सपने में नर्स देखना कैसा होता है ? Sapne me nurse dekhna

सपने में नर्स देखना कैसा होता है ? Sapne me nurse dekhna, Sapne mein nurse dekhna -नमस्कार दोस्तों आपका सवागत है हमार ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आज हम सपने में नर्स देखना सपने के बारे में जानेंगे की सपने में नर्स देखना कैसा होता है। दोस्तों इस धरती पर हम दूसरा भगवान डॉक्टर या नर्स को कहें तो गलत नहीं होगा । क्योकि जब हम बीमार हो जाते है तो हमारे पास दो लोगो से ही आस होती है । एक तो डॉक्टर से और दूसरी भगवान से । दोस्तों आपने सुना होगा की एक और एक मिलकर ग्यारह होते है उसी प्रकार डॉक्टर भी नर्स बिना अधूरे है । डॉक्टर का काम है बीमारी बताना जबकि नर्सों का काम है बीमारी की दवा देकर बीमारी ठीक करना । हमारे जीवन में जितना बड़ा योगदान डॉक्टर का होता है उतना ही बड़ा योगदान नर्स का भी होता है ।

दोस्तों कई बार हमे ऐसे सपने आते है जिनसे हमे बहुत ज्यादा डर लगने लगा है । क्योकि हम इन सपनों का अर्थ हम अपने दिमाग के हिसाब से बनाते है जो की सही नहीं है जबकि हर सपने का अर्थ स्व्पन शास्त्र के हिसाब से ही सही होता है । हम सपने में डॉक्टर , अस्पताल, वकील, जज और पूलिश देख लेते है तो हम ऐसे सपनों से डरने लगते क्योकि हम इन्हे अशुभ मानते है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है ।

दोस्तों हमे सपने में अगर नर्स दिखाई देती है तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक बदलाव होने वाले है । नर्स से संबन्धित सपने शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देते है जो की सपने की स्थिति और प्रकार पर निर्भर करता है । हमे नर्स से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में खुद को नर्स के रूप में देखना, सपने में नर्स द्वारा द्वाई देना, सपने में डरावनी नर्स देखना, सपने में मृत नर्स देखना, सपने में नर्स का इंजेक्शन लगाना, सपने में नर्स से बातें करना, सपने में नर्स से शादी करना, सपने में नर्स को पटाना, सपने में नर्स से प्यार करना, सपने में नर्सिंग की पढ़ाई करना, सपने में बहुत सारी नर्स देखना , सपने में नर्स से लड़ाई करना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है …

सपने में नर्स देखना कैसा होता है? Sapne me nurse dekhna

दोस्तों आप सपने मे किसी नर्स को देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है । अगर आप पहले से बीमार चल रहे हॉते है और आपको सपने में नर्स दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना बताता है की जलद ही आपकी बीमारी ठीक होने वाली है । अगर यही सपना किसी स्वस्थ इंसान को आता है तो इस सपने के बाद उसके जीवन में ऐसे बदलाव आएंगे जिससे उसकी ज़िंदगी में खुशहाली ही खुशहाली होगी और उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा ।

सपने में नर्स देखना कैसा होता है? Sapne me nurse dekhna

सपने में नर्स की मृत्यु देखना Sapne me nurse ki death dekhna

सपने में नर्स की मृत्यु देखना या सपने में मरी हुई नर्स दिखाई देना अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपको सफलता की जगह विफलता का सामना करना पड़ेगा । आप लंबे समय से किसी कार्य के सफल होने की कामना कर रहे होते है या आप किसी कार्य के सफलता के बारे में विचार कर रहे होते है तो उस कार्य में आपको बहुत ज्यादा विलंब होगा । सफलता से संबन्धित आपका सपना टूट सकता है । तो दोस्तों इसके साथ ही ये सपना आपके लिए थोड़ा शुभ संकेत भी देता है  । क्योकि ये सपना पूर्ण रूप से विफलता को नहीं दर्शता है ये सफलता में विलंब को दर्शता है क्योकि आपको जितना ज्यादा विलंब होगा सफलता उतनी ही ज्यादा मजबूत होगी । दोस्तों इस सपने के बाद आप डिप्रेसन में ना जाकर इस सपने से सीख लेनी चाहिए । आप इस सपने के बाद एक बार खुद का अनालाइसिस करें और देखें की क्या हम में कोई कमी है । अगर कमी है तो जल्द ही उस कमी को दूर करें ।

class="wp-block-heading">सपने में नर्स से प्यार करना Sapne me nurse se pyar karna

