Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » सपने में फ्रिज देखना sapne mein fridge (Refrigerator) dekhna
    Uncategorized

    सपने में फ्रिज देखना sapne mein fridge (Refrigerator) dekhna

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaJanuary 31, 2021Updated:December 7, 2023No Comments20 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने में फ्रिज देखना sapne me fridge dekhna
    सपने में फ्रिज देखना sapne me fridge dekhna
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    जब भी गर्मी का मौसम आता है, आते ही फ्रीज़ की याद आ जाती है। वो फ्रीज़ में रखा ठंडा–ठंडा पानी, वो फ्रीज़ के ice-chamber में रखी ice-cream । आज हम जानेंगे की सपने में फ्रीज देखना कैसा होता है । और इसके साथ फ्रीज से जूड़े कई सपनों के बारे में बात करेंगे । जैसे sapne me fridge dekhna सपने में फ्रीज खरीदना, सपने में फ्रीज़  बेचना, sapne me naya fridge khridna, सपने में फ्रीज खराब होना, सपने में भरा हुआ फ्रीज़ देखना, सपने में फ्रिज देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक फ्रीज़ से संबन्धित सभी सपनों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे-

    सपने में फ्रिज देखना sapne me fridge dekhna

    अगर आप लंबे समय से किसी आर्थिक प्रेसानी से गुजर रहे होते है। उस दौरान आपको सपने में एक फ्रीज़ नजर आता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ।

    सपने में फ्रिज देखना sapne me fridge dekhna

    सपने में फ्रिज देखना इस बात का संकेत देता है की भविष्य में आप आर्थिक संकट से उभरने वाले है इसके साथ ही आप एक बड़ी संपती के मालिक होंगे।इसके साथ ही ये सपना मानशिक चिंताओं को दूर करने का संकेत भी देता है ।

    की जल्द ही आपके जीवन में चल रही सारी मानशिक चिंता दूर हो जाएगी । और आप जल्द ही एक खुशहाल जीवन व्यतित करेगे।

    सपने में नया फ्रीज़ खरीदना sapne mein naya fridge kharidna

    आप खुद को सपने में एक बहुत बड़े मोल में Refrigerator खरीदते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में बहुत बड़ी खुशि आने वाली है , जिस खुशी के लिए आपके पूरे परिवार को इंतजार है ।

    आपके परिवार के साथ आपकी मनोकामना भी पूर्ण होने वाली है ।इसके अलावा आप सपने में अपने जीवन साथी या दोस्त के साथ किसी दुकान में फ्रीज़ के बारे में जानकारी लेते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको नोकरी से जुड़ी खुश खबरी मिलने वाली है ।

    अगर आप सपने में दहेज में देने के लिए फ्रीज़ खरीदते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपनी ज़िम्मेदारी पूर्ण करने वाले है । लेकिन ज़िम्मेदारी पूर्ण होने पर आपको थोड़ा सा दुख झेलना पड़ सकता है ।  

    फ्रीज़ में जमी हुई मच्छली देखना freezing fish in dream meaning

    दोस्तों आप सपने में जब फ्रीज़ का freezing chamber खोलते है तब आप देखते है की एक मछली बर्फ में जमी हुए है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य बदलने वाला है ।

    इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की जल्द ही आपको कोई कीमती उपहार मिल सकता है । अगर आप जमी हुई मछली को उतारने की कौशिश करते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको बहुत बड़ा सर्प्राइज़ मिलने वाला है ।

    सपने में खाली फ्रीज़ देखना sapne mein khali freez dekhna

    एक यूजर ने कमेंट किया । सर मेरा नाम नैना जंगीड है, में राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हु। में हमारे परिवार में दश members है । में सबसे छोटी हूँ । कल मेरे को सपना आया । सपने में में देखती हुए की मेरे पापा बाजार से सब्जी फल और cold drink लेकर आए ।

    तब मेंने सब्जी फल और cold drink को धोकर फ्रीज़ के अंदर रख दि । थोड़ी देर जब में फ्रीज़ को खोलकर देखती हूँ तो मेरे को पुरा फ्रीज़ खाली मिलता है । जबकि अपने घर वाले फ्रीज को कभी भी खाली नहीं देखा । तो इस सपने का क्या अर्थ है । क्या हमारे परिवार पर कोई आर्थिक संकट आने वाला है ?

