Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » सपने में शनि देव की मूर्ति पर तेल चढ़ाते देखना
    God (भगवान)

    सपने में शनि देव की मूर्ति पर तेल चढ़ाते देखना

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaJanuary 3, 2021Updated:December 4, 2023No Comments27 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने में शनि देव को देखना Sapne me shani dev ko dekhna
    सपने में शनि देव को देखना Sapne me shani dev ko dekhna
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    दोस्तों आज हम जानेगे की सपने में शनि देव को देखना शुभ होता है या शुभ । अगर आपको शनि देव महाराज का सपना आता है तो आप बहुत ज्यादा भयभीत हो जाते हो । क्योकि हमारे मन में एक विचार-धारा बनी हुई है की शनि देव क्रोध और निर्दयी स्वभाव के है।

     वो अपराधियो को कभी माफ नहीं करते है, उन्हे अवश्य ही दंड देते है । तो हम इस बात से घबरा जाते है, की क्या मेरे हाथों से अंजाने में कोई अपराध तो नहीं हो गया या फिर इस बात का डर सताने लगता है ,की क्या शनि देव महाराज मेरे से नाराज तो नहीं हो गए है ।

    अगर आपको सपने में शनि देव दिखाई देते है तो आपको ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। क्योकि शनिदेव अपने किसी भक्त का बुरा नहीं करते है। अगर आपके हाथों से कोई अंजाने में अपराध हुआ है. तो शनि देव आपके सपने में आकर आपको उस अपराध को सुधारने और सही मार्ग पर आने की चेतावनी देते है अगर आप सही समय पर संभल जाते है तो शनि देव आपके अपराधों को क्षमा कर देंगे ।

    अगर आपको सपना आता है और आप उस सपने को अनदेखा कर देते है तो इसकी सजा आपको अवश्य ही मिलेगी। हर अपराध की सजा देने से पहले आपको शनि देव संभल्ने का मौका जरूर देते है । तो चलिये दोस्तों सपने में शनि देव को देखने के बारे में विस्तार से बात करते है  ।

    सपने में शनि देव को देखना Sapne me shani dev ko dekhna

    शनि देव ऐसा देव है जिससे दुनिया का हर इंसान डरता है की शनि देव मेरे से नाराज ना हो जाए । दोस्तों सपने में शनि देव को देखना कई शुभ और अशुभ कई सारे फल देता है । ये फल सपने पर और आप पर निर्भर करता है की सपने में आपको शनि देव किस रूप में दिखाई देते है । या सपना देखने वाले की क्या स्थिति है ।

    अगर कोई इंसान संकटों में फंसा है । उसको संकटों से बाहर निकालने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा हो। या उसे साढ़ेसाती की दशा लगी हो, उस दौरान आपको सपने में शनि देव के दर्शन हो जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा ।अगर खुद को मूर्ति पूजा करते हुये, या शनि शीला पर तेल चढ़ाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ माना जाएगा ।

    सपने में शनि देव मंदिर जाना Sapne me shani mandir jana

    दोस्तों शनि देव के मंदिर को घर में स्थापित नहीं कर सकते है , इसलिए आपको जब भी मौका मिले आप शनि देव महाराज के दर्शन जरूर करने । जब आप लगातार शनिदेव के मंदिर जा रहे होते है , और एक शनिवार को कोई काम होने के कारण आप मंदिर नहीं जा पाते है । तो आपको सपना आता है ।

     जिसके आप शनि देव के मंदिर जाते हुए दिखाई देते है । तो इस सपने का कोई विशेष अर्थ नहीं होता है । क्योकि ये सपना आपकी याद का एक हिस्सा है । आप शनि देव मंदिर कभी कबार या कभी नहीं जाते है । फिर सपने में आपको शनि देव का मंदिर दिखाई देता है  तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

    ये सपना आपको मंदिर जाने के लिए प्रेरित करता है । की अगर आप शनि देव के दर्शन करोगे तो आपके जीवन में जितना भी depression है वो सारा खतम हो जाएगा । इस सपने के बाद आपको एक महान प्रसन्नता मिलेगी । अगर आप किसी बहुत बड़ी पेरेसानी में फसे हो और आपको उस प्रेसानी से निकालने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा होता है ।