अगर आप एक विवाहित पुरुष है और आप सपने में देख्ते है की आप एक महिला नर्स से प्यार कर रहे होते है । तो दोस्तो देखने में ये सपना ऐसा लगता है की जैसे आप अपनी पत्नी के साथ धोका कर रहे है । लेकिन दोस्तों सपने में किसी नर्स से प्यार करना शादीशुदा जीवन में प्यार बढ्ने का संकेत देता है की जल्द ही पति-पत्नी के सम्बन्धों में मधूरता बढ्ने वाली है , अगर आपकी पत्नी आपके खुश नहीं है तो आने वाले दिनों में आप मै ऐसे बदलाव होंगे जिससे आपकी पत्नी आपको पसंद करने लगेगी ।

अगर आप एक अविवाहित पुरुष है और आप सपने में खुद को किसी नर्स के साथ प्यार करते हुए देखते हैट ओ ये सपना भी आपके लिए अछा संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसा जीवन साथी मिलने वाला है जो नर्स की तरह आपकी केर करेगी व आपको इतना प्यार देगी की आप पुराने सभी गमों को भूल जाओगे ।

अगर आप एक महिला है और सपने में आप एक महिला नर्स से प्यार करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी यौन शक्ती नियंत्र से बाहर जा सकती है तो इस सपने के बाद आपको खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आपको बदनामी का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने मे खुद को नर्स के रूप में देखना Sapne me khud ko nurse ke roop me dekhna

ज्योतिस विज्ञान के अनुसार सपने में आप खुद को एक नर्स के रूप में दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में इंसानियत का काम करेगे। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आप इंसानियत का काम करेंगे जिसके चलते हुए इंसानियत की नई मिसाल पेस करेंगे । अगर आप एक बुरे इंसान है और सपने में खुद को आप एक नर्स के रूप में देखते है या नर्स की नौकरी कागते हुए देखते है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक बदलाए देखने को मिलेंगे जिससे आप हजारों लाखों लोगों जीवन को उजागर करने का श्रेय आपको जाने वाला है ।

सपने में डरावनी नर्स देखना Dream about horror nurse

आपको सपने में डरावनी नर्स दिखाइ देती है तो ये सपना अपने आंतरिक डर को बताता है  ये सपना बताता है की आपके अंदर डर बैठ चुका हिय आप उस डर को लाख कौशिश के बावजूद भाई बाहर निकालने में समर्थ नहीं है । आप अंदर से डर चुके है आपके अंदर समस्याओं का सामना करने की हिम्मत नहीं है आप समस्याओं का सामना करने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर लेते है । तो दोस्तों ये सपना समस्या के समाधान के लिये काम करने का संकेत देता है की आप लगातार काम करिए आपकी समस्या अपने आप ही हल हो जाएगी ।

मनीषा दिल्ली से लिखती है , नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम मनीषा पांडेय है । में एक नीसी अस्पताल में एक  नर्स हूँ । कल की बात है में नाइट शिफ्ट में थी । रात के लगभग चार बजे थे । तभी में स्टाफ रूम में बैठी थी तभी मेरे आँख लग गई तभी मेरे को एक डरावना सपना आता है । जिसमे में देखती हूँ की एक बुरी से शक्ल की नर्स स्टाफ रूम के कोने से प्रकट होती है और वो मेरे साथ दोस्ती करने को कहती है मे डर के मारे चिल्लकर भाग रही हूँ । वो नर्स नहीं एक भूतनी थी । सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है कृपया करके जल्दी बताये।

