सपने में अदरक देखना Sapne me adrak dekhna kaisa hota hai

सपने में अदरक देखना क्या मतलब Sapne me adrak dekhna kaisa hota hai (Sapne me sonth dekhna)-अदरक का वैज्ञानिक नाम Zingiber officinale यह एक भूमिगत रूपांतरित तना है । अदरक को इंग्लिश में ginger कहा जाता है । सुखी हुई अदरक को सौंठ या शुंठी कहते है। अदरक या सोंठ का उपयोग हमारा भारत आज से नहीं बलकी कई सताब्दी से करता आ रहा है अदरक का जिक्र हमारे वेद पुरानों में मिलता है जिसके अनुसार आयुर्वेद विज्ञान में अदरक(सोंठ) का उपयोग बहुत सारी बीमारियों, जैसे वात, पीत, कफ , वीर्यरजू आदि को ठीक करने में किया जाता था। आज अदरक भारत में इसे मुख्य रूप से मसाले के रूपो में काम में लिया जाता है, इसके अलावा इसका उपयोग चाय और आयुर्देदिक दवाइयों में भी किया जाता है। दोस्तों आज हम सपने में अदरक देखना कैसा होता है सपने के बारे में बात करने वाले है की सपने में अदरक देखना कैसा है या सपने में अदरक देखना शुभ या अशुभ होता है, दोस्तों सपने में अदरक देखना शुभ संकेत माना जाता है इसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी सभी बीमारियों के ठीक होने का संकेत देता है इसके साथ ही जीवन में प्यार बढ्ने का संकेत देता है ,अगर आपके जीवन साथी के साथ आपके रिसते अच्छे नहीं चल रहे तो इस सपने के बाद रिस्तों में कामोरी की मिठास और ज्यादा बढ़ जाएगी ।

सपने में अदरक देखना शुभ या अशुभ Sapne me adrak dekhna in Hindi

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जिनकी तरफ हमारा ध्यान बिलकुल भी नहीं जाता है जैसे सपने में अदरक देखना , अगर आपको सपने में भूत, किसी की मौत या लौटरी देख जाती है तो आप उस सपने का अर्थ जानने के लिए उत्सुक हो जाते है । लेकिन अगर आपको सपने में टमाटर, अंगूर या अदरक दिखाई देती है तो आप उस सपने को महत्वहीन समझकर छोड़ देते है । दोस्तों हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है , अगर अदरक देखने का कोई अर्थ नहीं होता तो ये सपना आपको दिखाई नहीं देता। क्योकि बिना कारण तो पत्ता भी नहीं हिलता है । ऐसा भी नहीं है की हर सपने का अर्थ शुभ होता है हर सपने के शुभ और अशुभ दोनों अर्थ होते है । जैसे सपने में अदरक देखना शुभ अर्थ होता है लेकिन सपने में अदरक पीसना, बहुत सारी अदरक और सड़ी हुई अदरक देखना अशुभ संकेत देता है ।

सपने में अदरक देखना Sapne me adrak dekhna (Sapne me sonth dekhna)

सपने में अदरक देखना Sapne me adrak dekhna (Sapne me sonth dekhna)
सपने में अदरक देखना Sapne me adrak dekhna (Sapne me sonth dekhna)

स्व्पन विज्ञान के अनुसार अदरक देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है येसा सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पूरे परिवार का स्वस्थ्य मजबूत रहने वाला है। आपको भोजन से संबन्धित किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी । अगर आपके रिस्तों में खिंचतान चल रही होती है या पती-पत्नी के बीच अनबन चल रही होती है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका दांपत्य प्यार बढ्ने वाला है इसके साथ ही दोनों में आपकी कामोर्य शक्ति भी बढ्ने वाली है ।

दोस्तों इसके साथ ही हमे अदरक से स्मबंधित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में अदरक को देखना, सपने में सोंठ देखना, सपने में आदु देखना, सपने में अदरक पाउडर देखना, सपने में सड़ी-गली अदरक देखना, सपने मे अदरक उगाना, सपने में अदरक की खेती करना, सपने में अदरक खरीदना-बेचना, सपने में अदरक का जूस पीना आदि । तो चलिये दोस्तों अदरक से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में अदरक को पकाते देखना कैसा होता है ? Sapne me adrak pakana

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अदरक को खाने में डालकर उसको अच्छी तरह से पकाते है या आप अदरक को सब्जी में तड़का लगाने के लिए उसे तेल में हूनते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने जीवन के उस स्तर पर पहुँचने वाले है जहां पर जाकर आपको बहुत कमफरटेबले महसूस होगा और आपके पास कोई भी ऐसा कारण नही बचेगा जिससे आप दुखी हो , हम ऐसा कह सकते है की आप आने वाले दिनों में अपना कदम आध्यात्म की तरफ बढ़ाने वाले है । इसी प्रकार आप सारी उलझनों से दूर हो जाएगे और आप जिस वास्तविक खुशी को आप वर्षो से तलास रहे थे आपको आने वाले दिनों में वास्तविक खुशी ही मिलेगी । तो आपको ईस सपने से खुश होना चाहिए ।

class="wp-block-heading">सपने में अदरक को कच्चा खाना Sapne me adrak ko kachcha khate hue dekhna

