सपने में ज्योतिषी देखना शुभ या अशुभ

नमस्कार दोस्तों सपनों की इस दुनिया में आपका सवागत है , सपनों का इंसान से गहरा नाता रहा है। जब से मनुष्य इस धरती पर आता है, तो साथ में सपने लेकर आता है। इंसान खुद को चाहकर भी सपनों की दुनिया से अलग नहीं कर सकता है। आप मानों या ना मानों ये आप पर निर्भर करता है। दोस्तों जब भी हमारे जीवन में कोई ऐसी घटना घटटी है, जिसका संबंध आत्मिक हो, तो हम उस समय दौड़कर ज्योतिष के पास जाते है। ताकी हमे अपनी गृह दशाओं का ज्ञान हो सके।एफ़एफ़

वैसे आजकल धीरे-धीरे लोगों का ज्योतिसियों पर से विसवास उठ गया है। क्योकि जो भी लोग ज्योतिष बनकर बैठे है, उनमे 99 प्रतिसत ढ़ोंगी है। वो अपने स्वार्थ के लिए झूठ बोलते है। उनहे ज्योतिश का ज्ञान ही नहीं है। इसलिए लोगों का उन पर विसवास नहीं रहा । लेकिन कई बार हमे ज्योतिष का सपना दिखाई देता है। हमे सपने में एक ज्योतिष विभिन्न स्थिति में दिखाई देता है, तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार इनके भी विभिन्न अर्थ होते है। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तारपूर्वक जानने  की कौशिश करते है।

अगर हमे वास्तविक जीवन में ज्योतिष दिखाई देता है, तो हम उससे वास्तविक जीवन के बारे में जानने की कौशिश करते है, की भविष्य में मेरे साथ क्या होने वाला है। इसके विपरीत अगर हमे सपने में ज्योतिष के दर्शन हो जाते है, ज्योतिष को हाथ दिखाते है, या खुद को ज्योतिष के रूप में देखते है , तो इन सभी सपनों का अलग-अलग अर्थ होता है। तो चलिये दोस्तों इन सभी सपनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानते है।

सपने में ज्योतिषी को देखना, सपने में ज्योतिष को देखना

 सपने में आपको एक ज्योतिष दिखाई देता है, तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है, ये सपना आपकी संतान के जीवन में आने वाले कष्टों का संकेत देता है , जिसके चलते आपकी संतान का जीवन काँटे  रूपी कष्टों से भर जाएगा। इसके साथ ही ये सपना असफलता की और इशारा भी करता है। जिसके चलते आप जो भी नया काम करोगे, उसमे कोई ना कोई नई मूषिबत आ जाएगी।

सपने में ज्योतिषी को देखना, सपने में ज्योतिष को देखना

सपने में खुद को ज्योतिष के रूप में देखना कैसा होता है?

आप सपने में खुद को एक ज्योतिष के रूप में देखते है, आप लोगो की हस्त रेखा देखकर उनका भविष्य बता रहे होते है। तो ये सपना आपकी आर्थिक कमजोरी को दर्शाता है। जिसके चलते आपको इतने बुरे दिन देखने पड़ सकते है, की आपको खाने के लिए रोटी तक नसीब नहीं होगी । अगर आप खुद को ज्योतिष के भेस में देखते है, या खुद को ढोंगी ज्योतिष के रूप में देखते है, तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार्जन आपको छोडकर चले जाएँगे । और आपको लंबे समय तक अकेले ही जीवन गुज़ारना पड़ेगा ।

सपने में खुद को ज्योतिष के पास जाते देखना कैसा होता है?

दोस्तों जब हमारे जीवन में एक साथ बहुत सारे संकट आते है। और हमे कुछ समझ में नहीं आता है। उस समय हम ज्योतिष के पास जाते है , ताकी हमारे जीवन में स्थिरता बनी रहे। तो ये एक अच्छा कदम है। लेकिन दोस्तों आप सपने में खुद को एक ज्योतिष के पास जाते हुए देखते है। तो ये सपना हमारे लिए अपसगुण माना जाता है । जिसके चलते आपको जीवन के ऐसे पहलू से गुजरना पड़ सकता है , जिसके चलते आपके भविष्य से संबन्धित सारे सपने चकनाचूर हो जाएगे। इसके साथ ही ये सपना मानसिक परेशानी का संकेत भी देता है।

सपने में ज्योतिष को अपनी और आते देखना कैसा होता है?

