ip full form in computer detail in हिन्दी and English

Full form of IP in IT or computer field (Detail in Hindi)

Definition: – internet protocol or internet provider

IP address –दोस्तों इस दुनिया में हमारे पास जीतने भी device है जिनमे internet चलता है उन सब device की अलग-अलग id होती है जिनको हम internet protocol या ( IP address) कहते है ।

दोस्तों हर एक device का अलग-अलग आईपी address होता है जब भी हम अपने mobile, laptop या tablet में हम कोई भी सूचना search करते है तो हमारा IP address router के पास चला जाता है और इस प्रकार router को पता चल जाता है की information कहाँ पर भेजना है और ईस प्रकार router information collect करके उस IP address पर भेज देता है जिस प्रकार की इन्फॉर्मेशन की हमने कमांड दी है ।

आप नेट पर क्या देखते है-

अगर हम नेट पर कुछ भी सर्च करते है तो आईपी को सबकुछ मालूम होता है जब की किसी मुजरिम की जांच पड़ताल करनी होती है तो सबसे पहले उसका आईपी एड्रैस ट्रेस्स किया जाता है जिससे यह पता चल जाता है की वो बंदा कहा पर है।

Format of IP address

दोस्तों ip address computer की भाषा में होता है जिसे digital language कहते है जो की binary coding 100110101010100.100110101 के रूप में होती है जिसे कम्प्युटर आसानी से समझ लेता है लेकिन इस code को याद रखना बहुत मुसकिल होता है इसलिए इनको चार भागों में बाटकर दसमलव लगाकर अलग-अलग भागों में बाँट दिया गया है प्र्तेयक भाग में 0 से लेकर 225 अंक तक की सख्या हो सकती है Example के लिए -195.186.112.39

Know your IP address (अपना आईपी एड्रैस जाने)

Method no. 1  

1 अपने mobile, computer के किसी भी browser में टाइप करें what is my IP. 2 और inter दबाएँ 3 तुरंत ही आपको नीचे बॉक्स में आपका IP address दिख जाएगा ।

Method no. 2

1 सबसे पहले अपनी विंडो की start menu पर click करें। 2 Run select करें या डाइरैक्ट window+R press करें । 3 Run box में cmd type करें और OK button press करें । 4 प्रोप्म्ट पर ipconfig type करे और आपको आपके IP की जानकारी मिल जाएगी ।

मुख्य रूप से IP address दो प्रकार के होते है

1 private IP address-

जब दो या दो से अधिक डिवाइस एक ही cable या wifi या network jiofi से जोड़े जाते है जहां एक ही नेटवर्क बनता है जिसके हम private IP address कहते है , या हम कह सकते है की जब आपने अपने mobile का hotspot खोल रखा है और आपके मोबाइल से दो मोबाइल जुड़े होते है तो उन दोनों का आईपी address एक ही होगा ।

2 public IP address-

Public IP address को हम ISP यानि internet service provider भी कहते है जैसे हम इंटरनेट केबल से नेट चलाते है ।

full form of IP in diseases field (Detail in Hindi)

Definition- in-continentia pigmenti  

IP full form Medical field (detail in Hindi) असंयम पिग्मेण्टी(IP)- असंयम पिगमेंटी एक प्रकार का विकार होता है जो की हमारे बालों,नाखून,त्वचा,आँखों और neuron system को प्रभावित करता है ।

full form of IP in medicine and drug field (Detail in Hindi)

Definition- international non-proprietary name

IP meaning medicine field detail in Hindi प्रत्येक दवाओं के मानक नाम रखने की ये एक संस्था है जिसको विस्वतर पर मान्यता प्राप्त है इस संस्था का काम है दवाओं के सक्रिय तत्वो की पहचान करके उस दवा का नाम रखना और उस दवाओं को मार्केट में बेचने के लिए एक नाम देना । इसमे एक ही दवा को कई brands के नाम से बेची जा सकती है या एक ही ब्रांड में एक या एक से अधिक दवा सामील हो सकती है उदाहरण के लिए  celexa, ceapram,और citrol सभी एक ही स्क्रिए घटक होते है ।

full form of IP in trademark field (Detail in Hindi)

Definition- intellectual property

IP full form with detail in Hindi बौद्धिक सम्पदा- ये बमन की रचनाओं को marmot करता है जिनमें विज्ञान के आविस्कार,नई खोज,साहित्य,कलातमक डिजाइन ,symbol,और उधोग को बढ़ावा सामील है । ये एक संथा है जिसमे आपको कानूनी रूप में मानिता दी जाती है और जिसमे आपको copyright,trademark भी प्रदान किया जाता है।

full form of IP in Biology field (Detail in Hindi)

Definition- Immuno precipitation

IP full form biological field with detail in Hindi इम्यूनोप्रेजर्वेशन(IP)- biological फील्ड में प्रोटीन के अंटीजन को antibody का उपयोग करने बाहर करने की टेक्निक को हम आईपी कहते है ।

full form of IP in police field (Detail in Hindi)

Definition-Indian police

Full form of IP in police field detail in Hindi- सर्वप्रथम ब्रिटिश भारत में Indian police की स्थापना गवर्नर जनरल lard कार्नवालिस मे सं 1786 से 93 के बीच की थी ,Lard कार्नवालिस नि चार अधीक्षकों के अधीन police रखी गई जिनमे कोलकाता,ढाका, पटना,मुर्शिदाबाद आदि । लार्ड ने हर एक जिले में एक पुलिश अधीक्षक की नियुक्ति की गई । इनके इनके under में प्रत्येक sub-division में ए उप-पुलिस अधीक्षक,हर एक सेरकिल मीन एक पुलिस इंस्पेक्टर तथा हर एक थाने में एक थाना अध्यक्षक होता है और थाना अधीक्षक में उंडर में बहुत सारे कांस्टेबल होते थे । और इन सभी को सरकार की तरफ से तंख्वाह दी जाती थी ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top