सपने में गिलहरी देखना शुभ या अशुभ (स्व्पन शास्त्र )Sapne me gilhari dekhna ka matlab

Squirrel in Dream meanign hindi- दोस्तो ये दुनियाँ रहस्यों से भरी पड़ी है। अगर इंसान कुछ प्रतिसत ही जान लेता है तो खुद पर घमंड करने लग जाता है। जबकि सत्य ये है की हम ब्रह्मांड का 0.0001 प्रतिसत भी नहीं जानते है। इससे तो अच्छा हमारे पौराणिक और धार्मिक साधू थे, इतने कम स्त्रोत होने के बाद भी दुनिया को वो चीज बता दी। जिसके बारे में लोग आज विचार कर रहे है वो था स्व्पन शास्त्र, भविष्य जानने का एक ही माध्यम है वो सपना।

सपने के अंदर इंसान कुछ उन जगह या उन घटना को देख सकता है जो उसके साथ होने वाली है। हम सपने का वास्तविक अर्थ इसलिए पता कर पाते है। क्योकि हम सपने के हर दृश्य को भौतिक और सामाजिक अच्छाई और बुराई से जोड़कर देखते है। जैसे सपने में लेट्रिन दिखाइ देना इस सपने को बुरा समझते है जबकि लेट्रिन कोई बुरी चीज नहीं है। ये हमारे जीवन का हिस्सा है। इसी प्रकार हम सपने अर्थ अपनी सुविधानुसार बना लेते है । इसलिए हमारी सोच उस सपने के अर्थ के आस-पास तक भी नहीं पहुँच पाती है।

दोस्तों आज हम जानने वाले है की सपने में गिलहरी देखना इसका मलतब क्या है। दोस्तो हमारे भारत मैं सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने गिलहरी ना देखी होगी। क्योकि गिलहरी भारत के सभी राज्यों में पाई जाती है। गिलहरी पेड़ पर रहती है। जब उसे खाने की जरूरत पड़ती है तो वह जमीन पर उतरकर खाने की तलाश करती है।

अगर आपने सपने में गिलहरी देखी है तो आपको इस सपने को ध्यान से पूरा पढ़ना चाहिए। हो सकता है की आपको अपने सपने का अर्थ मिल जाये और आप भविष्य में होने वाली घटना के कोई संकेत मिल जाए। सपने में गिलहरी देखना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। लेकिन गिलहरी से संबन्धित हमे कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे- सपने में गिलहरी को पेड़ पर चढ़ते देखना, सपने में गिलहरी को खाना खिलाना, सपने में गिलहरी को मारना, सपने में गिलहरी का काटना आदि। तो चलिये दोस्तों गिलहरी से संबन्धित एक-एक सपने के बारे में विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने में गिलहरी देखना Sapne me gilhari dekhna ka matlab

आप गिलहरी को देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आपके जीवन में धन योग बनने वाला है। अगर आप एक कारोबारी है तो आपका कारोबार रफ्तार पकड़ सकता है। जिससे आपको कुछ ही दिनों एक वर्ष जितना लाभ एक साथ ही देखने को मिल सकता है। अगर किसी  बात को लेकर या अपने काम को लेकर परेशान है तो इस सपने के बाद आपकी परेशानी कुछ समय के लिए बढ़ेगी लेकिन बाद में अपने आप ही कम हो जाएगी। गिलहरी से संबन्धित और सपनों के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। क्योकि स्थिति के अनुसार सपने का अर्थ भी बदल जाता है।

सपने में गिलहरी देखना Sapne me gilhari dekhna ka matlab

सपने में गिलहरी फल खाते हुए देखना Sapne me gilhari ko fal khate huye dekhna

अगर आप सपने में एक गिलहरी को अपने घर में फल खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी खुशी मिलने वाली है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके घर में का वो काम पूर्ण हो जाएगा जो लंबे समय से अधूरा पड़ा था । इसके साथ ही जो वर्तमान समय में आपके काम  में बाधा है वो बाधा अपने आप ही खतम हो जाएगी। अगर आप लंबे समय से जिस सफलता के पीछे पड़े है । आपको वह सफलता मिलने वाली है। आप सफलता के बिलकुल नजदीक है।

