सपने में मेथी देखना कैसा होता है? Sapne me methi dekhna

सपने में मेथी देखना Sapne me methi dekhna, sapne mein methi dekhna kya matlab, Fenugreek in dream meaning-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में मेथी देखना कैसा होता है, या सपने में हरी मेथी देखने का क्या मतलब होता है। इस आर्टिकल में मेथी से जुड़े सभी सपनों के बारे में बात करेंगे । मेथी एक सब्जी की किस्म का नाम है। मेथी हरे रंग की पत्तेदार होती है। ये स्वाद मे तो थोड़ी कड़वी होती है लेकिन ये सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। आपने सुना  होगा की बड़ी बीमारी को दूर करने के लिए कड़वी दवाई लेनी पड़ती है। यानी जो चीज जितनी बेस्वाद और कड़वी होती है वो उतनी ही ज्यादा गुणकारी होती है। दोस्तों मेथी के अंदर ऐसे इम्यूनिटी बूस्टर तत्व पाये जाते है जो हमे कई रोगों से बचाते है। इसलिए मेथी का उपयोग बहुत प्रकार की दवाइयो में किया जाता है। अगर आप मेथी की सब्जी खाते है तो आपकी सेहत पहले की तुलना में अच्छी महसूस होगी।

दोस्तों बात करें स्व्पन शास्त्र की तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में मेथी देखने देखने के कई अर्थ होते है । सपने में मेथी देखना एक कल्पना मात्र नहीं है। ये हमारे भूतकाल और वर्तमान को जोड़कर हमारा भविष्य बताते है। कई सपने तो हमे सावधान करते है, कई सपने हमे चेतावनी देते है , कई सपने सलाह देते है। कई सपने हमे खुशी देते है। हमे मेथी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । जैसे सपने में मेथी देखना, सपने में मेथी के दाने देखन, सपने में मेथी खाना, सपने में मेथी की सब्जी खाना, सपने में मेथी बेचना, सपने में मेथी खरीदना, सपने में मेथी के पराठे, मेथी का हलवा आदि । तो दोस्तों चलिये मेथी से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जान्नते है-

सपने में मेथी देखना Sapne me methi dekhna

दोस्तों सपने में आपको मेथी दिखाई देती है तो लोग इस सपने को नकारतमकता से जोड़ देते है। क्योकि मेथी सवाद में कड़वी होती है। इसलिए मेथी को शुभ नहीं मानते है। लेकिन ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सपने में मेथी देखना शुभ संकेत माना जाता है ये सपना सी बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसी परेशानी नहीं आएगी जिसके कारण आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है । या आपको मान हानी का सामना करना पड़े। अगर आप किसी परेशानी से गुजर रहे है तो उस दौरान आपको सपने में मेथी दिखाई देती है तो ये सपना बताता है की जल्द ही कापकी सारी परेशानी दूर होने वाली है। और आने वाला आपका भविष्य सुख शांती से गुजरने वाला है।

अगर यही सपना किसी बीमार व्यकी को आता है तो ये सपना उसके लिए वरदान साबित होता है। ये सपना बताता है की आपकी वो सभी बीमारी ठीक होने वाली है जिसके ठीक होने का आप वर्षों से इंतजार कर रहे है। वो बीमारी खतम होने वाली है। यानी आपको वर्तमान ग्रसित बीमारी से मुक्ती मिलने वाली है । इसलिए हम कह सकते है की ये सपना सेहत में सुधार होने का संकेत देता है।

सपने में मेथी देखना Sapne me methi dekhna

सपने में हरी मेथी देखना Sapne me hari methi dekhna

नमस्कार डोसोत्न आपको सपने में हरे रंग की मेथी दिखाइ देती है तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है। जिस प्रकार हरी मेथी में कड़वाहट होती है । इस सपने के बाद  हमारे जीवन से धीरे-धीरे मेथी रूपी कड़वाहट खतम होने वली ही । इसके साथ ही रिस्तो में आई कड़वाहट कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी। आप बड़े से बाड़ी कड़वाहट को पीने में सक्षम हो जाएंगे। आपमे ऐसी शक्ति विकसित हो जाएगी जिससे आप परिवार के सभी लोगों में एक दूसरे के प्रति प्यार भर देंगे।

