X

सपने में सगाई टूटना Break up engagement in dreams

सगाई का टूटना आजकल का सबसे ज्यादा दिलचस्प किस्सा ये ही सुनने को मिलता है की उसका लड़का घर छोड़कर चला गया उसकी लड़की भाग गई है या पड़ोसी की लड़की और लड़के ने भागकर शादी कर ली,या किसी की दो साल से चली आ रही सगाई टूट गई,या किसी की दहेज के कारण शादी टूट गई,कई शादी में बारात बिना दुल्हन के आई है इस प्रकर के कई किस्से हमारे समाज में चलते आ रहे है और समय के साथ इस समाज में इस प्रकार की घटना लगातार बदती जा रही है ।

सपने में सगाई का टूटना

दोस्तों इस प्रकार का सपना खास करके उनही इनशनों को आते है जो प्यार में पड़े हो जो अपने साथ को हद से ज्यादा प्यार करते हो और हर वक़्त अपने साथी को खोने का डर बना होता हो तो दोस्तों इस प्रकार के सपने हमारे मानसिक और भावनात्मक अस्थिरता के प्रतीक माने जाते है ये सपने हमारी मानसिक स्थिति और मानसिक अस्थिरता के कारण आते है उनका मन का संतुलन एक जगह टिकता नहीं है जिस तरह अपना खुध का सावभाव होता है उसी नजरिए से अपनी प्रेमिका या प्रेमिका को देखते है ,और आपने प्रेमिका अरु अपने प्रेमी पर पूर्ण भरोषा न करने के कारण भी एसे सपने आते है ।

ईसके अलावा ये सपने अपने प्रेमिका और अपने प्रेमी के चरित्र पर भरोसा ना करने के कारण भी आते है ,की आपको अपने प्रेमी या प्रेमिका पर पूरा भरोसा नहीं है ।

अपनी सगाई खुद तोड़ते हुए देखना

सपने में भरी महफिल में आप अपनी सगाई खुद खुद की मर्जी से तोड़ते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है पहले तो आप लड़का लड़की सगाई के लिए खुश थी किसी के बहकावे में आकार आप अपनी शादी भरी महफिल में तोड़ देते है तो ये सपन्ना आपके लिए घटक सभी होता है की आने वाले दिनों में आपको कोई भरी चोट लग सकती है आपके साथ कोई असामयिक दुर्घटना हो सकती है ।

दोस्तों अगर आपको इस प्रकर का सपना आ जाता है को आप कुछ समय तक अपने घर से बाहर ना निकले नहीं तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है आप कुछ मिनट तक रुकेंगे तो अशुभ घड़ी निकाल जाएगी ,अगर आप को बहुत ही ज्यादा अर्जेंट काम है तो आप अपनी चपल या जूते एक बार निकालकर वापिस पहन लें ।

सपने में सगाई होते देखना का क्या अर्थ होता है जाने

अपने परिजनों के द्वारा सगाई तोड़ते देखना

सपने में आप ने देखा की आप किसी लड़की से बहुत प्यार करते है और आप उसी लड़की से प्यार करते है लेकिन आप ने डर के मारे अपने परिवारजनों को नहीं बताया की आप किसी लड़की से प्यार करते है फिर आपने अपने घर वालों को बिना पूछे ही सगाई कर रहे है ये आपके पापा को पसंद नहीं है आपके पापा आते है और भरी महफिल में आपके पापा सगाई की सारी चीजें फेक देते है और आपसे नारराज होकर चले जाते है,

तो ये सपना आपकी अपने परिवारजनों से प्यार और विश्वास की कमी को दर्शाता है की आपने अपने परिवारजनों का विसवाश नहीं जीता है।

तो आपको बुरे सपनों से बचने के लिए अपने परिवारजनों का विसवाश जीतने की जरूरत है ,अगर आप किसी लड़की से प्यार या लड़के से प्यार करते है तो आपको सबसे पहले अपने घर वालों का विश्वश जितना जरूरी है आप अपने गर वालों को सब कुछ साफ-साफ बता दो तो आपके घर वाले बुरा नहीं मानेगे।

खुशी से सगाई तोड़ना

सपने में आप अपनी सगाई अपनी मर्जी से तोड़ते है और इस सगाई तोड़ने में आपकी प्रेमिका को भी कोई एतराज नहीं है सपने में आप दोनों ने मिलकर अपनी सगाई खुद ही तोंड ली ही तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये अपना अपने जीवन में बाधाओं को पार कर आगे बदने का संकेत देता है की आपके जीवन में छोटी मोटी मूषिबत आएगी लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है वो अपने आप ही मुसीबत हल हो जाएगी।

इसके साथ-साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कुछ एसा करने वाले है जिसके कारण आप बहुत वाह-वाही लूटने वाले है ।