दोस्तों कई चीज ऐसी होती है जिनको जब तक किसी चीज में नहीं मिलाया जाये तब तक उनका कोई महत्व नहीं है । सायद आपने उनको खाकर भी नहीं देखा होगा । जैसे लहसुन और अदरक ऐसी चीज है जिनको डाइरैक्ट नहीं काया जाता है अदरक को स्वाद लेना है तो उसे चाय या सब्जी मैं डालनी पड़ेगी तभी आप उसका स्वाद ले सकोगे । अगर लहसुन का स्वाद लेना है तो उसे सब्जी में डालना पड़ेगा तभी अच्छा लगेगा । क्या अपने कभी लहुस्न या अदरक को डाइरैक्ट खाया है । दोस्तों अदरक के लिए तो एक कहावत भी बनी है जो एकदम स्टिक बैठती है “ बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद “ कहने का अर्थ है की अदरक का महत्व चाय के अंदर ही होता है बिना चाय के अदरक का कोई महत्व नहीं है अदरक का स्वाद उसे ही पता है जो चाय पीता हो ।

सपने में अदरक देखना Sapne me adrak dekhna (Sapne me sonth dekhna)

दोस्तों हम बात कर रहे थे सपने की और बीच में अदरक के बारे में ज्ञान पेलने लगे । तो दोस्तो हम सपने में खुद को कच्ची अदरक को चबाते हुए या खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये सपना इस बात की सलाह देता है की आप जिस सफलता के लिए प्रयाश कर रहे है वो प्रयाश उस सफलता के लिए काफी नहीं है आपको उस टार्गेट को पाने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी नहीं तो आपके द्वारा की गई इतने दिन की मेहनत बेकार चली जाएगी । अगर आप किसी कंपनी या किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मै आपको इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए पहले के मुक़ाबले और ज्यादा मेहनत करणी पड़ेगी । आप जितनी मेहनत उस नौकरी को पाने के लिए कर रहे है वो मेहनत उस नौकरी के लिए प्र्याप्त नहीं है । तो दोस्तों इस सपने के तुरंत बाद आपको अपनी मेहनत पर फोकस कर देना चाहिए ताकी आपके द्वारा लिया गया निर्णय जल्द से जल्द पूरा हो सकें।

सपने में सड़ी हुई अदरक देखना Sapne me sadi adrak dekhna

Dream about rotten ginger- ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अगर आप सपने में सड़ी-गली अदरक देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का सनके देता है की आने वाले भविष्य में आपके अपने कार्य क्षेत्र में बड़ी रुकावट देखने को मिलने वाली है , कठिनाइयों के चलते आप ज़िंदगी से हताश और निराश हो सकते है और इस निराशा के चलते हुए आपका मानसिक संतुलन गड़बड़ा सकता है जिससे आप किसी प्रकार के बड़े निर्णय लेने में सक्षम नहीं होंगे । इस प्र्कार आप अपनी विफलता के चलते हुए depression में जा सकते है। तो दोस्तों इस सपने के बाद अपने गुस्से को नियंत्रण में रखते हुए शांती से फैसला लेवे । और जो  भी काम करो सोच-समझकर धेरै से करें ।

सपने में अदरक के स्वाद को सूंघना या चखना Sapne me adrak ka swad lena

सपने में अदरक के स्वाद को सूंघना या चखना Sapne me adrak ka swad lena

यदि आप सपने में अदरक के स्वर को सूंघते है केवल कुछ ही समय के लिए है यह सपना आपके लिए क्षण भर के प्रेम संबंध के बारे में बताता है की आपका प्रेम संबंध केवल कुछ ही समय तक रहेगा । आने वाले दिनों मैं आपका अपने जीवन साथी के प्रति प्रेम कम होने वाला है । तो इस सपने के बाद आप खुद के बारे में जाने की में इस भागदौड़ भारी ज़िंदगी में किस चीज को मिस कर रहा हूँ । तो दोस्तों आपको पता चलेगा की में पैसों के पीछे भाग रहा हूँ और में सोचता हु की जब खूब सरा पैसा कमा लूँगा उकसे बाद मौज मस्ती करूंगा । दोस्तों आपके पास आज है वो कल नहीं रहेगा । आप दिन रात एक करके पैसे भी कमा लोगे लेकिन आपको उस समय उन चीजों का सोक नहीं रहेगा जिसका आज वर्तमान समय मे है ।

सपने में खुद को बाजार से अदरक खरीदते देखना Sapne me adrak kharidna dekhna kaisa hota है ?

