सपने में मस्जिद देखना,नवाज पढ़ना, तोड़ना,बनाते,भीड़ Sapne me marjid dekhna in hindi

सपने में मस्जिद देखना Sapne me marjid dekhna in hindi-नमस्कार दोस्तों हमारे sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम जानेंगे की सपने में मस्जिद देखना कैस होता है , sapne me masjid dekhna शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों इस्लाम धर्म में मस्जिद को नमाज पढ़ने का स्थान बताया गया है अल्लाह का घर या मंदिर नहीं । दोस्तों साधारण रूप मैं आपको अगर सपने में मस्जिद दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । मस्जिद से संबन्धित हमे बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में मस्जिद को देखना, सपने में मस्जिद में नमाज पढ़ना, सपने में टूटती हुई मस्जिद देखना,ख्वाब में मस्जिद की नींव भरना, सपने में नई मस्जिद बनाना, बनती देखना, बनने में सहयोग करना, सपने में मस्जिद जाने से रोकना , सपने में मस्जिद में हाथ मुह धोते देखना, सपने में मस्जिद में भीड़ देखना, सपने में मस्जिद में घड्ढा खोदना, सपने में मस्जिद में मौत होना , सपने में मस्जिद में घुसने से मना करना आदि । इस प्रकार मस्जिद से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है तो चालीये डोसों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में मस्जिद देखना शुभ या अशुभ संकेत Mosque in dream meaning

दोस्तों हमे सपने में मस्जिद दिखाई देती है तो हम हमारे दिमाग के अनुसार ये अर्थ बना लेते है की ये तो अशुभ होगा क्योकि लोगो को मस्जिद की याद तभी आती है जब लोग दुखी होते है । ऐसा नहीं है दोस्तों जिस प्रकार हर बुराई के पीछे कोई ना कोई अच्छाई छिपी होती है और हर अच्छाई के पीछे बुराई छीपी होती है अगर कार्य को करें के कर्म में बहुत ज्यादा बदलाव आ जाता है तो वो उल्टा काम करने लग जाता है । दोस्तों सधरना अर्थ मे सपने में मस्जिद देखना शुभ संकेत माना जाता है । सपने में मस्जिद देखना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है । इसके अलावा टूटी हुई, या खंडित मस्जिद देखना, या मस्जिद में भीड़ देखना  अशुभ संकेत देता है । तो चलिये दोस्तों इसी प्रकार मस्जिद से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानते है –

सपने में मस्जिद देखना Sapne me marjid dekhna in hindi

सपने में मस्जिद देखना Sapne me marjid dekhna in hindi

What does mean to see Masjid in dream(Mosque dream interpretation in Hindi)- दोस्तों इस्लाम धर्म के पाँच स्तंभो में से नवाज बहुत अहम है । अन्य प्रकार के कामों को कम किया जाता है जबकि नमाज दिन में पाँच बार पढ़ी जाती है पहली नमाज है जो प्रात: काल सूर्य के उदय होने के पहले पढ़ी जाती है जिसे नमाज़ -ए-फ़ज्र (उषाकाल की नमाज) कहा जाता है । दूसरी नमाज है जो मध्याह्न सूर्य के ढलना शुरु करने के बाद पढ़ी जाती है जिसे नमाज-ए-ज़ुहर (अवनतिकाल की नमाज) कहा जाता है। तीसरी नमाज है जो सूर्य के अस्त होने के कुछ पहले की जाती है जिसे नमाज -ए-अस्र (दिवसावसान की नमाज) कहा जाता है , चौथी नमाज जो सूर्यास्त के तुरंत बाद पढ़ी जती है जिसे नमाज-ए-मग़रिब (सायंकाल की नमाज) कहा जाता है। पाँचवीं  और अंतिम नमाज जो सूर्यास्त के डेढ़ घंटे बाद पढ़ी जाती है जसे नमाज-ए-ईशा (रात्रि की नमाज) कहा जाता है । नवाज पढ़ने से हमे सवाब मिलता है । बात करते है सपने की अगर आपको सपने में मस्जिद दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका अच्छा समय आने वाला है । जिसके चलते हुए आपकी वो सभी इच्छा पूर्ण हो जाएगी जो अभी तक अधूरी थी । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप सपने में खुद को नमाज पढ़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके हाथों से कोई शुभ कार्य होने वाला है ।

सपने में आपको मस्जिद में जाने से रोके Sapne me masjid me jane se rokna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जाते है मस्जिद के गेट पर खड़ा एक आदमी आपको मस्जिद में प्रवेश नहीं करने देता है आपको गेट पर ही रोक देता है । आप उस इंसान से कारण पूछते है की आपने मेरे को क्यों रोका तो वही इंसान कारण नहीं बताता है । मेरे को वहाँ से भागा देता है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलने वाला है । जिसके चालत हुए आपको बात-बात पर गुस्सा आना शुरू हो जाएगा जिससे आप किसी प्रकार का निर्णय लेने में असफल होंगे और अच्छाई और बुराई में आपको फर्क नजर आना बंद हो जाएगा । इस प्रकार आप कुछ ही दिनों में नेकी के रास्ते से भटक जाएँगे । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत है ।             

class="wp-block-heading">सपने में मस्जिद में काम करते देखना Dream-interpretation-mosque

