सपने में कब्र देखना , खोदना, सजाना ,खुद की कब्र Sapne mein Kabr Dekhna
सपने में कब्र देखना कैसा होता है ? sapne me kabr dekhna kaisa hota hai -नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लोग sapnemein.com मे। दोस्तो कब्र का नाम लेते ही हमारे दिमाग में मौत की इमेज आती है, लेकिन जरूरी नहीं इस सपने का अर्थ मौत से जुड़ा हो । दोस्तों हम चाहकर भी सपनों पर नियंत्रण नहीं कर पाते है इसलिए हमे वैसे सपने भी आ जाते है जो हमे बिलकुल पसंद नहीं है । अगर सपनों पर हमारा नियंत्रण होता तो हम अच्छे-अच्छे सपने देखते । सपने में कब्र देखने वाले सपने को कल्पना मात्र ना समझें , आप इस बारे में सोचे की ये सपना मेरे को क्यों आया है जबकि में सोते समय कब्र के बारे में नहीं सोच रहा था । अगर आप कब्र के बारे में सोच रहे है और आपको उसी से संबन्धित सपना आता है तो इस सपने का कोई विशेष अर्थ नहीं होता है ,हर प्रकार के सपने के आने का कारण होता कई सपने आपके लिए चेतावनी का काम करते , कई सपने आपके लिए सलाह का काम करते है , और कई सपने खुशी का संकेत देते है , ज्यादातर सपने हमे सचेत करने का काम करते है , सपने ज़्यादातर उसी इंसान को आते है जिसकी मालिक में आस्था हो या मालिक जिस पर मेहरबान हो, क्योकि ये सपने हमे भविषय में आने वाले संकटों से हमारी रखा करते है ।
दोस्तों आज हम सपने में कब्र देखना सपने के बारे में बात करने वाले है की सपने में कब्र देखना कैसा होता है की सपने में कब्र देखना कैसा होता है, सपने में कब्र देखना का क्या अर्थ है । दोस्तों सपने में हमे कब्र दिखाइ देती है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने वाले है। दोस्तों आज हम आपको सपनों की रहस्यमयी दुनिया के बारे में बताने वाले वाले है । जिनके बारे में पढ़कर आप डर जाये । हम सपने में भूत-प्रेत आत्मा या पिशाच देखने की बात नहीं कर रहे है हम तो सपने में कब्र देखने के बारे में बात कर रहे है । दोस्तों हमे कब्र से संबन्धित बहुत कई प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में कब्र देखना, सपने में खुद की कब्र देखना, सपने में कब्र खोदना, सपने में कब्र से मुर्दे को बाहर आते देखना, सपने में मुर्दे को कब्र में आते देखना, सपने में कब्र पर फूल चढ़ाते देखना, सपने में कब्र की सफाई करते देखना, सपने में कब्र को पार करना या कब्र पर बैठे देखना , सपने में कब्र पर लिखी हुई डीटेल पढ़ना, सपने में पुरानी कब्र देखना ,सपने में कब्र को सजाते देखना आदि । तो चलिये दोस्तो एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में कब्र देखना शुभ या अशुभ संकेत Sapne me kabr dekhna shubh ya ashubh