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है सपने में खुद को बाजार से अदरक खरीदते हुए देखना कैसा होता है । आप सपने में खुए को एक बाजार के अंदर अदरक खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने घर वालों के लिये ढेर सारी खुशिया खरीदने वाले है या हम कह सकते है की आप आने व्ले इदनों में अपने ऋणों का भूगतान करके अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाले है । लेकिन आपको बताडू की ये खुशिया ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाली है । ये खुशिया आपको अल्पकाल के लिए खुशी प्रदान करेगी , ये खुहिया आपको स्थायी सूख नहीं दे पाएगी । तो दोस्तों ये सपना वैसे तो आपके लिए शुभ संकेत है लेकिन इस सपके के बाद आपको संभल्ने के लिए समय मिल जाता है आप उस ऋण का उपयोग करके समय रहते हुए नया जोगाड़ सेट कर ले ताकी आपको आने वाले समय में कीसी प्रकार की बड़ी समस्या का सामना ना करनी पड़े । हालांकी ये सपना आपके लिए लंबे समय के बाद अशुभ संकेत देगा ।

इन सपनों को भी जाने ….

सपने में बैंगन देखना

टमाटर का सपना क्या संकेत देता है ?

ख्वाब में झाड़ू देखना क्या संकेत देता है ?

सपने में खून देखना

चोरी होने का सपना देखना

सपने में चुहा देखना

सपने में साइकिल चलाते देखना

ख्वाब में चाँद देखना

दहि का सपना क्या संकेत देता है

सपने में मेहँदी देखना

सपने जनाजा देखना

सपने में बहुत सारी अदरक देखना Sapne me bahut sari adrak dekhna

सपने में बहुत सारी अदरक देखना Sapne me bahut sari adrak dekhna

आप सपने मे खुद को सब्जी मंडी में देखते है , आप देखते है की सब्जी मंडी में कई सारे बड़े-बड़े अदरक के ढेर लगे हुए है और लोग एक साथ क्विंटल-क्विंटल अदरक खरीदकर ले जा रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना ज्योतिष विगयनान के अनुसार इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर आर्थिक संकट आने वाला है । आर्थिक संकट का यह अर्थ है की भविष्य में आपकी स्थिति ऐसी होने वाली है जिसके चलते हुए आप आने वाले समय में दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाओगे । इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको अपने धन को  सोच-समझकर खरीदना होगा नहीं तो आपके सामने विकट परिस्थिति हो जाएगी । हो सके तो फिजूलखर्ची को पूर्ण रूप से रोक देवे ।

सपने में अदरक चोरी करना Sapne me adrak chori karna

दोस्तों आप सोच रहे है की अदरक ये भी को चोरने वाली चीज है , लोग तो सोना चांदी रुपये-पैसे और डाटा चुराते है अदरक कोन चुराता है । हम बात कर रहे है सपने की दोस्तों हमारा सपनों पर नियंत्रण नहीं होता है इसलिए हमे किसी भी प्रकार के सपने आ सकते है । दोस्तों आप सपने में खुए को एक चोर के रूप में देखते है और आप रुपया-पैसा नहीं बलकी खुद को अदरक की गांठ चुराते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको निवेश के क्षेत्र में बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है , अगर आपने किसी को पैसे उधर दे रखे तो कुछ ही दिनों में वो पैसा डूबने वाला है । इस सपने के बाद आपको सतर्क होने की जरूरत है । ताकी हर कोई आपको धोना ना दे सकें या फिर आप किसी ठगी के शिकार ना हो सकें ।

सपने में अदरक खोदते हुए देखना Sapne me adrak khodna

आप सपने में खुद को एक खेत में अदरक खोदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ये सपना बताता की वर्तमान समय में आप व्यर्थ के प्रयाश कर रहे है । अगर आपसे कोई नाराज है और आप उसे खुश करने के लिए आप बलीदान दे रहे है या आप अपने परिवर्जन को खुश खरने के लिए खुद की ख्वाहिसो का गला घोट रहे है तो आप ये गलत कर रहे है । क्योकि इन सभी का आपके साथी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है । आप दूसरों के लिए फालतू के ही त्याग कर रहे है ,आपको ये सब छोड़ देना चाहिए ।

सपने में अदरक बेचना Sapne me adrak bechna

आप सपने में खुद को सब्जी या फल विक्रेता के रूप में देखते है । आप देखते है की आपने सड़क के किनारे सब्जी का ठेला लगा रखा है, और सब्जी और अदरक बेचने के लिए ज़ोर-ज़ोर से आवाजें लगा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप उस इंसान को नुकसान पहुँचने वाले है जिसे आप पसंद नहीं करते है । आपको इस सपने के बाद अपने कार्यों को सोच-समझकर करना चाहिए , हो सके तो आप अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव कर लें ताकी आप खुद को नकारात्मक विचारों से बचा सके।