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है। आप गहरी नींद में सो रहे होते है उस दौरान आपको सपना आता है आप ख्वाब में अपने आपको मस्जिद के अंदर काम करते हुए देखते है । आप मस्जिद के अंदर खुदा के लिए बिना पैसे सेवा दे रहे होते है तो ये सपना देखने में तो शुभ लगता है लेकिन बता दूँ दोस्तों ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आन वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा मित्र आने वाला है जो आपको नेकी के रास्ते से भटकाकर गलत रास्ते पर लेकर जाएगा ।

इसके चलते आने वाले दिनों में आप बहुत सारी बुरी संगत के शिकार हो जाओगे और चाहकर भी इन बुरी आदतों और गैर धार्मिक संगत को चाहकर भी नहीं छोड़ पाओगे । तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सचेत होना पड़ेगा क्योकि इस सपने के बाद आप अपने वालिद के बताए रास्ते से भटक सकते तो आपको इस सपने के बाद कुछ ऐसा करना पड़ेगा जिससे आपको समय-समय पर अपना खुदा याद आ सकते ताकी आप जब भी गलत रास्ते की और जाओ आपको वो खुदा याद आ जाये और आप गलत रास्ते पर जाने से बच सकें ।

सपने में मस्जिद में हाथ-मुंह धोते देखना Sapne me masjid me hath-munh dhote dekhna

दोस्तों जब भी कोई मुस्लिम नमाज अदा करता है इसके से पहले अपने हाथ-मुंह,नाक, कोनी टखने धोकर कुल्ली करता है और हाथों को गीला करके अपने बालों में फेरता है और जालीदार टोपी लगाकर नमाज अदा करता है । दोस्तों आप सपने में देखते है की आप मस्जिद में जाकर अपने हाथ-पैर धो रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप इस काबिल हो जाओगे की आप अपना घर चलाने के बाद आपके पास इतना धन बच जाएगा की आप उन पैसों को मस्जिद में या इस्लाम की नेकी के लिये खर्च कर पाओगे । तो मित्रों ये सपना आपको नेकी के रास्ते पर लाने और सफल होने का संकेत देता है । दोस्तों इस दुनियाँ में सफल तो हर कोई हो सकता है लेकिन वास्तविक सफलता मानी जाती है जो नेकी के रास्ते पर चलते हुए सफल हो ।

सपने में मस्जिद में हाथ-मुंह धोते देखना Sapne me masjid me hath-munh dhote dekhna

सपने में मस्जिद बनते देखना Sapne me nai masjid bante dekhna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके घर के पास एक नई मस्जिद का निर्माण हो रहा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सनकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि दिखने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप ऐसे लोगों को सही रास्ते पर लाने का काम करने वाले है जो अधर्मी लोगों के बहकावे में आए हुए है, आप खुद में सकारात्मक सुधार करने के साथ-साथ लोगों को भी नेकी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे । लोग आपसे प्रेरणा लेकर ऐसे उच्च औधे पर पहुँच जाएँगे जहां पर वो जाकर आपका ही नाम रोशन करेंगे । तो दोस्तों ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

सपने में किसी अजनबी को मस्जिद में नमाज पड़ते देखना Sapne mein ajnabi ko namaj padhte dekhna

दोस्तों इस्लाम धर्म में सभी को बराबर का दर्जा दिया गया है वो चाहे राजा हो या प्रजा , वजीर के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं अगर कोई उच औषदे वाला इंसान भी मजार या मसजीद में जाता है वो उसकी उनही लाइनों में लगना होगा जिनमे आम नागरिक लगते है । यानी अलाह के दरबार में सब एक समान है । दोस्तों आप सपने में एक स्थानिय मस्जिद में किसी अजनबी इंसान को नमाज पढ़ते हुए देखते है तो ये सपना आपको शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उस मस्जिद के इमाम पर बहुत बाड़ी बीमारी खा खतरा हो सकता है । हो सकता है की आने वाले दिनों में उस इमाम की मौत किसी घातक बीमारी से हो जाए । तो डोसों इस सपने के बाद आप एक बार घर के पास वाली मस्जिद में जाकर इमाम के हाल-चाल पूछकर आयें । ताकी आपको उनकी वर्तमान स्थिति का पता चल सके । हो सकता है की वो इमाम आपको कुछ ऐसा बता दे जिससे आपकी पूरी ज़िंदगी ही परिवर्तित हो जाए । दोस्तों इस सपने के बाद आप ऐसा मत करने लग जाना की की किसी अंजान इनसान को मस्जिद में नवाज पढ़ने से रोका जाये । सपने की दुनिया ही कुछ ऐसी होती है इसमे दिखता कुछ है और अर्थ कुछ ही होता है ।

इन सपने में को भी जाने ….