     उस दौरान सपने में आप खुद को शनि देव महाराज के मंदिर जाते हुए देख लेते है तो इस सपने को आप शनि देव की आकाश वाणी समझें , ये सपना आपको मंदिर आने का आवाहन करता है । की आप शनि देव की शरण में आ जाओ । आपकी किस्मत चमक जाएगी और आपो सारे कष्टों और परेशानी से एक साथ मुक्ति मिल जाएगी ।

    मुख्य शनि देव मंदिर-

    1 शनि शिंगणापुर ये शनि धाम महाराष्ट्र में स्थित है ,शनि शिंगणापुर को शनि देव का जन्म स्थान बताया गया है ।

    2 शनि मंदिर इंदौर ये जुनी में स्थित है , ऐसा माना जाता है की इस जगह भगवान शनिदेव खुद पधारे थे ।

    3 शनिचरा धाम मुरैना ये मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास एंती में है ,इसे त्रेता युग का सबसे पुराना मंदिर माना गया है । ऐसा माना जाता है की ये शनिदेव की मूर्ति उल्कापिंड से निर्मित है ।

    4 शनि मंदिर प्रतापगढ़ इस मदिर में हर शनिवार के दिन 56 प्रकार के व्यंजनो का भोग लगता है ।

    5 शनि तीर्थ क्षेत्र असोला  ये दिल्ली के पास महरौली में स्थित है । यहाँ दुनिया की सबसे बड़ी शनि देव की अष्टधातु मूर्ति है ।

    6 तिरुनल्ल्रर का शनि मंदिर ये मंदिर तमिलनाडु के नवग्रह मंदिरों में से एक है ।

    शनि देव को कौवे पर सवार देखना sapne me shani dev ko kawe ki swari karte dekhna

    सपने में आप देखते है की शनि देव किसी बड़े से कौवे पर सवार है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये अशुभ सपना माना जाता है । अगर किसी सुखी इनसान को ये सपना दिखाई देता है । तो इसका मतलब है की जल्द ही उसके सारे सुख छीने जा सकते है ।

    इस सपने के बाद आपको शनि देव की पाठ-पूजा कर देनी चाहिए ताकि आपकी खुशियाँ बरकरार रह सके। इसके अलावा अगर आप शनि देव को कौवे पर बैठकर उड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको कुछ ही दिनों में अपमान का सामना करना पड़ सकता है ।

    शनि देव को कौवे पर सवार देखना sapne me shani dev ko kawe ki swari karte dekhna

    आप सपने में देखते है की शनि देव कौवे प बैठे है और वो कौवा दाना चुग रहा है तो ये सपना आपकी आर्थिक तंगी को दूर करने का संकेत देता है , ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है। आपको शनिदेव की भक्ति कभी नहीं छोडनी चाहिए ।

    सपने में शनिशिला देखना Sapne me shani shila dekhna

    दोस्तों जिस प्रकार शिवलिंग गोल पत्थर की बनी होती है और वो शिवजी का पूजा प्रतीक माना जाता है । उसी प्रकार शनि शिला एक चोकोर काले पत्थर की एक शिल्पट्टी होती है जिसका एक कोना टूटा हुआ होता है । दोस्तो आपको आपको सपने में एक काला पत्थर दिखाई देता है।

     जो की एक शिल्पट्टी के सम्मान होता है । तो इसका मतलब है की आपको शनि शिला दिखाई दी है । तो इसका अर्थ की जल्द ही आप सारे कष्टों से मुक्त होने वाले है। अगर आप खुद को शनि शिला पर तेल चढ़ाते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में एक नन्ही जान आने वाली है ।

    सपने में शनिशिला देखना Sapne me shani shila dekhna

    जनश्रुति के अनुसार एक बार शिगनापुर में एक बार बहुत तेज बाढ़ आई थी । और उस बाढ़ में सब कुछ बह गया था । तभी वहाँ पर रहने वाले एक आदमी को एक कीमती शिला दिखाई दी , तो उस आदमी ने पत्थर को तोड़ने की कौशिश की। थोड़ा का कोना तोड़ते ही उस पत्थर से खून निकालने लगा ।

     तब वह आदमी घराता हुआ गाँव की तरफ जाकर गाँव वालों को बुलाकर लाया , कई गाँव वालों ने उस काले पत्थर को उठाने की कौशिस की। लेकिन उस शीला को सभी गाँव वाले मिलकर भी नहीं उठा सके ।