सपने में अदरक सुखना Sapne mein adrak sukhana

नमस्कार दोस्तों क्या आपने भी कभी अपदक सुखाया है अगर सुखाया है तो कोममेट बॉक्स में जी हा लिखकर भेजें । आज हम बात करने वाले वाले है सपने में सपने में अदरक सुखाया कैसा होता है । दोस्तों आप सपने में देख है आप अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे छत पर एक कपड़े पर डाल देते है तो लाल किताब के अनुसार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना ज्ञ है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने दोस्तों एक साथ मिलकर किसी ऐसे कार्य में योगदान देने वाले है जो सार्वजनिक भलाई से जुड़ा हो । इस प्रकार आने वाले समय में इसका आपको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। इस कार्य या सपने का फल आपको तुरंत नहीं मिलेगा ,। तो इस सपने के बाद आप सार्वजनिक कार्य को करते रहे एक ना एक दिन आपको इसका फल जरूर मिलेगा । दोस्तों आपके द्वारा की गई मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती है काई काम कैसे होते है जिनके परिणाम हमे तुरंत मिल जाते है और कई कार्य ऐसे होते है जिनके परिणाम समय आने पर ही मिलते है आप चाहे कितनी भी मेहनत कर लो इससे कोई फर्क नई पड़ने वाला है । जैसे आप आज एक आम का पौधा उगाते है तो अगली साल आपको आम के फल खाने को नहीं मिलेंगे , आप चाहे पौधे की कितनी भी सेवा कर लो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, आम का फल तो आपको उचित समय आने पर ही मिलेगा । तो आपको अपनी मेहनत से निराश होने की जरूरत नहीं है । आप बस लगातार उसी काम में लगे रहो और उचित समय का इंतजार करो, मेहनत का फल एक ना एक दिन जरूर मिलता है ।

सपने में अदरक को उबालना Sapne me adrak ka kadha banana

सपने में अदरक को उबालना Sapne me adrak ka kadha banana

दोस्तों सपने में अदरक का काढ़ा पीना आपके लिए सुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बड़े से बड़े कार्य को भी आसानी से कर पाएंगे । इसके विपरीत अगर आप सपने में खुद को अदरक को उबलते हुए देखते है या अदरक का काढ़ा बनाते हुए देखे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कठिनाइयों के चलते हुए नौकरी छोडने वाले है । इस प्रकार सपने में अदरक का काढ़ा बनाना अशुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में अदरक की जड़ का तेल निकालते देखना Dream about ginger oil

आप कहेंगे की अदरक तो खुड़ ही एक जड़ है अदरक की क्या जड़ होती है । दोस्तों आपको पता है की हर पौधे में पत्ते जड़ बीज और तना होता है । आप सपने में खुद अदरक की जड़ का तेल निकालते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी स्त्री के प्रेम में पड़ें वाले है जिससे आपको कामसुख की प्रापती होने वाली है , अगर आप सपने में अदरक के तेल से भारी शीशी देखते है तो इसका अर्थ है की आप के अंदर कामुकता बहुत ज्यादा बढ्ने वाली है । अगर आपके हाथ से अदरक का तेल गिर जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा साथी आयेगा जो आपकी कामवासना को शांत करने में सक्षम होगा । अगर आप खुद को अदरक को मुह में चबाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आप अपने साथी के प्रति के प्रेम के प्रति बहुत सतर्क है । इसके साथ ही ये सपना आपकी बीमारी ठीक होने का संकेत भी देता है ।

अदरक की जड़ का उपयोग बुराई से एक शक्तिशाली सुरक्षा के रूप में किया जाता है । इसका उपयोग प्यार और कामुकता से सुधार करने में भी किया जाता है । बुरा आत्माओं, बुरे सपनों , हग-राइड़िंग से बचने के लिए अगर आप तकिये के नीचे अदरक रखकर सोते है तो आप इन मूषिबतों से बच सकते है । इसके साथ ही घर से नकारात्मक शक्तियाँ दूर करने के लिय अदरक के पाउडर का छीडकाव भी किया जाता है ।

अदरक की खेती देखना Sapne me adrak ka khet dekhna

नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में। अगर आप सपने में खुद को अदरक की खेती करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसा शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आप अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिताने वाले है । जिसमे आपको ममी पापा और बच्चों का प्यार मिलेगा, इस प्रकार ये सपना आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आयेगा । दोस्तों अगर आप एक अविवाहित महिला है और सपने में आप खुद को अदरक की खेती करते हुए देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी शादी मनपसंद लड़के से होने वाली है जो आपकी सभी ख्वाहिशों को पूर्ण करेगा, अगर है सपना कोई गर्भवती महिला देख लेती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आपको बच्चे के रूप में लड़का पैदा होने वाला है । लेकिन जो बेटा होता वह बहुत सनकी टाइप का होगा, उसे बात-बात पर गुस्सा आता रहेगा। तो गर्भवती महिला के लिए ये सपना शुभ स्नाकेट नहीं देता है । तो इस सपने के बाद आप भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर एक लोटी पानी की चकार आए ताकी भोलेनाथ की आप पर कृपा बनी रहे और आपका पैदा होने वाला लड़का शांत मन का हो ।

