X

सपने में खिलौने देखना, टूटा हुआ, खेलना, खरीदना Sapne me toys dekhna

सपने में खिलौने देखना, Sapne me toys dekhna, Sapne me khilone dekhna नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम बात करने वाले है की सपने में खिलौने देखना कैसा होता है या सपने में खिलौने देखना क्या मतलब होता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपना हमारे भविष्य से जुड़ा होता है , की हमारे साथ आने वाले समय में क्या होने वाला है । दोस्तों हमारा काल गणना का चक्र बहुत पुराना है और वो पूर्ण रूप से साइंटिफिक है, आज से हजारों साल पहेल हमारा हिन्दू कलेंडर बन चुका था जिसे आ आज सत संवन्त और विक्रम स्वंत कहा जाता है।

दोस्तों खिलौने का नाम लेते है हमे अपना बचपना याद आ जाता है , की हम जब छोटे थे तो हम अपने माता पिता के साथ मेले में जाते थे और ढेर सारे खिलौने खरीदकर लाते है , उस समय उन खिलोनों को पाकर हमे कितनी खुशी होती उसे आज शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता । आजकल के समय में बिना मेले के ही खिलौने बच्चे की एक फर्माइस पर खिलौने मिल जाते है । लेकिन हमारे जमाने में खिलोनों के लिए मेले का इंतजार करना पड़ता थे।

आज हम इस आर्टिकल में सपने में खिलौने देखना या सपने मे टोयस देखना कैसा होता है सपने के बारे में जानेंगे की अगर आप बच्चे है तो ये सपने आपके लिए कोई विशेष अर्थ नहीं देते क्योकि ये सपना खिलोनों की चाहत को दर्शाता है । लेकिन जब आप खिलौने खेलने लायक नहीं है फिर भी आपको सपने में खिलौने दिखाई देते है तो इसका विशेष अर्थ होता है । तो दोस्तों खिलोनों से संबन्धित एक-एक सपने के बारे में विस्तार से जानेंगे ।  

सपने में खिलौने देखना Sapne me khilone dekhna

Seeing toys in dream meaning-दोस्तों अगर आप एक व्यसक इंसान है आपकी उम्र खीलोंने खेलने की नहीं है । फिर भी आपको सपने में खिलौने दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए कई सारे शुभ संकेत देता है ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपकी आंखो से संबन्धित बीमारी खतम हो जाएगी और आपको नयन सुख की प्रापती होगी, इसके साथ ही ये सपना पारिवारिक सुख को भी दर्शाता है । अगर आप किसी कार्य में जी जान लगाकर मेहनत कर रहे है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आपको अपनी मेहनत से भी ज्यादा फल मिलने वाला है ।

अगर आपका स्वास्थय अच्छा नहीं चल रहा है उस दौरान आपको सपने में बहुत सारे खिलौने दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द है आपके स्वास्थय में सकारात्मक सुधार देखने को मिलने वाला है । यही सपना किसी विवाहित स्त्री को या किसी गर्भवती स्त्री को दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में सुंदर और सुशील बच्चा पैदा होने वाला है जो आपके घर को अपनी किलकारियो के चलते खुशियों से भर देगा । इसके साथ ही ये सपना सफलता प्रापती और आँख सुख का संकेत भी देता है की जल्द ही आपकी आंखे ऐसा दृश्य देखने वली है जिससे आपको बहुत ज्यादा खुशी मिलेगी और आँख से संबन्धित बीमारी भी ठीक हो जाएगी।

दोस्तों आँख है तो दुनिया है बिना आँख के ये दुनिया कुछ भी नहीं है । दोस्तों नेत्र दान को भी महान दान बताया गया है । दोस्तों आप अगर आँख की बीमारी से पीड़ित है आपकी अंखे दुख रही होती है , आपको कम दिखता हो, आपकी आंखो में किसी प्रकार का विकार चल रहा हो उस दौरान आपको सपने में खिलौने दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए किसी देवीय वरदान से कम नहीं माना जाता है । क्योकि ये सपना आँख से संबन्धित बीमारी ठीक होने का संकेत देता है ।

