X

सपने में कबूतर देखना Sapne me kabutar dekhna in Hindi (sapne mein kabutar dekhna)

दोस्तों कबूतरों को पुरने जमाने में संदेश भेजने के लिए काम में लिया जाता था । हिन्दू धर्म में कबूतर को माँ लक्ष्मी का वहाँ माना जाता है , कबूतर को सुख-शांत और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है ।जो भी कबूतर को दाना डालता है उस पर माँ लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहेगी । दोस्तों आज हम सपने में कबूतर देखना सपने के बारे में बात करेंगे की सपने में कबूतर देखना क्या संकेत देता है , यासपने में कबूतर देखने से क्या होता है । अगर आप सपने में कबूतर देखना सपने के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह है पर है इस आर्टिकल में हम सपने में कबूतर देखने के कई सारे सपनो के बार में बताएँगे । जैसे सपने में कबूतर देखना , सपने में कबूतर का बच्चा देखना, सपने में कबूतर को दाना खिलाना , सपने में घायल कबूतर देखना , सपने में सर पर कबूतर बैठना , सपने में कबूतर के पंख काटना , सपने में हारा कबूतर देखना , सपने में कबूतर का मीट खाना आदि , इसके अलावा बहुत सारे सपनों के बारे में एक -एक करके विस्तार से जानने की कौशिश करें-

सपने में कबूतर देखना क्या फल देता है  Sapne mein kabootar dekhne se kya hota hai

दोस्तों ज्योतिशस्त्र के अनुसार सपने में आपको को कोई कबूतर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए माँ लक्ष्मी के वरदान से कम नही माना जाता है । जिस प्रकार कबूतर हमारे वास्तविक जीवन में शांती और धन का प्रतीक माना जाता है । उसी प्रकार सपने में कबूतर देखने से आपके जीवन में सुख-शांती ,सौभाग्य, धन वर्धी और धन आगमन के मार्ग खुलने का संकेत देता हा । अगर आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है और उस समय आपको सपने में एक कबूतर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको थोड़ी सी मेहनत से बड़ी सफलता मिल जाएगी । अगर आप किसी जगह कई सालों से नौकरी कर रहे है फिर भी आपकी तरक्की नही हो रही उस दौरान आपको सपने में कबूतर गर्दन हिलाते हुए दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी तरक्की तीन गुना हो जाएगी । तो दोस्तों साधारण अर्थ में कबूतर देखा शुभ संकेत देता है ।

 दोस्तों हमे अपने दादा-दादी से एक बात कई बार सुनने को मिलती थी की कबूतर शांती और सुनसान माहोल चाहता है । कई बार हमारे घर की छत के ऊपर जब कोई कबूतर आकार बैठ जाता तो हमारे दादाजी इस कबूतर को हाथो हाथ उड़ा देते थे । इसके विपरीत वो हर रोज बाजार के एक चोक पर हर रोज सुबह-सुबह कबूतरो को दाना डालने भी जाया करते थे । लेकीन जब वो किसी काम से किसी यात्रा पर जाते थे तब ये काम हमे सोंपकर जाया करते थे । एक दिन मेंने पूछ ही लिया । की दादाजी जब हमारे घर में कबूतर आकार बैठते है तो आप उसे उड़ा देते है , दुसरी और आप हर रोज कबूतरों को दना डालते है। दो जगह दो प्रकार का व्यवहार क्यों । तब दादाजी ने बताया की कबूतर सुख-शांती, सौभाग्य  और धन का प्रतीक होते है । इसलिए कबूतरों को दाना खिलाने से माँ लक्ष्मी जी की कृपा हमरे ऊपर बनी रहती है और कुछ मान्यताओं के अनुसार कबूतर को माँ लक्ष्मी के रूप में भी देखा जाता है। जिसने कबूतरों को खुश कर लिया , समझो उसने माँ लक्ष्मी को खुश कर लिया । जिसने माँ लक्ष्मी को खुश कर लिया उसे आने वाले दिनों में आर्थिक,उन्नती ,व्यापारिक उन्नती होगी ।

हमे कबूतरों को घर के अंदर दाना नहीं खिलाना चाहिए , उन्हे चोक या जंगल के अंदर ही दाना डालकर आना चाहिए ,क्योकि कबूतर सुनसान जगह पर रहना ज्यादा पसंद करते है । जिस जगह पर ये रहते है इनकी ये सुनसान वाली ऊर्जा ज्यादा प्रभावित होती है , इसके साथ ही घर में दाना डालने से अकेलापन, मानसिक तनाव , बाहर वाली नकारात्मक ऊर्जा आदि दुर्गुणों का घर में प्रवेश हो जाता है । इसलिए कबूतरों को घर के अंदर दाना नहीं डालकर घर के बाहर किसी चोक पर डालना चाहिए ।

