सपने में खरबूजा देखना कैसा होता है? Sapne me kharbuja dekhna

सपने में खरबूजा देखना , सपने में खरबूजा खाना, Sapne me kharbuja dekhna, Muskmelon in dream maning -नमस्कार दोस्तों सपनों की रहस्य भरी दुनिया में आपका स्वागत है । आज हम बात करने वाले है की सपने में खरबूज देखना कैसा होता है या सपने में खरबूजा देखना क्या है। दोस्तों आज की पीढ़ी सपनों की दुनिया को नहीं मानती है, अगर इनको अपने सवाल का जवाब नहीं मिलता है तो ये पूरे सिस्टम को गलत कहने लग जाते है, ये खुद उस सत्य को जानने की कौशिश नहीं करते है। बहुत से लोग तो धर्म को ही गलत बताने लगते है। मुझे इन लोगों से कोई शिकायत नहीं है। मुझे इन लोगों पर दया आती है। इन बेचारों को धार्मिक शिक्षा से वंचित रखा गया था। और इनमे इतनी सामर्थ्य नहीं है की ये लोग गीता, वेद और उपनिष्द्ध अपने आप पढ़ लें। अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप वेदाँत को पढ़िये । आपको अपने सारे सवालों के जवाब एक साथ मिल जाएँगे। वेद पढ़ने के बाद आपको हर बड़ी से बड़ी किताब भी तुच्छ लाग्ने लगेगी। क्योकि सभी किताबों का सार है उपनिषद । दोस्तों प्रकर्ति में हर वस्तु का एक काम होता है हर वस्तु का अपना एक स्थान होता है। प्रकर्ति में कोई घटना बिना किसी कारण नहीं होती है। तो सपने बिना कारण कैसे आ सकते है। जोग कहते है की में सपने को नहीं मानता तो आप अपने सपनों पर नियंत्रण करके दिखाओ। में कल से सपने नहीं देखुंगा । अगर देखुंगा तो इस प्रकार के सपने देखुंग।

हमे पता है आप अपने सपनों पर नियंत्र नहीं कर पाओगे। क्योकि सपना हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, आज से हजारों लाखो साल पहले भी इंसान को सपने आते थे और आज भी आ रहे है और भविष्य में ऐसे ही सपने आते रहेंगे। दोस्तों बात करते है सपने में खरबूजा देखने की सपने में खरबूजा या मस्कमेलन देखना कैसा होता है। खरबूजा गोल आकारती वाला एक फल होता है । जिसका बाहरी आवरण कठोर होता है ये खासकरके पीले और हरे रंग के होते है। ये खरबूज गर्मी के मौषम में उगाये जाते है, ये खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और गुंणकारी होते  है। दोस्तो सरबूज का सपना एक सामान्य सपना लगता है । लेकिन दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना अलग अर्थ होता है। तो चलिये दोस्तों जानते है खरबूजे से जुड़े विभिन्न सपनों के बारे में।

सपने में खरबूजा देखना Seeing muskmelon in dream meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपको सपने में तरबूज दिखाई देता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी खबर मिलने वाली है जिसके चलते हुए आप जल्द ही धनवान बन जाएँगे। अगर आप पहले से धनवाना है और आपको सपने में खरबूज दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आत्मिक खुशी मिलने वाली है। जिस खुशी को आप पैसे देकर नहीं खरीद पाते है वह खुशी आपको अपने आप ही मिल जाएगी।

सपने में खरबूजा देखना , सपने में खरबूजा खाना, Sapne me kharbuja dekhna, Muskmelon in dream maning

सपने में खरबूजा को थेले में ले जाना Sapne me beg me kharbuj le jana

आप सपने में देखते है की आप कहीं जा रहे होते है। आपके सर पर एक खरबूजों से भरा हुआ थेला रखा होता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना आपकी स्थिति के बारे में बताता है की आपकी स्थिति नियंत्रण में है। आप किसी भी काम की शुरुआत कर सकते है। आपका कोई भी काम नहीं बिगड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में किसी के साथ रिसते बनोगे तो उसमे आपका दबदबा बना रहेगा, आप पर कोई रिसतेदार हावी नहीं होगा।

