X

सपने में कौवा देखना वास्तविक अर्थ और उपाय Sapne Me Kauwa Dekhna

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में कौवा देखना कैसा होता है । या सपने में कौवा देखना इसका मतलब क्या है। दोस्तों साधारणतय हम कौव को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखते है । सकून शास्त्र के अनुसार अगर आपकी घर की मुडेर पर कौवा बोल रहा है तो इकसा अर्थ की जल्द ही आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है है। लेकिन सपने में कौवा देखना स्व्पन शास्त्र के अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार परिवार में कलेश, द्वेष और मौत जैसी समस्या आ सकती है। दोस्तों सपने में कौवा देखना हर स्थिति में अशुभ नहीं देता है। क्योकि भगवान श्री राम को कौवे ने स्पर्श क्या था इसलिए कौवा भगवान श्री राम का प्रिय पक्षी में से एक है।

सपने में कौवा देखना Crow in a dream

वास्तविक जीवन में हम कौआ  को एक प्रकार का अशुभ पक्षी माना जाता है जिस प्रकार यमराज का संबंध मौत से हौ उसे प्राकार कौआ का संबंध भी मौत के देवता यमराज से माना गया है, हमे अगर कौआ दिखाई  देता है तो ये हमारे लिए अशुभ संकेत माना गया है कौआ को दुर्भाग्य और अनहोनी का सूचक माना गया है । सपने में कौआ दिखना किसी अनहोनी का संकेत है क्या? नहीं दोस्तों सपने में कौआ देखना प्र्तिकात्मक अर्थ से शुभ और अशुभ दोनों का संकेत देता है ये सपने की स्थिति पर निर्भर करता है सपने का अर्थ हर बार शुभ संकेत नहीं होत है और ना ही हर बार अशुभ संकेत भी नहीं होता है । साधारण स्थिति में कौआ को देखना अशुभ संकेत माना जाता है जिनमे मौत,गरीबी,दिवालिया,परिजन की मौत,वयवसाय चोपट,संकट,मौत का समाचार आदि अशुभ संकेत को दर्शाता है

सपने में कौवे से बात करना talking with crows in dreams

दोस्तों हमे पता है की कौवा इंसानी भाषा में बात नहीं कर सकता है लेकिन ये सपनों की दुनिया है आपको किसी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। आप सपने में देखते है की आप एक कौवे के साथ इंसानी आवाज में बातें कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपको सलाह देगा।

 आप उस व्यक्ति के शारीरिक ढांचे को ना देखते हुए उसकी बात पर गौर करें। नहीं तो आने वाले दिनों में आपको बहुत ज्यादा पछतावा होता है। दोस्तों कौवा कोयल से ज्यादा समझदार होता है। हम कौवे की आवाज के कारण उसे स्वीकार नहीं करते है। कौवा हमे सलाह देने का काम करता है।

 आप इस सपने के बाद उस व्यक्ति के बातों का विसलेशन करें। उनकी बातों में आपको इतनी ज्यादा गहराई मिलेगी। की आप उस व्यक्ति की एक बात के दम पर महान इंसान बन सकते है।

एक बार की बात है जब गरुड देव को अपने ऊपर अभिमान हो गया था । क्योकि एक बार गरुड ने भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी को नाग पास से बचाया था। इसलिए गरुड ने समझा की मैने गरुड होकर भी भगवान की रक्षा की है तो भगवान में मे ही सबसे बड़ा भक्त हूँ।

जब घमंड स्वरूप ये बाद गरुड जी ने हनुमान जी को बताई तो हनुमान जी ने गरुड को भगवान शंकर के पास भेज दिया। फिर शंकर जी ने गरुड को काक्भुशुडीजी के पास भेज दिया । जब काकभुशुड जी ने सम्पूर्ण कथा सुनती जिनको पहले भगवान राम के अवतारो के बारे में ज्ञान प्रपट किया जिनको भागा शिव शंकर ने भी राम भक्त माना था। और काकभुशुदी जी को इच्छा मृत्यु का वरदान था और वो परम रामा भक्त था।

सपने में कौवा और कोयल देखना

काकः कृष्णः पिकः कृष्णः कः भेदः पिककाकयो ।

वसंत समये प्राप्ते काकः काकः पिकः पिकः ।।

आपने ये संस्कृत सलोक सुना होगा है । इसमे बताया गया है की जिस प्रकार कौवा काला होता है उसी प्रकार कोयल भी काली होती है और दोनों में कोई भेद नहीं किया जा सकता है । लेकिन जब बसंत रीतु आती है तो सुबह-सुबह कोयल मधुर स्वर में गाने लगती है । यानी कौवे और कोयल की पहचान सिर्फ वाणी से की जाती है। सपने में आपको कोयल और कौवा एक साथ बैठा हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास दो रास्ते होंगे एक रास्ता सही होगा और एक गलत आपको सही अनुमान लगाना है की कौनसा रास्ता सही है। देखने में दोनों रास्ते एक जैसे ही लगेगे। अतः इस सपने के बाद आपको थोड़ा असमंजस में पड़ सकते है।

class="wp-block-heading has-vivid-cyan-blue-color has-text-color">सपने में कौवा देखना शुभ या अशुभ Sapne mein kauwa dekhna shubh ya ashubh

सपने में कौवा देखना शुभ क्यों माना जाता है Is good crow dream

दोस्तों गरुड पूरान के अनुसार कौवे को मौत के देवता यमराज का दूत माना गया है । जब भी हमारे घर में कोई अशुभ घटना घटित होने वाली होती है तो हमारे घर पर आकार कौवा बैठ जाता है । इसके अलावा कौवा शनिदेव का प्रिय पक्षी भी है इलिए जिस व्यक्ति पर शनिदेव की दशा होती है या जिस व्यक्ति की शनि की ग्रह दिशा सही नहीं चल रही होती उसे सपने में कौवा दिखाइ देता है।

इस प्रकार का सपना आने पर आप की ग्रह स्थिति बिगड़ सकती है । शास्त्रों के अनुसार बताया गया है की कौवा भगवान शकर का बड़ा भक्त था । वह हमेशा दूसरे देवताओं की बुराई करता रहता था । इसलिए कौवे की आवाज करकस हो गई । कौवे की करकस आवाज से नकारात्मकता फैलती है , इसके प्रभाव से व्यक्ति को बात-बात पर क्रोध आता है मन अशांत रहता है, मधूर संगीत में भी कर्कस्ता मालूम होती है । इस प्रकार लड़ाई झगड़े के कारण हमारा मन नियंत्रण में नहीं रहता है । अतः हम कह सकते की है कौवा जमरे लिए अशुभ होता है ।

क्या सपने में कौवा देखना शुभ संकेत है ?