ख्वाब में गलत तरीके से नमाज पढ़ते देखना Seeing yourself praying in the mosque while not facing kaba

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में ,मुस्लिम धर्म की मान्यताओं एक अनुसार नवाज पढ़ते समय आपका मुंह पश्चिम दिशा की तरह या सूर्यास्त की तरफ होना चाहिए । इसके अलावा ऐसी भी मानिता है की नवाज पढ़ते समय आपका मुंह अगर काबा की तरफ होगा तो आपकी नाबाज़ सही मानी जाएगी क्योकि ये इस्लाम की किताब में कहा गया है। दोस्तों हर मुस्लिम को नवाज पढ़ने का पता होता है । क्योकि इस्लाम धर्म के के पाँच स्तंभो में से नवाज एक स्तंभ है जिसका पालन इस्लाम धर्म के सभी लोग करते है । लेकिन दोस्तों सपने तो सपने ही होते है इंसका तो कहना ही क्या । आप वास्तविक् जीवन में नवाज पढे है आप इस्लाम धर्म के सभी नियमों का पालन करते है । फिर भी आपको एक ऐसा सपना आता है जिसमें आप देखते है की आप सूर्योदय की तरम मुह करके नवाज अदा कर रहे है । या हम कह सकते है की सपने में आप काबा की तरफ पीठ करके नवाज पढ़ रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ी गलती होने वली है जिस चाहकर भी आप सुधार नहीं पाओगे । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको मस्जिद में जाकर अंजाने में हुई गलती के लिए तोबा करना होगा । ताकी अंजाने में हुई गलती को अलाह माफ कर दें ।

सपने में मस्जिद की बत्ती जलाना khwab me masjid ki batti jalana  

सपने में मस्जिद की बत्ती जलाना khwab me masjid ki batti jalana  

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब अगर अच्छे है तो हमे कमेंट बॉक्स में खुदा का नाम लिखकर भेजें , अगर आप अच्छे नहीं है तो अपनी परेशानी कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजें ताकी हम आपकी परेशाना कोई सोलूसन आपको बता सकें जिससे मेरे को नेकी करने का मौका मिल सकें । आप ख्वाब में खुद को मस्जिद का इमाम या मस्जिद के अंदर एक मोलवी के रूप में देखते है । आप देखते है की शाम का वक़्त हो चुका है और आप एक-एक करके मस्जिद की सभी लाइटें जला रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको पुत्र रत्न की प्रापती होने वाली है और ये पुत्र भविष्य में देश की सुरक्षा में भाग लेगा । तो ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

सपने में मकबरे की बत्ती बुझते हुए देखना Sapne me makbare ki batti bujhate huye dekhna

मस्जिद प्रार्थनास्थल है, जहां लोग नमाज पढ़ लेते है। दरगाह और मजार यानी कब्र। भारत में जिसे समाधि कहते है, उस से साम्य रहनेवाला स्थल। किसी को दफनाने के बाद जो वास्तु बनाई जाती है, उसे मकबरा कहते है। औरंगाबाद में (महाराष्ट्र) बीबी का मकबरा प्रसिद्ध है। बात करते है सपने की दोस्तों आप सपने में खुद को मकबरे की रखवाली करने वाले के रूप में देखते है  आप खुद को रात के समय में मकबरे की लाइटें या बत्ती बुझाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके बेटे की मौत हो सकती है । दोस्तों इसका अर्थ ये नहीं है की आपको मजार की लाइटें भूझानी नहीं है । क्योकि सपने का अर्थ अशुभ है । जबकि वास्तविक जीवन में मजार या मस्जिद की खिदमत करना बहुत शुभ होता है ।

ख्वाब में मस्जिद में कम भीड़ देखना Sapne me masjid me kam log dekhna

दोस्तों आपको ही पता है की मस्जिद एक ऐसी जगह है जहां पर खुदा की नवाज पढ़ी जाती है और दिन में चार बाद आलाह को याद करके ये बताया जाता है की हे अलाह आप मेरे लिए सब कुछ है आपके अलावा मेरे लिए कोई पूजनीय नहीं है । में सिर्फ आपने सामने ही सजता करता हूँ । मजीद में जवाज़ के समय भीड़ लग जाती है । अगर जुम्मे का दिन होता है तो उस दिन तो भीड़ का क्या कहना । शुक्रवार के दिन अन्य लोगों के मुक़ाबले ज्यादा भीड़ देखी जाती है । आप सपने में देखते है की आप दोपहर की नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जाते है वहाँ पर आपको बहुत कम भीड़ देखने को मिलती है । देखने में ऐसा लगता है की जैसे कुछ हो गया हो । तो दोस्तों ये देखने में कोई अपसगुण जैसा प्रतीत होता है ।

लेकिन ये ख्वाब आपके लिए अशुभ नहीं बल्कि शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बच्चा जन्म लेने वाला है । तो दोस्तों आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए । इस सपने के बाद आपको अपने वालिद का शुक्रयादा करना चाहिए । ताकी ताकी अलाह आपकी खुशियो को बधाने मै आपकी मदद कर सके । वैसे अलाग किसी का बुरा नहीं चाहता है । अगर आप किसी प्रकार का बुरा काम करोगे तो आपको अपने आप ही इन बुरे कर्मों की सजा मिल जाएगी । अगर कोई नेकी का काम करते है तो आलह आप पर खुश रहता और आपके हर काम सफल होते चले जाएँगे । दोस्तों जिस प्रकार सूरज से निकालने वाली किरण सभी के शरीर पर पड़ती है । कभी आपने देखा है की एक अच्छे कर्म करने वाले के तो शरीर पर सूरज की करने पड़ती है बुरे कर्म करने वाले के शरीर पर नहीं ।

