सपने में जलती हुई चीता देखना क्या शुभ होता है ?Sapne me chita jalte dekhna

सपने में जलती हुई चीता देखना sapne me chita jalte dekhna, sapne me jalti chita dekhna-नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में आपका स्वगत है । आज हम जानने वाले है की सपने में जलती हुई चीता को देखना कैसा होता है। या सपने में चीता को जलते हुए देखना कैसा होता है । जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढे । दोस्तों हिन्दू धर्म के अनुसार जब कोई हिन्दू व्यक्ति की मौत होती है तो उसके शरीर को पंचतत्वों में विलीन करने के लिए उसके अग्नि के हवाले कर दिया जाता है । क्योकि ऐसा करने से उसकी आत्मा को पूर्ण शांती मिल जाता है और साथ में उसे मोक्ष की प्रपती हो जाती है । वैज्ञानिक भी दफनाने की वजय जलाने को सही मानते है। ऐसा करने से जो बीमारी उस व्यक्ति को है वह वहाँ तक ही सीमित रहती है ।

दोस्तों यदि आपको सपने में जलती हुई चीता दिखाई देती है या सपने में चीता को जलते देखते है तो आपको इस जानने के लिए हमारी पोस्ट के अंत तक बने रहिए ताकी आप अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सकें।

सपने में चीता को जलते देखना Seeing pyre burning in dream in hindi

नमसकार दोस्तों हमे कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जिसमे कई सपने से हमे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। जबकि कई सपने हमे बहुत ज्यादा डरते है जबकि कुछ सपने हमे अंदर से दुखी कर देते है। जैसे सपने में माता की मौत देखना, सपने में पिता की मृत्यु देखना। दोस्तों अगर आपके माता-पिता जीवित होते है और सपने में आप उन्हे मृत अवस्था में देखते है तो ये सपना हमानी नींद चैन चीन लेता है। जब तक हम अपने माता-पिता को देख नहीं लेते । तब तक हमे चेन नहीं मिलता है। अगर आपके मात-पिता, दादा-दादी जीवित है फिर भी आपको सपने में एक जलती हुई चीता दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक बड़ी सफलता मिलने वाली है। । अगर आप पहले से एक सफल इंसान है तो इस सपने के बाद आपका नाम रोशन हो जाएगा। अगर यही सपना कोई वृद्ध व्यक्ति देखता है उसके लिए आद्यात्मिक ज्ञान बढ्ने का संकेत देता है।

सपने में चीता को जलते देखना Seeing pyre burning in dream in hindi
सपने में परिजनों की चीता जलते देखना Sapne me parijano ki chita dekhna

सपने में जलती हुई चीता को बुझते देखना Sapne me chita ko bujhate dekhna

दोस्तों हिन्दू धर्म के अनुसार अगर पिता की मृत्यु हो जाती है तो उसकी अर्थी को कंधा पुरुष उसके पुत्र देते है । सबसे पहले मुखागनी उसका सबसे बड़ा बेटा देता है। इसके पीछे ऋषि-मुनियों द्वारा खोजा गया कोई बहुत बड़ा वैज्ञानिक कारण था। हमारे शास्त्रों में जो भी बात काही गई है वो गहन अधध्यन के बाद लिखी गई है। वो वैसे कोई हवा-हवाई बातें नहीं है। उन बातों का बहुत बड़ा महतव। आजकल की लड़कियां मोरडन बनने के चक्कर में अपने पिता को मुखागनी देती है जो की शास्त्रों के अनुसार सही नहीं है। आप इसके बारे में ऐसे वैसे व्यक्ति से पूछेंगे तो वह आपको कोई कुतर्क देकर शांत कर देगा। अगर आपको वास्तविक कारण मालूम करना है तो आपको हमारे ग्रंथों को पढ़ना पड़ेगा।

हिन्दू धर्म में मृत व्यक्ति को सूर्यास्त से पहले अग्नि के हवाले करने का प्रावधान है। मृत व्यक्ति की चीता में लकड़ी देना बहुत ही धार्मिक कार्य माना गया है। इसलिए आपने देखा होगा जो भी व्यक्ति शमशान घाट जाते है । वह चीता पर अपने हाथों से कोई ना कोई लकड़ी जरूर फेंककर आयेगा। अगर आप चीता भुजाते है तो ये बहुत ही बड़ा गैर धार्मिक कार्य माना जाता है।

बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को शमशान घाट में जलती हुई चीता को बुझाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपके व्यापार में बहुत बड़ा नकारात्मक बदलाव होने वाला है। आप जिस व्यक्ति पर सबसे ज्यादा विसवास करते है । वही व्यक्ति आपके साथ बहुत बड़ा विसवासघात करने वाला है।

class="wp-block-heading">सपने में परिजनों की चीता जलते देखना Sapne me parijano ki chita dekhna

डोसोत्न आप सपने में देखते है की आप अपने किसी दूर के रिसतेदार की चीता को जलते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय अच्छा होने वाला है। अगर आप कई दिनों से किसी रोग से पीड़ित है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपकी वो बीमारी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी। आपको इस सपने के बाद किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए।

सपने में जलती चीता में लकड़ी लगाना Sapne me jalti chita me lakdi dalna

नमस्कार दोस्तों आप अपने जीवन में कई बार शव यात्रा में सामील हुए होंगे। आपने जलती हुई चिता में लकड़ी फेंकी होगी। या चीता बनाने में आपने सहयोग किया होगा। अगर हम चीता की लकड़ी को अपने हाथ से लगते है तो हम अपने आपको पुण्य के भागी समझते है । अगर आप सपने में खुद को चीता की लकड़ी लगते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से कोई ऐसा काम होने वाला है जिसकी प्रसंसा पूरे देश में होगी। अगर आप सपने में खुद को जलती हुई चीता में लकड़ी डालते हुए देखते है तो तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको दुख दर्द से मुक्ती मिलने वाली है। इसके अलावा अगर आपको शमशान घाट में पड़ी हुई चीता की लकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है । या इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति गरबड़ने वाली है। इस प्रकार सपने में जलती हुई चीता में लकड़ी डालना या चीता बनाना शुभ संकेत देता है जबकि चीता की लकड़ी देखना अशुभ संकेत देता है।

सपने में बुझी हुई चीता देखना Sapne me bujhi hui chita dekhna

सपने में आप देखते है की आप शामशान घाट जाते है। आपको वहाँ पर बुझी हुई चीता दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कडवे सत्य का सामना करना पड़ेगा। आपका दिल जिसे मानने को तैयार नहीं होगा। आपको ऐसा सत्य सुनना पड़ेगा । जिसे सुनने के बाद आपके पैरो तले से जमीन खिसक जाएगी। तो मित्रो इस सपने के बाद आपको अपने दिल को मजबूत करने की जरूरत है। अगर आपको पहले ही पता चल जाता है की आपके सामने कोई कड़वी सच्ची आने वाली है। तो आप पहले से उस हकीकत को सुनने के लिए तैयार हो जाते है।

सपने में खुद को जलती हुई चीता पर लेटे हुए देखना Sapne me jalti chita par letna

दोस्तो सायद ही कोई इंसान होगा जो जलती हुई चीता पर चलकर लेट जाता है । ऐसा कोई भी इंसान नहीं कर पाता है। मृत व्यक्ति को पहले चीता पर लेटाया जाता है और बाद में उस इंसान की चीता में आग लगा दी जाती है। दोस्तों सपने को दुनिया की कुछ अजीब है इसमे आपको किसी प्रकार के सपने आ सकते है। आप सपने में देखते है की आप खुद जलती हुई चीता पर जाकर लेट जाते है । आपको जलने का बिलकुल भी दर्द नहीं होता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्ले दिनों में आप खुशियाँ भरी ज़िंदगी जीने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आप एक सहनशील और आदरणीय इंसान बनने वाले है। आपको लोग चाहे कितना ही भला पूरा कहें आप अपनी बात पर अडिग रहेगे, यही चीज आपको सफल बनाएगी।