    Ans  नैना जी सपने में आपने खाली फ्रीज़ देखा है तो ये सपना आपके लिए कोई भी अशुभ संकेत नही देता है । ये सपना आपकी जीवन में शांती स्थापित करने का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक और मानसिक सुख की प्रापती होने वाली है ।

    इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा इनसान आने वाला है जो आपको सबसे प्यारा होगा । उसे पाकर आप जीवन की सबसे बड़ी खुशी महसूस करोगे ।

    सपने में फ्रीज़ टूटना sapne mein refrigerator tutna

    आप सपने में फ्रीज़ को किसी ऊंची जगह से उतार रहे होते और अचानक से आपके हाथों से फ्रीज़ छूट जाता है । और फ्रीज़ बुरी तरह टूट जाता है , तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये सपना इस बात की सलाह देता है की एक बार आप अपने उद्देश्य को याद करे की आपने कोई उद्देश्य निर्धारित किया था उसका क्या हुआ ।

    क्या आप अपना उद्देश्य भूल तो नहीं गए है । तो दोस्तों आप आपने जीवन के उदेश्य को  फिर से याद करें , अगर आप पैसों के चक्कर में अपने उद्देश्य को भूल गए है तो , फिर से अपने को पूर्ण करने के लिए काम करने और खुद को सही रास्ते पर लाने के लिय प्रयास करें ।

    सपने में फ्रीज़ से ice-cream या मिठाई निकालना sapne mein freez se sweet ya ice-cream nikalna

    अगर एक लड़की है और सपने में आप खुद को फ्रीज़ से ice-cream या मिठाई निकालते हुए देखतीहै तो ये सपना आपके लिए खुशियों से भरा हुआ माना जाएगा। ये सपना बताता है जल्द ही आने वाले दिनों में आप ऐसे इंसान से मिलने वाली है जो बहुत ही रोमांटिक होगा । और आपको इतना हँसायेगा की आप सारे गम भूल जाओगे ।

    अगर यही सपना कोई लड़का देखता है तो इसका अर्थ की जल्द ही आपके जीवन में एक सुंदर सी लड़की आने वाली है । जो आपकी बहुत ज्यादा परवाह करेगी । अगर यही सपना कोई विवाहित इंसान देखता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ्ने वाला है ।

    सपने में पुराना फ्रीज़ देखना dream about old fridge that does not work

    दोस्तों आप सपने में अपने घर के तहखाने में जाते है और आपको वहाँ पर पुराने जमाने का फ्रीज़ दिखी देता है जो आपके दादा की शादी में मिला था । अब वो फ्रीज़ देखने में कबाड़ लगता है लेकिन आपके पापा उस को दादजी की निशानी समझ कर नहीं बेच रहे है।

    तो दोस्तों सपने में आपको पुराने जमाने का कबाड़ी फ्रीज़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ साकेत नहीं देता है । ये सपना आपके करियर के साथ होने वाली समस्या को बताता है ।

    की जल्द ही आपके जीवन में आपके करियर को लेकर बहुत सारी समस्या एक साथ आने वाली है । अगर आप पहले से ही समस्या से घीरे है और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी समस्या और ज्यादा बढ्ने वाली है ।

    सपने में फ्रीज़ बेचना sapne mein refrigerator bechna

    आप सपने में देखते है की आप नया फ्रीज़ खरीदने की प्लानिंग कर रहे है । इसलैये आप पुराने फ्रीज़ को बेच रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी धार्मिक आस्था पहले के मुक़ाबले गई गुना बढ्ने वाली है ।

    अगर यह सपना किसी नास्तिक को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके ऊपर ईश्वरीय कृपा होने वाली है ।

    सपने में भरा हुआ फ्रिज देखना full fill refrigerator in dream meaning

    सपने में भरा हुआ फ्रिज देखना full fill refrigerator in dream meaning

    ख्वाब में आप देखते है की फ्रीज़ सब्जियों फल-फ्रूट और अन्य खाद्य पदार्थों से पूरा भरा है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है ।

    अगर यही सपना किसी नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको आपकी काबिलियत के अनुसार नोकरी मिलने वाली है ।और वो नोकरी आपके फील्ड से संबधित ही होगी । अगर आप कई दिनों से फ्रीज़ लेने के बारे में सोच रहे है।