 आप सपने में देखते है, की एक ज्योतिस आपके पास चलकर आता है। और आपकी मस्तक की रेखाओं की तरफ देखने लग जाता है । तो ये सपना आपकी उत्तेजना को जगाने का काम करता है। ये सपना बताता है, की आने वाले दिनों में आपके अंदर एक ज्ञान की उत्तेजना जागृत होने वाली है। जिसके चलते आपके मन में एसी गंभीरता आएगी, की आप सब कुछ जानने की कौशिश करेंगे । जिसके चलते आपका आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ जाएगा। अगर आप एक विद्यार्थी है, तो इस सपने के बाद आपका पढ़ाई में मन लगने लग जाएगा। जो चीज पहले आपके लिए सरदर्द होती थी। वही चीज इस सपने के बाद आपके लिये रुचिकर हो जाएगी।  

class="wp-block-heading">सपने में खुद को ज्योतिष से भविषय जानते हुए देखना कैसा होता है?

 आप सपने में खुद को किसी ज्योतिष से अपना भविष्य जानते हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है । इस सपने के बाद आप वर्तमान में जीना बंद कर देंगे, जिसके कारण आप आंतरिक मन से दुखी हो जाएँगे । क्योकि आप वर्तमान खुशी का मजा न लेकर भविष्य में आने वाले संकटों के विषय में सोचकर दुखी हो जाएँगे। आप वर्तमान से ज्यादा उम्मीद भविष्य से रखने वाले है।

सपने में बहुत सारे ज्योतिष दिखाई देना कैसा होता है?

आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है , तभी सपने में आपको एक साथ बहुत सारे ज्योतिषी एक जगह इकट्ठे हुए दिखाई देते है । तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत माना जाता है। जिसके चलते आपको पहले जितना धन कमाने के लिए उससे दुगुनी मेहनत करनी पड़ेगी, यानी आपको मेहनत के मुक़ाबले बहुत ही कम धन मिलने वाला है। जिसके कारण आपका आत्मविसवास डगमगा सकता है। इस सपने के बाद खुद पर नियंत्रण रखने की कौशिश करें। ताकी आप छोटी सी परेशानी के कारण अपना व्यापार न बदलें।

सपने में खुद को ज्योतिष विद्या पढ़ते देखना कैसा होता है।  

सपने में आप खुद को ज्योतिष पढ़ते हुए देखते है , या ज्योतिष की पुस्तकों का अभ्यास करते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत रंग लाने वाली है। जिसके चलते आप लंबे समय से जिस विषय पर काम कर रहे थे, उसमे आपको अपार सफलता हासिल होने वाली है। अगर आप परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे है, तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा।

सपने में ज्योतिष को खाना खिलाते हुए देखना कैसा होता है

 दोस्तों हमारे धर्म में अतिथि देवो भव की धारणा है, यानी हमारे घर आया अतीति देवता के सम्मान है। जब किसी हिन्दू के द्वार से कोई भिक्षुक खाली जाता है ,तो उससे बड़ा कोई पाप नहीं होता है। वेदिक कथाओं में आपको एसी कहानियों का जिक्र मिल जाएगा, जिसमे भगवान खुद मेहमान का रूप धारण करके हमारी परीक्षा लेने के लिए घर आये थे। इसलिए हम हर मेहमान में भगवान को ढूंढते है। बात करें सपने की, अगर आप सपने में देखते है, की आपके घर ज्योतिष आया हुआ है। आप उसको खाना खिला रहे है। तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये सपना बताता है, की आने वाले दिनों में आप सामाजिक कार्य में कार्यरत होने वाले है।

नाव देखना

जूं देखना कैसा होता है

सपने में मेहँदी देखना

चाँद का सपना देखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top