अदरक की औषधि बनाना Sapne adreak se dawai banana

दोस्तों एक मसाला सब्जी के साथ एक आयुर्वेदिक औषधि भी है । अदरक का उपयोग बहुत बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है, अदरक का उपयोग उल्टी, दस्त, सरदर्द, खांसी, मासिक धर्म नियंत्रण जैसी बीमारियों की दवा बनाने में किया जाता है । बात करते है सपने की तो दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अदरक एक पेस्ट को दूसरी जड़ी-बुंटियों के साथ मिलकर औसधी बनाते हुए देखते है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आप भ्विशय में अपने कार्य में सफल होने के लिए बहुत मेहनत करेगे और थोड़े ही दिनों में आपको मेहनत का फल मिल जाएगा , आपकी मेहनत जन कलयंकारी होगी।, आपकी मेहनत से सभी को फाइदा होगा । इशलिए आपकी तरकी से किसी को जलन या द्वेष नही होगा । तो दोस्तों आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

अगर आप खुद को अदरक से बनी कड़वी दवा खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बड़ी बीमारी ठीक होने वाली है । अगर आप किसी बिमारी से पीड़ित है तो जल्द ही वो बीमारी जड़ से खतम हो जाएगी । आप खुद को अदरक की दवा बनाते देखते है तो आने वाले दिनों में आप लोगों के लिए प्रेरणा बन जाओगे ।

सपने में अदरक वाली चाय पीना Drinking tea with ginger in dream meaning

सपने में अदरक वाली चाय पीना Drinking tea with ginger in dream meaning

दोस्तों आप सपने में खुद को आदरख वाली चाय पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कठीण कार्य करने पड़ सकते है । अगर आप किसी के नौकरी करते है उस दौरना आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपसे ऑफिस में ज्यादा काम करवाया जा सकता है । आप हमेशा जितना काम करते हो इस सपने के बाद आपसे उससे उतने ही पैसों में आपसे डेढ़ गुना काम करवाया जा सकता है। लेकिन ये मूषिबत ज्यादा दिन के लिए नहीं है क्योकि चार-पाँच दिनों के अंदर ये मूषिबत आने आप ही खतम हो जाएगी । हम कह सकते है की ये आपके धैर्य की परीक्षा भी हो सकती है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको पाँच या दश दिन के लिए हमेशा से ज्यादा काम करना पड़े तो आप उस काम के लिए मना ना करें । अगर आप माना कर देते है तो आपका परमोसन रूक सकता है । इसके अलावा अगर आप सपने में किसी को अदरक वाली चाय पीला रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने प्रतिस्पर्दक से आगे निकल्ने वाले है । तो ये सपना भी आप के लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको अपनी नकारात्मक शक्तियों को दूर करने पर काम करना होगा ।

मसालेदार और लाल अदरक के बारे में सपना देखना Sapne me lal adrak dekhna

दोस्तों आप सपने में लाल रंग की अदरक या मसालेदार अदरक देख्ते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान प्रवेश करने वाला है जो आप पर मानसिक दबाव बनाएगा और आपके ऐसे कार्य करने के लिए अनुरोध करेगा जिस स्वीकार करना आपके लिए बहुत मुसकिल होगा । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको थोड़ा संभलर रहना होगा । आप किसी को भी अपने राज की बात या अपना अगला कदम किसी को ना बताए की आप क्या करने वाले है । अगर आप ये बता देते है तो आने वाले दिनों में आपको ब्लेकमेल करके आपका गलत फायदा उठाने का प्रयाश करेगा ।

सपने में अदरक पीसना Sapne me adrak ka pest banana

आप सपने में देखते है की आप अदरक की गांठ को एक बड़े से पत्थर पर रगड़कर पीस रहे होते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है ये सपना आपकी अपनी स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप चाहकर भी अपनी प्रोफेसनाल करियर को बैलेंस नहीं कर पाओगे । इस अनबैलेंस के कारण आपके जीवन में उथल-पुथल मच जाएगी । तो इस सपने के बाद आपको शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक मजबूती की तरफ ध्यान देना होगा ।

अगर आप सपने में किसी पात्र में चाय में डालने के लिए अदरक कूट रहे है या हम कह सकते है की आप लोहे के मामदस्ते में अदरक कूटते हुए देखते है तो इकसा अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे कार्य को अंजाम देंने वाले है जो आल्पकालीक हानी देगा ।

इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को सुखी अदरक यानी सौंठ को पीसते हुए देखते है या अदरक का पाउडर बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देहा ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको का पूर्ण फल नहीं मिलेगा ।  