सपने में खिलौने खरीदना Sapne me khilone kharidna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को किसी बाजार में खिलौने खरीदते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है इस सपने के अनुसार आने वाले दिनो में आपको किसी प्रकार का कोई आर्थिक लाभ होने वाला है । आप ने अभी जो काम शुरू किया है आपको उस काम में जल्द ही सफलता मिल जाएगी , आपको थोड़ी और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, आपको अपने कार्य क्षेत्र में ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है । अगर आप ज्यादा दिमाग लगोगे तो आपका कार्य मेहनत की कमी के कारण विफल हो जाएगा । इसलिए सपने में खिलौने खरीदते हुए देखना इस आपके लिए सकारात्मक सपना माना गया है । अगर सपना देखने वाला कोई बच्चा है तो ये सपना इस बात को बताता है आपके मन में खीलों खरीदने की इच्छा है और वो इच्छा वर्तमान समय में अधूरी है ।

class="wp-block-heading">सपने में टेडी बीयर देखना Sapne me mulayam khilona dekhna

दोस्तों आपने टेडी बीयर के बारे में तो बहुत जिक्र सुना होगा है । जब भी दो प्यार करें वाले कप्ल मिलते है तो आपस में एक दूसरे को टेडी बीयर भेंट करते है । टेडी बीयर को प्यार की निशानी माना गया है । इसलिए हम इस सपने को प्यार की शुरुआत से जोड़कर देखते है जो की बिलकुल गलत है । सपने में टेडी बीयर देखना शुभ संकेत नहीं देता है । सपने में मुलायम खिलोना यानी टेडी बीयर देखना इस बात का संकेत है की वरमान समय में आपमें जोश खतम हो चुका है , आप बेबुनियादी तर्क देकर अपने आको महान साबित करने की कौशिश करते है , आप हकीकत को स्वीकारें से डरते है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन पाठ पर बहुत बड़ा मोड आने वाला है ।

सपने में खिलौने से खेलना Sapne me khilona khelna

आप खुद को सपने में एक बच्चे के रूप में देखते है , आप देखते है की आप के चारों तरफ खिलौने ही खिलौने पड़े है और आप खिलौने से अकेले ही खेल रहे है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है , ये सपना आर्थिक लाभ का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में अचानक ऐसा बदलाव आने वाला है जिससे आपको लगेगा की जैसे बर्बाद हो गए लेकिन वो ऐसा समय ही आपके लिए आर्थिक लाभ का उतम समय होगा । अगर आप कोई ऐसी स्त्री है जिसके कोई संतान नहीं और सपने में खुद को खिलौने के साथ खेलती हुई देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको संतान सुख की प्रापती होने वाली है । इसलिए खुद को खिलौनों के साथ खेलते देखना शुभ संकेत देता है ।

गर्भवती महिला द्वारा सपने में गुड़िया देखना Sapne me garbhwati dwara khilone dekhna

यदि आप एक गर्भवती महिला और आप सपने में खिलोनों के रूप में प्लास्टिक या रबर की गुड़िया देखते है तो ए सपना आपके की चिंता को दर्शाता है ये सपना बताता है की आप अपने बच्चे को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है की आप अपने बच्चे के लिए सफल माँ बन पाएगी या नही । आप अपने बच्चे के लिए बुरी माँ ना साबित हो जाओ इसी बात की चिंता आपको लगी रहती है । तो आपको इस सपने के बाद अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव करना चाहिए । हो सके तो आप अपने दिमाग में सकारात्मक चीजें लाने के लिए सकारात्मक किताबें पढ़ती रहे । और दिन भी अपने बच्चे के बारे में ना सोचें ।

सपने में खिलोनों की दुकान खोलना Sapne me khilonon ki dukan khona

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को एक toys की दुकान खोलते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आप जल्द ही आपने जीवन में कुछ बड़ा करने वाले है । अगर आप एक स्टूडेंटे है और आप इस प्रकार का सपना देखते है तो इसका अर्थ है की आप जीवन में कुछ नया हासिल करेगे आप अपने कपिटेटर को आसानी से मात दे देंगे । अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी जॉब की तैयारी कर रहे होते है उस दौरना आप खुद को खिलोनों की दुकान खोलते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मनचाही नौकरी मिलने वाली है । इस सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए । क्योकि ये सपना आपके लिए कोई बुरा संकेत नहीं देता है मुख्य रूप से ये सपना इच्छा पूर्ति का संकेत देता है ।