सपने में खरबूजा खाते देखना Sapne me kharbuja khate dekhna

खरबूजा खाना सभी को पसंद होता है । दोस्तों कई बार हमे कई साधारण सपने आते है । उन सपनों को देखकर हमारे मन में कोई चिंता का भाव पैदा नहीं होता है। जैसे सपने में खुद को खरबूजा खाते देखना । सपने में आप खुद को खरबूजा खाते

हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए लाभदायक माना जाता है। ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है। आप जितनी मेहनत करते है उससे आपको कुछ ज्यादा ही फल मिलेगा। अगर आपके दिनमान खराब चल रहे होते है, आज जिस किसी काम को हाथ में लेते ही काम बिगड़ जाता है । उसके दौरान आप सपने में खुद को खरबूजा खाते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको हर काम में जबर्दस्त सफलता मिलेगी। आप जिस किसी काम को हाथ में लोगे वह काम आपके लिए आसान हो जाएगा और आपको उस काम से अपने प्रतिस्पर्दक से अधिक धन मिलेगा। आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में खरबूज काटना Sapne me kharbuj katna

दोस्तों आप सपने मे खुद को खरबूजे को टुकड़ों में काटते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में यौन शक्ति का संचार होने वाला है। हो सकता है की सपने के बाद आप अपनी यौन शक्ति पर से नियंत्रण खो दें। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आप अपनी यौन शक्ति को नियंत्रण में नहीं रख पाओगे। जिससे आने वाले दिनों में आप आपके हाथों से कोई ऐसी गलती हो सकती है जिसका कोई प्रश्चाताप ना हो। तो इस सपने के बाद आप अपनी काम शक्ति को नियंत्रण में रखने की कौशिश करें ताकी बड़ी गलती करने से बच सके।

सपने में पिचका हुआ खरबूजा देखना Sapne me pichka hua muskmelon dekhna

दोस्तों आप सपने में खुद को किसी रास्ते से गुजरते हुए देखते है। तभी आप देखते है की रास्ते पर कई सारे खरबूजे पड़े हुए दिखाइ देते है। वो सभी खरबूजे एक तरफ से पिचके हुए दिखाई देते है । जब आप इन खरबूजों को हाथ से स्पर्श करते है तो ये बहुत नरम होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कोई काम अधूरा रहने वाला है। आप इस सपने के बाद जब भी कोई नया काम प्रारम्भ करोगे । आपको वह काम बीच में ही रोकना पड़ेगा । क्योकि काम शुरू होते है आप पर संकट आने शुरू हो जाएगे। यानी काम शुरू करते है की काम को बंद करने की नौबत आ जाएग। अगर आप सपने में पिलपिले खरबूज देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में नकारत्म्क्ता आने वाली है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके रिसते खराब होने वाले है, आप रिस्तों को सँवारने के चक्कर में बिगाड़ लेंगे।

सपने में कच्चा खरबूजा देखना Sapne me kachcha kharbuj dekhna

दोस्तों आपको सपने में एक कच्चा खरबूज दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत से कम नहीं माना जुयाता है। ये सपना आपकी उपस्थिती को दर्शाता हकी आपने कुछ व्यवसाय जड़ी शुरू कर दिये है, आपने पहले उसके बारे में जांच पड़ताल नहीं की। या उस व्यवसाए के बारे में आपने पहले कोई तैयारी नहीं की तो ये सपना इस बात को बताता है की आपको अपने पुकारों के सफलता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। अगर इस सपने के बाद आप किसी ऐसे काम को करने जा रहे है जिसके बारे में आपने सर्वे नहीं किया है तो आप उस काम को जलद ही टाल दें। नहीं तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है,

सपने में कच्चा खरबूजा देखना Sapne me kachcha kharbuj dekhna

सपने में सड़ा हुआ खरबूज देखना Sapne me sada hua kharbuj dekhna

सपने में सड़े हुए खरबूजे देखना Sapne me sade hue kharbuj dekhna-दोस्तों आप्को सपने में सड़े हुए खरबूज नजर आते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। सड़ा हुआ खरबूज देखना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके मन में नकारात्मक विचार आने वाले है। जिसके चलते आने वाले कुछ ही दिनों में आपको हर व्यक्ति गलत ही नजर आने लगेगा, आप किसी व्यक्ति को सकारात्मक नजर से नहीं देख पाएंगे। देखते ही देखते आप कुछ ही दिनों में एक चिड़चिड़े इंसान बन जाओगे। जो भी व्यक्ति आपको अच्छी सलाह देगा । आप उससे लड़ बैठेंगे। आपको हर सकारात्मक व्यक्ति में नकारात्मक आत्मा नजर आएगी। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अगर ऐसा महसूस होने लगे की मेरे अंदर नकारतमकव बदलाव हो रहे है। खुद के व्यवहार को चिड़चिड़ा उर सनकी महसूस करे। तो आपको खुद को बदलने की जरूरत है। आप दिन में एक-दो घंटे एकांत में बैठकर ध्यान करें। ध्यान करते समय आप खुद को शून्य समझें । आपके में किसी प्रकार की नकरतमकता नहीं होनी चाहिए।