अगर इस सपने के बाद आपको थोड़ा सावधान रहें की जरूरत है। जब भी आपको गुस्सा आए । आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। और आपको जो भी कमी महसोस हो आप उन कमियों को सुधारते चले जाएँ। इसके साथ ही ये आत्मनियंत्रण का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद आपको अपने व्यवहार में बदलाव करने की जरूरत है । आप एक दूसरे के साथ प्यार से रहे।

class="wp-block-heading">सपने मे मेथी का पौधा देखना Sapne me methi ka paudha dekhna

 अगर आप सपने में मेथी के पौधे देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है। जिसके चले हुए आप कोई नया सामान खरीद सकते है, नया घर ले सकते है । या आपके घर में कोई ऐसा मेहमान आ सकता है । जो आपके लिए अहम हो। तो दोस्तों मेथी का पौधा आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है। अगर आप एक व्यापारी है तो ये सपना आपेक लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप का व्यापार नई बुलंदियों को छूने वाला है। जिसके चलते हुए आपको बड़ा लाभ देखने को मिलेगा ।

सपने में सुखी मेथी देखना Sapne me sukhi methi dekhna

दोस्तों आपको सपने में मेथी के सूखे पत्ते दिखाई देते है। या आप सपने में सुखी हुई मेथी देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई गलती होने वाली है। जिसके चलते आपके मन में अपने परिवर्जन के प्रती द्वेष का भाव पैदा होने वाला है। इस सपने के बाद आपको बड़ा सोच-समझकर फैसला करना चाहिए। आप अपनी गलतियों आ टोकरा किसी दूसर के सर पर ना रखें। अगर आपके हाथ से कोई गलती हो जाती है तो आप उस गलती को स्वीकार कर लें। नहीं तो लगातार आपके परिवार में द्वेष बढ़ता ही चला जाएगा। इसके साथ ही आपको सतर्क और चोकन्ना रहने की जरूरत है।

सपने में मेथी उगाना Sapne me methi ugana

आप सपने में खुद को एक किसान के रूप में देखते है। आप देखते है की आप अपने खेत में मेथी उगा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में जितनी मेहनत कर रहे है वो मेहनत आपकी सफलता के लिए काफी नहीं है। आपको अपनी मेहनत को और ज्यादा बढ़नाई पड़ेगी। आपको अपने काम के प्रति काफी ईमानदार होना पड़ेगा। अगर आप मेहनत और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ते है तो आने वाले दिनों में आप उस सफलता तक पहुँच जायेगे । जहां तक आप पहुँचना चाहते है। अगर आप खुद को एक मजदूर के रूप में दूसरों के खेत में मेथी उगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सतर्क होने की जरूरत है। की वर्तमान समय में आप जो भी मेहनत कर रहे है तो आपको उस मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलने वाला है। आपको अपनी मेहनत का एक या दो प्रतिसत ही मिलेगा। अगर आप समय पर उचित ध्यान नहीं देते है तो आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा।

सपने में मेथी उगाना Sapne me methi ugana

सपने मे मेथी के दाने देखना Sapne me methi ke dane dekhna

दोस्तों आपको सपने में मेथी के दाने दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका सारा आलस खतम हो जाएगा । इसके साथ ही आपके मन में एक अलग तरीके का आत्मविसवास भर जाएगा। जिस काम को आप लंबे समय से करना चाह रहे थे । लेकिन कर नहीं पा रहे थे । इस सपने के बाद आप उस काम को आसानी से कर पाएंगे । इसके साथ ही मेट के दाने आयु वर्धी और स्वास्थय में सुधार का संकेत देता है।

अगर आपको पीले रंग के दाने हरे रंग के साथ दिखाइ देते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप खूब प्रगती करने वाले है। आपने वर्तमान समय में जो टार्गेट बना रहा है। आप जल्द ही उस टार्गेट को पूर्ण करने वाले है। अगर आप खुद को मेथी के दाने खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी शारीरिक बीमारियाँ खतम होने वाली है।