कहने का अर्थ है की आलाह सभी के लिए भलाई करता है । फर्क इतना है जो लोग नेकी के मार्ग पर चलकर फाइदा उठा लेते है आलाह उनके साथ होते और जो गलत रास्ते पर चलते है उसके साथ अलाह नहीं होते है । जो अलाह को मानने वाला होता है उसको बरसांत का पानी भी जंजाम लगेगा और जो नहीं मानने वाला होगा उसे जम जम भी खारा पानी लगेगा । क्योकि उसकी आत्माँ में किसी प्रकार की कोई अच्छाई नहीं है तो उसे अच्छी चीज अच्छी कैसे लगेगी । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है ।  

सपने में मस्जिद बनाते देखना Sapne me khud ko masjid banate dekhna

आप सपने में देखते है की आपके क्षेत्र में एक नई मस्जिद बन रही है और आप उस मस्जिद की नीव भर रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आँने वाले दिनों में आप रिस्तों के नये बंधन में बंधने वाले है । अगर आप अविवाहित इंसान है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप का निकाह पका होने वाला है । अगर आप मस्जिद का गुंबद बना रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक उच विचारों वाला इंसान आने वाला है । जिसके आने से आपकी पुरी ज़िंदगी बदल जाएगी ।

सपने में मस्जिद में भीड़ देखना Khwab me masjid me bhid dekhna

दोस्तों सपनों की दुनिया है कुछ ऐसी है इसमे दिखाइ देने वाले सपनों का अर्थ देखने में कुछ लगता है और होता कुछ अलग है । आप सपने में देखते है की आप नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जाते है । मस्जिद में जाने के बाद आप देखते है की मस्जिद के अंदर इतनी ज्यादा भीड़ है की वहाँ पर पैर रखने तक की भी जगह नहीं है । तो दोस्तों हमे पता है मस्जिद में तो भीड़ होनी चाहिए क्योकी मस्जिद नवाज पढ़ने की जगह है। जितनी ज्यादा भीड़ होगी उतना ही ज्यादा लोग नेकी के रास्ते पर चलेंगे । लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिए बहुत डरावना संकेत देता है ।

सपने में मस्जिद में भीड़ देखना Khwab me masjid me bhid dekhna

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके रिसतेदार की मौत हो सकती है । तो आपको इस सपने के बाद उन रिसतेदारों का खास ध्यान रखना होगा जो किसी प्रकार की बीमारी से गुजर रहे होते है । इसके अलावा अगर आपका रिसतेदार आपसे दूर है तो उसे फोन करके सचेत करना आपका फर्ज बनता है । तो आप एक बार उसे जरूर सूचित करें। ताकी आपके फोन के बाद वो अपने परिजन का अच्छे से ख्याल रख सकें । दोस्तों अगर मस्जिद दौड़ती हुई भीड़ दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई बड़ा हादसा होने वाला है । तो आपको इस सपने के बाद विवादों और भीड़ से दूर रहना होगा नहीं तो आपको हादसे का शिकार होने से कोई नहीं बचा पाएगा । तो दोस्तों इस सपने के बाद आप अपने अलाह को याद करें ताकी वो आपके सभी कष्टों को दूर कर सकें और आपके हाथों से अंजाने में हुई गलती को भी माफ कर सकें ।

सपने में मस्जिद में गड्ढा खोदते देखना Sapne me khud ko masjid me gadha khodte dekhna

दोस्तों कई सपने ऐसे होते हो देखते में तो अशुभ लगते है लेकिन उनका अर्थ शुभ होता है । तो इस प्रकार कई लोग जरूरत से ज्यादा चालू होते है वो अपने दिमाग से ही सपने का अर्थ बना लेते है  जो की बिलकुल ही गलत है, क्योकि सपनों का अर्थ ऐसे ही नहीं होता है इंनका अर्थ प्रतिकात्मक होता है । सपने में आप खुद को मस्जिद में गड्ढा खोदते हुए देखते है तो ये सपना देखने में ऐसा लगता है की आने वाले दिनों में आप पर अल्लाह का कहर बरसने वाला है । लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी नेक लड़की से होने वाला है। आपका निकाह होने के बाद आपकी सारी मूषिबतें अपने आप ही दूर हो जाएगी और आपकी ज़िंदगी इस कदर बदल जाएगी की आपको हर काम अच्छा लग्ने लगेगा ।

सपने में मस्जिद का गिराया जाना Sapne me masjid ko girate dekhna

सपने में आप देखते है आपके घर के पास एक मस्जिद है उस मस्जिद को कोई बुलडोजर से गिरा रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके आस-पास में सबसे ज्ञानी इंसान की मौत होने वाली है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको खुदा से दुआ करनी चाहिए । ताकी उसकी लंबी उम्र कर दें । अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल चल रहा है तो आप उस आदमी से मिलकर सवालों के जवाब जान सकते है । अगर आप देरी करते है तो आपको आने वाले दिनों में पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा ।

अगर सपने में कोई पुरानी मस्जिद को गिरा रहा है तो इसका अर्थ की आने वाले दिनों में आपके मोहले में कोई अधेड़ आयु के व्यक्ति की मृत्यु होने वाली है । तो आपको इस प्रकार के सपने से घबराने की जरूरत है । अगर आप कोई शुभ कारी करना चाहते है तो आप जल्द ही उस कार्य को कर लिए नहीं तो आपको कुछ दिनों तक रुकना पड़ सकता है ।

