Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » सपने में भालू देखना कैसा होता है? Sapne Mein Bhalu Dekhna(Bear)
    Uncategorized

    सपने में भालू देखना कैसा होता है? Sapne Mein Bhalu Dekhna(Bear)

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaMarch 26, 2024Updated:March 26, 20241 Comment20 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने में भालू देखना Sapne me bhalu dekhna
    सपने में भालू देखना Sapne me bhalu dekhna
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    दोस्तों हिन्दू धर्म में Bear के योगदान को कोई भुला नहीं सकता है, रामायण के अनुसार जामवंत एक रीछपती थे जो की भालुओ और रींछ के King थे , जामवंत जी हनुमान और राम से भी बड़े थे , और लंका पर पूल बनवाने में जामवंत जी की अहम भूमिका थी । रींछ एक भालू की ही प्रजाती है। दोस्तों बहुत से लोग भालू को एक हिंसक animal के रूप में देख लेते है इसलिए इसे अशुभ मानते है ।

    लेकिन दोस्तों सपने में आपको एक भालू दिखाई देता है तो ज्योतिस विज्ञान के अनुसार ये शुभ सपना माना जाता है । दोस्तों हमे भालू से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में भालू देखना, सपने में काला भालू देखना, सपने में सफ़ेद भालू देखना, सपने में भालू का पीछा करना, सपने में भालू के साथ ख्लेना , सपने में भालू का बचा देखना, सपने में भालू का जोड़ा देखना आदि । इस प्रकार भालू से संबन्धित बहुत सपने है और हर सपने का अलग-अलग अर्थ होते है –

    सपने में भालू देखना शुभ या अशुभ Sapne me bhalu dekhna shubh ya ashubh

    स्व्पन विज्ञान के अनुसार हर सपने का शुभ और अशुभ अर्थ होता है ये सपने में आपकी और दिखाई देने वाली चीज पर निर्भर करता है । ये सपना निर्भर करता है की आपको सपने में भालू किस स्थिति में दिखाइ देता है । सपन में आपको एक बैठा हुआ भालू दिखाई देता है तो ये शुभ संकेत देता है और अगर भालू गुस्से में दिखाई देता है तो ये आपके लिए अशुभ संकेत देता है । भालू से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

    सपने में भालू देखना कैसा होता है? Sapne Mein Bhalu Dekhna(Bear)

    सपने में Bear देखना

    दोस्तो हमे पता है की भालू एक खूंखार जानवर है नाम लेते ही हमारे मन में एक अजीब सा डर बैठ जाता है । हकीकत में में भालू जितना खतरनाक होता है । उतना सपने में के अर्थ में नहीं होता है । सपने में अगर आपको एक भालू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना आपकी उन्नती और प्रगती का संकेत देता है ।

    की आने वाले दिनों में आपकी जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है जिसके चलते हुए आप को मेहनत के बदले गई गुना ज्यादा धन मिलेगा । तो ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है । अगर सपने में एक भालू गुस्से में दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप संकरमन वाली बीमारियों से ग्रस्त होने वाले है

    सपने में pet भालू देखना

    दोस्तों अगर हमे सपने में bear दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके लिए economic प्रगति और उन्नती का संकेत माना जाता है । इसके विपरीत अगर आप सपने में एक पालतू भालू को देखते है।

    की भालू के गले में एक पट्टा है और वो इन्सानों के इशारे पर नाच-कूद रहा है । हमे पता है की भालू एक जंगली जीव है आप उसे आसानी से अपने वस में नहीं कर सकते है लेकिन आप सपने में एक भालू को अपने वस में कर लेते है । तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत नहीं माना जाता है ।

    ये सपना इस बात का संकेत करता है की आप आने वाले दिनों में किसी के वस में हो जाओगे । आप अपनी प्रगती और उन्नती के लिए दिन रात कार्य करोगे लेकिन आपकी मेहनत का फाइदा कोई और इंसान ही उठायेगा । या हम कह सपने में की आप दिन रात मेहना करते है और इसक्रा श्रेय किसी और को मिलेगा । आपको मेहनत करने के बाद भी आपको अपनी महनत का फल नहीं मिलेगा ।