शनिदेव का वहाँ कौवा होता है। अगर आपको सपनेमें कौवा उड़ता हुआ दिखाई देता है तो इस सपने के बाद आपको धन संपती का लाभ हो सकता है। अगर आप किसी काम में लंबे समय से लगे हुए है तो आपको इस सपने के बाद अपार सफलताए मिल जाएगी। रामायण जैसे महाकाव्य में कौसे को बहुत बड़ा राम भक्त बताया है । जब भगवान श्री राम बालयवस्था में थे तो कौने ने भगवान के हाथ से रोटी छीन ली थी। ताकी वह भगवान को स्पर्श कर सके । तभी भगवान ने कौवे को अपना विराट रूप दिखाया था।

सपने में कौवे को कपड़ा लिए हुए देखना Sapne me chonch mein kapda le rakha tha

दोस्तों बहुत से लोग है जो कौवे का अपमान करते है । क्योकि उन्हे पता नहीं ही कौवा कौनसा पक्षा है। कौरा राम भक्त था, बचपन में भगवान राम के हाथ से कई बार कौवे ने खाना छीना था। इस प्रकार श्री राम और कौसे का प्रेम बहुत ज्यादा है। कौवा एक महान राम भक्त था। कौवों में सबसे महान काकभुशुंडि थे जिनहोने गरुड जी को रामायण की कहनी सुनते है। काकभुशुंडि को इच्छा मृत्यु का वरदान था।

दोस्तों अगर आपको सपने में एक कौवा दिखाई देता है और कौवे ने अपनी चोंच में कपड़ा दबा रखा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर भगवान श्री राम चंद्र जी की कृपा बरसने वाली है। ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है की आप नौकरी की जगह बीजने करेंगे तो आप ज्यादा सफल होंगे।

सपने में पती को कौआ दिखाई देना

अगर आप शादी शुदा और आप की पत्नी के पाती है और आप सपने में किसी कौआ को मध्य रात्री में देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को लाता है ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपकी किस्मत खराभ होने वाली है आप किसी काम को करने का मन बनाओगे तो आपकी खराब किस्मत के कारण आपका नुकशान होने वाला है,

इसके अलावा सपने में कौआ देखना किसी आपदा आने का संकेत देता है की आपको अपना बचाव पहले ही रखना चाहिए नहीं तो आपके ऊपर भयानक आपदा आने वाली है ।

सपने में श्राद पक्ष में कौवे को देखना Seeing crow during shraddha paksha in dream

श्राद पक्ष में सपने में आप को कौवा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आपके पूर्वज आपसे बहुत खुश है। पूर्वज आपको अपनी यादों में सँजोये रखें के लिए आपको याद दिलाने की कौशिश करते है की आप उन्हे भूल मत जाना। श्राद पक्ष के दिनों में सभी को अपने घर की छट पर या घर के आँगन में पानी का भरा बर्तन रखना चाहिए ताकी पंद्रह दिनों तक आपके पित्रों को कौवों के माध्यम से पानी पहुँच सके।

इन दिनों में कौवे किसी भी रूप में दिखाई दे । ये आपके लिए अछा ही होगा। पौराणिक कथों के अनुसार श्राद् पक्ष के दिनों में आप अपने पूर्वजों का समरण कर के 15 दिनों तक कौवों को खीर या दूध रोटी खिलना चाहये ।

 हो सके तो आप छत पर जाकर कौवों को आवाज लगाकर बुलाये। ऐसा माना गया है की इन 15 दिनों में अंदर हमारे पित्र कौरवों के रूप में जरूर आते है॥ इसलिए हमे उन्हे तृप्त करने के लिए सेवा में कोई कमी नहीं छोडनी चाहिए। इन सोलह दिनों में अगर आपको छत पर कौवे का पंख मिलता है तो इसका अर्थ है की भविष्य में आपके साथ बहुत अच्छा होने वाला है। आपके घर में धन बल की कभी कमी नहीं आएगी। यानी आपकी सेवा से पित्रजन खुश है।

पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री रामचन्द्र जी ने कौवे को वरदान दे रखा है की तुम जिस घर में जाओगे और जो व्यक्ति तुम्हें भोजन अर्पित करेगा वह भोजन उनके पित्रों को मिलेगा। और उनकी आत्मा को शांती मिलेगी। तभी से हम कौवों को हम आंपने पित्रों के रूप में देखते है और उंकी सेवा करते है।

श्री रामचन्द्र जी जब वन में माता सीता और लक्ष्मणजी के साथ रहते थे तब उनदिनों इंद्र देवता के पुत्र जयन्त ने कौवे का रूप धारण करके भगवान राम के पास गये उन्होंने देखा कि वह माता सीता जी के साथ आनन्दित है और वह हमारी समस्याओ को भूल गए हैं।वह यह सोचने लगा कि भगवान राम ने सिर्फ हमारे लिए ही जन्म लिया है उनको परिवार के साथ देख कर उसे क्रोध आने लगा।

उसको लगा कि ये बहुत आनन्दित है और राक्षसों का अंत कब करेगे। यह सोचते हुए क्रोध में आकर उसने माता सीता जी के पास जाकर उनके पैर पर अपनी चोंच से प्रहार किया जिससे उनके पैर से खून बहने लगा। तो भगवान राम ने तिनके का प्रहार करके उसकी आख फोड़ दि। तब उसे अपनी गलती पर दुख हुआ और फिर भगवान श्री राम से क्षमा प्रार्थना की तब भगवान राम ने उसे वरदान दिया था। की कौवे के रूप में पूर्वजों को लोग याद करेगे।

सपने में कौवे की पोटी देखना Dream of crow pup

दोस्तों सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिस पर पक्षियों ने पोटी ना की हो । जब आप किसे पेड़ के नीचे खड़े हो या बिजली के तार के नीचे खड़े हो तो पक्षी निश्चित ही हमारे ऊपर पोटी करते है। और पक्षियों का निशाना एकदम नहीं होता है। बात करते है सपने की, अगर सपने में एक कौवा आप पर बीठ कर देता है तो देखने में ये सपना अशुभ प्रतीत होता है। लेकिन ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है।