सपने मे मेथी के पत्ते देखना Sapne me methi ke patte dekhna

 आप सपने में में मेथी के हरे पत्ते देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये आपके लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कारी में होने वली सफलता के लिए सम्मानित किया जा सकता है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। साथ में आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा । अगर आप सपने में खुद को मेथी के हरे पत्ते चबाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में थोड़ा सा कष्ट आने वाला है। आपको इस कष्ट से घबराना नहीं है क्योकि  ये कष्ट बहुत ही छोटा सा होने वाला है। इस कष्ट के गुजर जाने के बाद आपको अपार खुशिया मिलने वाली है जिसके लिए आपने मेहनत की और जिसके आप हकदार भी है। तो दोस्तों आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में मेथी की सब्जी बनाना Sapne me methi ki sabji banana

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को मेथी की सब्जी बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ये सपना आपको यह संकेत देता अकि आपके मन में सभी के प्रति कड़वाहट आने वाली है। जिसके चलते सभी के प्रति आपके रिसते खराब होने वाले है। आप अपने हर प्रिय को नाराज करने वाले है। आपको इस सपने के बाद खुद में सकारात्मक बदलाव करने की जरूरत है। आप अपने दिमाग को ठंडा रखें की कौशिश करें। आप हर किसी को नकारात्मक नजर से ना देखने, अगर आप बुरे से बुरे व्यक्ति को भी सकारात्मक नजर से देखेंगे तभी आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का सँचर होगा। यदि आप नाराज हुए व्यक्तियों को अपना बनाना चाहते है तो आपको अपने व्यवहार में बदलाव करना होगा । तभी जाकर आप अपने और सामने वाले के मन की कड़वाहट खतम कर पाएंगे। अगर आप सपने में खुद को मेथी की सब्जी खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप आप अपने ही हाथों से जानबूझक गलती करने वाले है। जिसके कारण आप कई लोगों को अपना दुश्मन बना लेंगे। जबकि ये प्रभाव कुछ ही दिनों तक रहेगा। कुछ दिनों बाद सब-कुछ नॉर्मल हो जाएगा।

इन सपनों के अर्थ भी जाने …

सपने में पालक देखना

सपने में धनिया देखना

तुलसी देखना

सपने में टमाटर देखना

सपने में आलू देखना

आम देखना

सपने में नींबू देखना

सपने में पपीता देखना

सपने में अपना खेत देखना

सपने में अपना घर बनते देखना

सपने में मेथी पाउडर देखना Sapne me methi ka powder dekhna

सपने में आप को मेथी पाउडर दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वेल दिनों में आप पर कोई शत्रु हावी नहीं होने वाला है। अगर आप किसी से प्रतीसपर्दा कर रहे है तो आने वाले स्माय में आपको प्रतिसपर्दा मे आपको जीत मिलने वाली है। अगर आप पीसी हुई मेथी पाउडर को आप पानी के साथ ले रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप किसी बीमारी से पीड़ित होने वाले है। इस सपने के बाद आपको खाने पीने का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

सपने में मेथी के थेपले देखना Sapne me methi ke parathe khana

आपको सपने में मेथी के पराठे या मेथी के थेपले दिखाई देते है तो ये सपना लाल किताब के अनुसार बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते है। यात्रा के दौरान आप खूब मोज मस्ती के साथ व्यापारिक सांझेदारी भी करने वाले है। कहने का अर्थ है आप मौज मस्ती के लिए यात्रा पर जाएँगे। लेकिन आप उस यात्रा से बहुत सारे पैसे कमाकर लाएँगे। इसके अलावा अगर आप सपने में खुए को मेथी के पराठे खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका वर्षों से रुका हुआ काम फिर से शुरू होने वाला है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात ऐसे लोगों से होने वाली है जो आपके लिए देवदूत जैसे होंगे। जिसके समपर्क में आने से आपकी किस्मत पूर्ण रूप से बदल जाएगी। अगर आप मेथी के थेपले किसी के साथ शेर करके खा रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे लोगों से मदद मिल सकती है जिन लोगों से आपको बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी।