अगर आप एक गिलहरी को अपने ही हाथों से फल खिला रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई आईसी चीज मिलने वाली है जिसके बाद आपकी किस्मत चमक जाएगी, यानी आप पर भगवान श्री राम की कृपया हो जाएगी। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में बहुत सारी गिलहरियाँ दिखना Sapne me bahut sari gilhari dekhna

दोस्तों आपको एक साथ बहुत सारी गिलहरी दिखाई देता है तो इस सपने के बाद आपके जीवन में सब-कुछ अच्छा होने लग जाएगी। जिसके चलते आपके जीवन में एक साथ कई सुखों का आगमन होगा। वर्तमान समय में आप जिस खुशी के लिए तरस रहे है वो सारी खुशियाँ आपके कदमों में होगी। अतः आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते है तो आपके लिए ये सबसे अच्छा मुहूरत है आप जल्द से जल्द नया काम शुरू कर सकते है।

अगर आप नए मकान बनाने के बारे में सोच रहे है । तो इस सपने के बाद आप नए मकान बना सकते है। इस सपने के एक महीने बाद सब-चीजों की रेट बढ्ने वाली है। जिससे आपको धन हानी हो जाएगी। इसलिए ये सपना आपके लिए सुझाव का भी काम करता है ।

अगर आपके शरीर पर बहुत सारी गिलहरी चढ़कर खेल रही है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई संतान की प्रापती होने वाली है। आप कई सालों से बच्चे के प्यार से वंचित थे ।तो इस के बाद आपको छोटे बच्चो का प्यार मिल जाएगा। जिससे आपके बच्चपन के दिन फिर से लौट आएगे।

सपने में गिलहरी को हाथ में लेना Sapne mein gilhari ko hath me lena

दोस्तों जब भी कोई प्यारी और मुलायम चीज दिखाई दिखाई देती है। तो हमारा मन करता है की उसे हाथ से छूकर देखा जाए। अगर आप सपने में देखते है की अचानक से पेड़ से उतरकर कोई गिलहरी आपकी तरफ आती है और आप उस गिलहरी को हाथ में ले लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मान-सम्मान मिलने वाला है। इसके साथ ही आपको ढेर सारा धन भी मिलने वाला है।

सपने में गिलहरी को भागते देखना Sapne mein gilhari ko bhagte dekhna

ज्योतिष विज्ञान के अंसौर आप सपने में एक गिलहरी को भागते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । इस सपने के अनसूयर आने व्लाए दिनों में आप सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले है । आप जो भी कारी करेंगे आपको उसमे सफलता अवशय ही मिलेगी । इस सपने के बाद आपको एक साथ बहुत सारा धन मिल जाएगा। अगर आप गिलहरी के साथ-साथ भागते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनोंमीन आप किसी विदेश की यात्रा पर जा सकते है।

सपने में घिलहरी काट लेती है Sapne me gilhari ko katate huye dekhna

दोस्तों गिलहरी एक सकाहारी जीव होती है। वो फल और बीजों को खाकर अपना जीवन यापन करती है। अगर हमारे हाथ में कोई फल इत्यादी है तो वो हमारे हाथ पर बैठकर खाने लग जाती है। लेकिन हमे किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंचाती है। लेकिन दोस्तों सपने तो सपने ही होते है वो हमे किसी प्रकार से दिखाई दे सकते है। सपने में आप देखते है की कोई गिलहरी आपके हाथ को काट लेटी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसी मूषिबत आ सकती है जिसके बारे में आप विचार कर रहे है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपको उस व्यक्ति से धोका मिल सकता है या वो व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकता है जो देखने में बहुत ही ज्यादा मासूम दिखाई देता हो।