ये सपना इस ब्बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख शांती आने वाली है । पहले जो आपको बात-बात पर गुस्सा आता था । या आप छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो जाते थे । इस सपने के बाद आपका मन एकदम शांत हो जाएगा। आप उस अनुभूती को महसूस करेंगे जो आध्यात्म जीवन के अंदर तीन चक्र जागृत होने के बात महसूस करते है।

पीपल के वृष से संबन्धित धारणा है। दोस्तों कौवा ऐसा पक्षी है जो की पीपल के बीज खाता है । कहा जाता है की कौवे की वजह से ही पीपल के पेड़ उगते है । ऐसा कहा जाता है की जब कौवा पीपल के वृक्ष के बीज खाता है और जब बीज कौवे के पेट में जाकर अंकुरित होता है । जब पोटी के माध्यम से जब बीज बाहर निकलता है तो वह बीज सफल वृक्ष बंता है। कहते है की कौवे की वजह से पीपल के वृक्ष उगते है। पीपल के वृक्ष को हमारे शास्त्रों में बहुत ही पवित्र माना गया है। ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में में देवताओं का निवास होता है।

सपने में बच्चे की माँ द्वारा कौवा देखना

अगर आप महिला है और आप शादी शुदा होने के साथ किसी बच्चे की माँ भी है और आप सपने में देखते है की कोई काला कौआ  आप के घर की दीवार पर बेठकार आपके बेटे को निहार रहा है तो ये आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योकी ये सपना आपके और आपके बच्चे के लिए दोनों के लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है ये सपना आपके बच्चे पर आने वाली मुसीबत को बताता है की आने वाले समय में आपका बेटा बहुत बड़ी बीमारी का शिकार होने वाला है जिसका कोई भी इलाज नहीं है और ये बीमारी लम्बी चलने वाली है जिसके कारण आपका बेटा धीरे-धीरे मौत की कगार में चला जाएगा और अंत में आपके बेटे की मौत हो जाएगी।

सपने में कौवे को भैंस पर बैठे हुए देखना  Dream of crow sitting on a buffalo

दोस्तों अगर आप किसान परिवार से है तो आपने तो ये दृश्य जरूर देखा होगा की एक कौवा भैंस की पीठ पर बैठा हुआ है। जिस प्रकार कौवे पर कई बुरी कहावत बनी हुई है उसी प्रकार न जाने भैंस पर भी कई बुरी कहावत बनी हुई है। गाय को हर प्यार करता है लेकीन भैंस को नहीं। वैसे देखे तो भास एक शांत स्वभाव का पशु है।

उसक ऊपर चाहे कौनसा भी पक्षी क्यों बैठ वह उस उड़ाने की कौशिश नहीं करती। भास आप पर चलकर हमला नहीं करता है वो तो सिर्फ आत्मरक्षा के लिए ही हमला करती है। माफ करना दोस्तों बात कर रहे थे सपने की और दूसरे विषय पर बात करने लगे। आप सपने में देखते है की एक काला कौवा भैंस पर बैठा हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपकी मृत्यु का संकेत देता है।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई असामयिक घटना या दुर्घटना हो सकती है। इस सपने के बाद आपको सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए। अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आप भगवान श्री राम और भोलेशंकर की भक्ति करें। इसके साथ अगर महामृत्युजय का जाप करते हटीओ तो आपके सर पर आने वाली मूषिबत तल जाएगी। दोस्तों वैसे कौवा और भैंसा यमराज के प्रिय है। इस सपने के बाद अगर आप भगवान का नाम लेते है तो आप काल से बच जाएगे।

सपने में कौवे का काटना Sapne mein kauwe ka katna

दोस्तों आप सपने में देखते है की एक काला कौवा आपको चोंच माँ रहा है और आप उसे कुछ नहीं कह रहे है तो दोस्तों ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सिद्धांतवादी होने के कारण आपको खूब कष्ट झेलना पड़ेगा। ये सपना आपको अनुमती देता है की आप किसी की भलाई के लिए और अपने बचाव के लिए झूठ बोल सकते है। आप जिन लोगो के सामने सत्यता का प्रचार करते है ।

जिनके सामने भले बने हुए है । वो खुद पाखंडी है, इसलिए उनके आगे अच्छाई का प्रचार करने से कुछ नहीं होगा। दोस्तों क्या आपको पता है की कौवा भगवान शनिदेव की स्वरी है और शनिदेव को नया का देवता कहा जाता है । शनिदेव के नियमों का जो उलंघन करेगा उसको सतप्रतिसत सजा मिलेगी। जो व्यक्ति ध्रूत है । बात-बात पर झूठ बोलते है उनको निश्चित ही सजा मिलेगा इस सपने के बाद आपको ध्यान रखना है की आप झूठ कम से कम बोले ।

अच्छाई के लिए बोला गया झूठ बुरा नहीं होता है- एक गाँव में एक ऋषि रहा करते है। वो ऋषि सारे गाँव को उपदेश दिया करते थे। इन महात्मा की गाँव वालों पर इतना प्रभाव था की गाँव का कोई भी व्यक्ति झूठ नहीं बोलता था। एक बार ऋषि मूनी गाँव वालों को आदेश से रहे थे। तभी किसी ने आकार सूचना दी की गुरुदेव गाँव वालों को जल्दी से छूपा दो डाकू आने वाले है। सारे गाँव वाले एक कौवे में छूप गए ।

जब डाकुओं ने महात्मा जी गाँव का रास्ता पूछा तो महात्मा ने उन्हे गलत रास्ते पर भेज दिया। डाकू जाने के बाद गाव वालों ने महात्मा जी पूछा की आप सभी को सत्य बोलने का उपदेश देते है और आप स्वनय झूठ बोलते है। तो महात्मा जी ने गाव वालों को समझाया की अगर में इस स्थिति मे सच बोलता तो आप लोगों की जान जा सकती है। लोगो की भलाई के लिए बोला गया झूठ, झूठ नहीं कहलाता है।