सपने में खरबूज गिरा लेकिन फूटा नहीं क्या अर्थ है। Sapne me khabuj girne par nahi futna

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम आयुषी पांडे है। में देहरादून की रहने वाली हूँ। में अपने घर के आगे एक थेला लगाती हूँ उस पर में फास्ट फूड बेचती हूँ। कल रात को मेरे को एक सपना आया । जिसमे मैंने देखा की में बाजार से खरबूजा लेकर आई । में खरबूजा लिए हुए सीडियों से ऊपर चढ़ रही थी। तभी खरबूजा हाथ से छुटकर नीचे गिर जाता है। जब में नीचे आकर देखती हूँ तो पता चलता है की खरबूजा फूटा नहीं। तो सर लगभग 15 फूट ऊंचाई से गिरने के बाद भी खरबूजा फूटा नहीं तो इस सपने का क्या अर्थ है। कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये।

Ans- नमस्कार आयुषी जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आप सपने में देखती है की ऊंचाई से गिरने के बाद भी खरबूजा नहीं फूटता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में झगड़ा होने वाला है। लेकिन जहगड़ा कुछ ही घंटों में नॉर्मल हो जाएगा। उस दौरान आपको अपने गुस्से को नियंत्रण नियंत्रण में रखना होगा। अगर आप अपने गुस्से को नियंत्रण में रख लेते है तो कोई मूषिबत आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।

सपने में खरबूज का गिरना Sapne me kharbuj ka farsh par girna

आप सपने में देखते है की आप आपके हाथ में खरबूजा है । आप अचानक से गिर जाते है  जिससे आपके हाथ से छूटकर खरबूजा नीचे गिर जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ सनकेत नहीं देता है। ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है जिसके कारण आपका अपने परिवर्जन के साथ झगड़ा हो सकता है। हो सकता है की आपके परिवार को आपकी जरूरत हो या आपके सहारे की जरूरत है। इस सपने के बाद आप दूसरों के प्रति नहीं बलकी खुद के प्रति स्तर्क रहने की जरूरत है। अगर आप सतर्क रहते है तो आने वाले दिनों में आपको इतनी बड़ी परेशानी नहीं आएगी और आप अपने प्यारे रिस्टोन को अछी तरह से बचा पाएंगे।

इन सपने के अर्थ भी जाने….

सपने में केला देखना

आम देखना क्या अर्थ है ?

काले अंगूर देखना कैसा होता है?

सपने में मुली देखना कैसा होता है?

नींबू का सपना क्या अर्थ देता है?

हरी मिर्च का सपना कैसा होता है?

सपने में कलश देखना

सपने में पपीता देखना

सपने में अपना खेत देखना

सपने में नारियल देखने का क्या मतलब है?

सपने में खरबूजा खरीदना Sapne me kharbuja kharidna

दोस्तों कई सपनों का अर्थ हमारी सोच से परे होता है। क्योकि वो सपने देखने में बहुत साधारण नजर आते है । लेकिन सपनों का अर्थ साधारण नहीं होता है। जैसे सपने में खुद को खरबूजा खरीदते हुए देखना। आप सपने में खुद को बजारे में खरबूजा खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मै ऐसी मूषिबत आ जाएगी । जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की। या हम कह सकते है की आपको ऐसी मूषिबतों का सामना करना पड़ेगा । जिससे आपका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। आने वाले दिनों में ना चाहते हुए भी आपको ऐसी मुसीबत को गले लगाना होगा। जिसके बारे में ना आपने कभी जाना और ना जानना चाहते थे। अगर आप एक साथ बहुत सारा सड़ा हुआ खरबूजा खरीदते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप भावनात्मक रूप से कुंठित होने वाले है।

