सपने में किन्नर का घर आना  Sapne me kinnar ka ghar ana

सपने में किन्नर का घर आना Sapne me kinnar ka ghar ana – नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में किन्नर का घर आना या सपने में हिजड़े को घर आते देखना कैसा होता है। दोस्तों वह मानव जिसके गुप्तांग पूर्ण रूप्स से विकसित नहीं हो  । जो ना तो पुरुष की श्रेणी में आता है और ना ही महिला की श्रेणी में आता है ।

उसे इंग्लिश में transgender कहते है जबकि उसे हिन्दी में किन्नर या हिजड़ा कहते है। दोस्तों जिसका शरीर एक महिला की तरह हो और उसके लक्षण और हाव भाव एक पुरुष की तरह हो वही ट्रान्सजेंडर महिला कहलाती है। लेकिन जब एक पुरुष के अंदर महिला जैसी आदतें हो उनका हर एक शोक महिला जैसे हो यानी एक पुरुष के अंदर महिला की आत्मा तो उसे ट्रांसजेंडर पुरुष कहा जाता है।

दोस्तों हमारे भारत में ट्रान्स्जेंडर को सरकार ने विशेष अधिकार दिये है। जभी हमारे धर्म ने ऊने भगवान का बनाया हुआ ऐसा इसनान जो भगवान के सबसे ज्यादा नजदीक हो बताया गया है। यानी भगवान को किन्नर बहुत पसंद है। लेकिन हमारे सामाजिक ढांचे ने किन्नर को बड़ा कभी स्वीकार नहीं किया । उसे समाज का हिसा माना ही नहीं। हमारे सम्माज के लोग किन्नर और हिजड़ा शब्द गाली के लिए इस्तेमाल करते है।

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म ने किन्नर को बड़ा महत्व दिया है। कई कहनियों में ऐसा सुनने को मिलता है। की जब भगवान 14 वर्ष का वनसास काटने के लिए अयोध्या से बाहर चल गए थे। तो जाते समय सभी भावुक थे। लेकिन जब वो 14 वर्ष का सनवास पूरा करके वापिस अयोध्या नगरी लोटे तो भगवान ने देखा की सभी लोग चले गए।

हर व्यक्ति आ एक घर था, बीवी बच्चे थे । तो  उनका इंतजार करने वाले कोई नई थी। जब वो आयोद्या में आए तो वहाँ पर एकमात्र किन्नर ही थे जो तन-मन से भगवान श्री राम का इंतर्जार कर रहे थे। तभी बहगवान राम ने उंकी भक्ति देखकर हिडजों को वरदान दे दिया। आप जिन लोगो को आश्रिवाद दोगे उनको मेरा आश्रिवाद लगेगा । आपके आश्रिवाद से आपका हर एक कम मांगलिक हो जाएगा।

इसलेय जब भी हमारे घर में अगर कोई शादी-विवाह या बच्चे का जन्म होता है तो किन्नर हमारे घर आश्रिवाद देने के लिए पहुँच जाते है।

दोस्तों किन्नरों के आश्रिवाद को आप साधारण ना समझे। इनके आश्रिवाद से जीवन में कभी दुख नहीं आता है। क्योकि ये भगवान राम के सच्चहे दूत है। लेकिन आपको किन्नरों की बददुआ से भी बचकर रहना चाहिए। क्योकि जिस प्रकार इनकी दुआ खली नहीं जाती है। उसी प्रकार उनकी बददुआ भी खाली नहीं जाती है।

सपने में किन्नर घर आना Sapne me kinnar ko ghar ate dekhna

सपने में किन्नर का घर आना एक अच्छा संकेत माना जाता है। अगर किन्नर आपकी घर की दहलीच में प्रवेश कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी सुनने को मिल सकती है। दोस्तो हम इस बात को अच्छी तरह से जानते है की किन्नर हमारे घर बिना किसी कारण नहीं आते है। जब हमारे घर में कोई उत्सव शादी-विवाह या बच्चे का जन्म हो उस वक्त हमारे बच्चे को आश्रिवाद देने के लिए आते ।