सपने में प्रेमिका द्वारा बिना कारण सगाई तोड़ना देखना

सपने में अप देखते है की आपकी प्रेमिका मैं टाइम पर आपके साथ सगाई करने से मुकर जाती है तो ये सपना आपके जीवन में अप्रत्यासित बदलाव का संकेत देता है की आप के जीवन में कुछ बदलाव होने वाला है और आप को इस बदलाव के कारण आपको ही झुकना पड़ेगा,ये बदलाव सकारतमक होंगे या नकारात्मक ये हम कह नहीं सकते है सकारात्मक भी हो सकते है या नकारात्मक भी हो सकते है ये आपके सोचने के नजरिये पर निर्भर करेगा ।

ये सपने देखने पर आपको अपने अपने पसंद की प्रेमिका मिलने के संकेत है

प्रेमिका द्वारा सगाई तोड़ने की पेसकस करते हुए देखना

सपने में आप देख्त है की कोई लड़की आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती है और जब आपने शादी की बात की तो बहाने अबना रही है आपने उस को हर प्रकार की खुशी दी है  और अब आब आप शादी की बात करते है तो आपको माना करती है की मैं आपसे शादी नहीं कर सकती, इसका मतलब है कि आपको अपने जीवन में कई मंजिल पानी है नहीं तो लोग आप को महताव नहीं देंगे और आपका सिर्फ इस्तेमाल मात्र ही करेंगे ,

एसा सपना आने अपर आपको अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए । 

sapne me khud ki shadi tutna

सपने में आप ने अपनी खुद की शादी टूटते देखते हुए देखते है तो ये सपना आपके अंदर के दर को बयान करता है की आप अपनी शादी और शादी और सगाई को लेकर बहुत असहज हो ये आपके मानसिक तनाव या अपने प्यार के खो जाने के दर को भी दर्शाता है ।

सपने में अपने भाई बहिन की सगाई टूटने का सपना

अगर अपने घर में गार्जन के रूप में आप ही सबसे बड़े हो और आपके ऊपर ही अपने पूरे घर की जीमेदारी होती है और आप अपने छोटे भाई बहिन की शादी के बारे में चिंतित हो तो इस प्रकार के सपने आप को ज्यादा आते है ये सपने आना आपके अपने भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है ये इस बात को बताते है की आप अपने भाई बहिन के बारे में कितने चिंतित हो,आपको अपने भाई बहिन की कितनी फिक्र है ।

इसके साथ से सपना अपने मन के अंदर के डर के भाव को भी बताता है की आप अपने भाई बहिन के बारे में कितने चिंतित हो की मेरे भाई बहिन की सगाई का टूट जाये।

सपने में प्रेमिका देखने का क्या मतलब होता है जाने।

दोस्तों आज हमने सपने में सगाई टूटने के सपने के बारे में जाना हमने देखा की ये सपने ज़्यादातर जवान लड़के या लड़की को ही आते है क्योकी ये या तो अपने साथी पर भरोसा कम करते है या अपने साथी से प्यार बहुत ज्यादा करते है ,आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें comment करके बताए और आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में भेजें ताकि वो भी अपने सपनों का सही-सही अर्थ को जान सकें।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (19)

  • Meri sgae ho chuki h, aj hi mere mngetr ne mujhse dubara dusri ring bhgwan ke samne phni thi reality me,,aj maine sapne me hm dono ko dubara anguthi bdlte huy dekha, air fir dekha ki achanak mere mngetr se kisi bat pe ldae ho rhi h, kya mtlb h es sapne ka

    • सुषमा जी ये सपना अपनी मानशिक स्थिति को दर्शाता है , आप दिन भर अपने प्यार को लेकर विचार करते रहते है , इसलिए आपको ऐसे सपने आते है । ये सपना धीरज और स्वंम बरतने का की सलाह देता है ।

  • Meri safayi kisi ladke se ho gyi reality me lekin wo sapne mein tute gyi or real me bhi tute gyi toh iska matlab kya hai??

    • ये एक तराक है कई बार ऐसा होता है जैसा हम सपने में देखते है वैसा ही हमारे साथ हो जाता है , वैसे ऐसा सपना सकारात्मक है क्योकि आप आने वाले संकट से बच गए है ।

  • Maine dekha sapne me meri engagement meri marji se tutna... engagement hone hi wali thi tabhi mujhe laga mujhe engagement nhi karni hai is ladke ki sath aur maine apni uncle ko bataya tabhi tut gayi meri engagement aur mujhe bohot acha laga.Mai to dar hi gyi thi agar sadai ho jaayega toh kya hoga lekin maine hi khud tod diya...aise sapne ka kya matlab hai??

    • ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में अप्रत्यासित बदलाव देखने को मिलने वाले है जिसके चलते हुए आप के अंदर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार के बदलाव आ सकते है ।