Ans-नमस्कार मनीषा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemeindotcom में आपको सपने में डरावनी नर्स दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपनी समस्याओं को लेकर अंदर से डरी हुई है ।आपके अंदर अपनी समस्याओं का सामना करने की हिम्मत नहीं है । तो मनीषा जी इस सपने के बाद आपको अपनी हिम्मत बांधनी पड़ेगी तब जाकर आप छोटी-छोटी मूषिबतों से लड़ने में खुद को सक्षम कर पाएगी ।  

सपने में नर्स को पटाना Sapne me nurse ko patana

दोस्तों सपनों की दुनिया बहुत ही अजीब है इसमे हमे किसी प्रकार का सपना आ सकता है । सपनों पर किसी का नियंत्रण नही होता है । फर्क नहीं पड़ता की हमे सपने अच्छे लगे या ना लगे । कई बार तो हमे इतने गंदे सपने आते है की हमे अपने आपसे भी शर्म आने लग जाती है तो इसका अर्थ ये नहीं होता है की हम वास्तविक जीवन में गंदे या बुरे इंसान है । दोस्तों आप संपने में देखते है की आपको एक नर्स अच्छी लगने लगने लगती है आप उसे रिझाने के लिए नए-नए तरीके आजमाते है । आप उसके मन में अपने प्रति प्यार जागृत करने के लिए हर वो कौशिश करते है जो आप कर सकते है । दो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जिस किसी इंसान को चाहते है आप झट से उसे अपने मन की बात कह दीजिये , नहीं तो आपके हाथ से आपका प्यार चला जाएगा और आपको पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा । आप जिस से प्यार करते है आप एक बार उसके साथ अपने बारे में बात करें , आप ये मत सोचिए की उसका जवाब हाँ होगा या ना ।

सपने में नर्स को दवाई देते हुए देखना Sapne me nurse ko medicine dete dekhna

आप सपने में देखते है की आप किसी अस्पताल में भर्ती है और आपको एक नर्स दवाई दे रही होती है । आपकी पट्टी कर रही होती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको उस व्यक्ति से प्यार मिलने वाला है जिसके प्यार के लिए आप वर्षों से तरस रहे है । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में रूठा हुआ साथी फिर से राजी होने वाला है ।

सपने में नर्स को दवाई देते हुए देखना Sapne me nurse ko medicine dete dekhna

इन सपनों को भी जानें …..

सपने में एक साथ बहुत सारी नर्स देखना Sapne me bahut sari nurse dekhna

 नमस्कार दोस्तों आज हम जानने वाले है की सपने में बहुत सारी नर्स देखना कैसा होता है । आपको सपने में एक साथ बहुत सरी नर्स दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ बहुत सारी प्रॉबलम एक साथ आने वाली हिय । या हम कह सकते है की जल्द ही आपके जीवन में मोटी परेशानी आने का अनुमान है । जिसके चलते हुए आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा। आपको अपनी परेशानियों का हल ढूँढने के लिए मानसिक पीड़ा से गुजरना होगा । इस सपने के बाद अपने आपको अकेलेपन से दूर रखना होगा । क्योकि जब इंसान अकेला होता है तो प्रॉबलम के बारे में सोचता रहता है लेकिन जब इंसान दूसरे लोगों के साथ होता है तो प्रॉबलम को हल करने के बारे में सोचता है ।

सपने में नर्स से बातें करना Sapne me nurse se batain karna

आप सपने में किसी कोने में नर्स के साथ फुसफुसा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दीयों में आप बीमार पड़ने वाले है । इसके साथ भी ये सपना दर्शता है की आने वाले दिनों में आप पर काम का मानसिक तनाव भी बढ्ने वाला है । अगर आप पहले से परेशानियों से घिरे है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आपकी परेशानी और ज्यादा बड़ी होने वली है । इसलिए सपने में नर्स से काम की बातें करना अशुभ संकेत देता है । अगर आप सपने में किसी नर्स से फोन से प्यार भारी बातें करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में प्यार भरे दिन आने वाले है ।