महान कौवा काकभुशुंडी जी की कथा-

हामरे शास्त्रों में पक्षियों में सबसे बड़ा राम भक्ति कौवे को बताया गया है। इसके पीछे एक पौराणिक कथा है । प्राचीन युग में एक लोमेश नाम के ऋषि हुआ करते थे। वो हर रोज भगवान नारायण की कथा सुनाया करते थे। उनकी कथा सुनने के लिए लोग दूर-दूर से चलकर आते थे। कथा सुनने वालों में से एक व्यक्ति बहुत ही उदण्डी था परंतु वह भगवान शिव का परम भक्त था। जब लोमेश जी महाराज विष्णु भगवान की कथा सुनाया करते थे।  तब उस व्यक्ति के मन में केवल भगवान शिव के लिए ही आदर था और वह भगवान विष्णु जी की कथा को संदेहपूरक सुनता था ।

क्योकि ये तो साधारण सी बात है की जब तक हम धर्म के मूल को नहीं समझते तब तक मन में संदेह बना रहता है। जब मन में संदेह चल रहा होता है तो हम कथा को समर्पित भाव से नहीं सुनते और हमारे मन में कई तरह की तर्क-वितर्क चलते रहते है। उस प्रकार उस व्यक्ति के मन में भी कथा को लेकर दिमाग में तर्क चल रहे थे। जिसके चलते वह बार-बार लोमेश ऋषि से तर्क वितर्क करता है।

वह तर्क के साथ वितर्क भी करने लगा। जब भी कथा शूरु होती फिर से नए सवाल लेकर आ जाता है। इस प्रकार वह घंटों से कथा आगे नहीं बढ्ने दे रहा था। तभी लोमेश ऋषि को क्रोध आ जाता है और वह क्रोधवस उसे श्राप दे देते है की कितने समय से क्या कांव-कांव कर रहा है तू अगले जन्म में कौवे की योनी में जन्म लेगा ।

इस श्राप के बाद व्ह व्यक्ति एकदम शांत हो जाता है और बिना कुछ सवाल पूछे घंटों तक कथा सुनता है । लोमेश ऋषि देखते है की इन सेंकड़ों लोगो में से कोई स्वला नहीं पूछ रहे है । फिर लोमेश ऋषि को अपने श्राप पर पछतावा होता है । आखिर गुरु से शिष्य स्वाल नहीं पूछेंगे तो कौन पूछेगा ।

बिचारों को बेवजह ही कठोर दंड दे दिया । फिर उसे ठकार पूछते है की मैंने तेरे को बिना किसी कारण कठोर दंड दे दिया और तुमको बिलकुल भी बुरा नहीं लगा और तुम कई घंटों से कथा सुन रहे हो । तब उस व्यक्ति ने ऐसा जवाब दिया की लोमेश ऋषि ने उसे आशीर्वाद तक दे दिया है। उस व्यक्ति ने कहा की जो होता है प्रभु की इच्छा से होता है इसमे आपका कोई दोष नहीं है ।

उसे आशीर्वाद दे दिया की अगले जन्म में तुमको प्रभु की अपार भक्ति प्राप्त होगी। तुम अगले जन्म में रामभक्त बनोगे और तुमको भगवान राम का सानिध्य प्रपट  होगा उयर तूम काक्भुशुडीजी नाम से प्रसिद होगे और तुम्हारी प्रजाति के पक्षियों को रामभक्त का दर्जा मिलेगा ।

सपने में कौवे को डरावनी आवाज निकालते देखना Listening crow irritating voice in dreams

कौवे की आवाज कोयल की तुलना में बहुत ज्यादा करकस होती है। इसलिए कौवे की आवाज कोई नहीं सुनना चाहता है । हर कोई कोयल की आवाज ही सुनना चाहता है । क्योकि दोस्तों बहुत सारे कवियों ने कोयल पर की कवितायें लिखी है कोयल पर ही गीत लिखे है। इस प्रकार कोयल को कुयवे की तुलना मैं राजा सिद् कर दिया है । लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी की कोयल को किसी भगवान का सनिधय प्राप्त नहीं हुआ है।

लेकिन कौवे को भगवान श्री राम का सानिधय प्राप्त हुआ है। भगवान श्री राम को बचपन से लेकर वनवास तक कौवे का सानिधय मिला है। इसलिए आपने देखा होगा की श्राद पक्ष के अंदर कोई भी व्यक्ति कोयल का सत्कार नहीं करता है । सभी लोग कौवे का सत्कार करते है। कौवे का राजा काक भुशुंडी था जिन्होंगे गरुड जो को रामायण सुनाई थी ।

सकून शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर की मुंडेर पर कौवा बोल रहा है तो ये किसी मेहमान आगमन का संकेत देता है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में कौवा दिखाई देता हिय तो ये सपना किसी बड़ी मूषिबत को आमंत्रित करता है। अगर आपके घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा है तो इस सपने के बाद  उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ सकती है।

यदि सपने में आप बोलते हुए कौवे को भागा देते है तो और साथ मैं राम का सुमिरन करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है । हो सकता है की अचानक से आप पर भगवान कुबेर की कृपया हो जाये। ऐसा माना गया है की इस प्रकार के सपने आने पर आप इस सपने को सभी के साथ शेर कर देना चाहिए। ताकी आप पर इस सपने का बुरा प्रभाव ना पड़े सके।

सपने में कौवे को मारना Killing crow in dreams

सपने में यदि आप कौसे को मारते हुए दिखाई देते है तो ये सपना देखने में भला अशुभ लगता हो लेकीन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी उपलब्धि या बडी सफलता मिलने वाई है। आपके शत्रु बहुत ही जलदी आपसे हार मान लेंगे।

इस सपने के बाद आप्के दुश्मनों के सीने में जल रही बदले की आग ठंडी हो जाएगी। उसके मानसिक विचारों में बहुत बड़ा परिवर्तन आयेगा। जिन गलत आदतों को आप वर्षो से छोडना चाहते है इस सपने के बाद वो आदत अपने आप ही छूट जाएगी। अतः ये सपना हम में सुधार होने का संकेत देता है।

