सपने में बंदर को रोते हुए देखना कैसा होता है Sapne mein Bandarko rote hue dekhna

सपने में बंदर को रोते हुए देखना कैसा होता है।-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में , आज हम जानने वाले है की सपने में बंदर को रोते हुए देखना कैसा होता है। सायद ही कोई इंसान होगा जिसे रोते हुए इंसान या जानवर अच्छे लगते होंगे। जब हम किसी बच्चे को या जानवर के बच्चे को हस्ते हुए व खेलते हुए देखते है। तो हमारा मन करता है की उसे गोद में उठा लें। लेकिन जब कोई बच्चा जा जानवर रोता है। तो हमारा मन नहीं करता की उसे गोद में उठा लें।

हम दया भाव के कारन उसे गोद में उठा लेते है। अगर बच्चा गंदा हो तो रोने पर भी उस पर दया नहीं आएगी। ये हकीकत है। आप देख लेना अगर आपको कोई सूअर का रोता हुआ दिखाई देता है तो आप उस पर कभी दया नहीं करेंगे। दोस्तों बंदर को रोते हुए देखना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है। तो चलिये दोस्तों बंदर से संबन्धित सपने के बारे में विस्तारपूर्वक जानते है-

सपने में बंदर को रोते हुए देखना कैसा होता है Sapne mein Bandar ko rote hue dekhna

नमस्कार दोस्तों , आप किसी सुनसान रास्ते से जा रहे होते है। तभी आपको सपने में एक रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। वर्तमान समय में आप जो मेहनत कर रहे है, आपको उसका फल नहीं मिलेगा, आपके द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिरने वाला है। अगर आप बंदर के रोते हुए बच्चे को शांत कर देते है तो इसका अर्थ है , की आने दिनों में आपको उस समस्या का हल मिल जाएगा, जिसको हल करने के लिए आप कई सालों से प्रयाश में लगे हुए है।

सपने में बंदर को रोते हुए देखना कैसा होता है Sapne mein Bandarko rote hue dekhna

सपने मे बंदर के बच्चे को रोते हुए देखना

आप सपने में एक बंदर के छोटे बच्चे को रोते हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है, शुभ संकेत तो ये देता है , की वर्तमान समय में आपको वो सफलता मिल जाएगी, जिस पर आप वर्षों से मेहनत कर रहे है। लेकिन सफलता के बाद आफ्नो अपना घर-बार छोडना पड़ेगा, आपको अपने के वियोग में जीना पड़ेगा। इस सपने के बाद आपको आर्थिक सफलता मिलेगी तो पारिवारिक दुख भी मिलेगा।

मौत पर बंदर के बच्चे को रोते देखना?

आप सपने में देखते है, की किसी बंदरिया की मौत हो जाती है, जिसके कारण बंदरिया का बच्चा ज़ोर-ज़ोर से रोने लगता है, तो ये सपना आपकी आत्मा को झकजोर कर रख देगा। इस सपने के बाव आप उस कम को छोड़ देंगे , जिससे हजारों लोगों का बुरा हो रहा है। अगर आप गैर कानूनी काम कर रहे है । तो संभल जाइए, नहीं तो आपके बच्चे गरीबी के अंदर अपना जीवन काटेंगे।

सपने में पालतू बंदर मरने पर रोना कैसा होता है?

यदि वास्तविक जीवन में आपके पास कोई बंदर का बच्चा नहीं है। फिर भी आप सपने में देखते है, की आपका पालतू बंदर मर गया है और आप उस की मौत पर रो रहे है। तो इसका अर्थ है , की जल्द ही आपकी वो सबसे प्यारी चीज खो सकती है, जिसे आप बहुत ज्यादा चाहते है। ध्यान दे वो चीज सजीव है। अगर आप इस समय उसकी कदर नहीं कर रहे है। तो तुरंत कदर करनी शुरू कर दें। नहीं तो बाद में बड़ा पछतावा होगा।