सपने में खुद की चीता जलते देखना Sapne me khud ki chita jalte dekhna

विनोद अदलान मेरठ से लिखते है। नमस्कार गुरुजी मेरे को कई बार डरावने सपने आते है। लेकिन कल मेरे को एक सपना ऐसा आया जिसमे मैंने देखा की में किसी काम से दूसरे शहर में गया । वहाँ एक खाली खेत में आग लगी हुई है। वहाँ से ऊंची-ऊंची लपटें निकाल रही है। तभी में उस जगह पर जाकर देखता हूँ । बहुत से लोग हाथ जोड़े खड़े थे। में बारी-बारी सभी से पूछता हूँ की ये क्या हो रहा है। मेरे को कोई नहीं बताता है की यहाँ पर क्या हो रहा है। तभी में उस चीता के पास जाकर देखता हूँ । तो उस चीता पर मेरी ही लाश पड़ी है। और वो लाश आधी जल चुकी होती है। में उसे बुझाने की कौशिश करता हूँ । लेकिन लाख कौशिश के बावजूद भी में उस आग को बुझा नहीं पाता हूँ। में अपने ही शरीर का दाहसंस्कार होते देखता हूँ। में ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाता हूँ। लेकिन कोई भी मेरे आवाज को नहीं सुन पाता है। में अपने आपको चींटी काटता हूँ । लेकिन मेरे को दर्द भी नहीं होता है। मेरे को समझ में नहीं आता है की में क्या करूँ। तभी कुछ गिरने की आवाज आती है तो मेरे नींद खुल जाती है। बिल्ली ने अलमारी में रखे बर्तन को नीचे गिरा दिया था। उठते ही मैंने अपने आपको जोरों से चिमटी काटी तो मेरे को दर्द हुआ। तभी मैंने घर में बने मंदिर के आगे जाकर भगवान का शुक्रियादा किया। गुरुजी मेरे इस सपने का जल्द से जल्द अर्थ बताने की कृपा करें। इस सपने के डर से में दो दिन से गहर से बाहर नहीं निकला हूँ।

सपने में खुद की चीता जलते देखना Sapne me khud ki chita jalte dekhna

Ans-नमस्कार विनोद जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में अपने ही शरीर की चीता जलते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका वो कार्य अधूरा रहने वाला है। जिसकी सफलता के लिए आप दिन-रात मेहनत कर रहे है। हो सकता है की आप अपनी कामना और इच्छाओं को त्याग कर सकते है। कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कोई बड़ा समझोता करने वाले है। या हम कह सकते है की आप अपने आपको झूठी दिलासा देने लग जाओगे। इस सपने के बाद आप एक बार खुद को जाँचें । ताकी आपको अपनी कमियों के बारे में पता और उसे सुधारकर आप अपने जीवन में आगे बढ़ सके।

ये सपने क्या अर्थ देते है ? जाने….

सपने में यमराज देखना

सपने में काली बिल्ली देखना

सपने में खुद की मौत देखना

सपने में आत्महत्या करते देखना

सपने में हमला होते देखना

सपने में स्वर्गलोग देखना

नींबू का सपना क्या कहता है।

सपने में चीता को देखना

सपने में आग लगना देखना

सपने में जली हुई चीता की राख़ देखना Sapne me jail chita ki rakh dekhna

दोस्तों हमे पता है की चीता जलने के बाद शरीर की कुछ हाइयाँ जैसे नाखून या दांत बचते है। इसके अलावा सब कुछ जलकर राख़ हो जाता है। दोस्तों आप यही चीज सपने में देखते है। आप देखते है की चीता जलने के बाद मात्र रख बच जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत् देता है। जिसके अनुसार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलने वाले है। जिससे आपको आने वाले दिनों में आपकी वर्क टीम बहुत ज्यादा मजबूत होने वाली है। इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले दिनों में डिजिटल मार्केट का काम भी कर सकते है। जिससे आपको कई गुना लाभ देखने को मिलेगा।

सपने में बहुत सारी चिताएँ जलती देखना Sapne me bahut sari chita jalti dekhna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में एक साथ बहुत सारी चिताओं को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर एक सात बहुत सारी मूषिबत आने वाली है तो इस सपने के बाद आपको पहले की तुलना में और ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए। इस सपने के बाद खुद को अंदर से मजबूत करने की जरूरत है , क्योकि आपकी ज़िंदगी पहले की तुलना मे और ज्यादा मुसकिल होने वाली है।