सपने में रसदार और मीठा खरबूज खाना Sapne me mithe kharbuj khan

स्व्पन शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में खुद को मीठे और स्वादिष्ट खरबूजा खाते है। या आपने जब सपने में खरबूज चखा तो ये बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगा। तो ये सपना आपके लिए सौभाग्यशाली माना जाता है। इस सपने के बाद आप जिस किसी काम को हाथ में लोगे । क्सिमत हमेशा आपका साथ देगी। इस सपने के बाद आप छोटी-मोटी समस्याओं को तो चुटकियों में ही हल कर लोएगे। आप अगर किसी काम में जल्दबाज़ी करेंगे तो भी आपको कोई नुकसान नहीं होगा।

सपने में रसदार और मीठा खरबूज खाना Sapne me mithe kharbuj khan

अगर आप अपने रिसतेदारों के साथ बैठकर खरबूजा खाते है तो आपको अपने परिजनों के साथ एक सुखद बैठक की तैयारी करणी चाहिए। यदि आपको अकेले फल ग्रहण करना हा तो आपको काम पर संघर्षो के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर आप वर्तमान समय में बहुत ज्यादा परेशान है तो आने वाले दिनों में आपकी सभी परेशानी अपने आप ही दूर हो जाएगी

सपने में खरबूझ फेंकना Sapne me kharbuj girana

आप सपने में देखते है की आप अपने हाथों से खरबूजा फेंक रहे होते है । इसके अलावा सपने में आप जानबूझगर अपने हाथों से खरबूज गिरा रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की वर्तमान समय में जो व्यक्ति आपसे मदद मांग रहा है। आपको उसकी मदद करनी चाहिए। मदद मांगने वाला व्यक्ति वास्तविकता में द्रुत नहीं है। आप जी व्यक्ति को कई बार मना कर चुके है । आपको उस व्यक्ति की सी बार अवशय मदद करनी चाहिए। तो दोस्तों इस प्रकार सपने में खरबूज फेंकना आपके लिए चेतावनी का काम करता है।

सपने में खुद को खरबूजा बेचते देखना Sapne me kharbuja bechna

सपने में आप खुद को खरबूजा खरीदते हुए देखते है तो ये सपना ना चाहने वाली मुसीबत आने का संकेत देता है। जबकि सपने में आप खुद को एक सब्जी या फल बेचने वाले के रूप में देखते है। आप देखते है की आप सब्जी मंडी में आवाज लगाकर खरबूजे बेच रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ बहुत बड़ा आर्थिक लाभ होने वाला है। अगर आप पहले से किसी मूषिबत मैं फंसे है उस दौरान आपको सपने में खरबूजा दिखाइ देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उस मूषिबत से निजात मिलने वाली है । जिस मूषिबत से आप लंबे समय से जूझ रहे है।

अगर आपको सपने में एक फल बेचने वाला या खरबूज बेचने वाला दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक बहुत बड़ा मौका मिलने वाला है। आपको उस मौके का फाइदा उठाना है। आपको इस सपने के बाद थोड़ा चौकन्ना रहना पड़ेगा। नहीं तो मौका आपके हाथ से निकल जाएगा और आपके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचेगा।

सपने में हाथों में खरबूज पकड़े देखना Sapne me hathon me kharbuj pakadna

सपने में आप अपने हाथों में खुद को खरबूज पकड़े हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप खुद को थका हुआ महसूस करने वाले है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप कुछ ही दिनों में अपनी शानदार ज़िंदगी से परेशान होने वाले है। आपको शुरुआती दिनों में बहूत अच्छा लगेगा । लेकिन आने वाले दिनों में आप इसी जिदंगी से बोर हो जाएगे। अगर आप अपने हाथों से खरबूज एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रख रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने प्रतिद्वंदी के लिए काम करना चुरू कर देंगे, और आपको इसका एहसास तक नहीं होगा। जिसके चलते आपको बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।

बीमार व्यक्ति द्वारा सपने में खरबूज देखना Seeing muskmelon during illness

दोस्तों अगर आप वर्तमान समय में बीमार चल रहे होते है। बीमारी के दौरान आपको सपने में एक खरबूजा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बीमारी में जल्द ही राहत मिलने वाली है। अगर आपको खरबूजों का ढेर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की कुछ ही दिनों में आपकी बीमारी ठीक हो जाएगी। अगर आप बीमार व्यक्ति को सपने में सड़ा हुआ खरबूज दिखाई देता है तो ये सपना बीमार व्यक्ति के लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बीमारी गंभीर रूप लेने वाली है। तो आपको इस सपने के तुरंत बाद अपने स्वास्थय की तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकी आप किसी बड़ी बीमारी से बच सकों।