सपने में किन्नर का घर आना  Sapne me kinnar ka ghar ana

इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपके परिवर में एक ऐसा इंसान आयेगा ज्सिके आने से आपके पूरे परिवार की दशा और दिशा दोनों बादल जाएगी। अगर पहले आपकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी तो इस सपने के बाद आपकी अर्थी स्थिति ठीक हो जाएगी। तो आपको इस सपने के बाद खुश हो जाना चाहिए। ये सपना आर्थिक तरकी प्रगती का संकेत भी देता है।

सपने में बहुत सारे किन्नर को घर आते देखना

सपने में बहुत सारे किनारों को घर आते हुए देखना एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनसूयर आपके घर में कन्स्ट्रकशन का काम शुरू होने वाला है। अगर आप किराए के मकानों में रह रहे है । उस दौरान आप सपने में देखते है के आपके घर बहुत सारे हिजड़े आए है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपके पास अपने मकान होंगे।

दोस्तों जब छोटा-मोटा उत्सव होता है तो उस समय हमारे घर में एक या दो किन्नर आते है । जबकि हमारे घर में कोई बड़ा उत्सव हो या हम गृह प्रवेश कर रहे है तो उस समय किन्नरों की टोली आती है।

सपने में नाचते हुए किन्नर घर आते है तो इसका क्या मतलब है?

सपने में नाचते हुए किन्नर घर आते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। हमे पता है की जब हिजड़े हमारे घर आते है तो वो तरह-तरह के भगवान के भजन गाते हुए आते है। कई बात तो वो अपने साथ साज-बाज भी लेकर आते है। आप साथ में ताली-फटका और नाच गाने करते आते है। आप सपने में देखते है की बहतू सारे किन्नर आपके घर की तरफ नाचते-गाते आ रहे है ।

तो ये सपना बताता है की की आने व्लाए दिनों में आपको रोजगार के क्षेत्र में इतनी बड़ी सफलता मिलेगी । की आज तक जितनी बड़ी सफलता आपके किसी परिवर्जन को नहीं मिली। यानी इस सपने के बाद आपका पूरा जीवन ही बदल जाएगा। आपके उठने-बैठने और रहने खाने का सब कुछ स्टाइल बदल जाएगा। लेकन आपको ध्यान रखना है की आपको भूलकर भी कभी किसी किन्नर को नाराज ना करें। नहीं तो आप कुछ ही महीनों में फिर से पुरानी स्थिति में आ जाएगे।

सपने में किन्नर का घर आना कैसा होता है

सपने में रोते हुए किन्नर घर आना , Sapne me kinnar koghar ate dekhna

नमसकार दोस्तों सपने में आप देखते है की किन्नर आपके घर में रोते हुए प्रवेश करते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सपना नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर नकारात्मक शक्ति हावी होने वाली है। जिसके चलते हुए आप जिस काम को हाथ में लेंगे वही काम बिगड़ेगा। तो आपको इस सपने के बाद सचेत और सतर्क होने की जरूरत है।

सपने में घर में किन्नर देखना ,

सपने में आप देखते है की आपके घर में बहुत सारे किन्नर बैठे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में एक साथ-ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है। अगर आपके घर में बहुत सारे हिजड़े बैठकर तमासे कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपनी एक बाड़ी ज़िम्मेदारी को पूर्ण करने वाले है।

किन्नर से संबन्धित बुरे सपने आने पर क्या करें?

डोसोत्न आप सपने में देखते है की आपके घर में किन्नर आ रहे है लेकिन वो बहुत दुखी है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना हमारे लिए नकारात्मक है। इस सपने के बाद आपको आपको ये तीन काम करने चाहिए जिससे आपके सपने का नकारत्मक प्रभाव कम हो जाएगा। ।

1 इस सपने के बाद आप हर रोज माँ लक्ष्मी जी की पूजा करणी चाहिए। ताकी आपके घर में धन-संपदा कभी खतम ना हो।

2 इस सपने के बाद आपको गरीबो और जरूरतमंदों को खानी की वस्तुए बांटनी चाहिए। ताकी आपके नकारात्मक सपने का प्रभाव कम हो सके।

3 इस सपने के बाद आपको भगवान राम की मूर्ती को अपने गले में रखना चाहिए। जिससे आप भगवान राम की तरह अपना चित शांत रख सके।

4 किन्नर से संबन्धित बुरे सपने आने के बाद आपको हर रोज काली चींटियों को अनाज, कुत्तो और गाय को रोटी देनी चाहिए वो चिड़ियों के लिए उचित पानी का प्रबंधन करना चाहिए।

सपने में किन्नर को घर आते देखने पर क्या करना चाहिए?

