Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » सपने मे बकरी की डिलिवरी देखना Sapne me bakri ko bachcha dete dekhna
    Goat(बकरी)

    सपने मे बकरी की डिलिवरी देखना Sapne me bakri ko bachcha dete dekhna

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaJune 1, 2023No Comments7 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने मे बकरी की डिलिवरी देखना Sapne me bakri ko bachcha dete dekhna
    सपने मे बकरी की डिलिवरी देखना Sapne me bakri ko bachcha dete dekhna
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    सपने में बकरी का बच्चा पैदा होते देखना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ, सपने में बकरी को बच्चा देते हुए देखना-दोस्तों कई सपने हमे इस प्रकार के देखने को मिल सकते है जिसके बारे में हम विचार नहीं कर रहे थे। फिर भी हमे दिखाइड दे सकते है। जानवरों का परासन इंसानी से बिलकुल अलग होता है। क्योकि जानवर अपनी दैनिक प्रकिरया और खाने-पीने को समय के अनुसार बदलते है। इसलिए वो नेचुरल चीजें खाते है और नेचुरल ही उनका प्रसव होता है। दोस्तों जानवर का बछा पैदा होते ही चलने लग जाता है। लेकिन इंसान का बच्चा पैदा होने के लगभग एक साल बाद चलना शुरू होता है।

    दोस्तों प्रसव को दो तरीको से देखा जाता है। कई लोग तो प्रसव को बहुत ही पीड़ादायक औ दुखदायक मानते है। जबकि मादा के लिए प्रसव से बड़ी कोई खुशी नहीं है। एक मादा पूर्ण तभी होगी जब वह एक बच्चे को जन्म दे। बात करते है सपने में बकरी का प्रसव देखना कैसा होता है। दोस्तों साधारण अर्थ में सपने में बकरी को बच्चा देते हुए देखना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। ये सपना आर्थिक लाभ और जीवन में नए बदलाव को दर्शाता है। दोस्तों हमे सपने में बकरी की डिलिवरी देखना से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-

    सपने में बकरी को बच्चा देते देखना Sapne mein bakri ko bachcha dete hue dekhna

    अगर सपन में में आप एक बकरी को बच्चा देते हुए देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है। जिससे आपकी आर्थिक, संस्कृतीय और भौतिक स्थिति में बदलाव होगा। अगर आप शारीरिक रूप से कमजोर है तो इस सपने के बाद में आपके शरीर में ऐसा बदलाव होगा । जिसके चलते कुछ ही दिनों में आप सबल हो जाएगे। अगर आप मानसिक रूप से कमजोर है तो इस सपने के बाद आपकी सारी कमजोरी दूर हो जाएगी। दोस्तों इसके अलावा सपने में बकरी का प्रसव देखना कई अनय संकेत भी देता है। तो चलिये इन संकेतों को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

    सपने में बकरी को बच्चा देते देखना Sapne mein bakri ko bachcha dete hue dekhna

    1 खुशी मिलने का संकेत

    आप सपने में देखते है की बच्ची को बच्चा पैदा हुआ है और वो कुछ ही देर में अपने पैरों पर खड़े हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको इंसटेंट लाभ होने वाला है। अगर आप किसी व्यापार में पैसे लगाते है तो आपको कुछ ही दिनों में इसका लाभ देखने को मिल सकता है। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

    2 इंतजार अधूरा और पछतावे का संकेत

    जो जानवर या इसनान हमारे जितना ज्यादा नजदीक होता है उससे हमे उतनी ही जलन होती है और उसके साथ कुछ हो जाए तो उतना ही ज्यादा हमे दुख होता है। बात करते है सपने की, स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप एक बकरी को जन्म देते हुए देखते है, तभी बकरी को मरा हुआ बच्चा पैदा होता है तो इसका अर्थ है की आप लंबे समय से जिस खुश खबरी का इंतजार कर रहे थे।

    आने वाले दिनों में वो खुश खबरी दुख में बदलने वाली है। सपने में बकरी के प्रसव के दौरान बचे की मौत हो जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से जल्दबाजी में कोई ऐसा काम होने वाला है। जिसका आपको बहुत ज्यड़ा पछतावा होगा।

    3. सही समय पर सही निर्णय लेंगे

    दोस्तों समान्यतः देखा जाता है जो बकरी खेतो में चरती है उसका प्रसव नेचुरल तरीके से होता है। लेकिन जो बकरी दिन भर खूँटे से बंधी रहती है तो उसकी दैनिक प्रकिरया गड़बड़ा जाता है। तब प्रसव के दारान डॉक्टर की मदद लेनी पड़ती है। बात करते है सपने की अगर वास्तविक जीवन में आपके बकरी है ।