सपने में सड़ी हुई मेथी देखना Sapne me sadi hui methi dekhna

स्व्पन शासते केय नौर आप सपने में सड़ी हुई मेथी देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आपकी तबीयत खराब हो सकती है। हो सकता है  की आपको किसी बड़े डॉक्टर के पास जाना पड़े ।इस सपने के बाद आप किसी भी बीमारी को सिरियस में ले। छोटी से चोटी बीमारी को भी इगनोर ना करें। अगर आप खुद को सड़ी हुई मेथी खाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी बड़े आर्थिक संकट से गुजरने वाले है।

सपने मे मेथी सुखना Sapne me methi sukhana

स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में मेथी सुखना शुभ संकेत होता है। अगर आप खुद को सपने में मेथी सूखते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले डिनोनमें आपकी प्रगती होने वली है। अगर आप वर्तमान समय में खूब मेहनत कर रहे है। और आपको उस मेहनत का लाभ नही मिल रहा है। उस दौरान सपने में आप खुद को मेथी सुखाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है। अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है तो ये सपना तरक्की रुकने का संकेत देता है। तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है।

सपने में मेथी की औषधि बनाना Sapne me methi ki dawai banana

दोस्तों वियसे हम सभी जानते है की हल्दी, अदरख, मेथी इसके अलावा कई ऐसे मसाले है । जिससे कई प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि बनाई जाती है। मेथी स्वाद में कड़वी होती है लेकिन मेथी खाने से बाल झड़ने बंद हो जाते है, अगर आपका कान बह रहा होता है तो मेथी खाने से कान बहना बंद हो जाएगा, मेथी हदय रोग में लाभदायक है, मेथी से कब्ज जैसी समस्या चुटकियों में ठीक हो जाती है। अगर आपका पेट खराब हो तो उस समय मेथी खाने से पेट की गड़बड़ ठीक हो जाती है।

बात करें सपने की तो अगर आप सपने में खुद को मेथी को फिसकर उसमे कुछ मिलकर दवाई बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप कसी की मदद करने वाले या आप इस सपने के बाद खुद की मदद करने के साथ दूसरों की मदद करने के काबिल बन जाएगे। आप वर्तमान समय में जिस वास्तविक खुशी की तलाश में । वो खुशी जल्द ही आपको मिलने वाली है। अगर आप मेथी की औषदी को लोगों में बाँट रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप धर्मियों और संस्थागत कार्यों में अपनी सकिर्य भूमिका निभाने वाले है। तो आपको इस सपने से खुध होना चाहिए। अगर तुम सपने में खुद को मेथी से बानी दवाई को खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी नॉन प्रोफीटेबल कार्यों में सामील होने वाले है। जिसका उद्देशय सिफर लोगो की भलाई होगा । जिससे आपके मन को वास्तविक खुदधि मिल पाएगी। तो दोस्तों ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ स्नाकेट देता है।

सपने में मेथी के दाने चबाते हुए देखना Sapne methi chabana

दोस्तों हल्दी, करेला, कूटकिरायचा, तुम्बा और मेथी खाने में बहुत ही कड़वी या खारी होती है। अगर हमे कोई मेथी खाने के लिए कह देता है । तो नाम मात्र से ही हमारी जबान कड़वी हो जाती है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को सूखे मेथी के दाने चबाते हुए देखते है तो देखने में ये सपना अशुभ प्रतीत होता है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी आयु में वर्धी होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में बड़े से बड़े फैसले अपने दम पर लेने के लिए तैयार है। अब आपको बड़े फैसले लेने के लिए किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको तो इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में मेथी के बीज देखना Sapne me methi ke beej dekhna

दोस्तों सपने में फेनुग्रीक सीड्स देखना शुभ संकेत माना जाता है। यह सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार की बागडोर किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में जाने वाली है। जो आपके परिवार को अच्छे से संभाल पाएगा और आपके परिवार को टूटने से बचायेगा। आने वाले दिनों में आपका परिवार इतना ज्यादा मजबूत होने वाला है जिसके चलते हुए आपके परिवार को हर कोई तोड़ नहीं पाएगा। आपके परिवार में एक ऐसा व्यक्ति होगा जो हर मूषिबत का सामना करने में आपका साथ देगा। आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।  अगर आपके परिजन आपसे नाराज है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता हिय तो आने वाले दिनों में आपके परिवर्जन आपसे खुश हो जाएगे । तो आपको इस प्रकार के सपने खुश होना चाहिए।