दोस्तों ऐसा माना गया है की अगर हम अपने सपने को किसी के साथ शेर करते है तो इस सपने का प्रभाव कम हो जाता है । दोस्तों अगर आपको किन्नर से संबन्धित बुरा सपना आता है तो आप इस सपने के सभी लोगों के साथ शेर करें । अगर कोई ज्योतिष है तो उसकी राय माने। सुने सभी की और माने ज्योतिषी की । हमरे आस-पास ऐसे लोग मिल जाएगे जिनको ज्योतिषी का ज भी मालूम नहीं फिर भी आपको दश प्रकार की सलाह दे देंगे। अपने सपने का अर्थ जल्द से जल्द खोजे। और बताए गए उचित उपाय करें।

अगर आप ये चीजें दान करते है तो आप पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा

दोस्तों आपने देखा होगा की किन्नरों को सजने-सँवारने का बहूत ज्यादा शोक होता है। वो जब भी घर से बारह जाते है पूरे श्रंगार के साथ जाते है। क्योकि किन्नर पती- पत्नी के प्यार से वंचित रहते है। दोस्तों अगर आप किसी हिजड़ी से शादी करने के लिए तैयार हो जाते है तो वो आपके लिए जान देने के लिए तैयार हो जाते है। क्योकि हिजड़े जो चीज करते है । सच्चे दिल से करते है।

आगर आप पर आपके जीवन में पती-या पत्नी का सुख नहीं है तो आप हिजड़े को संगार की सामग्री दान करें। जिससे आपके जीवन में प्रेम-प्यार आ जाएगा।

अगर आप बुधवार के दिन हिजदे को हरी चुनरी और हरी मेहंदी दान करते है तो आपके हर में भी किलकारियाँ गूंज उठेगी ।

अगर आपके घर से लक्ष्मी रूठी हुई है। यानी मेहनत करने के बाद भी बचत नहीं हो रही है तो आपको बुधवार के दिन किन्नर को पूजा की सामाग्री और सिक्के दान करने से आपके घर में माँ लक्ष्मी का वास हो जाएगा। जिससे आपेक घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की  सपने में किन्नर को घर आना | Sapne Me Kinnar Ghar Ana कैसा होता है । दोस्तो हमेने देखा की सपने में किन्नर को घर आना शुभ संकेत देता है । इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में कोई शुभ कार्य होने वाला है। लेकिन जब आप किन्नर को सपने में रोते हुए अपने घर में आते देखते है तो ये अशुभ संकेत देता है। घर पर किन्नर आने का सपना दिखाई देने का सपना आपको कैसा लगा। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें । ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने की हकीकत जान सके। अगर आपको किन्नर से संबन्धित अपने सपने का अर्थ नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिखकर भेजे। ताकी हम जल्द से जल्द आपके सपने का अर्थ बता सके।

ध्नयवाद दोस्तों।

सपने में किन्नर देखना कैसा होता है किन्नर से संबधित 500 सपने

खुद को नंगा देखना

खुद का सौतेला भाई देखना

सपने में सौतेली माँ देखना

मृत पिता को सपने में देखना

Tag- सपने में किन्नर घर आया हुआ दिखाई देने, सपने में घर पर किन्नर आना, सपने में किन्नर का घर आना, Sapne Me Kinnar Ghar Ana, सपने में किन्नर का घर आना | Sapne Me Kinnar Ghar Ana  , Sapne Mein Kinnar Ghar Ana, सपने में किन्नर को घर आना

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top