     तो ये सपना आपको indicate करता है की आप एक बार खुद को जांच ले की आप जो मेहनत कर रहे है वो सही दिशा में कर रहे है या नहीं । नहीं ऐसा हो जाएगा मेहनत करोगे आप और फल खायेगा कोई ओर ।

    सपने में भालू का शिकार करना

    दोस्तों हमे पता है की भालू शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के होते है । समुद्री धुर्वों पर रहें वाले भालू fish खाकर अपना जीवन यापन करते है । इसके अलावा भालू की एक प्रजाती जिसे पांडा कहते है वो बांस के पेड़ के पत्तों को खाकर जीवन यापन करते है । इसके अलावा भालू की कई प्रजाती सर्वाहारी होती है । लेकिन ज़्यादातर भालू अकेले रहना पसंद करते है सिलिए भालू खूंखार और हमलावर होते है । कई शिकार के लिए हमला करते है जबकि कई भालू अपनी आत्म रक्षा के खतरे को देखते हुए हमला करते है ।

    दोस्तों सपने में आप एक भालू को शिकार करते हुए देखते है तो ये सपना आपकी वर्तमान स्थिति को बयान करता है ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में अपने कार्य क्षेत्र में सफल बनने के लिए आप बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे है । और आप अगर इसी प्रकार लंबे समय तक लगे रहोगे तो निश्चित ही कुछ ही समय में आपकी गिनती सफल इन्सानों में की जाएगी । कहने का अर्थ है की ये सपना दर्शाता है की आप सही दिशा में कार्यरत है । तो आपको इस सपने से डरने या घबराने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है ।

    Sapne mein kala bhalu dekhna

    सपने में काला भालू देखना Sapne mein kala bhalu dekhna

    दोस्तों अगर हम सपने में भालू देखने की बात करें तो इसका अर्थ है की सपने में भूरा भालू देखना इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में खूब तरक्की होने वाली है । अगर सपने में काला भालू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बाड़ी बीमारी अपने आगोस में लेने वाली है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको अपने कुल देवता को याद करना चाहिए और उनसे अंजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए ।

    भालू को मारना

    दोस्तों सपने में आप किसी जंगली भालू को एक लकड़ी या पत्थर से मारते हुए देखते है तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना बीमारियों का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सारी बीमारियाँ एक साथ आने वाली है । । इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आप चाहकर भी आगे नहीं बढ़ पाओगे क्योकि आप आगे बढ्ने की कौशिश करोगे तभी आपके रास्ते में बहुत सारी कमजोरियाँ आ जाएगी जो आपको आगे बढ्ने से रोक देगी । जिससे आपको खुद पर भी गुस्सा आयेगा और आप मन ही मन मचलकर रहा जाओगे आप कुछ नहीं कर पाओगे ।

    भालू का पीछे लगना

    आप सपने में देखते है की एक भालू आपका पीछा कर रहा होता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी मूषिबत में फँसने वाले है। इसके विपरीत अगर आप सपने में देखते है की कोई बालू चुप्के-चुपके आपका पीछा कर रहा होता है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक ऐसे इंसान का आगमन होने वाला है जो आपको चारों तरफ से मुसीबत मैं फंसा देगा । तो आपको इस सपने के बाद और ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है । किसी भी इंसान पर जरूयत से ज्यादा विसवास ना करें ।

    भालू को पीछा करते देखना

    सपने में भालू को पीछा करते देखना Sapne me bhalu ko picha karte dekhna

    भालू की सूंघने की की क्षमता अन्य स्तंधारियों की तुलना में बहुत ज्यादा होती है ।  वो अपने शिकार के फेरों की गंध सूंघते –सूंघते अपने शिकार तक पहुँच जाता है । भालू मारे हुए जीव को खाना पसंद नहीं करता है । डोसोत्न सपने में आप देखते है की आप किसी सुनसान जंगल से गुजर रहे होते है और अचानक से भालू को गंध आती है और वो आपके कदम सूंघते-सूंघते आपकी और बढ्ने लगता है ।