सपने में नर्स को डॉक्टर के साथ देखना Sapne mein doctor aur nurse ko sath me dekhna

हर एक डॉक्टर को अपने मरीजों की देखभाल करने के लिए नर्स की जरूरत पड़ती है , डॉक्टर मरीजो की बीमारी देखने और उनका इलाज करने में मरीज की सहायता करता है जबकि एक नर्स मरीज का हर वक्त ध्यान रखती है , और उसे समय पर दवाई देती है । दोस्तों आपको सपने में डॉक्टर और नर्स एक साथ दिखाई देते है । आप देखे है की डॉक्टर किसी बीमारी का इलाज कर रहे है और नर्स बीमारी के इलाज में सहयोग कर रही है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी अच्छी नौकरी लग सकती है । अगर आप किसी प्रकार का व्यवसाय करते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपको ऐसा अनुभवधारी व्यक्ति मिलने वाला है जो आपके व्यवसाय को दस गुना तक बढ़ाने में मदद करेगा ।

सपने में नर्स को हमला करते देखना Sapne me nurse ka hamla dekhna

आप सपने में देख्ते है की एक नर्स मेरे लिए दवाई और इंजेक्शन लेकर आती है मेरे पास आते ही वो उग्र हो जाती है और वो मेरे ऊपर धारदार हथियार से हमला कर देती है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप एक बुरे दौर से गुजरने वाले है । जिसके चलते हुए आप अपनी परेशानियों को मेहनत करने के बावजूद भी हल नहीं कर पाओगे । इसके साथ ही ये सपना आर्थिक नुकसान होने का संकेत भी देता है ।     

सपने में नर्स से शादी करना Sapne me nurse se shadi karna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को किसी सुंदर नर्स से शादी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी सुंदर और गुणवान लड़की से शादी करने वाले है । शादी के बाद जल्द ही आपकी किस्मत बदल जाएगी । अगर आपकी शादी होने के बाद आपकी पत्नी नर्स बन जाती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका आर्थिक भार कम होने वलाहई । तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

अगर आपका दोस्तों सपने में किसी नर्स से शादी कर रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको स्वास्थय से जुड़ी हुई सारी समस्याएँ अपने आप ही दूर हो जाएगी और आफ फिर से एक स्वस्थ जीवन जीने लगेंगे ।

सपने में नर्स को इंजेक्शन लगाते देखना Sapne me injuction lagate dekhna

नमस्कार दोस्तो सायद ही कोई इंसान होगा जिसे इंजेक्शन से सर ना लगता हो । भले ही इंजेक्शन का दर्द ना हो लेकिन इंजेक्शन लगने से पहेल हमारे शरीर में कंप कंपी सी छूट जाती है । दर्द से ज्यादा हमे डर लगता है । अगर आप वास्तविक जीवन में स्वस्थ है और सपने में देख्ते है की एक नर्स आपको इंजेक्शन लगा रही है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना आपकी सेहत खतरे में होने का संकेत देता है । ये सपना बता हिय की आने वाले दिनों में आपकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ने वाला है जिसके चलते हुए आपके शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी आ जाएगी और आपको कुछ ही समय में ढेर सारी बीमारी अपनी गिरफ़त में ले लेगी ।

सपने में नर्स को इंजेक्शन लगाते देखना Sapne me injuction lagate dekhna

अगर आप पहले से बीमार चल रहे होते है उस दौरान आपको सपने में एक नर्स इंजेक्शन लगा रही होती है तो ये सपना दर्शाता है की आपकी हालत और ज्यादा गंभीर होने वाली है आपकी हालत पहले की तुलना में और ज्यादा खराब होने वाली है ।

अगर आप सपने में किसी नर्स को किसी दूसरे इंसान को सुई लगते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है । तो आपको इस सपके बाद अपने स्वास्थ्य के प्रति और ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए ।