सपने में गिलहरी का बच्चा देखना क्या मतलब है

Sapnemein.com के अनुसार अनुसार अगर आपको सपने में गिलहरी का बच्चा देखना बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर छोटा नन्हा मेहमान आ सकता है। जिसके चलते आपके घर में खुशियों का महोल बना रहेगा । अगर आप सपने में देखते है की आप गिलहरी के बच्चे के साथ खेल रहे है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूरा परिणाम मिलने वाला है। आप जिस काम मे लगे हुए है उसी काम में आपको महारत हासिल होगी ।

सपने में गिलहरी का बच्चा देखना क्या मतलब है

सपने में गिलहरी को मारते हुए देखना क्या मतलब है?

हिन्दू धर्म को मानने वाला कोई व्यक्ति गिलहरी को मारने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। क्योकि  धार्मिक ग्रन्थों के अनसूसार ऐसा माना गया है । जिस समय माता सीता जी का हरह हो चुका था। उस समय राम चंद्र जी नदी में पूल बना रही थे। उस काम में सारे वनवासी, भालू, रींछ, और बंदर अपने काम में लगे थे। उसी दौरान राम चंद्र जी देखते है की एक गिलहरी भी छोटे-छोटे कंकड़ उठाकर समुद्र में डाल रही थी।

यानी वो भी भगवान श्री रामचन्द्र जी पूल बनाने में मदद कर रही थी। तो उसे देखकर राम-चंद्र जो को बहुत अछा लगा। जब भगवान ने उसे अपने पास बुलाया भगवान ने अपना हाथ जमीन पर रखा तो वो राम चंद्र जी के हाथ पर चढ़ गई। उस दौरान राम चन्द्र् जी ने प्रेम पूर्वक उसके शरीर पर हाथ फेरा। तो भगवान के स्पर से गिलहरी के शरीर पर धारीया बन गई। ऐसा बताया जाता है की रामायण काल से पहले गिलहरी के शरीर पर धारी नहीं थी।

माफ करना दोस्तों, हम बात का रहे थे सपने की और आपको गिलहरी से संबधित घटना बताने लगे। कई बार ऐसा होता है की हमारे मन में जो सुंदर भाव होते है वो निकल ही आते है। दोस्तों हम वास्तविक जीवन में किसी गिलहरी को नहीं मारना चाहते  है । फिर भी हमे इस प्रकार का सपना आता है जिसमे हम खुद को गिलहरी को मारते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से आरोबर के संबंध में आपके हाथो से कई गलतियाँ हो सकती है।

ऐसे में आपको संभलकर रहना होगा। आप किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लें। नहीं तो आपको उस काम से बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। अगर सपने में कोई अंजान व्यक्ति गिलहरी को मार देता है। या कोई शिकारी गिलहरी को अपने हाथो से मारता है  तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सबसे प्यारी चीज छीनने वाली है। आप चाहेंगे की में उसे बचा लू , लेकिन आप चाहकर भी उसे नहीं बचा पाएगे। 

अगर सपने में आपके घर का कोई बच्चा गिलहरी को तंग करता है उसे डंडे से पीट देता है तो तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपनी गलतियों को छीपाने के लिए अथक प्रयाश करेंगे। आप अपनी गलतियों पर पर्दा डालकर उसे उजागर होने से बचाएगे। लेकिन आप जितना छूपाने की कौशिश करेंगे, आपकी गलती और जायादा उजागर होती चली जाएगी। अगर आपके हाथों से कोई गलती हो चुकी है तो उस गलती को मान लें। की हाँ मेरे हाथों से गलती हो गई है। उस गलती को स्वीकार करके आग आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही आप एक सफल और सुखी इंसान बन जाएगे।