सपने में घोसले में अकेले कबूतर को देखना Sapne me ghosle me akele kabutar ko dekhna

दोस्तो लगभग हमे कबूतर अकेला बहुत ही कम देखने को मिलता है , कबूतर हमेशा जोड़े में ही देखने को मिलते है । सपने में आपको कबूतर और कबूतरी को जोड़े से घोसले में बैठे देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपका घर से संबन्धित ख्वाहिस पूरी होने वाली है।

इसके विपरीत सपने में आप घोसले में एकेले कबूतर को बैठे देखते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ नहीं देता है , अगर यही सपना कोई प्रेमी या प्रेमिका देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में वो एक दूसरे से बिछुड़ने वाले है ।

अगर कोई पती या पत्नी इस सपने को देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अकेला रहना पड़ सकता है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए । जिससे आपकी जोड़ी लंबे समय तक बनी रहे ।

सपने मे कबूतर को गोली मारना Pigeon in dream meaning

आप सपने में एक शिकारी के रूप में देखते है , आप देखते है की आप अपने सोक पूरे करने के लिए एक कबूतर को गोली मार देते है जिससे वो हवा के अंदर फड़फड़ाता हुआ जमीन पर आ गिरता है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय मैं आपके घर में कोई ऐसी विपती आने वाली है जिसके कारण आपको पैसे उधर लेने पड़ सकते है ।

आपकी प्लानिंग की हुई योजना विफल हो सकती है तो इस सपने के बाद आपके द्वारा किए जाने वाले बिजनेस का एक बार अनालयसीस कर लेना चाहये । ताकी आपके जीवन में ऐसी नौबत ना आए की आपको किसी से पैसे मांगने की जरूरत पड़े ।

कबूतरों को उड़ाने का सपना देखना Sapne me kabutar udana

आपको सपने में दिखाई देता है की आप एक बाजार के बड़े से चोक पर बैठे कबूतरों को अपने हाथों से उड़ा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको मेहनत के बदले कड़ी चेतावनी का संकेत देता है । की आप को अपने जीवन में सफलता प्रापती के लिए आपको कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ेगा । आप अन्य लोगों के साथ मिलकर कबूतरों को उड़ाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये बाटा है की आपको सफलता तो मिल जाएगी लेकिन आप आने वाले समय में जानबूझकर असफलता की तरफ बढ़ जाओगे । कहने का अर्थ है की आप जान-बूझकर असफलता के गर्त में डूब जाओगे ।

सपने में कबूतर को मारना Sapne  me kabutar ko marna

दोस्तों सपने में आपको मरा हुआ कबूतर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए कभी शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिए इस बात को दर्शाता ही की जल्द ही आपकी मेहनत पर पानी फिरने वाला है। आपको मेहनत के बाद भी असफलता का मुंह देखना पड़ेगा आपके लाख कौशिश के बावजूद भी आपको वह कामयाबी नहीं मिल पाएगी जैसी कामयाबी आप पाना चाहते है ।

दूसरी और आप खुद को एक जानवर के हत्यारे के रूप में देखते है । आप देखते है की आप एक कबूतर को अपने सोक पूरे करने के लिए अपने हाथों से मार देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी कार्य में मन नहीं लगेगा । पहले आपकी जिस क्षेत्र में रुची थी , या आप जैसा काम करना चाहते थे । अब आप चाहकर भी वैसा काम नहीं कर पाओगे ।

सपने में बहुत सारे कबूतर देखने का क्या अर्थ है Sapne me bahut sare kabutar dekhna (sapne me kabutar ka jhund dekhna)

लाल किताब के अनुसार अगर आपको सपने में कबूतरों का झुंड दिखाई देता है , या बहुत सारे कबूतर एक सथान पर दाने चुगते हुए दिखाई देते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी सफलता के कई द्वार खुलने वाले है । जिससे आपकी आम्दानी पहले के मुक़ाबले कई गुना होने वाली है ।