सपने में घोड़े पर बैठकर मस्जिद जाना Sapne me ghode par baithkar masjid jana

इब्राहिम करमानी के अनुसार अगर आप सपने में खुद को एक घोड़े पर सवार होकर मस्जिद जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बड़ा अपराध होने वाला है । इसके अलावा अगर आप एक घोड़े को मस्जिद से बाहर निकलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है ।

सपने में अपने घर को मस्जिद में तब्दील होते देखना Khwab me ghar ko masjid me tapdil hote dekhna

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जिनहे देखने मात्र से सकून मिलता है । जैसे सपने में अलाह के पास बैठे देखना, सपने में अलाह की इबादत करते देखना, सपने में मस्जिद निर्माण में भाग लेना, सपने में दरगाह पर चादर चढ़ना, सपने में हज की यात्रा करना, सपने में अपने घर को मस्जिद में बदलते देखना। तो दोस्तों आज हम सपने में अपने घर को मस्जिद के रूप में देखना या सपने में अपने घर को मस्जिद में बदलते हुए देखना क्या संकेत देता है । ये सपना आत्मा की पवित्रता को दर्शाता है । की आने वाले दिनों में आपकी आत्मा एकदम शुद्ध हो जाएगी , आपके अंदर किसी के प्रति कोई गुसा , नफरत या द्वेष नहीं होगा, इस प्रकार आने वाले कुछ ही दिनों में आपका जीवन पूर्ण रूप से बदल जाएगा । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप लोगो के लिए एक प्रेरणा के स्त्रोत बनने वाले है । आप खुद को नेकी के रास्ते पर चलेंगे इसके साथ ही आप कई भूले-भटके लोगों को भी नेकी के रास्ते पर लाने का काम करेंगे ।

सपने में नवाज में दखल पड़ना Sapne me namaj rokna

सपने में आप देखते है की आप किसी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे होते है और अचानक से कुछ ऐसी मूषिबत आ जाती है जिसके कारण आपकी नमाज में दखल पड़ जाती है या आपकी नवाज बीच में ही रह जाती है तो ये सपना आपेक लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको कोई बुरी खबर मिलने वाली है । तो दोस्तों आपको चाहे अच्छा सपना आए या बुरा सपना आप हमेसा अलाह को याद करते रहे । क्योकि अगर आपके सपने का अर्थ शुभ है तो आलाह को याद करते रहने से आपके सपने का प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाएगा । अगर सपने का अर्थ बुरा है तो अलाह को याद करने से आपके बुरे सपने का प्रभाव कम हो जाएगा ।

सपने में मस्जिद में प्रवेश करते देखना Sapne me khud ko masjid mein enter karte dekhna

आप सपने में खुद को एक मस्जिद के गेट में प्रेवेश करते हुए देखते है तो ये सपना जफर सादिक़ के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप धर्म के बहुत बड़े संरक्षक बनने वाले है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको धर्म का पूर्ण ज्ञान हो जाएगा और , आप अपने ज्ञान को उन लोगों में फैलाएँगे या उन लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करेने जो धर्म को खाना पूर्ति मानते है । इसके साथ-साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप इस् काबिल बन जाएगे की एक साथ आप हजारों गरीबों और लाचारों का पेट भर सकेंगे । दोस्तों सपने में खुस को मस्जिद में प्रवेश करने का सपना शुभ संकेत देता है ।

सपने में मस्जिद में मारना Sapne me masjid me marna

Dead in mosque in dream meaning एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम आदिल तुगलक है में फीरोजाबाद का रहने वाला हूँ । मेरी बाजार में बेकरी की दुकान है । कल दोपहर को कोई ग्राहक नहीं था उस में अपनी दुकान में कुर्शी पर बैठकर आराम फरमा रहा था। तभी मेरे आँख लग गई । तही मेरे को नींद में एक सपना आता है सपने में देखता हूँ की में फ़जर की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जाता हूँ। मस्जिद में जाकर हाथ मुंह धोये, कुल्ली की इसके बाद मैंने पानी से गीले हाथ अपने बालों में घुमाया और टोपी लगाकर नवाज पढ़ने लगा , जैसे ही में जमीन पर घूटनों के बल बैठा हु । मेरे को हार्टअटेक आता है और में अलाह के सामने ही खतम हो जाता हूँ । में अपनी ही लाश को देख रहा था । तभी एक ग्राहक ने मेरे को आवाज लगाई । आवाज लगाते ही मेरे आँख खुल गई । तो मेंने खुद को बेकरी की दुकान में पाया । सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है । कृपया जल्द से जल्द मेरे को सपने का अर्थ बताएं मेरे को बहुत डर लग रहा है । मेरे घर में केवल में ही कमाने वाला हूँ । और अभी तक मेरे तीन बेटियों कुँवारी है उनका निकाह भी करना है । मेरे को अपने बारे में चिंता नहीं है लेकिन अपनी बेटियों को लेकर मेरे को चिंता हो रहा है ।