सपने में बच्चे के साथ खिलौने से खेलना Playing with baby in dream meaning

यदि आप विवाहित महिला या पुरुष है आपको कोई बच्चा नहीं है आप सपने में खुद को एक छोटे बच्चे को खिलोनों से खिलाते हुए देखते है तो ये सपना आपके अंदर की इच्छा को दर्शाता है । वर्तमान समय में आपके अंदर बच्चे से संबन्धित इचहा है । आप एक छोटे बच्चे को चाहते है । या हम कह सकते है की जल्द ही ये सपना सत्य होने वाला है आप अपने बच्चे के साथ खेलने वाले है । अगर आपका पहले से एक बच्चा है और आपस सपने में अपने बच्चे के साथ खुद को खेलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके बच्चे को उल्टी दस्त जैसी समस्या हो सकती है । अगर आप खुद को किसी दूसरे पदोशी के बच्चे के साथ खिलौने खेलते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आपके रिस्तों में खटास पैदा होने वाली है ।

सपने में टूटे हुए खिलौने देखना Sapne me tute hue khilone dekhna

यदि आप सपने में बच्चों के टूटे हुए खिलौने देखते है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको एक साथ कई सारी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । अगर आपके प्यार भरे रिस्तों में थोड़ी बहत खटपट चल रही होती है उस दौरान आपको सपने में टूटे हुए खिलौने दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके रिस्ते टूटने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको अपने प्यारे रिस्तों के प्रति सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए । क्योकि टूटे हुए खिलौने काम बिगड़ने के संकेत भी देते है ।

सपने में खिलोना टूटना Sapne me khilona tutna

दोस्तों अगर आपको सपने में टूटा हुआ खिलोना दिखाई देता है तो ये सपना मानसिक परेशानियों का सामना करने का संकेत देता है । अगर आपके रिस्तों में थोड़ी-बहुत तना-तनी चल रही होती है तो इस सपने के बाद आपका रिस्ता टूटने की कगार पर आ जाएगा ।

अगर सपने में आपने अपने हाथ में खिलोना ले रखा होता है और वो खिलोना आपके हाथ से गिरकर टूट जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़ी आर्थिक मंदी से गुजरने वाले है । आप पर कोई बड़ा आर्थिक संकट आयेगा । ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । समय रहते आप अगर संभल जाते है तो आप आर्थिक संकट से बच जाएँगे नहीं तो आप इस आर्थिक संकट के गर्त में गिर जाएँगे ।

ये सपने क्या कहते है…

सपने में काली माँ देखना शुभ संकेत

सपने में शिवजी देखा

सपने में शिवलिंग के दर्शन होना

सपने में पक्षी देखना

खुद को सपने में दूल्हा बने हुए देखना

सपने में पानी देखना

चमगादड़ का सपना क्या संकेत देता है

सपने में उल्लू देखना

सपने में कौवा देखना कैसा होता है /

सपने में बच्चे को खिलौने से खेलता हुए देखना Sapne me bacche ko khilona se khelte dekhna

द्प्स्तोन यदि आपको सपने में एक बच्चा खिलोनों के साथ खेलता हुआ नजर आता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको इतनी खुशी मिलने वाली है जितनी खुसी आज तक आपको एक साथ नहीं मिली है । या हम कह सकते है की आपको कोई ऐसी खुश खबरी मिलेगी जिससे आपको लगेगा की मेरे मेहनत सफल हो गई । इसके साथ ही ये सपना मानिसक और शारीरिक सुख मिलने का संकेत भी देता है ये सपना ।

सपने में खिलौने चोरी करना Sapne me toys chori karna

यदि आप एक बच्चे है आप सपने में खुद को खिलौने चुराते हुए देखते है तो ये सपना आपके ईर्ष्यालु स्वभाव को दर्शाता है । की आप उन लोगों से जलते है जिनके पास ज्यादा सुख-सुविधा है । तो इस सपने के बाद आपको अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव करें । अगर आप एक व्यसक व्यक्ति है और सपने में आप खुद को एक चोर के रूप में देखते है । आप देखते है की आप किसी के घर में घुसकर खिलौने चोरी कर रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप किसी को अपनाने की जबर्दस्ती कौशिश कर रहे है आपको पता है वो आपको पसंद नहीं करता है फिर भी आप उसको पसंद करने के लिए आप बाध्य कर रहे है । तो आपको इस सपने के बाद अपने झूठे मन को तसली देने की जरूरत है । की आप अफेन मन को समझाएँ ताकी आप ऐसी गलती में पड़कर अपना समय बर्बाद ना करें ।

अगर कोई इंसान आपके घर से खिलौने चुरा रहा है और वो इंसान आपका बहुत निजी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मे ऐसा इंसान आने वाला है जो आपको मौका पाकर धोका देगा ।