सपने में कौवे को आसमान में उड़ते हुए देखना dreaming of crow flying in dreams

दोस्तों अगर आपके दादाजी इस दुनिया में नहीं रहे और आपको सपने में खुले आसमान में उड़ता हुआ एक काला कौवा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके मृत परिवर्जन की आत्मा एकदम शांत है । उनकी आत्मा को शांती मिल गई है । आपके परिवारजन स्वर्ग में बहुत खुश है । आप उनके आशीर्वाद से सुख की ज़िंदगी जीएंगे । इस सपने के बाद आपको शनिदेव अच्छा लाभ देंगे । अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

यदी सपने में कौवा आपकी तरफ उड़ता हुआ आ रहा है तो ओ आपको शनि ग्रह की दशा झेलनी पड़ सकती है। इस सपने के बाद अगर आप सही राह पर चलकर काम करते है तो आपको शनिदेव की तरफ से लाभ मिलेगा और आपको कानूनी सफलता भी मिलेगी। स्वास्थय में सुधार के साथ –साथ आपको आत्मिक शांती मिलेगी । इसके अलावा आपको आध्यात्मिक सुख की भी अनुभूती होगी।

सपने में कौवे को देखना निम्न संकेत देता है-

परिवार की सभी जरूरतों को पूरी करने का संकेत

आगर सपने में आप देखते है की आप किसी काले कौआ  को अपने हाथो से पकड़ रहे है तो ये सपना शास्त्रों के अनूसार शुभ संकेत माना जाता है ये अपना बताता ही की आने वाले समय में आपकी और आपके परिवार की सभी जरूरतें पूरी हो जाएगी ।

दुर्घटना में शामिल होने का संकेत

सपने में अगर कोई कौआ  आपके घर से कुछ खाने की चीज चुराके ले जाता है तो ये सपना अशुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना दर्शाता है की आगामी दिनों में आप किसी दुर्घटना में शामिल होने वाले है या सपने में कौआ देखना इस बात का भी संकेत करता है की आप पर कुछ बुरे इल्जाम लग्ने वाले है ।

मर्त्यु का संकेत देना

मित्रों सपने में अगर आप किसी कौवे को किसी डरावनी आवाज निकालते हुए देखते है या हम देखते है की हमारे आस-पास कोई भी इनसान ,कुता बिल्ली या कौआ  दो रोते हुए देखना मौत का संकेत माना जाता है ,।

गलत रास्ते पर जाने का संकेत

सपने में अगर आप किसी कौआ  के पीछे जा रहे है तो ये सपना आपके शुभ संकेत को नहीं बताता है ये बुरे संकेतो को दर्शाता है की आप आगामी दिनों में आप किसकी गलत रास्ते पर जा सकते है।

समस्या के समाधान का संकेत

स्व्पन मैं अगर आप किसी कौआ आसमान में उड़ते हुए देखते हा तो ये सपना आपकी समस्या से निजाते पाने के संकेत को दर्शाता है आप अगर बहुत बड़ी समस्या में फंसे है और अगर आपको सपने में किसी कौवे का आसमान में उड़ते हुए दिखाई देना समस्या के समाधान का संकेत देता है ।

बुराई का संकेत

आप को इस प्रकार का सपना आता है जिसमे आप देखते है की कोई कौआ  बार-बार ऊपर से नीचे उड़ रहा है तो ये सपना आपके लिए बुराई को पनपने का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका कुछ बुरा होने वाला है ।

लाभ का संकेत

अगर सपने में किस कौआ  हो हर वक़्त अपने साथ देखते है जैसे आप कही भी जारे है तो कौआ  आपके साथ जाता है तो ये सपना शुभ और लाभ प्रापती का संकेत देता है

सपने में आग देखने का क्या अर्थ होता है जानें

कौआ रिस्तों में दरार का संकेत

दोस्तों आप की शादी नहीं हुई है और आप अभी कूवारे है और आपको सपने में कोई कौआ  दिखाई देता है औवा आपकी तरफ टकटकी लगाकर लगातार आपको देख रहा है तो ये सपना आपके लिए एक दुर्भाग्य के संकेत का आगमन करता है की आने वाले दिनों में आपकी girlfriend आपसे नाराज होने वाली है और ये नाराजगी अगर लंबी चली तो आने वाले दिनों में आपका उनसे breckup हो जाएगा , इस प्रकार ये सपना आपके रिसते टूट जाने का संकेत देता है,

आपको ये सपना आ जाता है आपको अपने साथी की हर एक छोटी –से खवाहिस का ध्यान रखना चाहिए ,अगर आपकी प्रेमिका आपसे रूठ गई है तो आपको अपनी प्रमिका को प्यार से माना लेना चाहिए आप इस चक्रर में रह जाओगे की पहले वो मेरे को मनाएगी की गलती उसकी थी इस चकर में जा फसे आपने रिस्ते को बचाना आपके हाथ में है ।

सपने में कौवे को पानी पीते हुए देखना Crow drinking water in dreams

यदि आप सपने मेन पाइवे को पानी पीते हुए देखते हैट ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। इस सपए का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपनी चतुराई से आगे बढ्ने वाले है। आप शारीरिक मेहनत से ज्यादा चतुराई करेंगे तो निश्चित ही आगे बढ़ेंगे। जिस प्रकार कौवा अपनी चतुराई से बड़े-बड़े काम कर लेगा है।/ उसी प्रकार भविष्य में आप अपनी चतुराई से असंभव दिखने वाले काम को भी संभव कर लेंगे।

क्योकि अनुभव आपको एक सीमा तक लेकर जाएगा इसके बाद आपकी चतुराई ही काम करेगी। आपके अंदर बुद्धि है आपको बस इसका उपयोग करना है । दोस्तों मेहनत करने के बाद भी आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है तो इस सपने के बाद आपको अपनी मेहनत की दिशा को मोड़ना होगा। क्योकि ज्योति शस्त्र के अनुसार मेहनत में विकार होने का संकेत देता । इस सपने के बाद आपको शनिदेव की पूजा करनी होगी। ताकी आपकी क्षीण हुई शक्तियाँ फिर से जागृत हो जाए।

अविवाहित द्वारा सपने में कौवा देखना

अगर आप एक कुवरी लड़की है और आप भी एक अच्छे जीवन साथी की चाहत रखती है और आप को अगर सपने में कौआ दिखाई देता है कौआ  आपकी तरफ देखकर और ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगा रहा है तो ये सपना अपने सपनों को बिखरने का संकेत देता है ये सपना आ जाता है तो आपके शादी से संबंधी सपनों का चकनाचूर होने वाला है ये सपना इस बात की और सनके करता है की आपकी शादी जल्दी बाजी में होने वाली है और आपका होने वाला पती बड़ा ही दुर्बल,बीमार और कमजोर मिलने वाला है की आपको एकस्सा पाती मिलेगा को अच्छी तरह अपने आप की भी देखभाल नहीं कर पाएगा तो आपकी क्या देखभाल कर पाएगा,

