Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » सपने में बिल्ली का बच्चा देखना क्या मतलब है ?Seeing Kittens in a Dream in hindi
    Cat (बिल्ली)

    सपने में बिल्ली का बच्चा देखना क्या मतलब है ?Seeing Kittens in a Dream in hindi

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaMarch 20, 2023Updated:February 17, 20241 Comment10 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने में बिल्ली का बच्चा देखना Sapne mein billli ka baccha dekhna ,सपने में बिल्ली के बच्चे दिखाई देना,Sapne me billli ke bacche dikhai dena
    सपने में बिल्ली का बच्चा देखना Sapne mein billli ka baccha dekhna ,सपने में बिल्ली के बच्चे दिखाई देना,Sapne me billli ke bacche dikhai dena
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    सपने में बिल्ली का बच्चा देखना Seeing Kittens in a Dream-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप हम जान्ने वाले है की सपने में बिल्ली का बच्चा देखना कैसा होता है या सपने में बिल्ली के बच्चे को देखना क्या मतलब है? दोस्तों आपने सूना होगा की बच्छे तो भगवन का रूप होते है। इसका अर्थ है की बच्चों का दिल भगवान की तरह एकदम साफ होता है। ये किसी के साथ नफरत नहीं करते है जो इनको प्यार करते है भगवान की तरह ये उनही के साथ हो जाते है।

    सायद ही कोई इंसान होगा जिनहे बच्चे पसंद ना हो। बच्चे सभी को पसंद होते है। क्योकि बच्चे की मासूमियत हमे अपनी और आकर्षित करने का काम करती है। अगर छोटे बच्चे जहरीले जानवरों और खतरनाक पशुओं के होते है । तो वो भी हमे अच्छे लगते है।अगर एक बार तो हमारे सामने शेर का बच्चा सामने आ जाता है तो उसे छूने का दिल करता है। बात करते है बिल्ली के बच्चे की। आजकल बहुत से लोग अपने घर में बिल्ली पालते है। पालतू जानवरों में कुत्ते के बाद बिल्ली का नाम आता है।

    बहुत सारे लोग बिल्ली के बच्चे से संबन्धित सपने वो कई तरह से सर्च करते है जैसे- सपने में बिल्ली का बच्चा देखना Sapne mein billli ka baccha dekhna ,सपने में बिल्ली के बच्चे दिखाई देना,Sapne me billli ke bacche dikhai dena,सपने में बिल्ली के बच्चे को देखना ,सपने में बिल्ली के बच्चा देखना, इस प्रकार इन सभी का एक ही अर्थ होता है, जबकि बिल्ली के बच्चे का रंग, बिल्ली के बच्चे की क्रिया कलाप और बिल्ली इसके साथ आपकी स्थिति पर भी निर्भर करता है । तो चलिये दोस्तों बिल्ली के बच्चे से संबन्धित सभी सापको के बारे में विस्तार से जानते है ।

    सपने में बिल्ली का बच्चा देखना Sapne me billi ke bache dekhna

    अगर आपको संपने में बिल्ली के बच्चे दिखाई देते है तो ये सपना देखने वाले के करीबी सर्किल और परिवार के सदस्यों के उपेक्षा करता है।  की वर्तमान समय में आपके परिवार के रिस्तों में न दिखाई देने वाली है समस्या है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके किसी दोस्तों को आपकी जरूरत पड़ने वाली है। यानी आपके दोस्त आपका ही इंतजार कर रहे है। बिल्ली के बच्चे से संबन्धित कई सपने के अनुसार धन खोने का संकेत भी देता है । जबकि बिल्ली के बच्चे से संबधित कई सपने बीमारी से ग्रस्त होने का संकेत देता है।

    सपने में बिल्ली का बच्चा देखना क्या मतलब है ?Seeing Kittens in a Dream in hindi

    सपने में बिल्ली का बच्चा मारना Sapne me billi ka baccha marna

    नमस्कार आप सपने में देखते है की आप किसी रास्ते से जा रहे होते है तभी आपके हाथों से अंजाने में कोई बिल्ली का बच्चा मर जाता है। या आपकी गाड़ी के नीचे कोई बिल्ली का बच्चा आ जाता है और उसकी मौत हो जाती है तो ये सपना आपके लिए सी बात का संकेत देता है की आने वाल दिनों में आपकी दोस्ती टूटने वाली है। दोस्ती टूटने का मुख्य कारण आप ही होंगे। यानी अंजाने में आपके हाथों से कोई गलती होने वाली है। जिसके कारण आपका दोस्त आपसे नाराज हो सकता है। यहाँ तक की वो आपके ज़िंदगी भर के लिये मुख मोड सकता है।