अगर आपको सपने में चिताओं का ढेर , या लाशों का अंबर नजर आता है । तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । ये सपना बताता है की भविष्य में आप पर एक साथ इतने सारे संकट आने वाले है जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी। कुछ ही दिनों में आप इन मूषिबतों के आगे सरेंडर कर दोगे। आप एक संकट से बाहर निकलोगे इतने में दूसरा संकट घेर लेगा। इस सपने के बाद आपका जीवन पूर्ण रूप से बदल जाएगा । कहने का अर्थ है की इस सपने के बाद आपका जीवन संघर्ष भरा होने वाला है।

सपने में चीता को अग्नि देना Sapne me chita ko agni dena

आप सपने में देखते है की आप किसी इंसान को चीता दे रहे है। आप सपने में ये नहीं देख पाते है की आप किस व्यक्ति को अग्नि दे रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने वाले है। जिससे आपको सफलता की नई सीढी मिल जाएगी । इस सपने के बाद आप अपने व्यापार में पैसे लगा सकते है। आपको व्यापर में फाइदा ही देखने को मिलेगा। अगर आप बहुत सारे लोगो के साथ एक व्यक्ति को अगनी दे रहे है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े धार्मिक कार्य में भाग लेने वाले है । जिससे आपके आत्मिक मन को शांती और सुकून मिलेगा। तो इस प्रकार के सपने से आपको खुश होना चाहिए।

सपने में चीता को अग्नि देना Sapne me chita ko agni dena

सपने में चीता जलाने पर नहीं जलना Sapne me chita ka na jalna

सोनिका प्रजापत रांची से लिखती है । नमस्कार सर मेरा आमा सोनिया प्रजापत है में चिप्स पककिंग फेकटरी में काम करती हूँ कल में अपनी सहेलियों के साथ एक साइट पर गया हुआ था । आज उस नई दुकान का मुहूर्त था दुकान में बहुत सारे चिप्स डालने थे इसलिए दुकानदार ने उस काम को करने के लिए एक रात का समय दिया था। हम चिप्स बानाने का काम लगभग निपटा चुके थे तभी मेरे को अचानक से चक्कर आने लगे । तभी मैंने अपने रहेली मंजु को कहा की यार मेरे को चक्कर आ रहे है में गेस्ट रूम में जाकर सो रही हूँ। तभी स्टोररूम में रखी गोली मंजु ने मेरे को दी और में गोली खाकर सो गई ।

थोड़ी देर तक तो मेरे को बड़ी बेचेनी रही लेकिन बाद में मेरे को पता भी नहीं चला की कब मेरे को नींद आ गई। तभी नींद में मी को एक सपना आता है और सपने में खुद को एक शमशान घाट में देखती हु। में देखती हु की में एक मुर्दे को जलाने की कौशिश कर रही हूँ। लकड़िया सुखी है फिर भी वो लकड़ियाँ आग नहीं पकड़ रही है । तभी मेरे को किसी ने पीछे से दबोच लिया । तभी मैं डर गई और मेरे अंखे खुल गई। सर मेरे को बहुत ज्यादा डर लग रहा है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपया करें। में देखा है की आप सभी लोगों की कमेंट का जवाब देते है। इसलिए मैंने आपको ये कमेंट किया है।

Ans-नमस्कार सोनिका जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । आप सपने में देखती है की आप अपने हाथो से किसी लाश को जलाने की कौशिश करते है या किसी चीता को जलाने की कौशिश करते है फिर भी वो चीता जल नहीं पाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना हमे बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से बहुत बड़ी गलती होने वाली है। और वो गलती माफी के काबिल नहीं होगी। इसके साथ ही ये सपना किसी जानलेवा बियमरी के शिकार होने का संकेत भी देता है।

सपने में चीता को राख़ बनते देखना Sapne me chita ko rakh bante dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में चीता को राख़ में तब्दील होते हुए देखना कैसा होता है। शुभ होता है या अशुभ। दोस्तो हमे पता है की चीता सीधे राख़ में नहीं बदलती है। चीता जलने के बाद अंगार बन जाती है। अंगारों को ठंडा होने में भी समय लगता है। सपने में आप देखते है की चीता जलते ही सीधे राख़ में तब्दील हो रही है। मानो चीता कागज की जल रही हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपार सफलता मिलने वाली है। आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में चीता को सजाते हुए देखना Sapne me chita ko sajana