सपने में मेथी बेचते हुए देखना Sapne me methi bechna

सपने में मेथी बेचना Sapne me methi bechnaसपने में आप खुद को बाजार में मेथी बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सपने में मेथी बेचते हुए देखना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर कई प्रकार की मानसिक दुरबलताएं आने वाली है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप साधारण निर्णय लेने में भी असक्षम होंगे। अगर आप खुद को फेरीवाले के रूप में देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कई प्रकार के बंधनों से मुक्त होने वाले। अगर आप विदेश में नौकरी करते है और आपको सपने में मेथी दिखाई देती है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपने गाँव जाने का मौका मिलेगा।

दोस्तों आप सपने में खुद को एक बनिए के रूप में देखते है। आप एक बड़े सेठ है और बाजार में आपकी दुकान है। आप दुकान पर मेथी की बोरी बेच रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी तकदीर आपका साथ देने वाली है। अगर आप एक बीजनेसमें है तो आपको पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए। ये आपके लिए उचित समय चल रहा है।

सपने में मेथी की लुंजी देखना Sapne me methi ke dane ki sabji dekhna

दोस्तों क्या आप मेथी की लुंजी के बारे में जानते है। मेथी की लुंजी या सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले मेथी को पानी में भिगोया जाता है। फिर उम्मे चीनी डाकर सब्जी बनाई जाती है। ये सब्जी झोलदार नहीं होती है। मेथी के दानों की सब्जी को लुंजी कहा जाता है। सपने में आपको मेथी के दानों की सब्जी या सपने में मेथी की सब्जी दिखाई देती है तो ये सपना आपके आपकी चेतना को जगाने का काम करता है। ये सपना बताता है की आप जिन कार्यों को कठीण या नामुमकीन समझ रहे है । आने वाले दिनों में वही कार्य आपके लिए बहुत ही आसान बन जाएगे। साथ में ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में वो लोग भी आपके साथ प्यार से पेश आएगे। जो लोग आपको बिलकुल पसंद नहीं करते है। अगर आप लुंजी लोगों को फ़रोश रहे है तो आने वाले दिनों में आपके अंदर ऐसी काबिलियत आ जाएगी की आप ऐसे लोगों से संवाद करने में सफल होगे जो बहुत अजीब या खदूस है।

सपने में मेथी पीसना Sapne me methi pisna

आप सपने में खुद को रसोई घर में मेथी पीसते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है, यह सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय कमजोर पड़ें वाला है। हो सकता है की आप किसी ऐसी वायरल बीमारी के चपेट में आए जिसका कोई इलाज ना हो । अगर आप एक पुरुष है और सपने में खुद को मेट के दानी पीसते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको रोजगार से संबन्धित समस्या आ सकती है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव होने वाले है। अगर आप सपने में खुद को किसी और के साथ मेथी पिस्ते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप शारीरिक और मानसिक रूप से उन्माद में जाने वाले है।

सपने में मेथी पीसना Sapne me methi pisna

सपने में मेथी खरीदना Sapne me methi kharidna

सपने में आप बाजार से हरी मेथी खरीदते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देता है। जिसके चलते आपका व्यापार पहेल की तुलना में कई गुना तक बढ्ने वाला है। अगर आप गरीब या दरिद्र इंसान है और आप सपने में खुद को मेथी की सब्जी खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही पैसों की तंगी खतम हो जाएगी। और आपको पैसे कमाने का एक नया जरिया मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को बाजार से मेथी की बोरी खरीदते हुए दिखते है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कोई नया पशुधन लाने वाले है। हो सकता है की आप नई गाय या भैंसे खरीद लें।