    अगर आप जानबूझकर आप बिल्ली के बच्चे को मरते है या आप जानबूझकर अपनी गाड़ी के आगे किसी बिल्ली के बच्चे को कुचल देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ अर्थ देता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप आप गलत लोगो के साथ गलत काम करने वाले है। इस सपने के बाद आप के हाथों से कोई गैरकानूनी काम हो सकता है जिसके कारण आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। अतः इस सपने के बाद आपको अपने दोस्तों और अपने कार्य की गहनता से जांच कर ले । की में जो काम कर रहा हूँ वो सही है या नहीं ।

    सपने में बिल्ली को बच्चा देते देखना Sapne me billi ko bache dete dekhna

    सपने में बिल्ली को बच्चा देते हुए देखना स्व्पन शास्त्र के अनुसार एक शुभ संपना बताया गया है। क्योकि बिल्ली के बच्चे को जन्म देते समय बिल्ली के मन में बस अपने बच्चे के प्रति प्यार अरु ममता होती है उस समय उसके दिमाग में उसका बच्चा मात्र होता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार Sapne me billi ki delivery dekhna व्यक्ति के मन में मात्रितव और पितृत्व की भावना को दर्शाता है।

    अगर आप एक विवाहित इंसान है और आप सपने में बिल्ली को अपने बच्चा पैदा करते देखना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप के घर में बच्चे से संबन्धित खुश खबरी मिलने वाली है। इसके अलावा ये सपना मातृत्व की इच्छा को भी दर्शाता है।

    इस प्रकार साफ शब्दों में कहें तो सपने में बिल्ली को बच्चे देते देखना महिलाओं को मातरितत्व और पुरुषों को पितृत्व सुख की प्रपती को दर्शाता है। कई लोग हमे कमेंट बॉक्स में लिखते है की Sapne mein billi ko bachha dete dekhna kaisa hota hai और cat giving birth in dream meaning का क्या अर्थ है। तो आप इस आर्टिकल को पढे आपको अपने सपने का पूर्ण अर्थ मिल जाएगा।

    सपने में बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाना  Drinking milk to baby cat dream in Hindi

    आप सपने में खुद को एक सीसी या निपल से किसी बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाते हुए देखते है तो ये सपना आपके अंदर के दया भाव को बताता है। की आप एक बहुत अच्छे इंसान है। आप आत्मिक मन से बहुत ही ज्यादा संवेदनशील है। आप किसी का दुख ज्यादा देर तक नहीं देख सकत है। आप अपने दुश्मनों तक को माफ कर देते है। अगर आपके सावभाव में कड़वाहट आ रहे है तो आपको अपने स्वभाव पर एक बार फिर से नजर डालने की जरूरत है।

    सपने में बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाना  Drinking milk to baby cat dream in Hindi

    अगर एक बिल्ली के बच्चे को बिल्ली का दूध पीते हुए देखते है। या बिल्ली द्वारा बच्चे को दूध पिलाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द है आपको अपने परिवर्जन का प्यार मिलने वाला है। अगर आप अपने घर वालों से दूर है तो इस सपने के बाद आप अपने परिवार के नजदीक हो सकते है।

    अगर वर्तमान समय में आपके जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो इस सपने के बाद आपकी वो सारी परेशानी दूर हो जाएगी। इस प्रकार ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है।

    सपने में बिल्ली का बच्चा भागना Sapne me billi ka baccha bhagna

    आप सपने में एक छोटे बिल्ली के बच्चे को भागते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको पुरानी खुशी फिर से मिलने वाली है। कई साल पहले आप जिस स्व्तंतरा को खो चुके है वही स्व्तंतरा आपको फिर से मिलने वाली है। इस सपने के बाद आप अपने सारे फैसले खुस कर पाएगे। आपको रोकने टोकने और दबाव डालने वाला कोई नहीं होगा। अगर आप वर्तमान समय में कोई नौकरी करते है तो भविष्य में आप खुद का व्यवसाय करने लग जाएगे।

    ये सपने क्या कहते है जाने……

    सपने में कलश देखना

    ऊंट देखना

    खुद की शादी होते हुए देखना

    सपने में सगाई टूटना कैसा होता है

    सुंदर लड़की देखना

    सपने में सरकारी नौकरी लगना

    दो चाँद देखना कैसा होता है

    शेर को हमला करते हुए देखना कैसा होता है

    केला देखना क्या मतलब है ?