अगर आपको एक साथ बहुत से कबूतर किसी तार पर बैठे या किसी मैदान में बैठे हुए दिखाई देते है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके पास धन आर्थिक करने की बहुत सारे तरीके हाँगे । जिससे आप कुछ ही दिनों में ढेर सारा धन इकठ्ठा कर लेंगे । जिससे आने आपका आगामी भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा ।

इसलिए दोस्तों आपको जब भी किसी स्थान पर बहुत सारे कबूतर एक साथ बैठे दिखाई देते है तो आप धर्म-कर्म करने का मौका अपने हाथ से ना जाने दें , आप उन्हे दाने डालिए जिससे माँ लक्ष्मी आप पर अपनी करुणा बारसाती रहेगी । कबूतरों को दाना डालने से आपके जीवन में आने वाली मुसिबत जल्द ही ठीक हो जाएगी ।

कबूतरों को उड़ाने का सपना देखना Sapne me kabutar udana

आपको सपने में दिखाई देता है की आप एक बाजार के बड़े से चोक पर बैठे कबूतरों को अपने हाथों से उड़ा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको मेहनत के बदले कड़ी चेतावनी का संकेत देता है । की आप को अपने जीवन में सफलता प्रापती के लिए आपको कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ेगा । आप अन्य लोगों के साथ मिलकर कबूतरों को उड़ाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये बाटा है की आपको सफलता तो मिल जाएगी लेकिन आप आने वाले समय में जानबूझकर असफलता की तरफ बढ़ जाओगे । कहने का अर्थ है की आप जान-बूझकर असफलता के गर्त में डूब जाओगे ।

उड़ते हुए कबूतर का सपना देखना Sapne me udta kabutar dekhna

सर मेरा नाम नीरज अत्री है में बांग्लादेश का रहने वाला हूँ । कल जब में आपकी बगीचे में काम कर रहा था तभी दोपहर को बहुत ज्यादा गर्मी थी । इसलिये में काफी थक चुका था । तभी में एक पेड़ के नीचे आराम करने लगा । तभी मेरे आँख लग जाती है । तभी मेरे को एक सपना आता है जिसमे मेरे को बहुत सारे कबूतर नीले आसमान मे उड़ते हुए दिखाई देते है। तो सर इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है । जल्दी से जल्दी मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans. नीरज जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो की आप हमारे पलोग पर आए । आपको बता दु की इस ब्लॉग पर आपको हर एक प्रकार के सपने का अर्थ स्टिक मिलेगा । शुभ है तो शुभ संकेत और अशुभ है तो अशुभ संकेत । । इस सपने से आपको किसी भी प्रकार से घबराने की कोई जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप उन्नती के मार्ग पर चलने वाले है । आने व्लाए समय में आपको प्रगती के साथ आजादी भी मिलेगी जिसके कारण आप अपनी ज़िंदगी खुशी-खुशी व्यतित करने वाले है ।

इन सपनों को भी जाने …..

सपने में कबूतर का घोसला देखना क्या फल देता है Sapne me abutar ka ghosla dekhna

सपने में आपको कबूतर का घोसला बनाते देखना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना अपने जीवन के सपने को पूर्ण करने का संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की आपने वर्तमान में अपना नया घर बनाने का सपना देख रहे है वो आपका सपना पूर्ण होने वाला है । और जल्द ही आप नए घर में शिफ्ट होने वाले है ।

अथार्त सपने में कबूतर का घोसला देखने से देखने वाले का घर परिवर्तन हो जाता है । कहने का अर्थ है की आपका घर से संबन्धित सपना पूर्ण होने वाला है । आप पुराने घर को छोडना चाहते है, आप किराए पर रह रहे है अरु खुद का घर बनाने की प्लानिंग कर रहे होते है, या अपने घर का लूक बदलाना चाहते है तो इस सपने से घर से संबन्धित सपना पूर्ण हो जाएगा ।

आप सपने मे घोसले में कबूतर-कबूतरी के जोड़े को बैठे हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में घर के साथ आपके नए रिस्ते भी बन सकते है । अगर सपना देखने वाला इंसान अविवाहित है तो आने वाले दिनों में उसकी शादी हो सकती है ।