     आप आगे-आगे और भालू पीछे-पीछे होता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी मूषिबत में फसने वाले है । आप जिस मूषिबत में फासोगे उससे आपको कोई बाहर नहीं निकाल पाएगा । आपको उस मूषिबत से खुद ही निकालना पड़ेगा । कोई दूसरा इनसा चाहकर भी आपकी मदद नहीं कर पाएगा । तो इस मूषिबत से खुद ही निपटना होगा । तोड़ दोस्तों इस सपने के बाद आपको छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना होगा । क्योकि आपको छोटी से गलती ही मूषिबत में डालेगी ना की कोई बड़ी गलती ।

    सपने में आप अपने साथ के साथ होते है और कोई भालू आप दोनों का पीछा करता हुआ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके रिसते में कोई दरार आ सकती है तो आपको इस सपने के बाद अपन्रे रिस्तो को भी संभालकर रखना होगा ।

    भालू से लड़ाई करना

    नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुरेन्द्र गुर्जर है में राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी का रहने वाला हूँ । में वहाँ की एक विदेशी कंपनी में काम करता हूँ । कर की बात है सुपर वाइजर ने मरे को रात के समय कंपनी में रोक लिया । ताकी में उसका टार्गेट पूरा करवा सकूँ । कल में अपने सुपरवाइजर के साथ रात भर काम कर रहा था । सुबह के लगभर चार बज चुके थे तभी मेरे को नींद आने लगी तो में सुपर वाइजर की ऑफिस में जाकर सो गया । तभी मरे को एक अजीब सा सपना आता है । में सपने में देखता हूँ की में अपने माता-पिता के साथ खेत जा रहा होता हूँ तभी मेरे को एक भालू दिखाई देता है ।

    मेंने उस भालू से नजरे मिलाई और वो भालू हमारी तरफ आने लगा । तभी तभी वो भालू मेरे मम्मी-पापा पर हमला करने लग जाता है । तब में अपने ममी पापा को बचाने के लिए उसे रोकने की कौशिश करता हूँ । में सपने में खुद को भालू से लड़ते हुए देखता हूँ तो । जबकि मैं अपनी वास्तविक ज़िंदगी में कभी भालू नहीं देखा है । मैंने सिर्फ फिल्मों में और फोटो में ही देखा है । सुबह जब में उठा तो मेरे को अजीब सा महसूस हो रहा था । मेरे शरीर का रॉम-रॉम दुख रहा था । तो सर मेरे इस सपने का अर्थ बताएं ।

    Ans-नमस्कार सुरेन्द्र जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आपका नाम सुनते ही मेरे को अपने पुराने मित्र की याद आ गई वो सब दोस्तो में मेरा सबसे करीबी था । लेकिन्न  किसी गलत फहमी के कारण वो अब मेरे से दूर हो गई और । वो इलेक्ट्रिशियन का काम करने लगा और में ज्योतिष विध्या का अध्ध्य्यन करने लगा । सुरेन्द्र जी सपने में आप खुद को एक भालू से लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत देता है ये सपना देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय एकदम अच्छा रहेगा । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपकी बीमारी भी ठीक होने वाली है ।

    भालू का हमला करना

    सपने में आप देखते है की आप एक जंगल से जा रहे होते है और अचानक से एक जंगली भालू आप पर हमला बोल देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है । या सपने में आपको भालू काटने की कौशिश करता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में किसी बात को लेकर डरे हुए है । और आने वाले दिनों में आपको उस बात का डर और ज्यादा परेशान करेगा । इस प्रकार आने वाले दिनों में ये डर आपके जीवन की सारी खुशियाँ छीन लेगा । आप सपने में एक भालू को हमला करते हुए देख लेते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आप पर काल दोष भारी है । इस सपने के बाद आपको आने वाले शनिवार को शनिदेव को तिलहन के लड्डू अर्पण करें ताकी आपका काल दोष दूर हो सकें ।