    सपने में आप को भरा हुआ फ्रीज दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सारी मनोकामनाएँ पूर्ण होने वाली है । इस प्रकार सपने में भरा हुआ फ्रीज़ देखना पूर्ण रूप से शुभ संकेत को ही दर्शाता है ।

    इन सपनों को भी जाने…

    • सपने में शेर देखना
    • साँप देखना
    • छिपकली देखना
    • पक्षी देखना
    • घोडा देखना
    • मछली देखना
    • कौवा देखना
    • बिच्छू देखना
    • गाय देखना
    • सूअर देखना

    सपने में फ्रीज़ की सफाई करना या सपने में फ्रीज़ धोना To wash the refrigerator in a dream

    आप देखते की आप फ्रीज़ को पानी से धो रहे है या सपने में आप फ्रीज की सफाई कर रही होती है , तो ये सपना आपके लिए विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के साथ सहानुभूती रखने का संकेत देता है । की आप आपको अपना प्यार पाने के लिए या अपने साथी यानि जिन से आप प्यार करते है.

    उसे अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आपको अपनी भावना को खुलकर व्यक्त करने की आवशकता है । अगर समय रहते आप अपनी भावना को व्यक्त नहीं करोगे तो आपका प्यार आपके हाथों में से निकल सकता है , आप जल्द ही अपनी भावना को खुलकर व्यक्त करें ।

    सपने में फ्रीज़ खराब होना देखना sapne mein fridge kharab hona dekhna

    सपने में आप देखते है की जब आप फ्रीज़ में सामान निकलते है तो फ्रीज़ में रखा सामान आपको ठंडा नहीं लगता है। आप देखते है की बिजली भाई है स्विच भी ऑन है लेकिन फ्रीज़ नहीं चल रहा । आप electrician को बुलाते है तो पता चलता है की आपका फ्रीज़ खराब हो चुका है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।

    ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके  जीवन में परेशानियाँ बढ्ने वाली है । इसके साथ आपको आने वाले दिनों में कई सारी परेशानियों का एक साथ सामना करना पड़ सकता है । इस सपने के बाद आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है ।

    अगर आप फ्रीज़ को चेक करवाते है और आपका फ्रीज़ बिना कोई पार्ट बदले सही हो जाता है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में प्रेसानी लंबी नहीं होगी केवल कुछ ही समय के लिए ही होगी । इस प्रकार ये सपना थोड़ा सा बुरा है लेकिन अच्छा संकेत  भी देता है ।

    सपने में बहुत बड़ा फ्रीज़ देखन A big refrigerator in a dream

    सपने में एक बड़ा फ्रीज़ देखना वास्तविक जीवन में महान अवसरो का पूर्वाभास देता है , ये सपना बताता है की जल्द ही आपको अपने जीवन का लक्षय प्रापती के लिए कई अवसर मिलने वाला है  बार आपको उस अवसर पर नजर रखनी है और उस अवसर का फायदा उठाना है ।

    आपको इस बात का ध्यान रखना की अवसर हाथ से निकाल ना जाएँ । अगर आप एक उत्पादन करता है और सपने में आपको कमरे जितना बड़ा फ्रीज़ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले वाले दिनों में आप एक बहुत बड़ा लेंन-देंन करने वाले है । जिसके आपको लाभ और व्यापार में वर्धी होगी ।

    फ्रीज़ की मरमत करवाने का सपना देखना Refrigerator repair in dream meaning

    ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी सारी प्रेशानी दूर होने वाली है । इसके साथ ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की जल्द ही आप एक दुपहिया वहाँ खरीदने वाले है ।

    अगर आपके परिवार में झगड़ा चल रहा होता है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको आपके परिवार का झगड़ा शांत होने वाला है ।  

    सपने में फ्रीज़ मांस से भरा हुआ देखना fridge mein mas dekhna

    आप सपने में देखते है की आपके फ्रीज़ में बहुत सारा ताजा मांस पड़ा है तो ये सपना बढ़ाए दूर करने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी ऊपर आने वाली बढ़ाए अपने आप ही खतम हो जाएगी ।

    अगर आप फ्रीज़ में से मास के टूकड़े निकाल रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी तरक्की होने वाली है ।इसके साथ ये सपना आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत भी देता है ।