सपने में कबूतर का मीट खाना Sapne me kabutar ka mans khana

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म के अंदर जीवेशु दया कुरु के मंत्र को अपना रखा है , जिसका अर्थ है की जीवों पर दया करनी चाहिए और । किसी जानवर को अपने जीभ के स्वाद के लिए नहीं मारना चाहिए। सभी जीवों को सम्मान भावना से जीने दें । अगर आप वास्तविक जीवन में कबूतर का मीट खाते है तो आपके लिए ये इस बात का संकेत होता है की आप लगातार निर्दयी इनसान बन रहे है । धीरे -धीरे आपके अंदर से दया का भाव खतम हो रहा है । यही काम आप सपने में कर रहे है यानी सपने में आप कबूतर का माँस खा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप सभी बीमारियों से आजाद होने वाले है ।

कबूतरों को आपस में प्यार करते देखना Sapne mein kabutaron se pyar karte dekhna

सपने में आप देखते है की आपकी छत पर दो कबूतर यानी कबूतर की जोड़ी कभी उड़ती है , कभी बैठती है , बार पार के दूसरे को छेड़ रहे होते है । कभी एक कबूतर एक के ऊपर छड़ता है तो कभी दूसरा कबूतर एक एक ऊपर चढ़ता है । यानी सपने में आपको कबूतर की जोड़ी प्यार करती हुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । अगर सपना देखने वाला कोई अविवाहित पुरुष या महिला है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई ऐसा साथी मिलने वाला है जिससे आपको प्यार हो जाएगा ।

 अगर शादी शुदा इंसान इस सपने को देख लेते है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका दांपत्य जीवन खुशी के साथ गुजरेगा। आपके बीच प्यार बढ़ेगा जिम्मेदारियाँ कम होगी । इस प्रकार सपने में दो कबूतर को आपस में प्यार करते हुए देखना शुभ शुभ संकेत देता है ।

सपने में मरा हुआ कबूतर देखना Sapne me mara hua kabutar dekhna

आप सपने में किसी मरे हुए कबूतर को देखते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का रूप माना जाता है , ये सपना इस बात का संकट देता है की आपको संभल जाना चाहिए क्योकि ये सपना अचानक होने वाली धन हानी का सूचक है । आने वाले दिनों में आपको बिना किसी संकेत के आपको बड़ा घाटा लग्ने वाला है जिसके कारन आपके वर्षो की मेहनत पर पानी फिर जाएगा ।

आपको सपने में मारे हुए कबूतर को ट्रीटमंट की अवस्था में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते है। यही सपना क व्यापारी के लिए व्यापारिक सौदे मे घाटे का संकेत देता है । इसके आलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है जीके कार्न आपका सारा धन खर्च हो सकता है ।

आप सपने में एक मरे हुए या घायल कबूतर का इलाज करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप आपको नुकसान से बचने के लिए तीन गुनी मेहनत करनी पड़ेगी । ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम भी करता है । इस प्रकार का सपना देखने आपको हर रोज कबूतरों को दाना डालना शुरू कर देना चाहिए ताकी आपके बुरे दिन जल्दी से निकल जाएँ ।

सपने में कबूतर को दाना खिलाते देखना Sapne mein kabutar ko dana khilane ka matlab kya hai

सपने में कबूतरों को आप अपने हाथों से दाना खिलाते हुए देखते है या सपने में आप कबूतरों को दाना डालते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जा है ये सपना आपको मन की शांती देता है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिलने वाली है। अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है , उस दौरान आपको एक सपना आता है जिसमे आप एक कबूतर को अपने हाथों में दाना लेकर खिलाते हुए नजर आते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको नौकरी में जबर्दस्त उनती और प्रमोसन मिलने वाला है । यह सपना एक विधारथी के लिए सफलता और जबर्दस्त प्रदर्शन को दर्शाता है ।

यही सपना कोई व्यापारी देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसके व्यापार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा । यही सपना एक मजदूर को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक मेहनत से छूटकारा मिलेगा । आपको उतने ही पैसे कमाने के लिए पहले के मुक़ाबले बहुत ही कम शारीरक मेहनत करनी पड़ेगी । कम मेहनत से आपको बड़ा लाभ मिल जाएगा अतः ये सपना एक मजदूर के लिए आराम का और तन के सुख का संकेत देता है ।

अगर आप एक नास्तिक इंसान है, आप धर्म में विसवास नहीं रखते है आपको भी अपनी तो आपको अपने मन की शांती और जीवेशु दया कुरु की भावना से जानवरों को दाना डालते रहना चाहिए , आप एक बात मानकर चलो की इस संसार में कोई चीज बेवजह नहीं होती है , प्रकर्ती का नियम है जो चीज इन्सानों के शरीर में उपयोगी नहीं थी वो धीरे-धीरे लुप्त हो गई , जैसे इंसान के शरीर पर लंबे बाल , पुंछ, तीखे नाखून, लंबे दाँत आदि ।