गर्भवती महिला द्वारा सपने में खरबूज देखना pregnancy me kharbuj dekhna

अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आपको खरबूज दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ सनकेत देता है ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपके पेट में पल रहा शिशु एकदम सही है। आपको अपने शिशु के बारे में बिलकुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर गर्भवस्था के दौरान आप खुद को खरबूज खाते हुए देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी छोटी-मोटी सभी बीमारियाँ ठीक हो जाएगी। और आप लंबे समय तक स्वस्थ रहेंगे।

सपने में खरबूजा उगाना Sapne me kharbuja ugana

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में खुद को खरबूजा के बीज उगते हुए देखना कैसा होता है। शुभ होता है या अशुभ। ज्योतिष विज्ञाने अनुसार अगर आप सपने में खुद को खरबूजे उगाते हुए देखते है या सपने में खरबूज के बीज उगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले इदनों में आपको सफलता की प्रापती होने वली है। वर्तमान समय में आप जिस क्षेत्र में मेहनत कर रहे है आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है। इसके साथ ही यह सपना हमे इस बात को सूचित करता है की आने वाले दिन्न में आपकी शारीरिक मेहनत कम हो जाएगी।

अगर कोई बिजनेसमेन खुद को किसी खेत में तरबूजे के बीज उगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बिजनेस में नए आयाम देखने को मिलने वाले है, या हम कह सकते है की आपको जल्द अपने व्यापार में ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे जो आपको एक बार को नकारात्मक नजर आएने लेकिन ये आपके लिए सकारात्मक होगा । आपको इस सपने के बाद अपना धीरज नहीं होना है। आपको हर चीज को सकारात्मक नजरिए से देखना होगा।

सपने में नई विवाहिता को खरबूज दिखाई देना Sapne me vivahita ka tarbuj dekhna

अगर आप एक नवविवाहित महिला है और सपने में आपको एक खरबूजा दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना इस बात का संकेत देता हाइकी आने वाले दिनों में आपके परिवार में संबंध पहले के मुक़ाबले और ज्यादा मजबूत बनने वाले है। इसके साथ ही ये सपना पारिवारिक खुशी से जुड़ा हुआ माना जाता है। है सपना नवविवाहित पुरुष को दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों एन आपके किए गए प्रयाशों का फल आपको एक साथ मिलने वाला है। अगर आप सपने में एक खरबूज को खाकर खतम कर देते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप उस चीज की तरफ ध्यान नहीं दे रहे है जो खतम होने वाली है। या जो चीज खतम हो रही है । आपको इस सपने के बाद उस चीज की तरफ द्यान देना होगा जिस रिनयू करवानी है। अगर आप समय पर नहीं ध्यान देते है तो आने वाले दिनों में आप किसी बड़े लाभ से वंचित रह जाएँगे।

सपने में तरबूजे की खेती करना Sapne me khud ko tarbuje ki kheti karte dekhna

आप सपने में देखते है की आप एक कैसान है। आप देखते है अपने पूरे खेत में केवल तरबूजे की खेती कर रखी है। आप तरबूज़ों की देखभाल कर रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। यह सपना आपके लिए धन योग बनने का संकेत देता है। ये सपना बाटत अहिया की आने वाल दिनों में आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वली है जिसके चलते कुछ ही दिनों में आप धनवान इंसान बन जाओगे। अगर आप तरबूजे की खेती में कई लोगो के साथ खुद को काम करते हुए देख्ते है तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत देता है, जिस्क चलते हुए आप जल्द ही कानूनी लड़ाई जीतने वाले है, अगर आप किसी विवाद में फंसे है तो फैसला आपके पक्ष में होने वाला है।