दोस्तों सायद ही कोई इंसान है जो इन सपने से बच पाता है , सपने सभी इन्सानों को आते है चाहे वो सपनो पर विसवाश करे या ना करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । दोस्तों कई सपने देखने में शुभ होते है और कई सपने देखने में अशुभ संकेत होते है , कई सपने साधारण होते है तो कई सपने काफी डरावने । दोस्तों जरूरी नहीं की डरावने सपनों का अर्थ अशुभ हो । दोस्तो जिस प्रकार वर वस्तु के उपयोग के कम से कम दो अर्थ तो होते ही है इसलिए हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो होते ही है । दोस्तों सपने में कब्र देखना , सपने में कब्र खोदना , कब्र पर फूल चढ़ना, सपने में कब्र पर चादर चढ़ाना आदि शुभ संकेत देता है जबकि सपने में कब्र की शीला लेख पढ़ना , सपने में मुर्दे को कब्र घुसते देखना आदि सपनों का अर्थ अशुभ होता है । दोस्तो कब्र से संबन्धित हमे बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानते है-
सपने में कब्र खोदना Sapne me kabr khodna
दोस्तों अगर हम सपने में खुद को कब्र खोदते हुए देख लेते है तो हमारा दिल काँपने लग जाता है क्योकि हम कब्र को मौत से जोड़कर देखते है । जबकि इस सपने का मौत से कोई संबंध नहीं है । ये सपना इस बात का संकेत देता हिय की आने वाले दिनों में आपको बड़ी मात्रा में धन मिलने वाला है । इसी से साथ ये सपना आपकी लंबी आयु का संकेत भी देता है अगर आप पहले से बीमार चल रहे है तो आप जल्द ही ठीक हो जाएगे और आपकी आयु पहले की तुलना में साल बढ़ जाएगी । तो दोस्तों इस सपने से आपको बिलकुल डरने की जरूरत नहीं है ।
दोस्तों हम यही दुआ करते है की आपकी ज़िंदगी मैं ऐसा दिन ना आए की आपको अपने घर वालों की कब्र खोदना पड़े । लेकिन दूसरी तरफ सबसे बड़ी सच्चाई है मौत आज तक इस धरती पर कोई भी ऐसा इंसान नहीं हुआ जो मौत से बच पाया है । जब कोई इंसान मर जाता है तो उसकी आत्मा सांसारिक बंधनों से मुक्त हो जाती है जैसे उसने जन्म से लेकर मृत्यु तक जीतने भी डाटा कलेक्ट किए थे वो सारे डाटा डिलीट हो जाते है । जीकसे बाद उसकी आत्मा फिर से एक नवजात बच्चे जैसी या फिर अलाह अपने मालिक जैसी हो जाती है ।
इंसान मरने के बाद वर्ग या जननत चला जाता है और उसके सारे डाटा यही रह जाते है इसलिए लोग मृत इंसान को भगवान या शुद आत्मा के रूप में पूजते है । दोस्तों अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसके लिए कब्र बनाई जाती है । जो भी इंसान कब्र बनने में मदद करता है वह इंसान बहुत नसीब वाला समझा जाता है की उसके हाथो से ये काम हो रहा है । आलाह तआला ने उसे इस काबिल समझा दोस्तों आपको जब भी किसी के जनाजे या स्व्यात्रा में जाने का मौका मिले आपो मौका हाथ से ना निकलने देना ।
सपने में खुद की कब्र देखना Sapne me khud ki kabr dekhna (Grave in dream meaning)

दोस्तों अगर आप जिंदा है और सपने में आप खुद की कब्र देखते है तो आप निश्चित ही रूप से डर जाते है । सायद ही कोई इंसान होगा जो मौत से नहीं डरता हो । खुद की कब्र देखना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आप आने वाले दिनों में किसी प्रकार की मूषिबत में फंस सकते है इसलिए आपको इस प्रकार के सपने के बाद संभलकर रहना होगा । अगर आप सपने में खुद की कब्र पर बैठे हुए देख्त है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी अशुभ घटना घटित होने वाली है जिस पर आम आदमी का यकीन करना काठीन होगा ।
सपने में कब्र को सजाना Sapne me kabr sajana