    भालू के साथ खेलना

    दोस्तों भालू कोई खेलने वाली चीज नहीं भालू एक हिंसक और जंगली जानवर है । है वो कभी भी पालतू नहीं हो सकता है । अगर आप एक भालू के ख्लोने यानी teddy bear के साथ खेलते है तो समझ में आता है। लेकिन एक जंगली भालू से खेलना अपनी मौत को आमंत्रण देने जैसा है । सपने में आप खुद को एक बड़े से जंगली भालू के साथ खेलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में जानबूझकर ऐसी गलती करने वाले है जिसके कारण आपको बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिलेगा । तो और इस नुकसान के आप खुद जिम्मेदार होने वाले है ।

    भालू का पेड़ पर चढ़ना

    सपने में भालू का पेड़ पर चढ़ना Sapne me bhalu ko ped par chadhte dekhna

    दोस्तों भालुओं की वर्तमान समय में कुल आठ प्रजातियाँ पाई जाती है जिनसे कुछ जमीन पर चलने वाले कुछ जल और स्थल दोनों और कुछ पेड़ पर चढ़ने वाले होते है । जैसे पांडा एक प्रकार की भालू की प्रजाती है और वो पेड़ पर चड सकता है । सपने में आप देखते है की एक भालू एक पेड़ पर चड़ रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । सपने में भालू को पेड़ पर चढ़ा हुए देखना उन्नती और कामयाबी मिलने का संकेत देता है की जल्द ही आप कामयाबी के रास्ते पर आने वाले है । ये सपना आपको सलाह का काम भी करता है की आप जिस क्षेत्र में अब तक कार्यरत है उसी में लगे रहे । क्योकि आपकी इसी क्षेत्र में प्रगती होने वाली है । आपको भूलकर भी अपने पथ से नहीं भटकना चाहिए । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में एक भालू को पेड़ पर चलध्ता हुआ देखना शुभ संकेत माना जाता है ।  

    चलता हुआ भालू देखना

    नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे सपने में चलता हुआ भालू  देखना क्या संकेत देता है । दोस्तों सपने में आप एक चलते हुए भालू को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर बहुत बड़ा मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है जिसके चलते हुए आपकी वर्षों की मेहनत पर कुछ ही पलों में पानी फिर सकता है । तो आपको इस सपने से बहुत ज्यादा सतर्क होंने की जरूरत है । यदि सपने में आप दो पेरो पर चलता हुआ भालू दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी ऐसी मूषिबत में पड़ें वाले है जिससे आप मेहनत करने के बाद भी बाहर नहीं आ पाओगे । इसके अलावा ये सपना बीमारियों का संकेत भी देता है की जल्द ही आप किसी बडी बीमारी के शिकार हो सकते है ।

    भालू का बच्चा देखना

    सपने में भालू का बच्चा देखना Sapne me bhalu ka bacha dekhna

    सपने में आपको भालू का बच्चा दिखाई देता है तो ये स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना बहुत ही शुभ संकेत माना नाता है । सपने में भालू का बच्चा देखना आपके लिए किसी वरदान से कम नही माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको खूब मान-समान मिलने वाला है ।जिसके चलते हुए आप आने वाले दिनों में लोगो के लिए एक आदर्श होंगे और लोग आपके कदमों को फॉलो करेंगे । अगर एक सपने में एक भालू के बच्चे को खेलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप कोई आसिया कार्य करने वाले है जिसके कारण आपके पूरे परिवार को एक साथ खुशी मिलेगी वो काम क्या होगा वो आपको पता है ।

    ये सपने क्या दर्शाते है? जानें….