सपने में गिलहरी को खाना खिलना Sapne mein gilhari ko khana khilana

धर्म कर्म के आधार पर ऐसा माना गया है की अगर आप चींटियों को कबूतरॉ, गाय, कुत्ते को खाने के लिए कुछ देते है तो मरणोपरत आपको इसका लाभ मिलेगा। आपका कमाया हुआ पैसा साथ में नहीं जाएगा। लेकिन आपके द्वारा अर्जित पुण्य हमेशा आपका साथ देगा। इसलिए हम छोटे-से छोटे जानवर को भी भोजन देने की कौशिश करते है। बात करते है सपने की, स्व्पन शास्त्र की व्याख्या के अनुसार अगर आप सपने  में आप एक गिलहरी को पाना भोजन दे रहे है। आज जब खाना खा रहे होते है।

तभी आपके पास कोई गिलहरी आ जाती है और आप अपने हाथ से उसे भोजन करने लग जाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत ही अच्छा बदलाव आने वाला है। जिंससे आपका पूरा जीवन ही बदल जाएगा। अगर सपने में आप अपने खाने को छोडकर चले जाते है और पीछे से गिलहरी आपका सारा खाना चट कर जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके वो काम सफल हो जाएगे। जिसके लिए आप लंबे समय से मेहनत कर रहे है ।

सपने में मरी हुई गिलहरी देखना Sapne me mrit gilhari dekhna

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अगर आप सपने में एक मरी हुई गिलहरी को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एसी मुसकीलों का सामना करना पड़ेगा जो देखने में बड़ी मालूम नहीं होगी लेकिन उस मूषिबत का प्रभाव बहुत ही बड़ा होगा। अगर आप किसी प्रकार का कोई नया व्यापर शुरू करने के बारे में सोच रहे है आपको कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए। अगर आप पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है।

सपने में गिलहरी पेड़ पर चढ़ते देखना Sapne me gilhari ko ped par chadhate huye dekhna

गिलहरी का पेड़ पर चढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है । क्योकि ज़्यादातर गिलहरी पेड़ की ऊंची से उंची शाखा पर ही रहती है। गिलहरी दिन में सेंकड़ों बार पेड़ पर चढ़ती-उतरती है। क्योकि गिलहरी की स्पीड बहुत ज्यादा होती है। बात करें संपने की, अगर सपने में आप एक गिलहरी को पेड़ पर चढ़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ बहुत ही अच्छा होने वाला है। आप जिस काम को कर रहे है उस काम को जल्द ही पूर्ण कर देंगे।

सपने में गिलहरी पेड़ पर चढ़ते देखना Sapne me gilhari ko ped par chadhate huye dekhna

इसके बाद आप नया काम भी शुरू कर सकते है। अगर आप एक गिलहरी को बार-बार पेड़ पर चढ़ते-उतरते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आप कुछ दिनों में लिए कनफ्यूज हो हो सकते है की क्या करें और क्या ना करें । ऐसे सपने के बाद आपको कुछ समय आराम करके शांत में  से निर्णय लेने की जरूरत है ।

इन सपनों के अर्थ भी जाने….

सपने में भूत देखना

सपने में मृत दादाजी को देखना

कबूतर देखना क्या मतलब है

सपने में कौवा दखना

नींद में चूहा देखना

ख्वाब में चींटी देखना क्या मलतब है

सपने में गिलहरी देखना निम्न संकेतों को भी दर्शाती है-

1 काम का दबाव बढ्ने का संकेत

सपने में गिलहरी के साथ बात करना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर एक साथ बहुत ज्यादा काम का दबाव बनने वाला है। इसके साथ ही आपकी जिम्मेदारियाँ भी पहले की उतल्ना में तीन गुना तक बढ़ सकती है । आप खुद को प्रतिबद्धता या अभिभूत महसूस करेंगे । आप वर्तमान समय में ऐसी स्थिति में होंगे जिसके कारण आप गलती पर गलती कर सकते है