दोस्तों जब कोई फकीर की मौत हो जाती है तो उसको जमीन मैं गाड़कर उसको ऊपर से ढककर उसके ऊपर चबूतरा बना दिया जाता है । जिसे कबरे या मजार का नाम दे दिया जाता है । आप सपने में खुद को किसी फकीर की मजार या कब्र को सजाते हुए देखते है । आप देखते है की आप कब्र पर फूल मलाल , लाइट अगरबती और नई चादर चढ़ाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी जिंदगी खुशी से गुजरने वाली है , इसके साथ ही आपके जीवन में सुख शांती और समृधि आएगी । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मानसिक प्रेषाणी भी दूर हो जाएगी और आप भविष्य में परेशानी मुक्त जीवन जीने वाले है ।

सपने में कब्र पार करना Sapne me kabr par karna
दोस्तों आप सपने में खुद को कब्र के पास से गुजरते हुए देखते है या सपने में आप कब्र को नमस्कार करके गुजरते है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है तो की आने वाले वाले दिनों में आप कोई बड़ा कार्य करने वाले है । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से कोई शुभ कार्य हो सकता है । अगर आप पहले से किसी कार्य में लगे हुए है तो आने वाले दिनों में आपको उस कार्य में आपको अपार सफलता मिलने वाली है । अगर आप विपरीत परिस्थिति में फंसे है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपके लिए बहुत कलयांकारी माना जाता है ।
इसके विपरीत अगर सपने में आप खुद को एक कब्र के ऊपर से गुजरते हुए देखते है या कह सकते है की आप सपने में कब्र पर पैर रखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई गैर धार्मिक कार्य होने वाला है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपकी खूब थू-थू होने वाली है ।
सपने में कब्र पर फूल चढ़ाना Sapne me kabr par phool chadhana
दोस्तों सपने में कब्र को सजाना और सपने में कब्र पर फूल चढ़ाना देखने में दोनों सपने एक जैसे प्रतीत होते है लेकिन बतादूँ दोस्तों ये दोनों सपने अलग-अलग अर्थ देते है । आप सपने में कब्र को सजाने के लिए उस पर फूल और माला चढ़ाते है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन सुख शांती का वास होने वाला है । इसके विपरीत अगर आप सपने में कब्र पर अपनी श्रदा-सुमन अर्पित करते है ।

फूल चढ़ाकर आप उसकी आत्मा की शांती की दुआ मांगते है तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई अच्छा मित्र मिलने वाला है जो आपका कठीण से कठीण परिस्थिति में आपका साथ निभाएगा । आप की मूषिबतों को देखकर वो आपका साथ छोडकर नहीं जाएगा । तो दोस्तों ये सपना सच्चे और अच्छे मित्र मिलने का संकेत भी देता है । क्योकि आज के समय में सच्चा मित्र मिलना बहुत कठीण है क्योकि आज के समय जीतने भी मित्र होते है वो स्वार्थी होते है ।
इन सपनों का क्या अर्थ है …
सपने में रुई देखना क्या संकेत देता है ?
बैल का सपना क्या संकेत देता है ।
खुद को हॉस्पिटल में भर्ती देखना
सपने में पहाड़ देखना क्या संकेत देता है ।
सपने में गर्भवती महिला को देखना
ख्वाब में मुर्दे को कब्र में घुसते देखना Sapne me murde ko kabr mein ghuste dekhna
नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम इमरान खान है, मेरे को ज़्यादातर डरावने सपने ही आते है में हर रोज अलाह का नाम लेकर सोता हूँ फिर भी मेरे को ऐसे सपने आते है तो सर में अलाह को याद करता हूँ फिर भी मेरे को डरावने सपने क्यों आते है , जब में काजी साहब को बताया की मेरे को डरावने सपने आते है तो उन्होने मेरे को एक ताबीज दे दिया । वो ताबीज भी मेरे कोई काम नहीं आया । आप बताएं की मे ऐसा क्या करूँ की मेरे को डरावने सपने आने बंद हो जाये । कल की बात देख लो । कल में अपनी अमी के पास एक बेड पर सो रहा था , मोबाइल चलाते-चलाते मेरे को लगभग साढ़े बारह बज गये , जब मेरा इंटरनेट पेक खतम हो गया तो मे सोने की कौशिश करता हूँ लेकिन मेरे को नींद नही आती है ।
मेरे कमरे में लेगी घड़ी की सुई की आवाज मेरे कानों में गूंज रही होती है । मैं लाख कौशिश करता हूँ की मेरा ध्यान उस सुई से हट जाये लेकिन मेरा ध्यान उस सुई से नहीं हटा मेरे को घड़ी के सुई की आवाज ऐसे सुनाई देती है जैसे दीवार को से कोई बड़ी चीज टकरा रही हो । अपने कानों को बंद करने के लिए गर्मी में भी कंबल ओढ़ ली । फिर भी मेरे कानों में वही आवाज आती रही । ऐसे करते-करते रात के दो बज चुके थे । अंत में परेशना होकर मैंने घड़ी के सेल बाहर निकाल दिये । तब जाकर मेरे को नींद आई । गुप्ता जी मेरे को नींद आ गई लेकिन मूषिबत नींद में ही मेरा पीछा करती रही। सोते ही मेरे को डरावने सपने आने शुरू हो गए ।

सपने में में देखता हूँ की मे अपने दोस्त आदिल के साथ घूमते-घूमते एक सुनसान जगह पर चले जाते है । हमने देखा की उस जगह पर तो कई सारे कहबूतरे बने हुए है । तभी अजीब-अजीब आवाजें आने लगी । तभी मेरे दाई तरह एक चबूतरा दिखाई दिया उस पर हरे रंग की चद्दर चढ़ी हुई थी । वो चद्दर पूर्ण रूप से फटी हुई थी । मेंने कहा यार आदिल इस चबूतरे पर अलाह के नाम की प्यारी चद्दर किसने डाल दी कौन है जो आलाह का अपमान कर रहा है । तभी मेरे दोस्तो उस कब्र के पास गया तो उस पर 1988 लिखा हुआ था । तभी मेरे दोस्त आदिल ने ज़ोर से मजाख में आवाज लगाई , कौन इतना बत्तमीज है जो अलाह की चद्दर का अपमान कर रहा है । हिम्मत है तो मेरे सामने आये । तभी कब्र के पास घास में सरसराहट की आवाज सुनाई दी। सीमेंट से चिपकी हुई कब्र की पट्टी अपने आप अलग हो जाती है और मेरे को उसके शैतान की छाया घुसती हुई नजर आती है। इस प्रकार का सीन देखकर मेरा दोस्त आदिल बेहोश हो जाता है ।
मेरे को भी बहुत डर लग रहा था । तभी मैंने आंखे मूंदकर कलमा पढ़ने लगा । तो ढोड़ी देर में ठंडी हवाएँ आने लगी । मेंने आंखे खोली तो काले बादलों में चंद चमक रहा था । तभी मैंने हिमत करते हुए चिड़ियों के लिए डाला गया पानी मैंने अपने दोस्त आदिल के मुह पर छिड़का । तभी मेरे दोस्तों आदिल ने अंखे खोली, जैसे ही उसने अंखे खोली तो उसकी आंखे बिल्ली की तरह हो गई जब उसने मेरे तरह देखा और मेरे को बोला कौन है तु । उसके बड़े-बड़े दांत और बिल्ली जैसी अंखे देखकर में ज़ोर से छिलाया । वो मेरी चिल्लाहट वास्तविक थी । तभी मेरी मेरा पूरा परिवार मेरे चारों तरफ इकथ्ठे हो गया । तभी मेरा शरीर पसीने से लथपथ था । तो सर मेरे इस डरावना सपने का क्या अर्थ है । सपने में आत्मा का कब्र में घुसना क्या संकेत देता है ?