    तभी पत्थर के अंदर से आवाज आई की आप व्यर्थ में क्यों परेशान हो रहे है , आप इस पत्थर को नहीं उठा पाओगे । क्योकि में शनि देव हूँ । तभी शनी देव ने गाव  वालो में से दो इंसान मामा-भांजे को चुना । कहा की मेरी शिला को आप स्थापित कर दें ।

    मामा भँजें चोक गए और कहने लगे , हम से कैसे उठेगी ये शिला । इस् शिला को उठाने के लिए सभी गाँव वाले सभी साथ मिलकर कौशिश कर चुके है । तभी शनि देव ने कहा की आप कौशिश कीजिये ।

     तभ शनि शीला को उठाकर मामा-भांजा एक मकान की तरफ चले तो शनि देव ने कहा की आप इसे खुले मैदान में ही स्थापित करो । चार दीवारी में नहीं । तभी इस शिला को खुले मैदान में स्थापित कर दिया । वो थोड़ी तिरछी हो गई ।

    लेकिन फिर वो हिल नहीं सकी । बाद में सभी गाँव वालों और मामा-भांजे ने तेल चढ़ाया । इसलिए दोस्तों शनि शिला हमेशा खुले आसमान के नीचे होती की किसी मंदिर या छत के नीचे नहीं ।

    सपने में शनि देव का ताबीज देखना Sapne mein shani dev ka tabeej dekhna

    दोस्तों आप अगर बुरी शक्तियों से प्रभावित है, आपने कई झाड फूँक वालों से अपना इलाज करवाया लेकिन ठीक नहीं हुआ । या आपको रात में बहुत ज्यादा डर लगता है उस दौरान सपने में आपको शनिदेव का ताबीज दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप रात्री को डरना बंद कर देंगे । और आपने अपने मन में जो इच्छा सँजोये रखी है , वो जल्द ही पूर्ण हो जाएगी ।

    सपने में आपने अपने गले में शनि देव महाराज का ताबीज डाल रखा है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ हादसा होने वाला है लेकिन उस हादसे में आपको कोई हानी नहीं होगी ।

    अगर सपने में हाथी पर सवार दिखे शनिदेव sapne mein shani dev ko hathi par swar dekhna

    आपकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब चल रही होती है उस दौरान सपने में आपको शनि देव हाथी पर बैठे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए लक्ष्मी के आगमन का संकेत देता है । कहने का मतलब है जल्द ही आपकी गरीबी दूर होए वाली और आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुक़ाबले कई गुना सुधार जाएगी ।

    यदि आपको आपको शनि दशा लगी हुई है। उस दौरान आप को ये सपना आता है तो ये सपना आपके तकदीर जागने वाला माना जाता है , ये सपना बताता है की आपकी शनि दशा का प्रभाव कम कम हो रहा है , जल्द ही आप ऐसे इंसान होगे जिसके पास किसी चीज की कमी नहीं होगी ।

    सपने में शनि देव के दर्शन होना Sapne me shani dev ka aana

    अगर आप जीवन में बहुत ज्यादा परेशान है । आपको जीने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है उस दौरान सपने में आप देखते है। की न्याय के देवता शनि देव दर्शन देते है । आप शनि देव से बातें करते है । शनिदेव के दर्शन के लिए अपनी माँ को आवाज लगते है ।

    इतने में ही वो गायब हो जाते है । तो इसका अर्थ है की भगवान शनि देव आपको याद दिलाने की कौशिश कर रहे है की आपने जो कामना की थी वो पूर्ण हो चुकी है । अब तुम मेरे को भूल गया है । तो ये सपना आपके शनि देव की भक्ती शुरु करने का संकेत देता है ।

    ये भी जाने …

    शिवजी के दर्शन

    काली माता का सपने में दिखना

    शिवलिंग का सपने में दिखना

    सपने में यमराज आपको लेने आता है तो इसका क्या अर्थ है ?