तो इस हिसाब से अगर सपने उपयोगी नहीं है तो वही बंद हो जाने चाहिए । क्या दस सालों के अंदर सपने आने कम हुए है क्या , अगर नहीं हुए तो इसका अर्थ है की सपने हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है , ये भविष्य में आने वाले संकट से हमे रुबरू कराने का काम करते है ।

कबूतर की सवारी का सपना Sapne me kabutar ki swari karna

दोस्तो हिन्दू धर्म के अंदर कबूतर को माँ लक्ष्य वाहन के रूप में देखा जाता है , जिसने कबूतरों को खुश कर लिया समझो उसने माँ लक्ष्मी खुश कर लिया। आप सपने में खुद को एक बड़े से कबूतर के ऊपर बैठे है यानी आप सपने में एक बड़े कबूतर की सवारी कर रहे है तो ये सपा आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है ई आने आले दिनों में आपको ऐसी पोस्ट मिल सकती है जो किसी राजा की पोस्ट से  कम नहीं होगी ।यानी आने वाले समय में आप राजा की तरह राज करेंगे ।

अगर आप पहले से किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है उस दौरान आप सपने में खुद को एक कबूतर की स्वारी करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको बड़ा परमोसन मिलने वाला है सात में आपकी तंख्वाह भी कई गुना बढ़ जाएगी ।

सपना देखने वाला अगर कोई व्यवसायी है तो आने वाले समय में उसका धंधा एक उच्छ स्तर पर देखने को मिलेगा ।

सपने में कबूतर के अंडे देखना Sapne me kabutar ke ande dekhna

दोस्तों आप सपने एक कबूतर का अंडा देखते है तो ये सपना आपके लिए लाबकरी साबित होता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप खूब सारा धन अर्जित करने वाला है , आप जिस काम को करने की प्लानिग कर रहे है वो काम आप आने वाले समय में जमीनी स्टार पर लागू करने वाले है ।

इसके अलावा आप सपने में देखते है की दो कबूतर अपने घोसले में अपने अंडो के ऊपर बैठे है तो ये साना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । ये बताता है की आने वाले समय में आपका स्वभाव बुरा होने वाला है  , जिसके चलते आप किसी महिला को ठगने वाले है या किसी महिला का धोके से फाइदा उठाने वाले है ।

सपने में कबूतर का जोड़ा देखने से क्या होता है ? Sapne me kabutar ka joda dekhna kaisa hota hai

जिस प्रकार सपने घोसले में कबूतर का जोड़ा बैठा देखना शुभ संकेत देता है उसी प्रकार सपने में कबूतर को जोड़े के साथ देखना शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप प्रेमी है आप किसी लड़की या लड़के से प्यार करते है उस समय समय आपको कबूतर की जोड़ी को एक दूसरे के साथ प्यार करते हुए देखते है तोये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका प्यार सफल होने वाला है । इस प्रकार आपका प्यार शादी में बादल जाएगा।  

अगर सपने देखने वाला कोई शादी शुदा जोड़ा है तो ये सपना उसके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बीच पहले के मुक़ाबले प्यार बढ़ जाएगा और आपके संबंध और मजबूत हो जाएँगे । अगर पतीपत्नी के बीच मन-मुटाव के दौरान आपको सपने में कबूतर के जोड़े को एक साथ बैठे देखना इस बात को बताता है की जल्ध ही आपका मन-मुटाव प्यार में बदल जाएगा ।

अगर आप सपने में कबूतर-कबूतरी को आपस में सहवास करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन में कामुकता बढ्ने वाली है , आप अपने जीवन साथी को वो खुशी दे पाओगे जिस खुशी से वह कई दिनों से वंचित थे। इसके साथ ये सपने पुराने दिनों का जोस फिर से लोटने का संकेत भी देता है । कबूतर कबूतरी को आपस में गुटरगु-गुटरगु करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी एक साथ एक बात पर सहमती होने वाली है ।

 किसी विषय पर पती-पत्नी की अलग-अलग राय है तो उस स्थित में आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी उस विषय पर एक राय होने वाली है , जिस पर आपकी राय अलग-अलग थी , यानी आपकी दोनो की राय के कारन जो काम बरसों से रुका हुआ था वो काम आपकी दोनों की राय मिलने के कारण सफल हो जाएगा । इस प्रकार ये सपना दोनो की राय मिलने के कारण सफलता को दर्शाता है ।