सपने में दवाई देखना Sapne me dawai dekhna

Seeing medicine in dream meaning-सपने में आपको दवाई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको हर चीज का लाभ मिलने वाला है । आप जितना काम करोगे आपको उससे ज्यादा ही लाभ मिलेगा । अगर आप बीमार है और आपको सपने में दवाइयाँ दिखाइ देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी बीमारी ठीक होने वाली है । अगर स्वस्थ व्यक्ति खुद को दवाई लेते हुए देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार नौकरी पैसे में फाइदा मिलने वाला है ।

सपने में डॉक्टर देखना Sapne me doctor dekhna

दोस्तों आप जब नींद में होते है और दौरान आप सपने में डॉक्टर को देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आप डॉक्टर हॉस्पिटल कोर्ट कचहरी जाने से डरते हैं । आपको डॉक्टर वकील को देखकर भी पसंद होता है और कोर्ट कचहरी हॉस्पिटल जाने की बात पर आप बहुत भयभीत हो जाते हैं । यह सपना आपके मन के भाय को दर्शाता है और इसीलिए जो सूचित करता है कि आपको उन से डरना नहीं चाहिए और मन के भय को दूर करना चाहिए ।

सपने में नर्स की पढ़ाई करना Sapne mein nurse ki padhi karna

दोस्तों नर्स की पढ़ाई करने के लिए हमे ANM या GNM का कोर्स करना पड़ता है । GNM का फुल्ल फोरम General nursing and midwifery है इस कोर्स को लड़के या लड़की दोनों ही कर सकते है इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष 6 माह होती है । ANM का फुल्ल form Auxiliary nurse midwifery है ये कोर्स सिर्फ लड़कियों के लिए ही होता है । इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है ।

दोस्तों बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को नर्स का कोर्स करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप कामयाब बनने के लिए सही मार्ग पर चला रही है और आप वर्तमान समय में खूब मेहनत कर रहे है । अगर कुछ साल तक इसी प्रकार मेहनत करते रहेंगे तो निश्चित ही आपको अपार सफलता मिल जाएगी । अगर आप सपने में किसी दूसरे को नर्स की पढ़ाई करते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का आगमन होने वाला है जो आपको बेहतर भविष्य के लिए गाइड करेगा । और आप देखते ही देखते सफलता कि सीधी पर चड़ जाएँगे और आपको पता ही नहीं चलेगा की आप इतने सफल हो चुके है । आपकी सफलता की गुणगान लोग ही करेंगे ।

सपने में नर्स की फोटो देखना Sapne me nurse ki photo dekhna

आप सपने में नर्स की फोटो देख रहे है तो ये सपना इस बात की और इशारा करता है की आप जो काम भविष्य में करने वाले है उसकी प्लानिंग आपको आज ही करनी होगी तब जाकर आपको उस कार्य में जबर्दस्त सफलता मिल सकेगी । अगर आप कार्य के साथ-साथ चलते है तो आने वाले दिनों में आपका कार्य एकदम धीरे होकर पूर्ण रूक जाएगा । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है की आप किसी भी कार्य को करो । बस आपको प्लानिंग के साथ आगे बढ़ना है ।

सपने में नर्स देखना कैसा होता है? Sapne me nurse dekhna

अगर आप किसी सुंदर नर्स की फोटो देखकर आहें भर रहे होते है तो ये सपना आपको सतर्क करने का काम करता है ये सपना बताता ही की आप कुछ ही समय बाद अपने मकसद से भटकने वाले वाले है । आपकी ज़िंदगी में ऐसा मोड आयेगा जिस पर आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा और आप अपना मकसद बूलकर गलत रास्ते पर चल पड़ेंगे । इस सपने के बाद आप एक बार अपनी जांच कर ले की में जिस रास्ते पर जा रहा हूँ क्या वो रास्ता वही है जिस रास्ते से मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी । अगर आपको लगे की में भटक गया हूँ तो आप जल्द ही अपना रास्ता बदल दे।

सपने में नर्स को नर्सिंग होम में नौकरी करते देखना Sapne me nursing home me job karna