    सपने में शेर देखना

    सपने में बंदर देखना

    सपने में गाय देखना

    सपने में हाथी देखना

    सपने में बकरी देखना

    सपने में बिच्छू देखना

    सपने में सूअर देखना

    सपने में चमगादड़ देखना

    सपने में कुता देखना

    सपने में भूत देखना

    भालू की जोड़ी देखना

    सपने में भालू की जोड़ी देखना Sapne me bhalu ki Jodi dekhna

    भालू ज़्यादातर अकेले रहना पसंद करते है भालू जोड़ी में तभी रहता है जब उसे मादा बहलू के साथ प्रजनन करना होता है । जब भालू मादा भालू के साथ प्रजनन कर लेता है तो उसके बाद वो अलग हो जाता है । यहाँ तक की मादा भालू अपने बच्चो तो भी कुछ समय अपने साथ रखती है बाद में उन्हे अकेला छोड़ देती है , भालू को जोड़े में देखना बहुत ही दुर्लभ माना जाता है । सपने में आप आप नर भालू और मादा भालू को एक साथ जोड़े में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने पार्टनर के कारण बहुत ज्यादा उन्नती प्राप्त होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना बताता है की अगर आप अपने जीवन के साथ अपना बिजनेस सांझा करोगे तो आपको कई गुना लाभ मिलेगा । तो आपको इस सपने से  खुश होना चाहिए ।

    खड़ा भालू देखना

    हम सपने में भालू देखने की बात करें तो वो खड़ा हुआ भालू ही होगा लेकिन हम सपने में एक खड़े हुए भालू के बारे में बात करें तो इसका अर्थी है सपने में अपने दो फेरों पर खड़ा हुआ भालू । दोस्तों सपने में आप एक भालू को अपने दो पैरों पर खड़ा हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ी बाधा का सामना करना पड़ सकता है । अगर जिस क्षेत्र में काम कर रहे है आपको उस क्षेत्र में निराशा हाथ लगाने वाली है । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की जल्द ही आपका अपने रिसतेदारों के साथ जबर्दस्त झगड़ा हो सकता है । तो इस सपने के बाद आपको अपने क्रोध को नियंत्रण में रखना होगा और साथ में आपको हर स्थिति में धीरज से काम लेना होगा ।

    सफ़ेद भालू देखना

    सपने में सफ़ेद भालू देखना Sapne me safed bhalu dekhna

    सपने में ध्रुवीय भालू देखना- दोस्तो बर्फीले समुद्र ध्रुवों पर रहें वाले भालू को ध्रुवीय भालू कहते है । ये ज़्यादातर आर्कटिक महासागर के आसपास बर्फीले इलाकों में देखने को मिले है ये समुद्र में उपस्थित सील को खाकर अपना जीवन व्यतित करते है । ये भालू पूर्ण रूप से मांसाहारी होते है । ध्रुवीय लोगों एक लिए एक आकर्षक का केंद्र होते है । दोस्तों ध्रुवीय भालू देखना सभी के सनीब में नहीं होता है । लेकिन आप सपने में कुछ भी देख सकते है । अगर सपने में आपको सफ़ेद ध्रुवीय भालू दिखाई देते देते है तो तो ये सपना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपके जीवन में कोइ ऐसा चमत्कार होने वाला है जिसके चलते आप जल्द ही आपके रहन-सहन और आर्थिक जीवन मे ऐसा बदलाव होगा जिसे देखकर लोग अचंभे में रह जाएँगे ।  इसके अलावा सफ़ेद भालू देखना सुख शांती और प्रेम का संकेत भी देता है ।

    मरा हुआ भालू देखना

    दोस्तों सपने में आपको एक मरा हुआ भालू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास जीतने भी सफलता के रास्ते वो सब बंद होने वाले है । इस सपने के बाद आप लाख कौशिश करेंगे फिर भी आप पुरानी स्थिति पर नहीं पहुँच पाएंगे । अगर आप एक एक भालू को मरते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सफलता पर अब लगाम लगने वाला है । इस सपने के बाद आप जिस किसी भी काम को हाथ लगाओगे वो काम बनने की जगह बिगड़ेगा । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