ग्रे रंग का कबूतर देखना Sapne me gray rang ka kabutar dekhna

आप सपने में अगर स्लेटी रंग का कबूतर देखते है तो आपके लिए ये सपना शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की भविष्य में धन से संबन्धित अधूरी इच्छा जल्द ही पूर्ण होने वाली है । यानी आप कई दिनों से किसी काम को भविष्य में लाभ की दृष्टी से कर रहे है तो जल्द ही आपको वो लाभ मिल जाएगा । इसके साथ ये सपना अटके हुए पैसे मिलने का संकेत देतता है ।

अगर आपने ग्रे रंग के कबूतर को आपने अपने हाथो में पकड़ रखा है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको सफलता का सीक्रेट हाथ लगने वाला है । जिससे आप कम समय में बड़ी सफता प्राप्त कर लोगे ।

सपने में सफ़ेद कबूतर देखना Sapne me safad kabutar dekhna

सपने में अगर आपको एकदम सफ़ेद रंग का कबूतर दिखाई देता है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपकी रुचि धार्मिक कार्यो में बढ्ने वाली है आप धार्मिक कार्यों के प्रती ज्यादा रुचि दिखने वाले है । कुछ दिनों में ऐसा होने वाला है जिससे आपका भगवान के प्रति प्रेम बढ़ जाएगा । इसके साथ आप धामिक संस्था से जुड़कर पाठ-पूजा , मंगलपाठ, भजन-कीर्तन में अपना ज्यादा समय बिताएँगे , जिससे आपको वास्तविक मानसिक और आत्मिक खुशी मिलेगी ।

आप सपने में किसी सफ़ेद कबूतर को अपने हाथो में पकड़े हुए देखते है तो ये आपके लिए शुभ संकेत देता है की इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपके दुश्मन पर आप आसानी से काबू कर पाएंगे। अगर आपका पुराना दुश्मन आपको नुकसान पहूँचाना चाह रहा था । इस संपने के बाद वो दुश्मन आपका दोस्त बन जाएगा । अगर आपके पास पहले से कोई दोस्त है तो वो आपके लिए अपना सब-कुछ त्याग करने के लिए तैयार हो जाएगा ।

अगर आप सपने में सफ़ेद कबूतर को पकड़ने की कौशिश कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको किसी यात्रा का लाभ मिलने वाला है ये सपना ज़्यादातर आगंतुक के लिए शुभ साकेत देता है ।

सपने में मरा हुआ कबूतर देखना Sapne mein mara hua kabutar dekhna

सपने में आप कबूतर को मार रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले आप अपने काम से ऊबने वाले है। आपको अपने काम में मन नहीं लगने वाला है । आप जिस काम को करोगे वो आपकी मजबूरी होगी इच्छा नहीं होगी ।

इसके विपरीत सपने में आप को एक मरा हुआ कबूतर दिखाई देता है ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सारी मेहनत बेकार होने वाली है । आप जितनी भी मेहनत कर लेने आपको बड़ी सफलता नहीं मिलने वाली है । आपको मेहनत के बदले नाकामयाबी का सामना ही करना पड़ेगा । तो इस सपने के बाद आपको हर रोज कबूतरों को दना खिलाना शुरू कर देना चाहिए ।

अगर आप सपने में एक सफ़ेद कबूतर को अपने गले से लगाकर प्यार कर रहे तो इसका अर्थ है की आपको आने वाले समय मे मानसिक ,शारीरिक और पारिवारिक शांती मिलने वाली है । आपके जीवन में कई तरह के कलेश मिटने वाले है । आपको वास्तविक सफलता मिलने वाली है ।

सपने में कबूतर की बीट देखना Sapne me kabutar ki poti dekhna (sapne me kabutar aap par beeth kar deta hai)

दोस्तो सायद ही कोई इंसान कबूतरों की बीठ से बच पाया हो । कबूतर ने हर एक इंसान के ऊपर कभी ना कभी बीठ की होगी । हम देखते है की जब कबूतर पेड़ या तारों पर बैठा रहता है। उसी समय जब तारों के नीचे से गुजरते है उसी समय कबूतर हमारे ऊपर बीठ कर देता है । ज़्यादातर ये काम उस समय देखने को मिलता है जब हम नए कपड़े पहनकर किसी यात्रा पर जा रहे होते है । और उस समय हम हंसी के पात्र बन जाते है । वास्तविक जीवन में बीठ देखना शुभ देखना शुभ संकेत नहीं देता है । लेकिन सपने में आपके ऊपर कोई कबूतर बीठ कर देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