सपने में अदरक का काढ़ा पीना Sapne me khud ko adarak pite hue dekhna

हम अदरक का काढ़ा उस समय पीते है जब हम बीमार पड़ जाते है । अगर लोगों को सपने में अदरक का काढ़ा पीने का सपना आता है तो लोग उसे बीमारी से जोड़कर देखते है जो की बिलकुल गलत है । ये सपना आपके लिए अशुभ नहीं बलकी शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आप अपना कार्य धेरै और लगन से करने वाले है । आपके पास काम कम होने पर भी आपको आर्थिक लाभ ज्यादा मिलेगा और आपके पास एंजोए करने के लिए समय भी होगा । आपको जो भी कार्य सोंपा जाएगा आप उस कार्य को खेलते-कूदते कर देंगे । कहने का अर्थ है की इस सपने के बाद आपके दिमाग पर किसी प्रकार का कोई स्ट्रेस्स नहीं होगा आप अपनी जिंदगी खुलकर जीने वाले है ।

इसके विपरीत अगर आप सपने में अपने परिवार वालों को या अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अदरक का काढ़ा पीते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका परिवार फिर से एक हो जाएगा और हर खुसी को मिलकर इञ्जोय करेगा, हो सकता है की आपके परिवार में कोई बड़ा उत्सव हो जिसमे सारे मिलकर इतना आनंद लेंगे जितना कभी नहीं लिया था ।

सपने में अदरक उगाना Sapne me adrak ugana

सपने में अदरक उगाना Sapne me adrak ugana

सपने में अदररक की गांठ उगाना-नमस्कार दोस्तों जिस प्रकार आलू प्याज उगाया जाता है उसी प्रकार अदरक की गांठ को भी उगाया जा सकता है । अदरक एक का खाने युक्त भाग जड़ होती है । आप सपने में देखते है की आप खेती कर रहे होते है आप अदरक के बीज की जगह आप अदरक की गांठ के छोटे-छोटे टुकड़े करके उगा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सगुन माना जाता है । ये सपना इस बाट का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप खूब उन्नती और प्रगती करेंगे। अगर आपने बाजार में अपने पैसे निवेश कर रखे है तो आपके लिए ये सपना किसी वरदान से कम नहीं है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको दुगुना-गिगुना रिटर्न मिलने वाला है । अगर आप किसी काम में आप लंबे समय से लगे है आपको उसका फल नहीं मिल रहा है उस दौरान आप सपने में देखते है की आप किसी खेत में अपने हाथों से अदरक उगा रहे आई तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है जिसके चलते हौए आपको जल्द ही अपनी मेहनत का तीन गुना फल मिल जाएगा ।

सपने में अदरक खरीदना Sapne me adrak kharidna

स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में आप खुद को सब्जीमंडी या किसी ठेले से अदरक खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है । ये सपना आपके लिए मौके का फाइदा उठाने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपके पास उन चीजों को खरीदने का मौका ही जीने आने वाले भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो आप उन चीजों को आज ही खरीदें ।

भविष्य में आप चाहकर भी उन चीजों को नहीं खरीद पाओगे । यही चीज आपके और आपकी परिवार की वास्तविक खुशियों को बरकरार रखेगी । ये चीज आपके पूरे परिवार के लिए अनोल होगी । तो दोस्तों आपको इस सपने से सीख लेनी चाहिए । दोस्तों इस सपने के बाद आपको ऐसा लगे की मेरे को इस चीज की जरूरत है और मेरे पास पैसे है तो आप उस चीज को जल्द ही खरीद ले। में मानता हूँ की पैसे जोड़ना अच्छी बात है लेकिन अपनी जरूरतों का गला घोटक्कर पैसे जोड़ना कोई अक्लमंदी नहीं है ।

सपने में सोंठ खाना Sapne me ginger powder khana

जिस प्रकार सूखे हुए अंगूर को दाख या किशमिश कहा जाता है उसी प्रकार जब अदरक को सूका लिया जाता है तो उसे सोंठ कहा जाता जाता है , और जब सुखी हुई सोंठ को महीन पीस लिया जाता है तो ginger powder कहा जाता है । जब हमे बचपन में रात को ज्यादा खांसी आती थी तो उस समय दवाई के स्थान पर हमे हल्दी की फाकी दी जाती थी । जब हल्दी से काम नहीं चलता था तो हमे सोंठ पाउडर की फाकी दी जाती थी ।

सोंठ पाउडर का उपयोग बहुत सी दवाइयों में किया जाता है। सोंठ पाउडर खाना हमारे लिए लाभदायक होता है । दोस्तों आपको बहुत अजीब लगेगा की सपने में सोंठ पाउडर खाना अशुभ संकेत देता है जबकि वास्तविकता में सोंठ खाँसा शुभ होता है । सपने मे सोंठ पाउडर लेना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में धन हानी होने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सचर रहने की जरूरत है ।