    सपने में बिल्ली का बच्चा पकड़ना Sapne me billi ka baccha pakadna

    यदि आप सपने में खुद के घर में एक बिल्ली के बच्चे को देखते है । आप उस बिल्ली के बच्चे को बहुत ज्यादा लाड़ प्यार करते है। इसके साथ हिय आप बिल्ली के बच्चे को दौड़-दौड़ कर पकड़ते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके अंदर एक एसी शक्ति का विकाश होने वाला है । जिसके चलते हुए आपकी आंतरिक शक्ति विक्षित हो जाएगी और आप बड़ी से बड़ी कठिनाई को आसानी से हल कर लेंगे। अगर आप बिल्ली के बच्चे को गोद में लेकर उसे चुंबन कर रहे है तो इसका अर्थ है की आप जल्द ही स्वतंत्र रहता अपना व्यापार करने वाले है। आपको अब नौकरी करने की जरूरत नधि पड़ेगी।

    सपने में काली बिल्ली का बच्चा देखना Sapne me kali billi ka baccha dekhna

    दोस्तों इन्सानों के लिए ये बात कहने में ही अच्छी लगती है की भगवान के दिये हुए दो ही रंग है एक गोरा और दूसरा काला। लेकिन दोस्तों हमारा समाज आज से नहीं बलकी कई सदियों से सफ़ेद और कलाए लोगो में भेद करता आया है। आपने बॉलीवुड की सभी फिल्मे देखी होगी। आपको एक भी काला हीरो या हीरोइन नजर आई, नहीं ना । इसी प्रकार आप किसी प्राइवेट बैंक की शाखा में चले जाइए । आपको एक भी काली लड्की नहीं मिलेगी।

    इसी प्रकार सफलता का आधा काम तो उसका रंग कर देता है। काले व्यक्ति को गोरे व्यक्ति से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसी प्रकार हर कोई सफ़ेद बिल्ली पालना चाहता है जबकि काली बिल्ली नहीं। बिल्ली को उसके रंग के कारण प्यार दुलार मिल जाता है। जब घर में काली बिल्ली आती है तो उसे दूध दिया जाता है । जबकि घर में गलती से काली बिल्ली आती है तो उसे डंडे से भागा दिया जाता है। क्योकि उसका रंग काला है।

    सपने में काली बिल्ली का बच्चा देखना Sapne me kali billi ka baccha dekhna

    माफ करना दोस्तों बात कर रहे थे सपने की और गोरे काले रंग पर बात करने लगे। आप सपने में देखते है की एक काली बिल्ली का बच्चहा आपके घर आता है तो ये सपना आपके लिए बड़ा शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा बदलाव होने वाला है । जिसके कारण आपको हर परार के लोगो से मान-सम्मान मिलने वाला है। आप कुछ ही दिनों में एक सफल इंसान बन जाओगे।

    सपने में बिल्ली और बिल्ली का बच्चा देखना Sapne me billi aur billi ka baccha dekhna

    अगर आप अपने गहर वालों से दूर है और आपको सपने में बिल्ली और बिल्ली का बच्चा एक साथ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात ऐसे इंसान से होने वाली है । जिसे मिलकर आपको अपनी माँ याद आ जाएगी। अगर आप विवाहित है तो ये सपना आपके लिए वातसलत्या को दर्शाता है।

    यही सपना एक विधारथी के लिए उतम परिणाम मिलने का संकेत देता है तो इस सपने से आपको खुश होना चाहिए।

    सपने में बहुत सारे बिल्ली के बच्चे देखना Seeing Kittens in a Dream

    सपने में आपको एक साथ बहुत सारे बच्चे दिखाई देत है तो इसका अर्थ अहि की जदल ही आपको अपनी खोई हुई आजादी फिर से मिलने वाली है। अगर आप एक विवाहित स्त्री है तो इस सपने के बाद आप अपने पती के साथ किसी दूसरी जगह पर रहने वाली है।

    स्व्पन में बहुत सारे बिल्ली के बच्चे देखना Seeing Kittens in a Dream

    नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में बिल्ली के बच्चे दिखाई देना,Sapne me billli ke bacche dikhai dena कैसा होता है । हमे आशा है की आपको इस पोस्ट में बिल्ली के बच्चे से संबन्धित सपने सपने का अर्थ मिल गए होंगे। अगर आपको हमरी पोस्ट सपने में बिल्ली के बच्चे को देखना अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी। आपके दोस्तों को भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ पता चल सके और भविष्य में होने वाली अनहोनी के लिए कोई बचाव कर सके या सावधानी बरत सके। अगर आपको इस पोस्ट में बिल्ली के बच्चे से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें । हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कौशिश करेंगे।

    ध्नयवाद दोस्तों।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    सपने में मरी हुई बिल्ली देखना 25 घातक संकेत Sapne mein mari hui billi dekhna

    February 18, 2024

    सपने में बिल्ली से डरना एक चेतावनी का संकेत है । Sapne mein billi se darna

    January 14, 2024

    सपने में बिल्ली का काटना क्या मतलब होता है ? Cat biting me in dream meaning

    March 19, 2023
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.