Ans- नमस्कार इमरान जी आपका स्वागह है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आप कहते है की मुझे बहुत ज्यादा डरावने सपने आते है मैंने सारे काम करके देख लिए है । आपको कुछ नहीं करना शाम को आपको आठ बजे से पहले सो जाना है । आप सोते समय अपने मालिक का नाम एक बार लेना और आप जहां पर सोते है उस स्थान पर आप एक पानी का पात्र रख लेना । अगर आप पानी का जग या लोटा रख लेते है तो इसके बाद किसी प्रकार की नकारात्मक शक्ति आप पर प्रभावी नहीं होगी ।
आप सपने में देखते है एक आत्मा कब्र के अंदर जा रही है तो ये सपना आपके लिए अश्भ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई मानसिक बीमारी हो सकती है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आप किसी धुर्घ्त्ना के शिकार हो सकते है तो इस सपने के बाद आपको तीन दिनों तक दुपहिया साधन की स्वारी नहीं करणी है । इस सपने के बाद आपका स्वस्थय थोड़ा भी खराब होता है तो आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से मिले ।
सपने में कब्र पर लिखा शिलालेख पढ़ना Sapne me kabr par shilalekh padhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आज हम जानने वाले है की सपने में कब्र पर लिखा शिलालेख पढ़ना कैसा होता है । दोस्तों प्राचीज समय में जब कोई महान इंसान का इंतकाल होता था तो उसके मरने के बाद उसे मिट्टी में दफनाकर उसके ऊपर को इमारत बना दी जाती है और उस इमारत पर उकसी जन्म तारीख और अंतिम विधायी तारीख लिख दी जाती थी, इसके साथ ही उसके ऊपर जीवनी को चित्रों के माध्यों से या लिखित रूप से उकेरा जाता था ।

जो भी लोग उस कब्र पर आते थे वो उस कब्र पर लिखा शिलालेख को पढ़कर प्रभावित होते और इस प्रकार वो कब्र लोगों के लिए आस्था का केंद बन जाता था । इस प्रकार उस स्थान पर देश विदेश के प्रयटक आने लग जाते थे और वह स्थान पूरे विश्व में प्रसिद् हो जाता । इसका उदाहरण ताजमहल से समझा जा सकता है । ताजमहल एक कब्र है यानी कब्र के उपर खड़ी की हुई इमारत है वो धीरे-धीरे इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई की आज इस इमारत को नो अजूबों में सामील किया गया है ।
दोस्तों बात करते है सपने की तो आपको सपना आता है आप सपने में देखते है की आप कब्र पर लिखा हुआ शिलालेख पढ़ रहे है तो ये सपना dream astrology के अनुसार शुभ संकेत नहीं माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई अनचाही मूषियाबत का पहाड़ टूटने वाला है, कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर ऐसी-ऐसी मूषिबते आएगी जिसके बारे में आज टक आपने सोचातक नहीं था । इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक तनाव जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार हम कह सकते है की सपने में कब्र पर लिखा हुआ शिलालेख पढ़ना हमारे लिए शुभ नहीं देता है ।
सपने में कब्र की सफाई करते देखना Sapne me kabr ki safai karna
Dream astrology के अनुसार सपने में आप खुद को एक कब्र की साफ-सफाई करते हुए देखे है तो ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक विचाओं का प्रसार होने वाला है , अगर आपके अंदर पहले से बहुत सारे नकारात्मक गुण है तो वो सभी गुण आने वाले समय में सकारात्मकता में बदल जाएँगे । इस प्रकार के परिवर्तन आने वाले दिनों में आपके अंदर एक ऐसी ऊर्जा का संचार करेगा जिसके कारण आप कुछ ही दिनों में एक सफल इंसान बन जाएँगे । अगर आप किसी परेशानी से गुजर रहे है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपके लिए परेशानी के हल होने का संकेत देता है ।