ये सपना इस का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपकी सारी मुसीबत खतम होने वाली है । और इसके साथ नया सवेरा होगा जिससे आपको आर्थिक लाभ ही लाभ देखने को मिलेगा । इसके अलावा सपने में आपने एक कबूतर को अपने कंधे पर बैठा रहा है और वो कबूतर आपके कंधे पर बीठ कर देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में लोग आपके प्रति वफादारी खो देंगे । इस सपने के बात आपको अपने दोस्तों के साथ कुछ ऐसा करना चाहिए , जिससे वफादारी फिर से लॉट आए ।

सपने में कबूतर को पिंजरे से आजाद करना Sapne mein kabutar ko pinjre se ajad karna

दोस्तों कई बार हमे इस प्रकार के सपने भी आ सकते है जिसमे हम खुद को दयालु इंसान के रूप में देखते है , आप सपन मे देखते है की आप पिंजरे से बहुत सारे कबूतरों को एक साथ आजाद कर रहे है । तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपको अपने दोस्तो या रिसतेदारों से कुछ पैसे उधार देने पड़ सकते है । यानी जल्द ही आपके घर में उधार मांगने वाले लोग आ सकते है । तो आपको उन लोगों में से ऐसे लोगों को ही पैसे उधार देने है , जिनहे वास्तव जरूरत है और पैसे वापिस लौटाने की नियत रखते है , ये आपको पहचानना पड़ेगा की कौन पैसे वापिस लौटा सकता है और कोन नहीं ।

सपने में कबूतर की आवाज सुनना Sapne me kabutar ki aawaj sunna

सपने में आप देखते है की आपकी घर की मुंडेर पर दो कबूतर ज़ोर -ज़ोर से गुटरगु-गुटरगु की आवाज कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना दर्शाता है की एक-दो दिनों में आपके घर में कोई ऐसा मेहमान आने वाला है। जिससे आपको नही वरन पूरे परिवार को खुशी होने वाली है । क्योकि वो मेहमान ऐसी खुश खबरी लेकर आने वाला है , जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेगे । वो खुश खबरी क्या हो सकती ये आपको अनुमान लगाना होगा । लेकिन खुश खबरी ऐसी होगी । जिसका सारा परिवार इंतजार कर रहा था ।

सपने में घायल कबूतर देखना Sapne me ghayal kabutar dekhna

सपने में आपको घायल बीमार या किसी हादसे मे शिकार हुआ खून से लथपथ कबूतर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक सुझाव का काम करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके दिमाग पर नकारात्मक विचार हावी होने वाले है । नकारात्मक विचार आपको इतना ज्यादा प्रभावित करने वाले है की आप चाहकर भी कोई सही फैसला नही ले पाओगे । तो इस सपने के बाद आपको नकारात्मक विचारों से संभलकर रहना पड़ेगा , तभी आप अपने डूबते हुए करियर को बचा पाओगे ।

सपने में कबूतर सर पर बैठना Sapne me kabutar ka sar par baithna

यदि आप पहले से बीमार चल रहे होते है उस दौरान सपने में आप देखते ही की एक कबूतर आपके सर पर आकार बैठ जा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप गठबंधन करने वाले है , जिससे आपके अटके हुए सारे काम पूर्ण हो जाएगे साथ में आपकी बीमारी भी खतम हो जाएगी।

सपने में हरा कबूतर देखना Sapne me hara kabutar dekhna

सर मेरा नाम सुरेन्द्र गुर्जर है में एक इलेक्ट्रिशियन हूँ । कल मैंने कोरोना की वेकसिन लगवाई थी इसलिए में कल मेरे को थोड़ा बुखार हो गया इसलिए में अपने काम पर नहीं गया । दोपहर का समय ठा तभी मेरे को सपना आता ही जिसमे में देखता हूँ की में अपने दोस्त सचिन के साथ एक जंगली गाँव में डिश की छतरी लगाने के लिए जाता हूँ । मैं जैसे ही डिश की छतरी लगाने के लिए एक स्कूल की छत पर पहुंचता हूँ ।