सपने में खिलौने बेचना Sapne me khilone bechna

Dream about toys sell-आप सपने में खुद को एक खिलौने विक्रेता के रूप में देखते है आप देखते है की बाजार में आपकी बहुत बड़ी खिलोनों की दुकान है और आपकी दुकान पर बहुत बड़ी भीड़ लगी है । आप लोगों को धनादन खिलौने बेच रहे है तो ये सपना देखने में ऐसा लगता है जैसे मुनाफा होगा लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में किसी ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है जो हर-दम आपको नुकसान पहुँचने की कौशिश करेगा । तो इस सपने के बाद आपको उन चापलूसी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो आपके सामने तो मीठी-मीठी बातें करते हाइया उर आपकी पीठ पीछे जहर घोलते रहते है ।  

अगर आप सपने में खुद के घर में पड़े हुए पुराने खिलौने बेच रहे है तो ये सपना आपकी पुरानी याद ताजा होने का संकेत देता है ये जिसके चलते आप जिन पुरानी दुख भारी यादों को भूल चुके है एक बार फिर से वही यादें आपके सामने आने वाली है और एक बार वो याद आपको फिर से दुखी करेगी ,तो आपको इस सपके के बाद अपना हदय कडा रखने की जरूरत है ।

सपने में बहुत सारे खिलौने देखना Sapne me bahut sare khilone dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आज हम बात करने वाले है सपने में बहुत सारे खिलौने देखने की, कैसा होता हा सपने में बहुत सारे खिलौने देखना । आप सपने में देखते है की आपके घर में खिलोनों का एक पूरा कमरा भरा पड़ा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है । वो खुश खबरी बच्चे की जन्म या आर्थिक लाभ से संबन्धित हो सकती है ।

इसके अलावा आपको सपन में खिलोनों का ढेर नजर आता है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाला है जिसके चलते हुए भविष्य में आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी, आने वाले समय में आपको कम से कम तीन संतान होगी ।

सपने में टूटा हुआ खिलौना ठीक करना Sapne me khilona repair karna

आप सपने में देखते है की आपके घर में पड़े हुए पुराने खिलोनों को आप रिपेर कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप सभी रिस्तों को सही नजर से देखने में सक्षम होने वाले है । आप आने वाले समय में बिगड़े हुए रिस्तों को स्वांरने में सक्षम होने वाले है । अगर आप टूटे हुए खिलोनों को ठीक करने में सफल हो जाते है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले समय में अपना कदम नई दिशा में बढ़ाने वाले है । या आप पुराने दुखों को भुलाकर नई ज़िंदगी शुरुआत करने वाले है । जिसके चलते हुए आप ज़िंदगी में आगे बढ़ने वाले है ।

सपने में खिलौने बनाना Sapne me khilone banana

Dream about toys manufacturing-एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम विवेक प्रजापति है में हरयाना के कुरुक्षेत्र का रहने वाला हूँ । में कुरुक्षेत्र में एक बेकरी की दुकान पर काम करता हूँ और साथ में ऑनलाइन बिज़नेस भी करता हूँ । कल बेकरी की दुकान पर बहुत ज्यादा काम था इसलिए चोधरी साहब ने देर रात तक काम करने के लिए हमे रोक लिए , हमने लगभग तीन बजे तक काम किया फिर सेठजी हमरे लिए घर से खाने का टिफिन लेकर आए हमने खाना खाया और गोदाम के अंदर ही चटाई बिछकर सो गए क्योकी , उस समय रात के तीन बज चुके थे । तभी सोते ही मेरे को नींद आ गई और नींद में मेरे को एक सपना आता है जिसमे में देखता हूँ की मे और मेरे बहिन एक खिलौने बनने वाली कोंपनी में काम कर रहे है ।

हम अपने हाथों से खिलौने बना रहे है और मेरे छोटी बहिन खिलौने बनाने के साथ-साथ उन खिलोनों से खेल भी रही है तो तभी कोंपनी का सुपरवाइजर आता है और हमारे सीनियर को भी डांटने लग जाता है । तभी वो मेरा नाम लेकर कहता है इस कंपनी में विवेक प्रजापति कौन है । इतना कहते है ही मेरी आंखे खुल जाती है । उस समय में समय देखता हूँ तो दोपहर के लगभग 12 बज रही होती है । सर आज तक मैंने कभी भी खिलौने बनाने वाली कंपनी नहीं देखी है फिर भी मेरे को ऐसा सपना आया जिसमे में कंपनी में खिलौने बना रहा हूँ तो इस सपने का क्या अर्थ है । कृपा मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans-नमस्कार विवेक जी हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है। आप सपने में खुद को एक खिलौने बनाने वाली कंपनी में काम करते हुए देखता है या हम कह सकते है की आप सपने में खिलौने बनाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी बसे सफलता पूर्वक कार्य को अंजाम देने वाले है । आप को वर्तमान स्मय के अनुसार आपको एक ऐसा कमाई का साधन मिलने वाला है जिसके बारे में लोगों को अभी तक पता है जब टका लोगों को आपके धंधे के बारे में पता चलेगा तब तक आप कमा चुके होंगे । ये सपना ऑनलाइन फील्ड में जबर्दस्ती उपलब्धि हासिल करने का संकेत भी देता है ।