Ans- नमस्कार आदिल जी सपने में आपने देखा की आपकी मौत एक मस्जिद के अंदर हो जाती अरु आप अपनी लाश को देख रहे है । आदिल जी ऐसा सपना हर किसी को नहीं आता है । और हर किसी को ऐसी मौत भी नसीब नहीं होती है । क्योकि खुदा से नजदीक अगर हमारी मौत होती है तो हम बहुत बड़े खुश नसीब होते है । ये सपना आपके लिए मौत का संकेत देता है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि ये सपना बताता है की आपकी मौत तभी होगी जब आप अपनी सरी ज़िम्मेदारी पूर्ण कर लेंगे । और आपका दिल ईमान से भरा होगा, मरते समय आपके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष नहीं होगा और ना ही किसी प्रकार की कोई इछा होगी आप सभी इचाओं की पूर्ति कर चुके होंगे व आप जनत के करीब होंगे ।

सपने में मस्जिद में दुकान बनी देखना Sapne dukan ko masjid ke roop me dekhna

दोस्तों मुसलमानों के लिए नमाज अदा करने के लिए सबसे पवित्र जगह मस्जिद होती है । अगर कोई मुसलमान कैसी जगह पर गया हुआ होता है जहां पर जंगल हो या ऐसी जगह पर गया हो जहां पर मस्जिद ना है तो उस समय जमीन पर चटाई बिछाकर और अपना मुंह काबा की तरफ करके नमाज अदा की जा सकती है उस स्थिति में आपकी नवाज कबूल हो  जाएगी । मस्जिद आर्थिक लाभ के लिए नहीं बनाई जाती है इसलिए आपको मस्जिद में दुकाने देखने को नहीं मिलेगी । अगर मस्जिद की बिल्डिंग में दुकान या नाफाखोरी की चीज होती है तो उस जगह पर नमाज अदा करने से आपको सबाब नहीं मिलेगा ।

बाद करते है सपने की तो दोस्तों आप सपने में कसी ऐसी मजीद में नवाज अदा करने के लिए जाते है जिसकी इमारत में चारों तरफ दुकाने ही दुकाने बानी हुई है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता अहै ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप हराम की दौलत इकठ्टी करने वाले है । जो की तेरे रब को मंजूर नहीं है । इस दौलत से आप सब कुछ खरीद सकेंगे लेकिन आप वास्तविक खुशी से वंचित रह जाएगे । तो दोस्तों सपने में अमस्जिद में बनी दुकान आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

सपने में मस्जिद में नवाज पढ़ना Sapne me masjid me namaj padhna

दोस्तों इस्लाम धर्म के पाँच मुख्य स्तम्भ है जिनमे शाहडा, सलात, सवाम, जकात और हज , इसमे सबसे खास है सलात इसमे दिन में पाँच बार पढ़ने वाली नवाज सामील है । हर पक्का मुस्लिम दिन में पाँच पार नवाज पढ़ता है । जिनमे नमाज़ -ए-फ़ज्र, नमाज-ए-ज़ुहर, नमाज -ए-अस्र, नमाज-ए-मग़रिब  और नमाज-ए-ईशा  सामील है । नवाज पढ़ने से पहले हर मुसलमान पहले वज़ू करता है जिसमे हाथ, मुंह  टखनों सहित धोना, नाक धोना, कुल्ली करना, चेहरा धोना, कुहनियों तक हाथो को धोना, सर के बालों पर भीगा हाथ फेरना और दोनों फेरों को धोना सामील है । दोस्तों इस्लाम धर्म के अनुसार अगर आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां पर नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद ना हो तो आप उस समय काबा की तरफ अपना मुह करके जमीन पर चटाई बिछाकर नवाज पढ़ेंगे तो आपकी नवाज कबूल हो जाएगी।

सपने में मस्जिद में नवाज पढ़ना Sapne me masjid me namaj padhna

आप सपने में खुद को एक मस्जिद के अंदर नवाज पढ़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है । हो सकता है की भविष्य में आपके हाथों से किसी शुभ कार्य की शुरुआत हो जाये । इसलिए आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए । अगर आप सपने में मजीद में समूह के अंदर नवाज पढ़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बहुत सारे लोगों का साथ मिलने वाला है जो आपको धार्मिक मार्ग पर चलते हुए आपको ढेरे सारी खुशियाँ देंगे ।

परेशानी के चलते सपने में मस्जिद देखना Khwab me masjid dekhna matlab kya

दोस्तों एक बात एकदम सही है की लोग अपने खुदा को तभी याद करते है जब वो किसी बड़ी मूषिबत में होते है । खुशियो में तो अलाह को कोई याद नहीं करता है । दोस्तों अगर आप खुसियों के समय में भी आलह को याद करते रहते है तो आपको दुखों में अलाह को याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । क्योकि आपके जीवन में किसी प्रकार का कोई दुख आयेगा ही नहीं ।

दोस्तों आप वास्तविक जीवन में बहुत ज्यादा परेशान चल रहे होते है उस दौरान आप के सपने में मस्जिद आती है या सपने में आपको मस्जिद दिखाइ देती है तो ये सपना आपेक लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी वर्तमान समय में चल रही सारी परेशानियाँ खतम हो जाएगी । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने व्ले समय में आपके जीवन में सब-कुछ अच्छा ही होने वाला है । अगर आप सपने में नवाज अदा कराने वाले के रूप में खुद को देखते या हम कह सकते है की आप खुद को एक मोलवी के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप लोगों के लिए एक प्रेरणा बनने वाले है ।