तभी में देखता हूँ की एक पेड़ पर बहुत सारे हरे रंग के पक्षी बैठे है । तभी मेरा दोस्त कहता ही की देख सुरेन्द्र इस पेड़ पर कितने सारे तोते बैठे है आज तक एक पेड़ पर इतने तोते मेने कभी नही देखे । तभी मैंने भी उस पेड़ की तरफ देखा। में ध्यान से देखा मैंने कहा सचिन ये तोते नहीं है ये तो कबूतर है । मैंने अपनी वास्तविक ज़िंदगी में हरे कबूतर नहीं देखे लेकिन सपने में बहुत सारे हरे कबूतर देखे क्या वास्तव में हरे कबूतर होते है , और इस सपने का क्या अर्थ होता है कृपा करके मुझे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करे ।

Ans. नमस्कार गुजर साहब sapnemein.com में आपका स्वागत है। आपको ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका मन साफ होने वाला। आप आने वाले दिनों में पहले के मुक़ाबले अच्छा प्रदर्शन करने वाले है ।

इन सपनों को भी जानें ….

सपने में कबूतर के पंख काटना Sapne me kabutar ke pankh katna

सपने में आप आपने हाथों से एक कबूतर के पंख कुतर देते है तो ये सपना आपके लिए कई सारे संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कसम देकर किसी को मजबूर करेंगे। आपकी पत्नी के इमोसन का आपको फायदा मिलेगा, इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपकी पत्नी गर्भवती होने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको तय करना पड़ेगा की कौनसा अर्थ आप पर एकदम स्टिक बैठता है ।

सपने में कबूतर के बच्चे देखना Sapne me kabutar ke bahche dekhna

सर मेरा नाम नीरज चोपड़ा है में अभी कॉलेज में MBA की पढ़ाई कर रहा हु , कल मेरे मेंने सपने में देखा की कबूतर के छोटे बच्चे हमारे घर के छज्जे पर बैठे है । कबूतर उन बच्चों की रखवाली रख रहे है तो इस सपने का क्या अर्थ है ।

Ans.नीरज जी आपके लिए ये सपना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आप किसी के प्यार में पड़ने वाले है । बाद मे वो आपका प्यार रिसते में बदल जाएगा । कुछ दिनों बाद आपको बच्चों की देखभाल भी करनी पड़ सकती है । अशुभ संकेत ये है की आपको प्यार तो मिलेगा लेकिन कुछ ही दिनों के लिए मिलेगा । आपका प्यार लंबे समय तक नही रहेगा । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने आम में कुछ गलत आदतों को सुधारने का समय मिल जाता है जिससे आप अपने कम हुए प्यार को फिर से वापिस जागा सकते है । ताकि अप अपने शादी शुदा जीवन का लंबे समय तक आनंद ले सके ।

मित्रों आज हमने सपने में कबूतर देखना सपने के बारे में बात की हमने देखना की सपने में कबूतर देखने से संबन्धित कई सपने है और हर सपने का अलग-अलग अर्थ है कई शुभ अर्थ होते है तो कई अशुभ अर्थ होते है । आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला या नहीं मिला आप हमे comment करके बताए । अगर आपको सपने में कबूतर देखना आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें ताकि हम आपको सपने का सही अर्थ बता सकें । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में कबूतर देखना अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में शेर करें ताके आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

ध्नयवाद दोस्तों ।

View Comments (34)

    • किस से जुड़ी जानकारी चाहिए आपको , कृपा करके एक बार फिर से अपना सपना टाइप करने

  • Balkani mai kabutaron ko dana daalna thik hai? Meri balkani mai eoz 10-15 kabutar aate hai or mai do saal se unhe apni balkani mai daana daalti hu . isse kuch bura to nahi hoga ?

    • प्रयंका जी कई सपने ऐसे होते है जो दिखने में बुरे होते है लेकिन उनका अर्थ शुभ होता है और इसके विपरीत कई सपने ऐसे होते है जो दिखने में तो शुभ होते है लेकिन उनका अर्थ अशुभ होता है । सपनो की अलग बात है । अगर आप जर रोज कबूरतरो को दाना पानी खिलाते है तो इसका अर्थ है की आप पर शनिदेव की ऋपा बनी रहेगी ।

  • Maine sapne me kisi aur ko mere samne hi kabooter pakadh kr khaate hue dekha wo bhi do do baar iska matlb???

    • आदिल जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बीमारियों से निजात मिलने वाली है । तो आपको इस सपने से खुस होना चाहिए ।