अगर सपना आ ही जाये तो आपको इस सपने के प्रभाव को कम करने के लिए आपको हर रोज शुबह-सुबह उठकर और नहा धोकर एक छोटी लोटी पानी की लेकर एक पीपल के पेड़ को चढ़ा दे जिससे भोले शंकर की कृपा से उस सपने का प्रभाव कम हो जाएगा और आपको एक सुंदर और आपने अपने मन में बनाई हुई छवि के अनुशार ही पाती मिलेगा।

सपने में व्यापारी को कौवा दिखाई देना

अगर आप एक व्यापारी है और आप सपने में किसी black and white कौवे को पंख फड़फड़ाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपके व्यापार में होने वाले नुक्सान और असफलताओं को दर्शाता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों आपको व्यापर में बड़ा घाटा लाग्ने वाला है और आप को इस घाटे के कारण दिवालिया भी होना पड़ सकता है, और आप रोटी तक के मोहताज हो सकते है तो इस प्रकार का सपना किसी व्यापरी की लिए सबसे बड़ा बुरा सपना माना जाता है ।

सपने में कौवे के पीछे जाना कैसा होता है? Sapne mein kauwe ke piche jana

एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुप्ता जी मेरा नाम राजेन्द्र चबरवाल है में दिल्ली के नवादा में रहता हूँ। में वर्तमान समय में एक MLM कंपनी में काम करता हूँ। कल हमारी ऑफिस पर चार क्लाइंट आए हुए थे। उन्हे हैंडल करते-करते हमे साम हो गई । में जब घर लौटकर आया तो रात के 11 बज रहे थे। कमरे पर आते ही मेरा आँख लग गई। तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है। की में एक जंगल से गुजर रहा था।

 तभी मेरे सामने एक कौवा बैठा हुआ दिखाई दिया। मेंने जब उसे देखा तो वो अजीब तरीके से बर्ताव करने लगा। तभी मेंने उस कौवे की आँखों में देखा तो मेरे को मासूमियत नजर आई । और वो कौवा अपनी आवाज के जरिये मेरे को बुलाने की कौशिश करता है। कौवा मेरे आगे-आगे चल रहा है और मेरें कौवे के पीछे-पीछे चल रहा हूँ । इस प्रकार लगभग में जगल के अंगार अंधेरी गुफोंऑ में प्रवेश करने लगा। में कौवे को बड़े ही ध्यान से देखा तो मेरे को महसूस हुआ की कौवा पहले की तुलना में चार गुना बड़ा हो गया है।

जब में गुफा के दरवाजे पर रुक गया तो कौवा मेरे को अंदर जाने के लिए संकेत देता है। लेकिन में अंदर नहीं जाता हूँ । जैसे में गुफा से वापिस मुड़ता हूँ कौवा ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगाने लगता है। तभी में वापिस तेज दौड़ता हूँ तो मर पीछे बहुत सारे कौवे उड़ने लगते है ।

एक कौवा मेरे को चोंच मारने ही वाला था। तभी मेरी आँख खुल जाती है। तभी मैंने अपने चारों और देखा तो कुछ नहीं दिखा। मैंने अपने आपको बेडरूम में सोया हुआ पाया । मेरा शरीर पसीने से तर था। तभी मैंने भगवान को ध्नयवाद दिया । की तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये केवल सपना मात्र ही था।

सर आप बताए की इस प्रकार के सपने का क्या अर्थ है। में सपने मेंने एक कौवे के चक्कर में आकार उसके पीछे-पीछे कैसे चला जाता हूँ। इस सपके का क्या अर्थ है जल्द से जल्द मेरे कमेंट का जवाब दें।

Ans- नमस्कार राजेन्द्र जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में जब किसी को कौवा दिखाई देता है तो व्यक्ति बहुत ज्यादा डर जाता है क्योकि हम कौवे को नकारात्मक शक्ति से जोड़कर देखते है । लेकिन दूसरी तरफ कौवा भगवान शरीर राम का सबसे प्रिय पक्षी में से एक रहा था। आपने सपने में देखा की आप एक कौवे के पीछे जा रहे है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे व्यक्ति के चंगुल में फसने वाले है जो आपको गलत रास्ते पर लेकर जायेगा । आपको कोई लोभ देकर आपको चालकी से बेवकूफ़ बना सकता है। अगर इस सपने के बाद आप शेर मार्केट या लौटरी जैसी गतिविधियों में स्क्रिय नहीं रहना चाहिए। नहीं तो आने वाले दिनों में आप पूर्ण रूप से बर्बाद हो सकते है।

सपने में कौवा पकड़ना Sapne mein kauwa pakadna

दोस्तों आप को सपना आता है की आप किसी खतरनाक काले कौवे को पकड़ने के लिए उसके पिच्छे जा रहे हो और आप इस कौआ  का पीछा करते करते काफी दूर निकाल जाते है और बड़ी महनत के बात आप उस काले कौवे को अपने हाथों में टाइट पकड़ लेते है तो इसका मतलब है की आप आपका प्र्तिद्वंदी आपसे थोड़ा ही आगे है और आपको बस थोड़ी सी और कौशिश करने की जरूरत है इस प्रकार कौशिश करके आप अपने compitater को हरा सकते है और उस प्र्तिद्वंदी को हरा सकते है ये सपना आपके अंदर एक जज्बा बरने का संकेत भी माना जा सकता है ये आपके अंदर की ताकत को जगाने का संकेत देता है ।

सपने में कौवा मारना Sapne mein kauwe ko marna

सपने में आप देखते है की आप किसी कौवे की पिटाई कर रहे है तो इसका मतलब है आपके लिए शुभ संकेत होत है ये सपना आपके लिए खुश खबरी लाने का संकेत देता है की कुछ ही समय में आपको खुश कबरी मिलने वाली है और आपके घर से बुरी ताकतों का खात्मा होने वाला और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने वाला है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए भाग्यशाली माना गया है , ये सपना आपको बुरे किस्मत से छुटकारा दिलाएगा।