    सपने में शनि देव की पूजा करना Sapne me shani dev ki puja karna

    दोस्तों बहुत से लोग शनि देव और गुड़गावाँ माता को कठोर दंड देने वाली मानते है, लेकिन बताडून दोस्तों ये दोनों अपराधियों  को दंड देते है । अच्छे और भोले-भाले इंसान का पूरा साथ देते है । अगर आप सपने में देखते है की आप शनि जी महाराज की पाठ-पूजा कर रहे है , उनकी मूर्ति पर जल अर्पित करते हुए उनकी मन से प्रथना कर रहे है।

    तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की की आने वाले समय में आपके कारोबार में कई गुना बढ़ोतरी होने वाली है। अगर आप सपने में शनि देव के मंदिर में भगतों की सहायता करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके कई सारे मित्र बन जाएँगे और शत्रुओं का नाश हो जाएगा ।

    अगर आप सपने में अपने घर में शनि देव की मूर्ति देखते है। आप सभी शनि देव की मूर्ति के सामने शनि देव महाराज की पाठ-पूजा कर रहे होते है। तो इसका अर्थ है की आपके परिवार पर कोई कष्ट आने वाला है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको तुरंत ही शनि देव की आराधना शुरू कर देनी चाहिए । क्योकि ये सपना आपकी याद दिलाने का संकेत भी देता है की आप अपने जीवन में कुछ गलत कर रहे है ।

    अगर आप पहले से ही हर रोज शनि देव के मंदिर जाते है । और उस दौरान सपने में आप खुद को शनि जी की पूजा करते हुए देखते है तो इसका मतलब ही की आप से शनि देव खुश है ।

    शनि देव को गिद्ध की सवारी करते देखना Shanide god riding on vulture

    ज्योतिशास्त्र के अनुसारे बताया गया है की अगर कोई इंसान शनिवार को शनि जी महाराज को गिद्ध पर सवारी करते हुए दिखाई देते है । तो ये सपना किसी बड़े अपसगुण को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपको कोई शोक संदेश मिलने वाला है । अगर आप खुद को शनिदेव के साथ गिद्ध पर बैठे हुए देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आप काल के ग्राश में जानने वाले है ।

    सपने में शनि मंत्र बोलना Sapne mein shani mantr boltaa

    आप खुद को अपने परिवार के साथ शनि मंदिर में देखते हो । आप देखते है की आप पंडित के साथ ज़ोर-ज़ोर से शनि मंत्र बोल रहे है , तो ये सपना इच्छा पूर्ण होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द हिय आपका भाग्य जाग जाएगा जिसके चलते आप्क मनचाही नौकरी ,धन,सफलता,खुशी,और सम्मान मिलने वाला है । अगर आप खुद को रास्ते से गुजरते हुए शनि मंत्र बोलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी दुर्घट्ना से बाल-बाल बचने वाले है ।

    अगर आपका जीवन कष्टों से भरा हुआ तो आपको दुखियों के मित्र शनि देव महाराज के पास जाना चाहिए और हर रोज मदिर जाकर या सुबह-सुबह 108 बार शनि मंत्र का जाप करें ।

    ॐ शं शनैश्चराय नम:

    और आप हर शनिवार शनि देव महाराज को तिल का तेल अर्पित करे , और उनके मंदिर में चढ़ाया गया प्रशाद मंदिर के आगे बैठे बिखारियों को बाँट दें, जिससे आपके कष्ट दूर होने शुरू हो जाएँगे ।

    सपने में शनि देव की मूर्ति देखना Sapne mein  shani dev ki murti ko dekhna

    सपने में अगर आप शनि देव की मूर्ति देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप का नए गृह में प्रवेश होने वाला है । या आप कोई नया फ्लेट या एक जमीन का टुकड़ा खरीद सकते है। तो मित्रों इस प्रकार का सपना आने पर आपको शनि देव का धन्यवाद करने के लिए शनि देव के मंदिर जाकर उनकी मूर्ति पर तेल चढ़ाना चाहिए । ताकि आपकी कामना पूर्ण होने में ज्यादा समय ना लगें ।

    सपने में शनि देव की मूर्ति देखना Sapne mein  shani dev ki murti ko dekhna

    दोस्तों आप सपने में शनिदेव की खंडित मूर्ति देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना साढ़ेसाती के शुरू होने और आर्थिक नुकसान का संकेत देता है । अगर आप सपने में खंडित मूर्ति को अपने घर ले आते है । तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप अपने परिजन को खो सकते हो ।

    क्या आप जानते है की शनि देव की मूर्ति को घर में नहीं रखा जाता है  –

    शास्त्रों के अनुसार शनीदेव की मूर्ति को घर में रखना वर्जित माना गया है । ऐसा माना जाता है की शनिदेव को श्राप मिला हुआ है की तुम जिस घर में रहोगे या जिस घर में तुम्हारी मूर्ति होगी उसका अनिष्ठ होगा । इसलिए आपको किसी घर में शनिदेव की मूर्ति नहीं देखने को मिलती है ।