अगर आप सपने में कब्र पर किसी अंजान इंसान या किसी फकीर के द्वारा सफाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मालिक के दर्शन होने वाले है , ये पता नहीं है की आपको मालिक किस रूप में दिखाई देते तो आपको इस सपने के बाद सतर्क रहें और जब भी आपको कोई अजीब सा इंसान मिले तो आप भूलकर भी उसका अपमान ना करें । आप इस सपने के बाद हर इंसान का मान-सम्मान करना शुरू कर दें । ताकी जब भी आपके मालिक आपके द्वार पर आए तो आपके हाथों से उनका सत्कार हो । अगर आप कई दिन इस प्रकार का व्यवहार करेंगे तो आपकी आदत बन जाएगी लोगों का मान-सम्मान और सत्कार करने की । तो ये सपना आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है ।
सपने में पुरानी कब्र देखना Sapne me purana kabr dekhna
आप सपने में कहीं पर घूमने के लिए जाते है और आपको शाम के समय एक पुरानी कब्र दिखाई देती हा तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले समय समय में आपके साथ कुछ असामयिक घटित होने वाला है जो आपके लिये असहनीय होगा । अगर आप सपने में एक पुरेनी कब्र को हरे रंग के कपड़े से ढके हुए देखते है तो ये सपना आपकी जान के खतरे को दर्शाता है । आप कहेंगे की इसलाम के हरा रंग तो शुभ होता है इसे धर्म से जोडकर देखा जाता है । क्योकि ऐसा कहा गया है इस्लाम धर्म के संस्थाप्क मोहमद साहब लगभग हरे कपड़े पहले करते थे । इसलिए हरे रंग के कपड़े को बहुत पवित्र माना जाता है, इसलिए आपको मस्जिद के गुंबद का रंग और दरगाहों पर चढ़ाई जाने वाली चादर का रंग भी हरा होगा है वैसे हरे रंग को शांती और खुशहली का प्रतीक भी माना जाता है ।

सपने में आप घूमने जाते है वहाँ पर आपको एक पुरानी कब्र हरे रंग के कपड़े से ढकी हुई दिखाई देती है तो इसका अर्थ की आने वाले दिनों में आपके शरीर में ऐसे बदलाव होंगे जो आपका शरीर नहीं झेल पाएगा और आपके शरीर का रंग पूर्ण रूप से काला पड़ जाएगा । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपकी सेहत भी खराब हो स्काती है, इस प्रकार ये सपना आपके स्वास्थय के प्रती भी अशुभ संकेत देता है तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपने मालिक से दुआ करनी चाहिए ताकी आप पर आने वाले कष्टों में कमी हो । अगर इस सपने के बाद आपकी तबीयत खराब होने लगे तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह लें ताकी आपका स्वस्थय जल्द ही ठीक हो सकें । आप इस सपने के बाद किसी भी बीमारी को हल्के में ना ले ।
सपने में मुर्दे को कब्र से बाहर निकलते देखना Sapne me kabr se murda nikalna
दोस्तों आप सपने में एक मुर्दे को कब्र के अंदर जाते देखना अशुभ संकेत माना जाता है इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी बीमारी होने का संकेत देता है । इसके विपरीत अगर आप सपने में एक मुर्दे को कब्र से बाहर आते हुए देखते है दोस्तों ये सपना देखने में बहुत डरावना लगता है क्योकि जब मुर्दा कब्र से बाहर आता है तो कयामत आ जाती है । जबकि सपने में मुर्दे का कब्र से बाहर आना कयामत आने का संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन कई सारी चुनोतिया एक साथ आने वाली है । जिसके चलते हुए आप अपने जीवन में तभी सही सलामत खड़े रह पाएंगे जब आप इन चुनोटियों का डटकर मुक़ाबला करने में सक्षम होंगे । ईस प्रकार ये सपना आपको मूषिबतों से आगाह करने का काम करता है इसलिए इस सपने को शुभ सपना माना जा सकता है । आपको इस सपने से डरने की वजय खुश होना चाहिए ।
नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने मे कब्र देखना कैसा होता है सपने के बारे में विस्तार से जाना हमने देखना की साधार अर्थ में सपने में कब्र देखना शुभ संकेत माना जाता है जबकि कई अर्थों में सपने में कब्र देखना अशुभ संकेत भी माना गया है । दोस्तो क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला , अगर आपको इस आर्टिकल में आपका सपना मिला तो आप कमेंट बॉक्स हमे धन्यवाद लिखकर भेजें , अगर आपको इस आर्टिकल में कब्र से संबन्धित सपना नहीं मिला है तो आप हमे इस comment box में अपना सपना type करके भेजें ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्स से जल्द दे सके ।
धन्यवाद दोस्तों ।



5 comments