सपने में गुड़िया देखना Sapne me doll dekhna

सपनेमें आपको खिलौने के रूप में एक रबर की गुड़िया दिखाई देती हैट ओ ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है ये सपना बताता है की आपको अब थोड़ा आराम कर लेना चाहिए । क्योकि आप जिदंगी में बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे है , आपने मेहनत में अपना पुरा जीवन लगा दिया है। आप उन चीजों के लिए तरस रहे है जो आपके बचपन में अधूरी रह गई थी , आप एक बार फिर से उस शांत बचपन में लौटना चाहते है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी ज़िम्मेदारी अपने बाते या अपने परिवार के किसी सदस्य को संपकर अपने जीवन की वास्तविक खुशी की तलस में लग जाना चाहिए ।

अगर सपना देखने वाली निसंतान महिला है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है की जल्द ही आपके परिवार में जिसकी कमी थी वो कमी पुरी होने वाली है या हम कह सकते है की आपके परिवार ऐसा नन्हा मेहमान आएगी जिससे आपकी सरी कमी दूर हो जाएगी ।

खिलौने से संबन्धित अन्य सपने…..

1 सपने बच्चे खेल से परेशान होना देखना- आपका व्यवहार कठोर होने वाला है

2 महला द्वारा खिलौना हाथ में पकड़े देखना- आप खुशियों की मुठभेड़ में सामील होने वाले है ।

3 संभोग से पहेल खिलोनों से खेलना- संभोग के लिए देख की जरूरत को दर्शाता है ।

4 सपने में किसी बच्चे को खिलौने देना- लोगों की आप में आस जागने वाली है आपसे लोग उम्मेद रखेंगे ।

5 उपहार में खिलौने मिलना-खुशी में वर्धी होगी ।

6 सैनिक के रूप में एक खिलोना देखना कैसा होता है ?- आने वाले दिनों में जोखिम का सामना करेगे ।

7 खिलौने में ट्रेन मिलना- आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है ।

8 सपने में खिलोना पशु देखना कैसा होता है- आप अपने पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करेंगे ।

9 सपने में खिलना जीतना- इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको कई अवसर मिलेंगे ।

10 सपने में छोटा सा खिलोना द्कहना- आप विचार विमर्श करने वाले है ।

11 सपने में महान आदमी के खिलोने देखना- आपकी मनोदशा में जबर्दस्त परिवर्तणन देखने को मिलेगा ।

12 सपने में खिलौने का मेला देखना- आप पर ज़िम्मेदारी बढ्ने वाली है ।

13 सपने में एकदम सफ़ेद खिलोना देखना-आपके लक्ष्यों को जबर्दस्त झटका लाग्ने वाला है ।

14 सपने में खिलौने बेचने वाला दिखाई देना-आपके अंदर अलग बदलाव होने वाला है ।

15 सपने में बड़ा खिलौना देखना- आपको अपनी सोच बड़ी करने का सनकेत देता है ।

नमकसार दोस्तों आज हमने सपने में खिलोना देखना सपने के बारे में जाना । आज हमने सपने में खिलोना देखना एक शुभ संकेत है। दोस्तों हमारी पोस्ट सपने में खिलोना देखना आपको कैसी लगी , अगर आपको पोस्ट सपने में खिलोना देखना अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें । क्या आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिला लगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना कोममेट बॉक्स में टाइप करके भेज दें। ताकी हम आपके सपने का अर्थ आपको जल्द से जल्द बता सकें ।

धन्यवाद दोस्तों

View Comments (2)

  • Sapane me Khilona ka gande kichad me se bachche ka khilona saf kar na hamare gali me khilona gira hua jo ki mere bachche ka ho

  • Sapne me tutete hue khilone ekhatee karna or unke parts ... Mene sahi karne k intension se uthaye the par sapna se aakh khul gai