    अगर आप शनि देव के दर्शन करने के लिए मंदिर जाओ तो आप केवल शनि देव के चरण मात्र को ही देखें , उनकी आँखों को नहीं । क्योकि उनकी आँखों में देखने से आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा । आप मंदिर जाए और उनकी आँखों में देखे बिना ही पूजा करें । और आप अपने घर में भी शनि देव मन में ध्यान धर सकते है । शनि देव इतना करने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते है ।

    सपने में शनि देव की कहानी सुनना या व्रत करना Sapne mein shanee dev ki kahani sunnaa

    दोस्तों वास्तविक जीवन में शनि देव का व्रत करना और कहानी सुनना बहुत ही शुभ होता है । लेकिन यही काम सपने में करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये अपना बताता है की आप जिन दुखों को भूल चूके है वो बुरे दिन आपकी ज़िंदगी में फिर से आने वाले है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको शनि देव के शनिवार के व्रत करने शुरू कर देने चाहिए ।

    शनि देव को मोर पर सवार देखना Shani dev riding on peacock in dream meaning

    दोस्तों अगर आपके जीवन में कई सारे संकट एक साथ चल रहे होते है । आप जिस काम की शुरुआत कारते है तो आपको हर काम में असफलता ही मिलती है । उस आप चारों और से प्रेशानियों से घिरे हुए है । आप ने अपना हाथ किसी ज्योतिष को तिखाते है और आपको पता चलता है की आपको साढ़ेसाती लगी हुई है । उस दौरान आप सपने में शनेदेव को मोर की सवारी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ।

    ये  सपना बताता है की जल्द ही आपके कष्टों में बहुत ज्यादा कमी होगी । और आपके जीवन पर मंगल कारी प्रभाव पड़ेगा। सपने में आप खुद को शनि देव के साथ मोर की सवारी करते हुए देखते है तो इसका मतलब है जल्द ही आपको अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिलने वाली है ।

    सपने में शनि देव को तेल चढ़ाना Sapne me shani dev ko tel chadhana

    आप वास्तविक जीवन में शनि भक्त नहीं है और सपने में आप देखते है की आप अपने हाथों से शनि देव की शीला पर तेल अर्पित कर रहे है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ,ज्योतिशास्त्र के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले समय में आने वाले समय में आपकी पददोनती होने वाले है । और साथ में आपका यस भी तेजी से फैलने वाला है ।

    अगर अप सपने में शनि देव को तेल पिला रहे है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही कोई बड़ी बीमारी अपने चपेट में लेने वाली है । दोस्तों कई बार हमारे मन में सवाल आता है, की शनि देव को तेल ही क्यों चड़ाया जाता है । रामायाण के अनुसार जब हनुमान जी को भी शनिसर की दशा लग गई थी , तभी शनि देव हनुमान पर वार हो गए तभी हनुमान जी ने शनिदेव को पर्वतों से टकराकर घायल कर दिया , तभी शनिदेव ने हनुमान जे से माफी मांगी ।

    इसके बाद हनुमान जी ने दया खाकर शनि देव को तिलों का तेल चाढाया था ताकि उनकी पीड़ा कम हो सके। इसलिए आज भी हम शनिदेव को खुश करने के लिए तेल चढ़ाते है । दोस्तों हमे शनिदेव को तिलों का तेल चढाना चाहिए ताकि हमे शनि देव ज्यादा खुश हो ।

    शनि देव को भैंसे पर सवार देखना sapne me shanidev ko bhense par swar dekhna

    यदि आपके सपने में काले भैंसे की सवारी करते हुए शनि देव आते है तो समझ जाइए की ये आपको एक चेतावनी है । की आने वाले समय में आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना होने वाली है । तो दोस्तों इस सपने के बाद सुबह नहा-धोकर शनि देव के मंदिर जाये और उनकी शीला पर तिल का तेल अर्पित करे , और उनसे अपने किसी अंजाने अपराध की माफी मांगे ।

    इसके विपरीत अगर सपने में आपको शनि देव का बहुत बड़ा काला भैंसा दिखाई देता है , शनिदेव नहीं तो ये सपना ये बताता है की जल्द ही आपके किसी परिजन के साथ कोई हादसा हो सकता है ।