    क्या स्व्पन शास्त्र में सपने में फ्रीज़ देखने की व्याख्या

    दोस्तों हमारे दिमाग में जिस प्रकार की पहले से कोई इमेज स्टोर होती है उसी के अनुसार सपने आते है । आपको कभी ऐसा सपना आया है जो चीज आपने जीवन में कभी भी नहीं देखी । हमको उनही वस्तु के बारे में सपने आते है जिन वस्तुओं को हम देख चुके है या उन वस्तुओं के बारे में सुन चुके है ।

    एक ऐसा इनशान जिसने अपने जीवन में कभी फ्रीज़ नहीं देखा है उसे रीज़ का सपना नहीं आयेगा, हाँ अगर उसने पानी का मटका देखा है तो वह सपना आ जाएगा । क्योकि उसके दिमाग में मटके की इमेज स्टोर है फ्रीज की नहीं । बात करते है सपने के अर्थ है तो दोस्तों हमारे दिमाग में एक सवाल ये भी आता होगा की सपने का अर्थ स्व्पन शाष्ट्र के अनुसार है होता है , जबकि स्व्पन शास्त्र कई वर्षों पहले लिखा गया ।

    उस समय फ्रिज का आविष्कार तक नहीं हुआ था तो स्व्पन शास्त्र सपने में फ्रीज़ देखना सपने का अर्थ कैसे मिल सकता है । तो बतादूँ दोस्तों स्व्पन शाष्ट्र में सीधा अर्थ नहीं मिलता है उस वस्तु के गुण और प्रकर्ती का प्रतिकात्मक अर्थ मिलता है । उन अर्थों को जोड़कर सपने में रिफ्रीजरेटर देखना सपने का अर्थ बनाया जाता है ।

    सपने में बहुत सारे फ्रीज़ देखना A lot of refrigerator in dream meaning

    यदि आपको सपने में बहुत सारे फ्रीज़ एक जगह पर पड़े हुए दिखाई देते है तो ये सपना बहुत सारे पैसे इक्ठ्ट्ठे होने का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पास बहुत सारी संपती होने वाली है ।

    अगर आप बहुत सारे फ्रीज़ को कतार के अंदर देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सारी उधर चुकता होने वाली है । आपने जिन-जिन लोगों को पैसे या माल उधर दे रखा वो जल्द ही चुकता हो जाएगा ।

    `सपने में सफ़ेद फ्रीज़ देखना sapne mein white fredge dekhna

    सपने में में आप देखते है की आपके घर में एक सफ़ेद रंग का फ्रिज पड़ा है तो ये इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपकी मन की सारी संकाए दूर होने वाली है । आप किसी बात को लेकर कई दिनों से confusion में चल रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सारी confusion दूर होने वाली है ।

    इसके विपरीत सपने में आपको काला फ्रीज़ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप बहुत बड़ी कन्फ़्युशन में फसने वाले है । और इसके साथ आप कई प्रकार की मानसिक पीड़ा से गुजरने वाले है ।

    रंग-बिरंगी फ्रीज़ देखना colorful freez in dream meaning

    आप गहरी नींद में सो रहे होते है और आपको सपने में एक ऐसा फ्रीज़ दिखाई देता है जो कई रंगों से बना हुआ है । तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में एक छोटा बच्चा आने आला है जो आपके जीवन को पूर्ण सकारात्मक्ता में बदल देगा ।

    इसके साथ सपने में आप रंग-बिरंगी fridge ख्ररीदकर लाते है तो इसका अर्थ है जल्द ही आप असम्ञ्जसय में पड़ने वाले है ।

    एक गंदे रेफ्रिजरेटर का सपना seeing dirty fridge in dream meaning

    एक गंदे फ्रीज़ का सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है आप सपने में देखते है की आपके घर में एक फ्रीज़ पड़ा है वो बहुत ही गदा है । तो  ये सपना खुद के अंदर बदलाव करने का संकेत देता है की जल्द ही आपको खुद में बदलाव करना होगा नहीं तो आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है ।

    इसके अवाला ये सपना सावधान होने का संकेत भी देता है की आपके आस-पास बहुत सारे जहरीले लग है जिनसे आपको बहुत ज्यादा बच्चकर रहना पड़ेगा । नहीं तो आपको वो कभी भी नुकसान पहुंचा सकते है ।