या हम कह सकते है की कुछ ही दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा कार्य होने वाला है जिसके कारण आप कुछ ही दिनों में दुनिया में प्रसिद् हो जाओगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको घामड़ से दूर रहना होगा , क्योकि आलाह की रहमत तभी तक रहती है जब तक वह अपनी हर कामयाबी को अलाह की कामयाबी समझे । जिस दिन आपके अंदर घमंड आ गया उस दिन आप गलत रास्ते पर चलना शुरू कर दोगे और आपको इसका बहुत बड़ा नतीजा भूगत्ना पड़ेगा ।  

सपने में मस्जिद को स्नानघर में बदला गया Mosque convert into bathroom in dream meaning

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम इस सपने में जानने की कौशिश करेंगे की यदि एक मस्जिद को स्नानघर में बदल दिया जाये तो इसका क्या अर्थ होता है । ये सपना शुभ संकेत देता है या अशुभ संकेत । आप गहरी नींद में सो रही होते है और आप देखते है की आपके मोहले की बड़ी मस्जिद को स्नानघर या पेशाबघर में बदला जा रहा है । और आप उस जगह पर खड़े होकर ये सब देख रहे है और कोई इंसान इसका विरोध नहीं कर रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप गैर इस्लामिक कार्य में लिप्त होने वाले है । आप अपने दीन के बताए रास्ते से भटक जाएँगे और लालचे लोगों के हाथ छड़कर आप गलत काम में लग जाएँगे ।

अगर सपने में आप खुद को अपने हाथों से मजीद को पेशाबघर में बदलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे इंसान के वस में होने वाले है जो आपको धर्म की गलत परिभाषा बताकर आपके हाथों से गलत काम करवाएगा । इस सपने के बाद आप खुद का दिमाग चलाने में असक्षम हो जाओगे । एक ऐसे इंसान के झांसे में फस जाओगे जो आपको दीन के र आस्ते से बुलकुल अलग लेकर जाएगा । तो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपने आने पर आपको मजीद में जाकर अपने सपने के बारे में एक नेक मोलवी के पास जाकर अपने सपने का जिक्र करना चाहिए । मोलवी आपके सपने के प्रभाव को कम करने का उपाय बताएगा । जिससे आपके बुरे सपने का प्रभाव कम हो जाएगा । इस सपने के बाद आप किसी के भडकावे में आकार कोई भी काम करते है तो इस काम के बारे में एक बार घर वालो की राय जरूर लेवे। ताकी आप बुरे काम से बच सकें । इस सपने के बाद आपको अकेले नहीं रहना है । अगर आप अकेले रहेंगे तो आप निश्चित तौर पर गलत काम करना शुरू कर देंगे ।

सपने में मस्जिद की नींव रखना Seeing a dream where you laid foundation of a masjid

सपने में मस्जिद की नींव रखना Seeing a dream where you laid foundation of a masjid

सपने में मस्जिद का निर्माण होते हुए देखना या सपने में मस्जिद की नींव भरते हुए देखना दोनों साफे एक ही अर्थ देते है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आप शादी के बंधन में बंधने वाले है । कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका निकाह एक ऐसी महिला से होने वाला है जो आपको बहुत प्यार करेगी और उसकी धर्म में बहुत ज्यादा आस्था होगी । जिससे शादी करने के बाद आपकी ज़िंदगी पूर्ण रूप से बदल जाएगी ।

इस्लाम से जुड़े कुछ सवाल जवाब –

1 इस्लाम धर्म की मुख्य धार्मिक पुस्तकें कौनसी है ?

Ans- कुरान और हदीश

2 दरगाह या मजार का क्या अर्थ है ?

Ans- दरगाह या मजार वह स्थान है जिसके नीचे किसी मुर्दे को दफनाया गया हो । या मरने के बाद उस स्थान पर प्रसिद्ध इंसान को दफना दिया हो और उसके ऊपर बनाई गई बिल्डिंग दरगाह कहा जाता है ,जब दरगाह को अच्छी तरह सजा दिया जाता है तो उसे मजार कहा जाता है ।

3 क्या दरगाह या मजार पर इबादत की जा सकती है ?

Ans नहीं इबादत केवल मस्जिद में की जा सकती है ।

4 मस्जिद में अजान देने वाले सख्स को क्या कहा जाता है ?

Ans जो इंसान मस्जिद में अजान देता है उसे मुवाज़्जिन कहते है ।

5 मस्जिद में अजान दी जाती है तब क्या बोला जाता है ।

Ans अजान मस्जिद में सामूहिक (बा-जमाअत )नमाज के लिए बुलावा है इसमे वही कहा जाता है जो 1400 साल पहले कहा जाता था। इसमे लाउडस्पीकर होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है ।

5 अल्लाहु अकबर का क्या अर्थ है ?

Ans-अलाह सबसे बड़ा है

6 नवाज के समय अश्हदू अल्-ला-इलाहा इल्लल्लाह! कहा जाता है इसका क्या अर्थ है?

Ans इसका अर्थ है की में गवाही देता हूँ के नहीं कोई पूज्य विवाय एकेशर के (सिवाय अल्लाह के मेरे लिए कोई पूज्य नहीं है)।

7 अश्हदू अन्न मुहम्मद-र्-रसूलुल्लाह्! का क्या अर्थ है ?