    सपने में शनि ग्रह देखना sapne mein shani grajh dekhna

    अगर आप पर लंबे समय से कोई कोर्ट की कार्यवाही कल रही होती है । या आपको लंबे समय से अदलतों के चक्कर काटने पड़ रहे होते है। उस दौरान सपने में आपको आसमान में शनि गृह दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको न्याय मिलने वाला है ।

    अगर आप सच्चे है तो आने वाले दिनों में आपके पक्ष में फैसला आयेगा । शनि देव को न्याय से इसलिए जोड़ा गया है । क्योकि शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है । वो किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे ।

    शनि देव की टूटी हुई मूर्ति देखना sapne me shani dev ki tuti murti dekhna

    वैसे दोस्तों खंडित मूर्ति कोई भी इंसान अपने घर पर नहीं रखता है , चाहे तो किसी भी देवता की हो । खंडित मूर्ति घर में रखना शुभ माना जाता है । जब भी हमारे हाथ से कोई मूर्ति खंडित हो जाती है तो हम उस मूर्ति को किसी पीपल के पेड़ के नीचे छोड़ देते है।

    दोस्तों आप सपने में शनिदेव की खंडित मूर्ति देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना साढ़ेसाती के शुरू होने और आर्थिक नुकसान का संकेत देता है । अगर आप सपने में खंडित मूर्ति को अपने घर ले आते है । तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप अपने परिजन को खो सकते हो ।

    सपने में शनि देव का मंदिर देखना Sapne me shani dev ka mandir dekhna

    सपने में आप खुद को शनि देव महाराज के मंदिर जाते हुए देखते हो तो अपने आपको खुश-नसीब समझना चाहिए। क्योकी सपने में शनि देव का मंदिर देखना शुभ संकेत होता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है जल्द ही आपके ऊपर शनि देव महाराज की कृपा बरसने वाली है । जिसके चलते आपके जीवन में जितनी भी नकारात्मक शक्तियाँ वो सब खतम हो जाएगी और आपके मन में केवल सकारात्मक ऊर्जा काम करेगी । जो आपको विकाश के उच्चतम शिखर तक लेकर जाएगी ।

    शनि देव को गधे पर स्वार देखना sapne mein shani dev ko gadhe par swar dekhna

    आप अपना जीवन सुख शांती के साथ बिता रहे होते है । उस दौरान सपने में आपको भगवान श्री शनि देव जी किसी गधे की सवारी करते हुए दिखिई देते है । आप देखते है की अस्त्र-शस्त्र लिए हुए शनि महाराज हवाई मार्ग से गधे की सवारी करते हुए आपकी तरफ आ रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।

     ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी परेशानियाँ चार गुना तक बढ्ने वाली है । इस सपने के बाद को आप शिग्र ही शनि देव की पाठ-पूजा करनी शुरू कर देनी चाहिए।

    सपने में शनिदेव की किताब खरीदना Sapne mein sanedew ki kitaab kharidna

    एक visitor ने मेरे को अपना सपना सुनाया-सर मेरा नाम जतिन शुक्ला है। कल जब में अपने खेत में काम कर रहा था। तभी मेरे को थकान महसूश होने लगी तब में खेत मे पड़ी हुई। चार पाई पर सो गया , तभी मेरे को सपना आता है।की में एक छोटा बच्चा हूँ और में अपने मम्मी-पापा के साथ मेले गया, मेंने में मेले में कई सारे खिलौने खरीदे। और मेरे ममी एक शनि देव की कहानियों की किताब खरीदकर लाई । तो इस सपने का क्या अर्थ है ?

    Ans. सपने में आपकी माताजी ने एक शनिदेव से जुड़ी कहानियों की किताब खरीदी है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके व्यवहार में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा । इस सपने के बाद आपका गुस्सा एकदम शांत हो जाएगा /

    सपने में शनिदेव को आकाश में उड़ते हुए देखना कैसा होता है

    दोस्तों आप सपने में शनि जी महाराज को आसमान में उड़ते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की वर्तमान समय में आपके ऊपर जो कष्ट चल रहे है। उन पर भगवान शनिदेव की नजर है। कुछ ही दिनों में आपके सारे कष्ट समाप्त हो जाएगे। आपको जो व्यक्ति कष्ट दे रहे है। उन सभी को सजा मिलने वाली है। आप ये सोच रहे है की भगवान बुरे लोगो का साथ देता है। लेकिन ये सतय नहीं है। क्योकि बुरे काम का नतीजा निश्चित ही बुरा होगा।