इसके अलावा अगर आप सपने में किसी अंजान व्यक्ति को चमच से सोंठ पाउडर खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय खराब होने वाला है । जीकसे चलते हुए आपको अपच और पेट से संबन्धित बीमारी हो सकती है तो इस सपने के बाद आप खान-पान पर विषेश ध्यान दें । ताकी आप इस प्रकार की बीमारियों से बच सकों , वैसे तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है आपको तो इस प्रकार के सपने से खुध होना चाहिए , क्योकि ये सपने आपको भविष्य में आने व्लाई मूषिबतों से आगाह करने का काम करते है ।

सपने में अदरक खोदना Sapne me adrak khodna

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक किसान है और सपने में आप खुद को जमीन से अदरक खोदकर निकालते हुए देखते है तो ये सपना आप के लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप के घर में ढेरे सारी खुशियाँ आने वाली है । इसके साथ ही ये सपना बताता है की अगली सीजन में अगर आप ऐसी फसलों का चयन करेंगे जिसका उपयोग मसालो में किया जाता हो तो आपको आने वाले दिनों में बहुत बड़ा फायदा देखने को मिलने वाला है ।

अगर आप वास्तविक लाइफ में आप किसान नहीं है आपको ये सपना आता है तो ये सपना आपकी आम्दनी बढ्ने का संकेत देता है । यही सपना अगर कोई गर्भवती महिला देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका और आपके बच्चे का स्वास्थय अच्छा रहने वाला है । गर्भवती महिला को भी इस सपने से डरने की जरूरत है । आप लगातार अपने घर के काम करते रहिए जब तक बच्चा ना हो जाये । इसके अलावा ये सपना मान-सम्मान और प्रगती का संकेत भी देता है ।

सपने में अदरक का तेल देखना Ginger oil in dream meaning    

दोस्तों क्या आपने अदरक के तेल के बारे में सुना है जी अदरक के तेल का उपयोग ब्लड शुगर नियंत्रण रखने में बालों को झड़ने से रोकने के लिए, दर्द दूर करने के लिए, सांस की समस्या के लिए, अपच की बीमारी दूर करें के लिए, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण आदि के लिए अदरक आ तेल उपयोग में लिया जाता है । अदरक तो दूर की बाद है आजकल बाजार में आलू का भी तेल उपलब्ध जिसका उपयोग मुख्य रूप से बालों के लिए किया जाता है ।

सपने में अदरक का तेल देखना Ginger oil in dream meaning    

सपने में आप यदि अदरक का तेल देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ्ने वाले है , आप अपने साथी को खुश करने के लिए जो भी तरीका अपनाएगे वो सभी तरीका फ़ेल हो जाएगा । इस प्रकार लगातार पति-पत्नी के बीच दूरियाँ बढ़ती जाएगा ।

सपने में भोजन में अदरक को देखना Sapne me bhojan me adrak ko dekhna

जब आप सपने में भोजन खाते है और भोजन में सब्जी के रूप में आप अदरक का सेवन करते है । या आप अदरक की सब्जी खाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अपने प्रेमी या प्रेमिका से अच्छे संबंध बनने वाले है । लंबे समय तक आप दोनों के बीच का प्यार कम नहीं होने वाला है । ज्यादार कुछ ही समय के बाद प्रेमियों का एक दूसरे में इन्टरेस्ट कम होने लग जाता है ।

अगर सपना देखने वाला इंसान विवाहित है और उसकी वैवाहिक ज़िंदगी कुछ अच्छी नहीं चल रही है उस दौरना आप सपने में खुद को अदरक की सब्जी खाते हुए देख लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में दांपत्य जीवन में प्रेम की मिठास फिर से घूलने वाली है । आपको फिर से पहले जितना प्यार मिलला शुरू हो जाएगा ।

अगर आप अपने जीवन साथी को शारीरिक सुख देने में सक्षम नहीं होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपेक लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । क्योकि ये सपना आपकी कामवासना बढ्ने और उसे पूर्ण करने का संकेत देता है , की आप आने वाले समय में आपके अंदर इतनी शारीरक और मानसिक ताकत आ जाएगी जिसके चलते हुए आप अपने जीवन साथी को खुश करने में सखम होंगे ।

सपने में अदरक का जूस पीना Drinking ginger juice in dream meaning

दोस्तो अगर चाय में अदरक थोड़ी ज्यादा गिर जाती है तो हमारे कंठ जलने लग जाते है सोचो अगर हम अदरक का जूस पी लेते है तो क्या होगा । अदरक का जूस पीने साए हमारा पचांतंत्र सही तरीके से काम करना बंद कर देगा वो भूल जागा की क्या करना है । किस चीज को कहाँ पर पचाना पचाना है पचांतंत्र कन्फ्युज हो जाता है की में अदरक के जूस को पचा पाऊँगा या नहीं । दोस्तो जिस प्रकर अदरखा जा जूस हमारी हालत खराब कर सकता है उसी प्रकार अगर आप सपने में खुद को अदरक का जूस पीते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ स्नाकेट देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी सेहत खराब होने वाली है या आपको बेट से संबन्धित बीमारी होने वाली है ।