सपने में कौवे को किसी चीज को चुराते देखना sapne mein crow ko chori karte dekhna

कौवा अगर आपकी कोई चीज चुराता है तो या आपके लिए देखने में भले अशुभ प्रतीत हो लेकिन ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार कौवे ने जब श्री रामचन्द्र जी के हाथ से रोटी का टुकड़ा चुरा लेता है तो उसे भगवान के दिव्य दर्शन होते है । और कौवे ने भगवान को टुकड़े के बहाने छूआ। ये उस कौवे का सौभाग्य था। यदि कोई वास्तविक जीवन में कोई कौवा आपकी कोई चीज चुरा लेता है तो उसे निश्चित ही गयान की प्रापती होती है। जिससे वह जीवन के वास्तविक मूल्यों से रूबरू हो जाता है और प्रभु की भक्ति में विलीन हो जाता है।

आपको दुनिया की सच्चाई के बारे में ज्ञान हो जाता है। इसके बाद आप दुनिया के किसी भी मायावी व्यक्ति से प्रभावित नहीं होगे और आप भोग विलाश वाली जिदंगी से परे हो जाएगे। आप किसी व्यक्ति को दूर से देखकर अनुमान लगा लेंगे की वो आपके पास किसलिये आ रहा है।

सपने में लाल मुह का बंदर क्या संकेत देता है

सपने में मरा हुआ कौवा देखना Sapne me mrit kauwa dekhna

अगर आपके दिन खराब चल रहे है हो और आपको सपना आ जाता है सपने में देखते है की आप किसी गाव् जा रहे होते है और रास्ते एक बड़े से पीपल के पेड़ के नीचे एकदम काला कौआ  मारा हुआ पड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक खुशी का प्रतीक माना जाता है ये सपना आपके आने दिनों को खुशी से बिताने का संकेत देता है

आपने जीतने दिन दुख में बिताए कोई बात नहीं आगे के दिन आपके खुशी से काटने वाले है आपके घर में ढेरे सारी खुशिया आने है और बुरे दिनों का खात्मा और अच्छे दिनी आने वाले है । इस सपने का फल आपको दस दिनों के अंदर मिलना शुरू हो जाएगा।

सपने में काला कौवा देखना Sapne mein kala kauwa dekhna

अगर आपको सपने में एकदार black लावा दिखाई देता है तो ये सपना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण संकेत माना जाता है क्योंकि काले कौवे को दुर्भाग्य का प्रतीक होता है ये सपना जिस आदमी या औरत को आता है उसका आगामी दिनों में आर्थिक नुकशान हो जाता है. साथ ही ये सपना आपके बुरे समय को भी दर्शाता है की आने वाले समय में आपके हाल आर्थिक दृस्ठी से बुरे होने वाला है।

सपने में कौवा और बिल्ली को देखना Seeing of a crow and a cat

 यदि आप सपने में कौवे और बिल्ली को मृत अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना आपका साफ़तला के बारे में बताता है जिसके चलते आपको एक साथ बहुत से लोगो का साथ मिलेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ खूब मान-सम्मना उयर शक्तियाँ मिलेगी।

सपने में कौवे को कुछ खाते हुए देखना Crwo eating something in dreams

नमस्कार दोस्तों आप सपने में एक कौवे को रोटी इत्यादी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके पूर्वज आपसे बहुत खुश होने वाले है । जिसके चलते आपको भविष्य में कुछ ऐसा  काम मिल सकता है जिससे आपको आर्थिक लाभ तो होगा । लेकिन इसके साथ ही आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। इस सपने के बाद आपको छत पर कौवों के लिए अनाज रोटी, गेहूं चावल और अनय खाने योग्य पदार्थ छत पर रखे । जरूरी नहीं की आप श्राद में कौवे को खाने को दें। आप अनय दिनों में भी दे  सकते है। इससे भगवान श्री रामचन्द्र जी खुश होंगे।

रामायण की एक पुराणिक कथा के अनुसार कौवा जानबूझकर भगवान शरीर राम चंद्र जी का जूठा खाने के लिए श्री राम के बाल रूप के साथ खेला करते थे। जब भगवान श्री राम छोटे बच्चे के रूप में थे तो कौवे ने उनके हाथ ए रोटी का टुकड़ा छीन लिया था।

रोटी का टुकड़ा छींटे ही भगवान का बाल स्वरूप रोने लग जाता है । तभी भगवान उस कौवे की पीछे चल जात है। जब कोई नहीं देख रहा होता है तब भगवान श्री राम ने कौवे को दिव्य दर्शन दिये ।

ईसी प्रकार अगर आप भी सच्चे मन से भगवान की भक्ति करते है तो निश्चित ही आपको भगवान दर्शन देते है ।

सपने में कौवे के बच्चे देखना Dream of crow kids

दोस्तों अगर आपको सपने में कौवे का बच्चा दिखाई देता हियातों ये सपना हमे इस बात की जानकारी देता है ई आने वाले दिनों में आपके परिवार में ऐसा व्यक्ति आएगा जो एक साथ आपके पूरे परिवार का ख्याल रखेगा । अगर आप सपने में देखते है की कोई कौवे के बच्चों को पकड़ रहा है तो आने वाले दिनों में आप अपने लक्षय से भटक सकते है । या आपको जानबूझकर कोई बडी हानी पहुंचा सकता है।

सपने में सफ़ेद कौवा देखना कैसा होता है Sapne me safed kauwa dekhna

दोस्तों अगर आपको सपने में सफ़ेद कौवा दिखाई देता है तो ये ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। सफ़ेद कौवा भागय जागने का संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको बहुत अच्छी खबर मिल सकती है। अगर आप आर्थिक परेशानी से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी। अगर आप कोई सरकारी या गैर सरकारी विभाग में काम कर रहे है तो इस सपने के बाद आप जल्द से जल्द अपनी मनपसंद नौकरी लग जाएगे। ऐसा माना जाता है की प्राचीन काल में कौए का रंग भी सफ़ेद था लेकिन किसी मुनी ने कौवे को श्राप दे दिया और कौवा काला हो गया।