    फ्रिज में कीड़े लगे हुए देखना khwab mein freez mein kide lage dekhna

    सपने में आप देखते है की आप फ्रीज़ को बाद करकर किसी गाँव चले जात कई और कई दिनों बाद आते है तो आप देखते है की आपके घर के बिजली के तार टूटे हुए है और जब आपको प्यास लगती है तो आप फ्रीज़ को खोलती है तो आप देखती है की आपके फ्रीज़ में मोटे-मोटे कीड़े लग चुके है ।

    तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप उदशी के क्षण से गुजरने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको दुखों से निकालने के लिए भरपूर कौशिश पड़ेगी तभी आप दुखों से बाहर निकाल पाओगे । नहीं तो आपको इसका बहुत बड़ा हरजाना भूगतना पड़ सकता है ।

    फ्रिज में कॉकरोच घुसा हुआ देखना sapne mein fridge mein cokroch

    आप देखते है की आपने फ्रीज़ में कई सारे कॉकरोच घुस रहे है और बाहर आ रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की जलद ही आपकी  दोस्ती में दरार पड़ने वाली है ।

    इसलिए आपको जीवन में कुछ नया करना चाहिए जिससे आपकी दोस्ती बनी रहे । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप ऐसी स्थिति से गुजरने वाले है जिससे में फँसकर आपको अपने घर की कीमती वस्तुओं को भी बेचना पड़ सकता है ।

    फ्रीज बनाने वाली टॉप कंपनी या टॉप ब्रांड …

    • LG
    • Whirlpool
    • Samsung
    • Bosch
    • Siemens
    • Godrej
    • Electrolux
    • Videocon
    • Haier
    • Panasonic

    सपने में फ्रीज़ की तस्वीर देखना seeing refrigerator photo in dream

    यदि आप सपने में फ्रीज़ की फोटो या तस्वीर देखते है तो इसका मतलब है की आपके पास प्रयाप्त प्रेरणा की कमी है आपको अक्षर अपने आप से बात करने खुद का मुआइना करके लक्षय निर्धारित करने की आवशकता है ।

    वरना आप बहुत बड़े आलसी इंसान बन जाओगे । अगर आप इसी प्रकार बिना लक्षय निर्धारित किए है लगातार कार्य करते रहे तो आपको शिकार तक बहुचने के लिए कई गुना मेहनत करनी पड़ेगी ।

    सपने में फ्रीज में सड़ा हुआ समान देखना

    इस प्रकार का सपना आता है, जिसमे फ्रीज़ में रखी हुई चीज सड़ जाती है। तो ये सपना आपको सतर्क और सजग करने का काम करता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप समय की कदर नहीं कर रहे है। हर काम को अगले दिन के लिए टाल रहे है। यही समय की बर्बादी आपके मुखय पछतावे का कारण बन जाएगी। आप जिन चीजों में अपना समय खराब कर रहे है।

    आप सोचते है की आपके दोस्त भी तो उसमे लगे हुए है। आप एक बार अपने दोस्तों और अपने परिवार की तुलना करके देखना। अगर वो असफल हुए तो उसे सपोर्ट करने वाले उसके परिवर्जन है। पैसों के बल पर वो अपने बच्चे को सफल बना ही लेंगे। लेकीन आप जो अपना समय खराब कर रहे है उसका क्या। अतः इस सपने के बाद अपना समय फालतू चीजों  में ना लगाएँ।

    सपने में बच्चे की मौत फ्रीज़ में बैठने से होना

    एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम अनाया देशमुख है। मेरे दो बच्चे है। कई बार मेरे बच्चे फ्रीज़ में बैठने की जिद्द करते है। कल रात को मेरे को एक डरावना सपना आया। मैंने देखा की में अपने बच्चों को छोडकर बाजार गई , तभी पीछे से मेरा छोटा लड़के आदि ने , अपने आपको फ्रीज़ में बंद कर लिया, जब मेंने घर आकार अपने बच्चे को ढूंढा तो वो मेरे को कहीं पर भी नहीं मिला। तब मेंने सब्जियाँ रखने के लिए फ्रीज़ को खोला तो, मैंने देखा की आदि के चरों और बर्फ जमी हुई है।

    वो मृत हो चुका है। उसे देखकर में ज़ोर से चिल्लाई, तभी मेरी आँखें खुल जाती है। इसके बाद में जल्दी से अपने आदि को देखती हूँ तो वो जिंदा होता है। तभी मैंने भगवान को ध्नयवाद दिया। भगवान तेरा लाख-लाख सुकर है की ये केवल सपना मात्र ही था। सर मेरे को बहुत ज्यादा डर लग रहा है। क्या मेरे बेटे आदि के साथ कुछ गलत होने वाला है। आज में उसे चूल भेजूँ या नहीं ?