    सपने में शनिदेव और हनुमान जी को एक साथ देखना कैसा होता है

    दोस्तों अगर आपको इस प्रकार का सपना दिखाई देता है। तो आप लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में एक इंसान हो। जिसको इस प्रकार का सपना दिखाई दिया है। क्योकि ऐसे सपने हर किसी को दिखाई नही देते है। जो भगवान का सच्चा भक्त होता है और उसे भगवान पर पूर्ण विसवास हो, वही व्यक्ति इस प्रकार का सपना देख पाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ इतना बड़ा बदलाव होने वाला है। जिसके चलते हुए आप पर भगवान शनिदेव और हनुमाना जी की एक साथ कृपा होगा। अगर आपके हाथों से कुछ गलत काम हो गया है तो आप निश्चित ही हनुमान जी से माफ़ी मांग सकते है, हनुमानजी निश्चित ही आपको माफ कर देंगे। लेकीन शनिदेव के अनुसार वो माफ़ी भी आपके द्वारा भविष्य में किए गए किर्या कर्म के आधार पर होगी।

    सपने में शनिदेव को आकाश में गृह के रूप में देखना

    दोस्तों गृह विज्ञान और ज्योतिषी शनिदेव को एक गृह के रूप में देखते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस पर शनि की दशा लग जाती है। उसका समय खराब चलने लगता है। जब तक शनिदेव की दशा खतम नहीं होती। तब तक किसी प्रकार का कोई काम सिद्ध नहीं होता। चाहे हम कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें। दोस्तों आप सपने में शनिदेव को आसमान में एक ग्रह के रूप में देखते है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना आपके बुरे स्माय शुरू होने के संकेत को दर्शाता है। की जल्द ही आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है। आप जो भी काम करेंगे आपको उसके विपरीत परिणाम ही देखने को मिलेंगे। इस सपने के बाद आप शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करनी होगी। ताकी आपके संकटों में कुछ कमी देखने को मिले।

    सपने में शनिदेव को विकराल स्वरूप में देखना

    दोस्तों ज्योतिषी शनिदेव को हमेशा बुरा बताते है, वो बताते है की शैनदेव जिस व्यक्ति पर भारी होती है। उसका जीवन खतरों से खाली नहीं होता है।  लेकिन दोस्तों वो ये नहीं बताते की आप पर साड़ी साती क्यो लगी है। और शैनदेव हमारे दुश्मन नहीं बलकी हमारे चाहीता है। वो न्याय के सबसे बड़े देवता है। अगर आपने किसी प्रकार का कोई पाप नहीं किया तो आपको उनसे डरने की कोई जरूरत नहीं है। आप सपने में शनिदेव के गुस्से और विकराल स्वरूप को देखते है। उनके बिखरे हुए जाता, बड़ी बड़ी अंखे और तेज जरार मूँछों के सात चेहरे पर गुस्सा दिखाई देता है। तो ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ी गलती होने वाली है। हो सके तो आप इन गलतियों को जल्द से जल्द सुधारने की कौशिश करें।

    शनि देव का नाटक या movies देखना Sapne mein sanedew ki film dekhna

    सपने में हम देखते है की हमारा पूरा परिवार मिलकर एक black and white TV के अंदर शनि देव की फिल्म देख रहा है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपना बिछड़ा हुआ साथी मिलने वाला है । इसके अलावा ये सपना किस लाभार्थी मित्र के घर आने का संकेत देता है ।

    सपने में शनिदेव से आशीर्वाद लेना कैसा होता है?

    दोस्तों तांत्रिक लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए शनिदेव को क्रूर बताते है। हर किसी को कह देते है की तेरे ऊपर शनिदेव की दशा लगी हुई है। जिसके कारण आपको कई प्रकार के दान –पुनय करने पड़ेंगे। लेकिन दोस्तों आपको बतादूँ की शनिदेव क्रूर नहीं बलकी वो न्याय के देवता है। जो हमारे कर्मों के अनुसार हमे राल देते है। आप सपने में देखते है की आपको शनिदेव आशीर्वाद स्वरूप आपको वरदान दे रहे है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही आहुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है। वर्तमान समय में आपके जीवन में जीतने भी दुख दर्द चल रहे है। वो सारे खतम हो जाएगे। इसके साथ ही अगर आपको मेहनत का परिणाम नहीं मिल रहा है तो इस सपने के बाद आपको मेहनत का पूर्ण फल मिलने लग जाएगा।

    सपने में शनिदेव को क्रोधित देखना कैसा होता है?