    तभी आप सपने में देखते है की आपकी बकरी का प्रवास होने वाला है । समस्या आने के कारण आप डॉक्टर की मदद लेते है तो ये देखने में भले अशुभ लगता हो लेकिन ये सपना आपकी सक्रियता को दर्शाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप सही निर्णय लेंगे । आपके निर्णय से कई लोगो की जाना बचेगी और इसके साथ ही आपको व्यापरिक लाभ भी मिलेगा

    4. चाहने वाले की मौत का संकेत

    स्व्पंस विज्ञान के आप देखते है की आपकी बकरी का प्रसव हो रहा है। तभी आपकी बकरी की हालत बिगड़ जाती है और आपकी बकरी की मौत हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अकेले पड़ने वाले है। जो लोग आपको बहुत ज्यादा प्यार करते है वो लोग आपको छोडकर जा सकते है। अगर प्रसव के दौरान बकरी और बच्चा दोनों खतम हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आपको इतना बड़ा झटका लग सकता है जिससे बाद आप मेंटली रूप से बीमार हो सकते है

    5. काम अधूरा रहने का संकेत

    दोस्तों जानवर अपने रूटीन को नहीं बदलते है वो हमेशा नेचुरल खाना खाते है । क्या अपने कभी बकरी को दांतों पे मंजन करते हुए देखा है। उनके दाँत खराब क्यों नहीं होते। इसका कारण  ये है की ये जानवर अपनी भूख मिटाने के लिए खाते है ना की स्वाद के लिए । हमारे दाँत, किडनी, लीवर फेफड़े खराब इसलिए हो जाते है की हम जीभ के स्वाद के लिए वो सब खाते जो हमरे लिए नहीं है।

     हम दूसरे जानवरों के हक की चीज भी खा लेते है। अगर हम अपने जावन को भी इस तरह की चीजें देते है तो हमारे जानवर की मौत निश्चित है। अगर गर्भावस्थाक के दौरान बकरी को ऐसी-वैसी चीज दे दी जाती तो बच्चा गिर सकता है।

    बात का करते है सपने की, सपने में आप देखते है की समय से बच्चे बकरी को बच्चा हो जाता है या कुछ गड़बड़ होने के कारण बकरी का बच्चा गिर जाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आप का काम अधूरा रहने वाला है। अगर आपने कोई नया काम शुरू किया तो कुछ ही समय में आपके घर में ऐसा कारण होगा जिसके कारण आपको काम बीच में रोकना पड़ेगा।

    उपाय-

    दोस्तों हम नहीं चाहते है की हमे कोई भी बुरा सपना दिखे , लेकिन सपनों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता है। इसलिए ना चाहकर भी हमे बुरा सपना दिखाइ दे ही देता है। अगर आपको बुरा सपना आता है तो आपको सर्वप्रथन अपने इष्ट देव को याद करें , उनसे प्रथना करें की मेरे सपने का अर्थ नकारात्मक ना हो। अगर सपने का अर्थ नकारात्मक होता है तो आपको अपने पित्र देवों को याद करना चाहिए, अगर पित्र देव नहीं है तो आपको हनुमान चालीसा और ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए। ताकी आपके बुरे सपने का प्रभाव कम हो सके।

    निष्कर्ष-

    नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना सपने में बकरी का प्रसव देखना क्या मतलब है या सपने में बकरी को बच्चा देते हुए देखना क्या संकेत देता है। हमने देखा की सपने में बकरी की डिलिवरी देखना हमरे लिए शुभ संकेत देता है लेकिन डिलिवरी के दौरान बच्चे या बकरी की मौत होना अशुभ है। आपको हमारी पोस्ट सपने में बकरी को बच्चा पैदा होते देखना कैसी लगी, अगर आपको हमरी पोस्ट अच्छा लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने रिसतेदारों में भेजें , ताकी वो भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में अपने सपने का वास्तविक अर्थ नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना लिखकर भेजें । ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको दे सके। सपने में बकरी को बच्चा देते हुए देखनासपने मे बकरी की डिलिवरी देखना sapne me bakri ki delivery dekhna kya matlab hai.

    सपने में बकरे का कटा हुआ सर देखना क्या मतलब है

    आम देखना कैसा होता है

    पानी में तैरती हुई भैंस द्देखना

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    सपने में भगवान ब्रह्मदेव देखना, सपने मे ब्रहमा जी को देखना कैसा होता है?

    February 20, 2023

    सपने में बकरी देखना शुभ या अशुभ संकेत है? Seeing goat in dream meanig in Hindusm

    February 23, 2020

    सपने में बकरी का बच्चा देखना Baby goat in dream

    February 22, 2020
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.