    Sapne me bhalu palna

    दोस्तों कई जानवर ऐसे होते है जिनहे लोग कम ही पालतू बनाते है क्योकि वो जंगली और खूंखार होते है उन पर यकीन करना बहुत ही मुसकिल होता है । ज़्यादातर लोग बिल्ली, कुत्ता, तोता और खरगोश को पालतू बनाते है । जबकि आपको बहुत ही कम देखने को मिलेगा कि कोई भालू को पालतू बना रखा है और अपने घर पर रखा है । आपको सर्कस और चिड़ियाघर में पालतू भालू देखने को मिल सकता है । जिस प्रकार आप बिल्ली कुत्ते को पालतू बनाकर रखते है उसी प्रकार सपने में आप आप देखते है की आपने एक भालू को पालतू बना रखा है और वो आपके घर में रह रहा होता है । ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मूषिबतों से लड़ने के बाद जीवन में सफलता मिल जाएगी और इसके साथ ही ये सपना आपके अंदर गज़ब हिम्मत बनने का संकेत भी देता है ।

    भालू को खाना खिलना

    भालू सर्वाहारी होता होता है ये शाकाहार और मांसाहार दोनों का सेवन करता है । ज़्यादातर ये मांस मछली और जंगली जीवों का शिकार करता है और खाता है । इसके अलावा भालू फल भी खाता है । सपने में आप देखते है की आप एक भालू को खाना खिला रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ सपना माना जाता है । ये सपना इस बात को बताता है की आप आने वाले समय में मूषिबतों को बुलाने वाले है । कहने का अर्थ है की आप जानबूझकर ऐसी गलती करोगे जिसके कारण आपको बहुत बड़ा नुकसान होगा ।

    सपने में भालू की लड़ाई देखना Sapne me bhalu ki ladai dekhna

    सपने में भालू की लड़ाई देखना Sapne me bhalu ki ladai dekhna

    दोस्तों आपको वास्तविकता मे भालुओं की fight कम ही देखने को मिलती है क्योकि भालू ज़्यादातर अकेले रहना पसंद करते है । यदि सपने में आप दो भालुओं को आपस मैं लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए उन्नती के रह पर चुनोती का सामना करने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले कुछ समय में आपको बहुत बड़ी compition से गुजरना होगा तब जाकर आप सफल हो पाएंगे । ये सपना आपको सलाह देता है की अभी आपके पास समय है । आप समय रहते मेहनत कर लीजिये। आप सोचते है की मेरा कल अचाहा होने वाला है । लेकिन बतादूँ। की आपका कल और भी ज्यादा बुरा होने वाला है । इसलिये जो आप करना चाहते है आप जल्द ही कल लीजिये ।

    नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में भालू देखना सपने के बारे में बात की हमने देखना की सपने में भालू देखना समानय रूप से शुभ संकेत देता है । अगर आप सपने में एक भालू को गुस्से में देखते है तो ये अशुभ संकेत देता है । हमारी पोस्ट सपने में भालू देखना आपको कैसी लगी । अगर पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट की link को share करें । अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिल गया है तो हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें । अगर आपको भालु से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला है तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर  करें ताकी हम आपके सपने का अर्थ आपको जल्द से जल्द बता सकें ।

    धन्यवाद दोस्तों ।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    Walsham Forceps: A Vital Tool in Nasal Surgery

    July 24, 2025

    OK Win – Big Wins, Zero Stress

    July 7, 2025

    किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika

    April 13, 2025

    1 Comment

    1. अभिलाष on September 30, 2022 11:34 am

      सर सपने मे भालू ने कई बार् काटा इसका क्या संकेत हो सकता है

      Reply
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.