2 मेहनत का फल मिलने का संकेत

अगर आपको पहले मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन आप सपने में देखते है की आपके पास एक पालतू गिलहरी है और आप उस पालतू गिलहरी को बेच देते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप उस मेहनत का भी परिणाम मिल जाएगा । जिस मेहनत को आप कई सालों से भुला चुके है। या आप मेहनत करके भूल गए है।

3 आत्मविसवास की जरूरत का संकेत

दोस्तों अगर आपका आत्मविसवास लगातार गिरता जा रहा है उस दौरना आपको सपना आता है जिसमे आप देखते है की की आप एक  गिलहरी को पक्षी बेचने वाले से खरीदते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका आत्मविसवास धीरे-धीरे कमजोर होने वाला है। आपको इस सपने के बाद खुद के आत्मविसवास कोमज़बूत करने की जरूरत है।

4 खुद को फंसा हुआ और असहाय महसूस करेंगे

ज्योतिव विज्ञान के अनुसार आप एक गिलहरी को पिंजरे में देखते है या सपने में गिलहरी को पिंजरे में देखना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात की चेतावनी देता है की आने वाले दिनों में आप खुद को असहाय और फंसा हुआ महसूस करने वाले है। अतः आपको इस सपने से सचेत और सतर्क होने की आवशयकता है।

इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप अपनी जिम्मेदारियों से अभूभूत महसूस कर रहे है। जिसके चलते आप लक्षय प्रापती के बाद भी खुद को निर्भाग समझेंगे

इसके अलावा अगर पिंजरे में फांसी गिलहरी बाहर निकालने के लिए अपने आपको जख्मी कर लेती हैट ओ तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आपने जो आपकी भावनाओं के साथ खेलेगा। और आप द्वारा निर्धारित किए गए लक्षय बीच में ही रह जाएगे।

5 जीवन में कुछ नई बाधाएँ आने का संकेत

ज्योति स्व्पन के अनुसार सपने में गिलहरी का पीछा करना एक अशुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी बाधायें आने वाली है जो आपको अपने लक्सयो से भटका देगी। आप को प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिलेगी। आप एक मूषिबत से बाहर निकलते ही दूसरी मूषिबत आपको घेर लेगी।

ये सपना आपको सचेत करता है बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने लक्ष्यों और महात्व्कांक्षाओं को प्राप्त कर्ण एके लिए काम करने को कहता है। अगर आप महसूस कर सकते है की वर्तमान में आपके जीवन में बहुत अधिक विकर्षण है और आपको महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की आवशयकता है।

6 आपको धार्मिक कार्यों के लिए चुना जाएगा

दोस्तों बेसहारों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। दोस्तों आप सपने में देखते है की सड़क पर कोई गिलहरी घायल अवस्था में अपड़ी है  और आप उस गिलहरी को उठाकर अपने घर ले आते  है उसे पानी पिलाते है व कुछ खाने को देते है । तो ये सपना आपके लिए बड़ाई से कम नहीं है। इस सपने के अनुसर आने वाले दिनों में आपको बड़ाही के लिए चुना जाएगा। आपको किसी धार्मिक कार्य में अहम स्थान दिया जाएगा। जिस स्थान के लिए लोग तरसते है।

निष्कर्ष-

आज हमने जाना की सपने में गिलहरी देखना कैसा होता है। दोस्तों सधरना अर्थ में सपने में गिलहरी देखना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। इसका अर्थ है आपको भगवान श्री राम का सानिध्य मिलने वाला है। आप पर भगवान श्री राम चंद्र जी की कृपया होने वाली है। जिसके चलतेयापके जीवन मैं शुभ घटना घटित होगी। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Sapne mein gilhari dekhna aapko kaisi lagi? अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप कमेंट बॉक्स में हमे ध्नयवाद लिखें। इसके साथ अप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को भी भेज सकते है। ताकी आपके दोस्तों को भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ पता चल सके। अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिखकर भेजें ताकी हम जल्द से जल्द सपने का अर्थ बता सके।

ध्नयवाद दोस्तों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top