Ans-में गवाही देता हूँ के मुहम्मद प्रेषित है एकेश्वर(अल्लाह) के ।

8 अश्हदू अन्न अलिय्यं-वलिय्युल्लाह्! का क्या अर्थ होता है ?

Ans इसका अर्थ है की मैं गवाही देता हूं के अली वली (मित्र) हैं एकेश्वर के

9 ह़य्य अल-स्-सलाह! आयात का क्या अर्थ है ?                  

Ans आओ नमाज़ की तरफ़, ये आयात आपको नवाज की तरफ लौटने का संकेत देत्ती है ।

10 ह़य्य अल-ल्-फ़लाह़्! का क्या अर्थ है ?

Ans- इसका अर्थ है की आओ सफ़लता की तरफ़! 

11 ह़य्य अला ख़ैरु-ल्-अमल! का हिन्दी में क्या अर्थ है ?

Ans इस आयात का अर्थ है की आओ श्रेष्ठतम कर्म की ओर!

12 अस्-सलातु ख़ैरु-म्-मिन-न्-नौम! का क्या अर्थ है ?

Ans ये आयात आपको नमाज के महताव को बताती है की नमाज़ श्रेष्ठ है नींद से! 

13 अल्लाहु अकबर! का क्या अर्थ है?

Ans इसका अर्थ है की एकेश्वर सबसे बड़ा है! या अल्लह सबसे बड़ा है ।

14 ला-इलाहा इल्लल्लाह का क्या अर्थ नहीं है?

Ans इसका अर्थ है की नहीं कोई पूज्य सिवाय एकेश्वर के! 

15 मूसलमान अल्लाह ताला कहते है इसमे ताला का क्या अर्थ है?

Ans अलल्हा ताला नहीं होता है वो अल्लाह तआला होता है इसका अर्थ है की अल्लाह सर्वोच या सर्वशक्तिमान ।

16 बिस्मिल्लाह – अर्रह्मान! अर्रहीम! का क्या अर्थ है ?

Ans- भावार्थ:- (आरंभ करता हूं मैं) नाम (इस्म) से (बि) एकेश्वर (अल्लाह) के जो प्रवृत्ति से तो अति दयावान (अल्-रहमान>अर्रह्मान) है ही! दया करने वाला (अल्-रहीम>अर्रहीम) भी है!

17 इस्लाम में 786 का क्या अर्थ है ?

Ans 786 बिस्मिल्लाह – अर्रह्मान! अर्रहीम!! आयात का कोड है इस्लाम धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है की ऐसा कोई भी दस्तावेज़ पत्र आदि जिसे रद्दी में फेंके जाने की संभावना हो उसके आरंभ में कुरान की इस पवित्र आयात को लिखने की बजाय इस आयात का संकेत 786 लिख देते है और इस तरह कुरान की इस आयात का अपमान नहीं होता है ।

इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है की इस्लाम धर्म में अरेबिक भाषा मे ‘786 का मतलब बिस्मिल्लाह उर रहमान ए रहीम होता है अर्थात् अल्लाह के नाम जो कि बहुत दयालु और रहमदिल है। ‘

18 दरगाह और मस्जिद में क्या अंतर होता है?

दरगाह अमूमन किसी पीर फकीर की कब्र या मजार को कहते हैं जबकि मस्जिद में पूजा या नमाज होती है।

19 इस्लाम धर्म में काफिरों का क्या अर्थ है?

Ans- वैसे तो काफिरों का अर्थ गैर मुस्लिम बताया गया है । आप गलत मत समझना मेरे विचार ऐसे है की 1400 साल पहले सऊदी में केवल मुस्लिम मात्र थे तो काफिर तो काफिरों का क्या मतलब। उस समय इतने ज्यादा साधन भी नहीं थे। आज के समय में तो ये काफिर शब्द स्टिक बैठता है । लेकिन उस समय तो केवल मुसलमान मात्र थे तो काफ़ीर का क्या अर्थ है । मेरा ऐसा मानना है की उस समय काफिर उसको कहा गया होगा जो मुसलमान होकर मुस्लिम धर्म का पालन ना करता हो । मुस्लिम धर्म की अवमानना करता हो । आप एक बार 1400 साल पहले का इतिहास उठाकर देखना की सऊदी अरब पर किसने आक्रमण किया था या वो कोण काफिर था जिसने सऊदी के लोगों को परेशान कर रहा था । मेरे हिसाब से काफिर शब्द का अर्थ कुछ और ही होना चाहिए । क्योकि काफिर शब्द आज का नहीं है वो 1400 साल पुराना है ।

दोस्तों सपने में मस्जिद देखना जानकारी आपको कैसी लगी अगर सपने में मस्जिद देखने से संबन्धित जानकारी आपको अछी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंगक अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी वो भी अपने सपने का सही और स्टिक अर्थ जान सकें । अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेज सकते है । अगर आपके दिमाग में किसी धर्म या चीज से संबन्धित विचार चल रहे है तो आप हमे लिखकर भेजें ताकी हम आपके विचारों को दुनिया के सामने रख सकें । जिससे पता चल जाएगा की आपके विचारों से लोग कितने संतुष्ट है ।

धन्यवाद दोस्तों ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top