यदि सपने में आप नर्स को नर्सिंग होम में जॉब करते हुए देखते आइत ओ ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य समपन करते है । आप अपने कार्य के प्रति बहुत ज्यादा जागरूक है और किसी कीमत पर आप अपने काम से साथ समझोता नहीं करते है आप अने कार्य पर पूर्ण रूप से फोक्सड है । इस प्रकार या सपना आपकी अपने कार्य के प्रति रुचि को दर्शाता है अतः इस सपने को शुभ सपना माना जाता है । क्योकि मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है कर्म करना , अगर आप अपने कर्म को पूर्ण रूप से संपित है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है । इसलिए सपने में नर्स को नर्सिंग होम में नौकरी करते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है ।

हमारे धार्मिक ग्रंथ में कर्म को प्रधान माना गया है , भगवान श्री कृष्ण खुद अर्जुन से कहते है की आप कर्म करो फल की इच्छा मत कारों , अगर आप कर्म करते है तो निश्चित ही रूप से आपको फल मिलेगा । अगर आप पहले फल की इच्छा जागृत कर लोगे तो आप कार्य को पूर्ण रूप से समर्पित नहीं होंगे ।

सपने में नर्स के साथ बहस करना Sapne me nurse se ladai karna

अगर आप विवाहित महिला या पुरुष है और सपने में देखते है की आप किसी नर्स के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी लड़ाई होने वाली है लड़ाई इस हद तक बढ़ जाएगी की बात तलाक तक पहुँच जाएगी । अगर आप अविवाहित है तो ये सपना बताता है की आने वाले कई तीनों तक आपकी शादी नहीं होने वाली है , अगर आपकी सगाई हो गई तो आप शादी करने में खुद को असमर्थ मानेंगे ।

सपने में नर्स बनना  Sapne me nurse banna

सपने में आप देखते है की  आप दिन रात मेहनत करके नर्स का कोर्स करते और अंत में आप को सरकारी नर्स की सरकारी नौकरी मिल जाती है तो ये सपना दूसरों की मदद करने और उनकी देखभाल करने केई आपकी इच्छा का प्रतिनिधितत्व करता है की आपको दूसरॉ की मदद करना बहुत पसंद है । इस प्रकार ये सपना आपके अच्छे स्वभाव को बताता है ।

सपने में माँ को नर्स के रूप में देखना Sapne me mom ko nurse ke roop me dekhna

आप सपने में देखते है की आप किसी अस्पताल में भर्ती है और आपको दवा पानी देने के लिए एक महिला आती है जब आप उस महिला को देखते है तो पता चलता है की वो नर्स और कोई नहीं बल्कि आपकी माँ है तो ये सपना अनसुलझे मुद्दों के बारे में बताता है की आप अपने रिस्तों को मजबूत करना चाहते है । या फिर आप अपने रिस्तों में फिर से वो पुरानी मिठास चाहते है । तो आपकी इस चाहत को पूरा करने के लिए आपको और ज्यादा मेहनत करणी पड़ेगी तब जाकर आप इस काबिल हो पाओगे की आप अपन्रे रिस्तों को सुधारने में कामयाब हो । इस प्रकार ये सपना आपको सुझाव देने का काम करता है ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में नर्स देखना सपने के बारे में जाना की सपने में नर्स देखना कैसा होता है या सपने में नर्स देखना क्या मतलब होता है । सपने में नर्स दिखने पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि नर्स से संबंहित हर सपना अशुभ नहीं होता है । साधारण रूप में सपने में नर्स देखना शुभ संकेत देता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में नर्स देखना कैसी लगी, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में शेर करें ताकी वो भी अपने सपने का सही अरु स्टिक अर्थ जान सके । दोस्तों क्या आपको इस पोस्ट में नर्स से संबन्धित सपना मिला, अगर आप्को अपना सपना मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें । अगर आपको नर्स से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें । अगर आप को पोस्ट पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव लिखर भेज सकते है ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top