सपने में बहुत सारे तरबूज देखना Spane me bahut sare tarbuj  dekhna

सपने में तरबूज़ों का ढेर देखना-दोस्तों आप सपने में आप किसी ऐसी जगह पर जाते है जहां पर आपको तरबूजो का ढेर दिखाई देता है। या आपको एक खेते में बहुत सारे खरबूजे पड़े हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ ढेर सारी खुशियाँ मिलने वाली है । अगर आप खुद को खरबूजों के ढेरे में खेलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी मानसिक पीड़ा कम होने वाली है। पहले जो काम आपको बहुत ज्यादा कठीण लगता था। इस सपने के बाद आपको हर काम सरल लगने लग जाएगा। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में खरबूजे का पेड़ देखना Sapne me kharbuje ka pde dekhna

दोस्तों क्या आपको पता है की खरबूजे का पेड़ नहीं होता है। खरबूजे की बेल होती है जो किसी पेड़ के तने के सहारे पेड़ पर चढ़ने की कौशिश करती है। खरबूजे का पौधा जमीन पर ही बढ़ता है। बात करें सपने की । दोस्तों आपको सपने में खरबूजे का एक पेड़ दिखाई देता है, खरब्जे के पेड़ पर बहुत सारे खरबूजे लगे हुए है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। ये सपना पारिवारिक एकता बढ्ने का संकेत देता है। अगर वर्तमान समय में आपकी अपने परिवर्जन या अपने भाइयों से नाराजगी चल रही होती है। उस दौरान सपने में आप को एक खरबूजे का पेड़ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द है वो नाराजगी खतम होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना प्रेम-प्यार , भाईचारा और स्नेह बढ्ने का स्नाकेट देता है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में खरबूज चोरी करना Sapne me kharbuj chori hona

मुस्कान जी हैदराबाद से लिखती है। सलाम वालिकम गुरुजी , मेरा नाम मुस्कान है में एक मुस्लिम फॅमिली से बिलोंग करती हूँ। एक मेडिकल साइंस की स्टूडेंट हूँ। कल मेरा पेपर होने वाला है। आज रात को में लगबाग 2 बजे तक पढ़ रही थी। मेरे को पता नहीं चला की कब मेरे को नींद आ गई। तभी नींद में मेरे को सपना आता है। सपने में में देखती हूँ की में अपनी दोस्तों के साथ हमारे खेतों में खूंने के लिए जाती हूँ। हाम्रा खेत तो एकदम सूखा पड़ा होता है। लेकिन पदोशी खेत पूर्ण रूप से हरा भरा है। मेरे सहेली रुकसार ने मेरे को आवाज दी और कहा। मुस्कान इधर आ देख इस खेत में कितने सारे खरबूजे लगे हुए है। आप तेरे मनपसंद फल खाते है। मेंने माना कर दिया। फिर में अपनी दोस्तों के साथ बिना पूछे ही उस खेत में गुस जाती हूँ । उस खेत से हमने बहुत सारे खरबूजे चुरा लिए। इतने में ही खेत मालिक हमे देख लेता है। वो जैसे ही डांडा लेकर हमारा पिच्छा करता है। मेरा पैर एक गड्ढे में गिरता है और में गिर जाती हु। गिरते ही मेरी अंखे खुल जाती है। सर आजतक मेंने कोई चोरी नहीं की । फिर मेरे को इस प्रकार का सपना क्यों आया। इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। कृपा करके मेरा मर्दगरशन कीजिये।

सपने में खरबूज चोरी करना Sapne me kharbuj chori hona

Ans- नमस्कार मुस्कान जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आप सपने में खुद को चोर के रूप में देखती है, आप देखती है की किसी खेत से  बिना इजाजत खरबूज चोरी करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है। जिसके चलते हुए आपको अपने कार्य क्षेत्र में बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको अपनी परीक्षा के बुरे परिणाम देखने को मिल सकते है। यो सकता है की आने वाले दिनों में आप परीक्षा में फ़ेल हो जाओ। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बहुत बड़ी हार होने वाली है।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में खरबूजा देखना कैसा होता है या सपने में खरबूजे देखना क्या होता है। दोस्तों हमने देखना की सपने में खरबूजा देखना साधारण रूप से शुभ संकेत देता है लेकिन सपन एमें सड़े-गले खरबूज देखना अशुभ संकेत देता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में खरबूजा देखना कैसी लगी । अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें। क्या आपको इस पोस्ट में खरबूजे से संबन्धित अपना सपना मिला। अगर मिला तो comment बॉक्स में धन्यवाद लिखें। अगर आपको इस पोस्ट मैं अपना सपना नहीं मिला तो आप अपना सपना कमेंट बॉक्स में टाइप करके हमे भेजें। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top