शेर देखना कैसा होता है

काला नाग देखना

सफ़ेद चूहा देखना

कबूतर देखना क्या मतलब है

मूली देखना

सपने में बंदर के झुंड को रोते देखना

आप सपने में देखते है, की एक बदर की मौत हो जाती है। उस मृत बंदर के चारों और बहुत सारे बंदर बैठे है। और वो एक साथ, ज़ोर-ज़ोर से रो रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर में कोई ऐसी घंटना घटित होने वाली है, जिसके चलते आपके घर में शोक सभा का आयोजन भी हो सकता है। अतः इस सपने के बाद आपको अपने घर वालों की सेहत के प्रति सतर्क हो जाना चाहिए, आप पाँच सोमवार हनुमान जी का व्रत कीजिये , ताकी आपके बुरे सपने का प्रभाव कुछ कम हो सके।

class="wp-block-embed is-type-video is-provider-youtube wp-block-embed-youtube wp-embed-aspect-16-9 wp-has-aspect-ratio">

सपने में बंदर को दर्द के कारण रोते देखना

एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुप्ता जी सर, मेरा नाम सचिन भार्गव है, में राजस्थान के कोटा जिले का रहने वाला हूँ। चार दिन पहले मेरे दादाजी की मौत हुई थी। में और मेरे पापा गंगाजी जा रहे थे। तभी ट्रेन में मेरी आँख लग गई, तभी मेरे को एक सपना आता है , जिसमे में देखता हूँ की अपने दोस्तों के साथ देवी के दर्शन करने के लिए पहाड़ वाले मंदिर पर जा रहा था। और गाड़ी भी मैं चला रहा था। तभी एक बंदर मेरी गाड़ी से टकरा जाता है।

जिसके कारण उसे बहुत चोट आती है। बंदर चोट के कारण बहुत बुरी तरह से रो रहा था। हम सारे मिलकर बंदर की सहता करना चाहते है, लेकिन जैसे ही हम आगे बढ़ते वो और ज्यादा ज़ोर से चिल्लाता। तो इस प्रकार हम उसकी सहायता नहीं कर पाये , और वो बंदर ज़ोर-ज़ोर से छिलाता रहा। तभी ट्रेन रुकी और पाप ने मेरे को आवाज लगाई सचिन उठा जा, स्टेशन आ गया है। सर मेरे को बहुत ज्यादा डर लग रहा है। क्योकि पाँच दिन पहले ही हमारे घर में एक मौत हुई थी। कृपया करके मेरे इस सपने का अर्थ बताएं-

Ans- नमसकर सचिन जी, हमे ये जानकार बड़ा दुख हुआ की आपके दादाजी इस दुनिया में नहीं रहे। एक पोते का सबसे अच्छा दोस्त उसका दादाजी होता है। आप सपने में देखते है की आपकी कार से एक बंदर का एक्सीडेंट हो जाता है। जिसके कारण बंदर ज़ोर-ज़ोर से रो रहा है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई एसी गलती होने वाली है। जिसका कोई प्रश्चाताप नहीं होगा। तो इस सपने के बाद बारह दिन तक हर कदम फूँक-फूँक कर रखें। 12 दिनों बाद आपके ग्रहों की स्थिति बदल जाएगी।

उपाय- अगर आपको बंदर से संबन्धित बुरे सपने आते है , तो आपको तुरंत हनुमान जी के मंदिर में जाकर माथा टेकना चाहिए। अगर आपके हाथों से कोई गलत काम हो चुका है तो उसके लिए आप क्षमा मांगे। अगर आपका मन साफ है तो निश्चित ही भगवान आपकी कामना को सुनेंगे।

दोस्तों आज हमने जाना की सपने में बंदर को रोते हुए देखना कैसा होता है। अगर आपको हमारी हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें, ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने की वास्तविकता जान सके। ताकी भविष्य में आने संकट के प्रति सतर्क हो जाये। दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो कमेंट बॉक्स में अपने आराध्य देव का नाम अवशय ही लिखें। अगर आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिखकर भेज सकते है। हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देने की कौशिश करेंगे।

ध्नयवाद दोस्तों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top