अदरक पाउडर देखना Sapne me ginger powder dekhna

दोस्तों हमारा भारत आज से नहीं बलकी कई सदियों मसलों का उपयोग करता है आया है अगर हम आज से सेंकड़ों साल पहले की बात करें तो भारत मसालों आ उपयोग करने तक सीमित नहीं था ,भारत मसालों का उपयगो करते हुए विदेशों में मसलों को निर्यात भी किया करता है। अगर हम भारा को सोने की चिड़िया के साथ मसलों का देश कहें तो कुछ गलत नहीं होगा । मसलों के अंदर मिर्च नमक, काली मिर्च, धनिया, लोग, इलायची और अदरक पाउडर, जीरा, सोंफ आदि का भारत निर्यात करता था ।

Ginger, Plant, Asia, Rhizome, Food, Spice

दोस्तो बात करते है सपने के आप गहरी नींद में सो रहे होते है उस दौरान आपको सपने में अदरक पाउडर दिखाई देता है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपसे प्रतिस्पर्धा करने वाले लोग आपकी तरकी से जलने लगेंगे । आपकी प्रगति और तरक्की उनसे देखनी नहीं जाएगी । वो चाहकर भी आपका मुक़ाबला नहीं कर पाएंगे इसलिए वो आपको गिरने के लिए सड्यंत्र रच सकते है तो आपको इस सपने के बाद थोड़ा संभालकर रहना होगा नहीं तो आपको बिना कसूर के ही आपको बड़ा नुसकान उठाना पड़ सकता है । दोस्तों इस सपने से आपको खुश होना चाहिए और साथ में सचेत भी हो जाना चाहिए ।

चाय में अदरक की गांठ देखना Sapne me chay me adrak dekhna

एक विजिटर का सपना-सर मेरा नाम अंशु त्रिपाठी है में बिहार के मुगर से बिलोंग करती हूँ । मेरे को अदरक बहुत पसंद है में सब्जी और चाय में अदरक डालकर खाती हूँ । बिना अदरक चाय और सब्जी मेरे को अच्छे नहीं लगती है । सर कल रात हमारी शादी की सालगिरह थी । इसलिए हम अपनी पुरानी यादों को फिर से ताजा करने के लिए रात के दो बजे तक बातें कर रहे थे। दो बजे बाद मेरे को नींद आ गई । तभी मेरे को एक सपना आता है सपने में देखती हूँ । हम दोनों अपनी दोस्त के घर इन्विटेसन पर जाते है मेरे दोस्त मेरे को बैठते ही चाय लाकर देती है । में चाय की तो-तीन घूंट मारी तभी मेरे मेरे को कप में अदरक की बड़ी सी गांठ नजर आई ।

चाय में अदरक की गांठ देखना Sapne me chay me adrak dekhna

 मेंने अपनी दोस्त सीखा से खा की यार तेरे घर में कितनी अदरक है । उसने काया मतलब । तो मैंने कहा की तुमने मेरे चाय में अदरक की इतनी बाड़ी गांठ डाल दी। तो उसने कहा आज तो मैंने चाय में अदरक डाली है नहीं । आज हमारे घर मैं अदरक नहीं है । तू हर चीज में अदरक खाती हो ना इसलिए तेरे को हर चीज में अदरक नजर आती है । तभी मैंने उस कप से अदरक निकालकर दिखाई । तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है? कृपा करके जल्द बताएं ।

Ans-नमस्का अंशु जी आपने सपने में अपने चाय के कप में अदरक की गांठ दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ढेर सारा धन आने वाला है जिससे आपका पूरा परिवार खुशी से झूम उठेगा । लेकिन वो इतना सारा धन आपकी मेहनत का ही परिणाम होगा । मेहनत आपकी होगी और इसका उपयोग घर वाले सभी करेंगे तो इस स्थिति में आपके मन में थोड़ा गुस्सा या चिड़चिड़ापन आ सकता तो इस साथी में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा । आगर आप अपने धन को लेकर घमंड कर लेते है तो आप इस धन से जल्द ही हाथ धो बैठेंगे । तो ईस सपने के बाद इस धन का उपयोग सभी मिलकर करें ।

नमस्कार दोस्तों कैसे है? आज हमने सपने में अदरक देखना सपने के बारे में विस्तार से जाना । हमने देखा की सपने में अदरक देखना शुभ संकेत होता है इसके साथ ही अदरक से संबन्धित कई सपनों का अर्थ अशुभ होता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में अदरक से संबन्धित सपना मिला, अगर आपको अदरक से संबन्धित सपना नही मिला तो आप हमे कोममेट बॉक्स में अपना सपना लिखकर भेजें । ताकी हम आपके सपने का अर्थ आपको जल्द से जल्द बता सकें । आप हमे अपने सुझाव भी लिखकर भेज सकते है ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top