    उत्तर- नमस्कार अनाया जी आपका स्वागत है हमारे  ब्लॉग sapnemeindotcom में, आप सपने में देखती है की आपका बच्चा खुद को फ्रीज में बंद कर लेता है । और उसकी मौत हो जाती है। तो ये सपना आपके लापरवाही को दर्शाता है। ये सपना बताता है की आप किसी चीज को सिरियस नहीं लेती है। हर चीज को मजाख समझकर टाल देती है। यही मजाख आपके लिए बहुत भारी पड़ने वाला है। वैसे ये सपना आपको सतर्क करने का  भी काम करता है।

    एक रेफ्रिजरेटर फेंकने का सपना देखना sapne mein fridge fenkna

    आप सपने में खुद के खराब फ्रीज़ को फेंक रहे है तो ये सपना रिस्ते को खत्म करने का संकेत देता है । अगर आप किसी के प्यार में है और इस दौरान सपने में फ्रीज़ को फेंकते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आपकी जोड़ी जल्द ही टूटने वाली है ।

    अगर आप पुराने फ्रीज़ को फेंकने की जगह उसे स्वनर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको आपका साथी घूमाने ले जाएगा ।

    सपने में खुले दरवाजे वाला फ्रीज़ देखना opend door refrigerator in dream meaning

    ये सपना इस बात को बताता है की आप एक दृढ़ संकल्पी और प्रतिस्पधी व्यक्ति है । लेकिन आने वाले दिनों में आपके प्रतिस्पर्धी आपसे ज्यादा शक्ती शाली होने वाले है । इशलिए आपको भी अधिक शक्तिशाली होना पड़ेगा , आप जितनी मेहनत करते है वो उन competitor को हराने के लिए काफी नहीं है ।

    तो ये सपना किसी प्रतिस्पधी के लिए और ज्यादा मेहनत करने का संकेत देता है । अगर आप एक व्यापारी है और आप को सपने में खुले दरवाजे वाला फ्रीज़ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपका बिजनेस नीचे गिरने वाला है । समय रहते उसकी सही प्रकार से देखभाल करें ।

    बंद दरवाजे के साथ एक फ्रिज देखने के सपने का अर्थ closed door in dream

    सपने में आप को बंद दरवाजे का फ्रीज़ दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आप व्यर्थ की चिंता करना छोड़ दें । क्योकि जो होंना है वो होकर रहेगा आप उसे बदल नहीं सकते है ।

    जो बीत गया है उसे भूल जाएँ। वर्तमान में जितनी भी खुशी है आप उन खुशियों को enjoy करें । और लगातार अगली मंजिल पाने ले लिए लगातार कौशिश में लगे रहे । इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप किसी बुरी चीजों को अपने दिमाग में ना आने दें ।

    क्योकि इससे आपका शरीर और स्वास्थ्य दोनों खराब होता है । हो साकेत तो आप खुद को ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक रखने की कौशिश करें ।

    मित्रों आज हमेने सपने में फ्रिज देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की ज़्यादातर सपने का अर्थ शुभ ही होता है । आपको हमारी ये पोस्ट सपने में फ्रिज देखना आपको कैसी लगी । आप हमें कमेंट करके बताएं । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में फ्रिज देखना आपको अच्छी लगी या आपका सपना इस पोस्ट में मिल गया है तो सपने में फ्रिज देखना आर्टिकल की लिंक अपने दोस्तो और रिसतेदारों को भेजें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें । अगर आपको फ्रीज़ से संबन्धित कोई भी सपना आता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना type करके भेजें ताकि  हम आपके सपने का जवाब जल्द ही दे सकें ।

    धन्यवाद ।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    Walsham Forceps: A Vital Tool in Nasal Surgery

    July 24, 2025

    OK Win – Big Wins, Zero Stress

    July 7, 2025

    किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika

    April 13, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.