दोस्तो हमारे घर में अगर कोई वृद्ध व्यक्ति मरता है तो उसकी चीता को फूलो से मला से और तरह-तरह की कागज की फरियो से सजाया जाता है। लेकिन जब किसी जवान व्यक्ति की मौत होती है तो उसे नहीं सजाया जाता है। जिस प्रकार वृद्ध व्यति की चीता को सजना पुण्य का काम होता है उसी प्क्रार अगर आप सपने में सजी हुई चीता देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी नए कार्यों में दिचस्पी बढ्ने वाली है , जिसके चलते हुए आप एक साथ कई ऐसे कार्यों को शुरू करेंगे जिससे आपको पहले की तुल्लना में कई गुना फाइदा देखने को मिलेगा । कुछ ही दिनों में आप अपनी मेहनत के बल पर सफलता के उस शिखर पहुँच जाएँगे जिस पर आप पहुँचना चाहते थे।

सपने में जलती चीता से धुआँ निकलते देखना Sapne me chita se uthta dhuwa dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वगत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आपकी आंखो के सामने एक मृत व्यक्ति की चीता जल रही होती है। चीता से धुवा इस प्रकार निकल रहा होता है । जैसे कोई रबर के टायर जला रहे हो। तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले समय में आप किसी बड़ी मूषिबत में फसने वाले है।

 इसके साथ ही ये सपना संकेत देता है की आप जिस संकट के बारे में सोच रहे है वही संकट आपकी सोच से भी बड़ा रूप लेकर आयेगा और आपकी ज़िंदगी तबाह कर देगा। ये सपना उनही मूषिबत को तिर्व गती से आने का संकेत देता है। जिसके बारे में आपने कल्पना तक नहीं की थी।

सपने में चीता जलाना Sapne me chita jalana

आप सपने में खुद के हाथ से चीता को जला रहे है तो ये सपना आपको पूर्ण रूप से झकजोर देता है। क्योकि हम उन्ही की चीता को आग लगा सकते है । जिसने हमको जन्म दिया है। कहने का अर्थ पिता की चीता को अगनी उसका बड़ा बेटा ही लगा सकता है। अगर सपने में आप किसी को अग्नि दे रहे होते है तो ये सपना आपके पारिवारिक संबंध में बड़े बदलाव को दर्शाता है। जिसके चलते आपके परिवार में कुछ ही दिनों में इतने मतभेद बढ़ जाएगे की इसके बाद आपका परिवार कुछ ही दिनों में टुकड़ों में बिखर जाएगा। इस प्रकार ये सपना आपके लिए अशुभ स्नाकेट देता है । साथ में ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मीन आप्को कोई ऐसी सूचना मिलेगी जिसे सुनकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।

सपने में जलती हुई चीता दिखाई देती है तो क्या करे ?– उपाय

Ans-दोस्तों हमे कई बार बुरे सपने आते है । हर कोई बुरे सपने का अर्थ तो बता देता है । लेकीन उपाय कोई नहीं बताता है। अगर आप किसी पंडित या जोशी जी से इसका उपाय पूछेंगे तो वो आपको स्वार्थ के चलते बहुत बड़ा खर्चा बता देगा। दोस्तों इस प्रकार के सपने लगभग सभी इन्सानो को देखने को मिलते है। सबसे पहले तो आपको शांत रहना है। क्योकि आप इस प्रकार के सपने से जीतने ज्यादा घबराओगे उतने ही ज्यादा परेशान होंगे।

इस प्रकार नकारात्मक दिखाइ देने वाले सपने आने के बाद आपको अगले ही दिन भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जलपरण करना है। ताकी आपको बुरे सपने से निजात मिल सके। आपको बुरे सपने ना दिखाई ना दें।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में जलती हुई चीता को देखना कैसा होता है। हमने देखा की सपने में जलती छिलता देखना शुभ संकेत देता है। दोस्तों आज हमने सपने में देखा की जलती ही चीता देखना शुभ संकेत देता है। दोस्तों आज जी हमारी पोस्ट सपने में जलती चीता देखना आपको कैसी लगी।, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी और हमारी पोस्ट में आपको अपने सपने का अर्थ मिल गया है तो इस आर्टिकल की लिंक अपने दोस्तों के साथ भेजें। अगर आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ नहीं मिला है तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सपने को टाइप करके भेजे ताकी आपको अपने का अर्थ बता सकें।

धनवाद दोस्तों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top