    दोस्तों ज़्यादातर जो देवता न्यायप्रिय होते है। वो गंभीर और गुस्से स्वभाव के होते है। आप सपने में शनिदेव महाराज को क्रोधित अवस्था में देखते है। आप देखते है, की शनिदेव आप पर गुस्सा है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना आर्थिक और सामाजिक नुकसाना का संकेत देता है। अगर आप जल्द ही कोई नया व्यापार शुरू करने वाले है। तो आपको कुछ समय के लिए रूक जाना चाहिए। टकी आपकी वो घड़ी टल जाये, नहीं तो व्यापार में आपको बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है।

    सपने में शनिदेव की फोटो देखना कैसा होता है?

    हिन्दू धर्म में मूर्ती पूजा को महत्व दिया गया है। इसके साथ ही परमात्मा को निराकार माना गया है। यानी जिसमे सभी आकार उपस्थित है। यानी हर व्यक्ति के लिए इस्वर की छवि अलग हो सकती है। परम पिता परमेसवर में दुनिया के सभी आकार मौजूद है। लिए हमारे द्वार किसी भी माध्यम से की गई भक्ति उसके लिए ही होगी। आपको सपने में शनिदेव की एक तस्वीर दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही शुभ सगुण को दर्शाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी सुनने को मिल सकती है। अगर वर्तमान समय में आपके काम में कई तरह की परेशानी है तो आने वाले दिनों में वो सारी परेशानी अपने आप ही खतम हो जाएगी। इस प्रकार का सपना आने पर आपको भगवान शिव की आराधना करणी चाहिए, ताकी भगवान शिव आपके बुरे कर्मों को भी सत्कर्म में बदल दें।

    सपने में शनिदेव को घोड़े की सवारी करते देखना कैसा होता है?

    आप सपने में शनिदेव जी महाराज को एक शाही घोड़े पर सवार देखते है। तो ये सपना हमारे लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपका सौभाग्य चमकने वाला है। इसके साथ ही आपको जल्द ही अपने कार्यक्षेत्र में बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है, ये सपना आपकी सुख समृद्धि में बढ़ोतरी करने वाला और रोगों व विपतियों को दूर करें वाला है।

    सपने में शनिदेव को मोर की सवारी करते देखना

    ये एक सकारात्मक सपना माना जाता है, इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ बहुत सारे सकारात्मक बदलाव हो सकते है। जिसके चलते हुए आकके परिवार में सुख शांती और समृद्धि आ सकती है। अगर आप किसी नौकरी या बीजनेस की तैयारी कर रहे है। तो जल्द ही आपको उसमे अपार सफलता मिल सकती है।

    मित्रों आज हमने सपने में शनि देव को देखना सपने के बारे में बात की । की सपने में शनि देव को देखना शुभ होता है या अशुभ । हमने देखा की ज़्यादातर शनि देव के सपने शुभ संकेत ही देते है , कई सपने अशुभ संकेत देते है जैसे सपने में खंडित मूर्ति देखना, काले भेंसे पर सवार देखना आदि । दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में शनि देव को देखना आपको कैसी लगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंग को अपने दोस्तों में भेजें ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

    अगर आपको सपने में शनि देव को देखना से संबन्धित कोई भी सपना आता है और आपको अपना सपना इस पोस्ट में नहीं मिलता है तो आप हमे अपना सपना कमेंट बॉक्स में लिख कर भेजें । हम अपने गुरुजी से उस सपने के बारे में बात करके जल्द ही आपको जवाब देदेगे ।

    धन्यवाद दोस्तों ।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    कौनसी स्त्री के भाग्य में पुत्र प्रापती का योग नहीं होता है।

    February 20, 2024

    सपने में मंदिर में भीड़ देखना कैसा होता है Sapne mein mandir mein bheed dekhna

    February 18, 2024

    सपने में इन्द्र भगवान को देखना विभिन्न स्थिति में । Sapne mein indra bhagwan ko dekhna

    February 10, 2024
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.