सपने में मेथी की सब्जी बनाना Sapne me methi ki sabji banana

यदि आप सपने में खुद को मेथी की सब्जी बनाते हुए देखते है तो ये सपना नए कार्य की शुरुआत को दर्शाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कुछ नया शुरू करने वाले है। इस कार्य से आपको और आपके परिजन को लंबे समय तक फायदा देने वाला है । इसके अलावा अगर आप खुद को हरी पत्तेदार मेथी की सब्जी खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द की आप किसी ऐसे सरकारी विभाग से लाभान्वित होने वाले है। या हम कह सकते है की आपको कोई सरकारी लाभ मिल सकता है। तो इस सपने के बाद आपको सरकारी योजनाओं पर ध्यान रखने की जरूरत है। आप हर सरकारी योजना पर नजर बनाए रखे। कोई भी मौका हाथ से चूक ना पाएँ।

सपने में मेथी का गिरना Sapne me methi girna

आप सपने में देखते है की आप किसी बर्तन में सुखी मेथी या मेथी के दानों को लाकर जा रहे होते है। रास्ते में आपके सभी दाने गिरकर बिखर जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है, मेथी के दानों का जमीन पर गिरना अशुभ संकेत देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है की आपको अपने कार्यक्षेत्र में असफलता मिले। इसके साथ ही ये सपना नौकरी छूटने और ऑफिस में इन्सल्ट होने का संकेत भी देता है। तो इस सपने के बाद आपको अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत और सतर्क होने की जरूरत है।

सपने में मेथी के थेपले बनाना Sapne me methi ke parathe banana

दोस्तों हम जब थेपले और पराठे को देखते है तो हमे एक जैसे ही मालूम होते है। लेकिन आपको बतादूँ की पराठे में गेहूं का आता काम में लिया जाता है। जबकि थेपला में बाजरा और बेसन को भी सामील किया जाता । पराठे का आता पानी के साथ गूँथा जाता है जबकि थेपले का आता दहि के साथ गूँथा जाता है। थेपला भी पराठे की तरह ही बंता है लेकिन इसका आता लगाने की विधि अलग होती है थेपले में मिर्च मसाला, मेथी धनिया और लहसुन आदि का पेस्ट भी मिलाया जाता है।

बात करते है सपने में अगर आप सपने में खुद को मेथी के पराठे या मेथी के थेपले बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा काम होने वाला है जिसके चलते हुए आपको एक बहुत बड़ा मान-समान मिलने वाला है आपके मान-सम्मान की पदवी बीच में पड़ने वाली है जिससे आपको खुश होना चाहिए।

सपने में मेथी के थेपले बनाना Sapne me methi ke parathe banana

सपने में आलू मेथी की सब्जी देखना Sapne me aaloo methi ki sabji khana

अगर हम आलू की सब्जी में हरी मेथी की पत्तों को सामील कर लेते है तो सब्जी का स्वाद पहले के मुक़ाबले कई गुना तक बढ़ जाता है। और ये हमारे शरीर को रोगों से मुक्ति दिलाने का काम करता है और शरीर में ऊर्जा भरने का काम करता है। बात करें सपने की तो अगर आप सपने में आलू और मेथी की सब्जी देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय बहुत अच्छा होने वाला है। अगर आपको पहले से कोई बीमारी चल रही है तो वो बीमारी ठीक हो जाएगी। अगर आप खुद को आलू और मेथी की सब्जी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप अकेले पड़ें वाले है। आपके सभी साथी आपको छोडकर चले जाएँगे। तो आपको इस सपने के बाद अपने साथियो और अपने वर्कर को उचित तरीके से रखना होगा। हर काम को एक टीम बनाकर करना होगा। यानी आप अपने को एक-एक काम सोंपना है। किस व्यक्ति को अपने पूरे काम के बारे में विवरण ना दें।  

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में मेथी देखना एक शुभ संकेत देता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने मे मेथी देखना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भीज सकते है। क्या आपको इस पोस्ट में आपका सपना मिला । अगर आपको इस पोस्ट में मेथी से संबन्धित अपना सपना मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेज सकते है। अगर आपको सपने का अर्थ इस पोस्ट में नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेज सकते है। हम आपके सपने का जलद से जल्द जवाब देने की कौशिश करेंगे।

ध्नयवाद दोस्तों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top