सपने में बंदर को भगाना कैसा होता है।

जय श्री राम , जय जय हनुमान दोस्तों, हमारे ब्लोग sapnemen.com में आपका स्वागत है, आज हम जानने वाले है की  सपने में बंदर को भागते देखना कैसा होता है, या सपने में बंदर को भगाना कैसा होता है, दोस्तों बंदर एक खतरनाक जानवर है, इसे देखते ही हमे डर  लगने लग जाता है। क्योकि ये हमे या हमारे परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है। ये समझदार जानवर है, लेकिन करता अपने मन की है। अगर ये मस्ती पर उतार आता है तो हमे शारीरिक चोट भी पहुंचा सकता है , इसलिए हम बंदर को देखते है उसे भागा देते है। दोस्तों आप सपने में बंदर को भागते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है, चलिये दोस्तों सपने के बारे में विस्तार से जानते है। अगर आप हनुमान जी के सच्चे भक्त है, तो कमेंट बॉक्स में हनुमान जी के साथ अपने माता पिता का नाम जरूर लिखें, ताकी भविष्य में उन पर किसी प्रकार का संकट ना आए, क्योकि हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है।

सपने में बंदर को भगाना कैसा होता है?

दोस्तों हिन्दू धर्म को मानने वाले हर एक इंसान को बंदर में हनुमान जी का स्वरूप नजर आता है। इसलिए जब भी उसे कोई बंदर दिखाई देता है। तो वह कोई कसर नहीं छोडता है । वह बंदर की सेवा करें। ताकी उस बहाने हनुमान जी की सेवा का मौका मिल सके। दूसरी तरफ ये बात भी सत्य है की। बंदर बदमास और खूंखार भी होते है। जब भी जंगली बंदर हमारे घर आते है। कोई ना कोई उजाड़ करके जरूर जाते है। इसलिए बंदर दिखते है ही हम उसे भागने की कौशिश करते है। ताकी हमारे किसी परिवारजन को कोई नुकसान न पहुँच सके । इसकी के चलते हमे कई बार ऐसे सपने आते है। जिसमे हम एक बंदर को भगाते हुए देखते है। आप सपने में देखते है की आप एक बंदर के पीछे डंडा लेकर भागते है।

आप उसे मारने की कुशीश करते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उन लोगों से छूटकारा मिलने वाला है। जिनको आप पसंद नहीं करते थे। इसके साथ ही आपके अंदर ऐसी हिम्मत आ जाएगी जिसके चलते हुए अपने बलबूते पर उस कठीण काम को आसानी से कर लेगे, जो काम आपको पहले असंभव लगता था।

सपने में बंदर को भागते हुए देखना कैसा होता है।

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है। आप सपने में देखते है की एक बंदर भाग रहा है। आपको उस बंदर का मुंह दिखाई नहीं देता है। उसको केवल मात्र ही ही उसकी कमर ही दिखाई देती है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी वो परेशानी दूर हो जाएगी जो लंबे समय से आपको परेशान कर रही हो। इसके अलावा अगर कोई बंदर आपसे कोई वस्तु छीनकर भाग जाता है। तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय आप जीवन की व्यस्तता से गुजर रहे है। आप जीवन में बहुत ज्यादा व्यस्त है और प्रतिदिन ये वायसत्ता बढ़ती ही जा रही है। तो इस सपने के बाद आपको अपनी व्यस्तता को खतम कर देनी गोगी। नहीं तो आनेवाले दिनों में आप पूर्ण रूप से विकलांग के सम्मान हो जाएगे।

सपने में बंदर को भगाना कैसा होता है।

सपने में बंदर को रस्सी से बंधे हुए देखना कैसा होता है?

सपने में आप किसी बंदर को किसी पेड़ के बंधे हुए देखते है, या किसी बंदर को पिंजरे मे कैद हुआ देखते है, तो इस प्रकार का सपना आपके अंदर सकारात्मक बदलाव होने की सलाह देता है । ये सपना आपके बुरे बर्ताव को दर्शाता है, की आप ने लोगो की नाक मे दम कर रखा है, आप लोगों को बेवजह ही परेशान कर रहे हो, जो की आपके लिए अच्छी नहीं है , क्योकी ये हरकतें आप को किसी बड़ी मुसीबत मे डाल सकती है।  इसलिए आप को अपने मानसिक दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है, इस सपने के बाद बेवजह लोगों को परेशान ना करें। अगर आपने इस सपने के बाद भी खुद में बदलाव नहीं किया तो आप मानसिकर और शारीरिक दोनों प्रकार से बीमार हो जाएगे। अप जो भी काम करेंगे, उसी काम में आपके दुश्मन लगातार बढ़ते चेल जाएगे। अतः आपको खुद में सकारात्मक बदलाव की जरूरत है।

class="wp-block-heading">सपने में बंदर का पीछा करना कैसा होता है?

आप सपने में देखते है की आप किसी जंगल से गुजर रहे होते है। तभी कोई बंदर आपका पिचचा करने लग जाता है। लगातार बंदर आपका पीछा करता रहता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपकी मान-मर्यादा और प्रतिष्ठा मिट्टी में मिलने वाली है। आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति की इंट्री होगी जो आपकी खुशनुमा जिंदगी को दुखों से भर देगा । देखते ही देखते आपका सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। आप कौशिश करने के बावजूद् भी कुछ नहीं कर पाएंगे।

उपाय-

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में बंदर देखना कैसा होता है। या सपने में बंदर को भगाना या भंडार को भागना कैसा होता है। दोस्तों कई बार हमे बंदर से संबन्धित बुरे सपने आने लगते है। जिसके कारण हम अच्छी तरह से सो नहीं पाते है। दोस्तों अगर आपको बुरे सपने आते है तो सोते समय आपको हनुमान जी के नाम का जाप करके सोना चाहिए। या आप सोने से पहले अपने सर के नीचे लोहे का चाकू रखकर भी सो सकते है। ऐसा करने से आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएगे। अगर फिर भी आपको बुरा सपना आ जाता है, तो आपको अगले दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उस गलती के लिए क्षमा मांगनी होगी। जिस गलती के बारे में आपको पता नहीं है। या अंजाने में आपके हाथो से गलती हो गई हो। कई बार ऐसा होता है की हमारे हाथों से अंजाने में कोई गलती हो जाती है। और हमे उस गलती का आभास तक नहीं होता है।

दोस्तों आज हमने जाना की सपने में बंदर को भागना कैसा होता है या सपने में बंदर को भागते देखना क्या मतलब है। आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी, तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सांझा करें । ताकी वो भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो , आप हमे कमेंट बॉक्स में अपने सपने का अर्थ लिखकर भेजें। ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सके।

काला बंदर देखना

सपने में खरगोश देखना

बंदर के बच्चे को देखना

सपने में अपना पुराना घर देखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top