सपने में उड़ता हुआ कौआ दिखाई देना Sapne mein udta kauwa dekhna

अगर काला कौआ  सपने में आपके सर के ऊपर उड़ता हौ और आपके ऊपर उड़ता-उड़ता आपसे सर के चरो और घूमने लगता है तो ये सपना ये आपके विरोधियों का सामना करने का संकेत देता है ये सपना दर्शाता है आने वाले दिनों आपकी किसी बात को लेकर आपकी भयनाक लड़ाई हो सकती है और अगर कवों की संख्या अगर ज्यादा है तो इसका मतलब है की आपके विरोधियों की संख्या बहुत ज्यादा होने वाली है ।

सपने में कौवे को जमीन खोदते हुए देखना क्या मतलब है Dreaming of crow digging the ground

सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने कौवे को जमीन खोदते हुए न देखा होगा। कौवा बहुत ही चतुर होता है। इसके साथ ही कौवे की याददास्त भी अछी होती है। आपने कई बार देखा होगा की जब कौवे का पेट भर जाता है। फिर भी खाना बच जाता है तो वह उस खाने को सुरक्शित जगह गड देता है तो आकी तंगी के समय इसका उपयोग किया जाये । बात करते है सपने की , आप सपने में देखते है की एक कौवा अपनी चोंच से जमीन खोद रहा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है।

ये सपना धन का सदुपयोग करने का संकेत देता है। की वर्तमान समय में आपके पास जो धन है उस धन को आप बाजार में इन्वेस्ट करने या उस पैसे की कोई जमीन खरीदकर रख दें। ताकी आने वाले दिनों में आपको इसकी अच्छी किम्मत मिल सके । तो दोस्तों इस सपने से आपको खुश होना चाहिए । क्योकि ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है ।

सपने में कौवा पालना Adopting crow in dreams

दोस्तों आपके दिमाग में सवाल आ रहा है की कौवा कौन पालता है। लोग तो कुत्ता, बिली, गाय खरगोस तोता और कबूतर पालते है जो घर की शोभा बढ़ते है । लेकिन दोस्तों ये सपने की दुनिया है । इसमे आपको किसी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता  है। आप सपन में देखते है की आपने अपने घर में पालतू पक्षी के रूप में कौवे को पाल रखा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके बच्चे की आयु में बढ़ोतरी होने वाली है। अगर आपका बच्चा बीमार चल रहा है। उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो जल्द ही आपके बच्चे की तबीयत में सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकता है।

अगर आप सपने में देखते है की आप कौवे के छोटे बच्चे को घर पर पालते है और वो बच्चा पालतू बन जाता है । तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप हर प्रकार की मूषिबत के लिए खुद को तैयार कर लेंगे। आप किसी भी परिस्थित में हार नहीं मानेंगे। एक तरफ ये सपना आपके सकारात्मक बदलाव होने का संकेत देता है । जबकि दूसरी तरफ ये सपना जीवन के संघर्षशील होने का संकेत भी देता है। इस सथित में आपको अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है ।

सपने में बहुत सारे कौवे देखना Sapne me bahut sare kauwe dekhna

यदि सपने में आप एक साथ बहुते सारे कौवों को देखते है और वे आपके आस-पास या आपके सर के ऊपर मंडरा रहे है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप चारों तरफ से दुश्मनों से घिरे हुए है। आपके साथ कुछ भी गलत हो सकता है।

आप लोग जिन लोगों को अपना समझ रहे थे वो सिर्फ आपको गिरने के मौके की तलाश में है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है आपके रिसतेदार आपको जानबूझकर ऐसी मूषिबत में डालेगे ताकी आप सार्वजनिक रूप से बदनाम हो जाये। तो इस सपने के बाद किसी भी प्रकार का काम करने से पहले अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग जरूर करें।

अगर आपकी सगाई या शादी तय हो चुकी है तो इस सपने के बाद आपके परिवार में ऐसी परिस्थिति बन सकती है जिसके चलते आपकी सगाई या शादी टूट सकती है। हो सकता है की आप पर को ऐसा गंभीर आरोग लग जाये ।

 जिसके बाद उस गलती के लिए आपके कोई उपाय ना हो । अगर बहुत सारे कौवे आपके सर पर गोल-गोल घूम रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर कई झूठे आरोप लग सकते है।

सपने में सर पर कौवा बैठना Sapne mein sar par kauwa dekhna

सपने में आप अपने शरीर के किसी भाग पर काले कौवे को बेठे देखते है यो इस सपने का अर्थ आपके लिए नकारात्मक संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने पलों में आपको कोई गंभीर बीमारी लाग्ने वाली और आप किस वाइरस वाली बीमारी के शिकार होने वाले है। इसके अलावा ये सपना आगामी दिनों में आने वाले संकटों को न्योता देता है ।

सपने में सर पर कौवे उड़ना

बहूत सारे काले कौवे अगर आपके सर के चारों और उड़ते हुए दिखाई देते है आप देखते ही की बहुत सारे कौवों का समूह आपके सर के चारों और उड़ते है और आप चरो और से कौवों ही कवों से बुरी तरह से घीरे हुए है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही परेसानी का संकेत देता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आपके और आपके पारिवारिक सम्बन्धों में कड़वाहट पैदा होने वाली है जिसके चलते आपकी लंबी नाराजगी हो सकती है ।

सपने में बार-बार कौवे दिखाई देना Seeing crows frequently in dreams

यदि आपको बार-बार एक ही प्रकार का सपना आता है जिसमे काला कौवा दिखाई देता है। या आपको सप्ताह में तीन या चार दिन कौवे से संबन्धित सपने आते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन संघशसील बनने वाला है । पहले जितना धन कमाने के लिए आपको डेढ़ गुनी मेहनत करनी पड सकती है।

अगर बार-बार सपने में कौवे सिर पर उड़ते हुए दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आपके घर में पित्र दोष भी हो सकता है। आप अपने दादा-दादी से पूछे की आप कौनसे पित्र को मनाया करते थे। क्या आज भी उस पित्र को मानते है। अगर आप पीतरजी महाराज को नहीं धोकते है तो आप तांत्रिक विधान के जरिये उनकी फिर से साथपना कीजिये । ताकी आपको बड़ी मूषिबत से छूटकरा मिल सके।  

सपने में कौवों का झुंड दिखाई देना Seeing herd of crows in dreams

यदि सपने में आपको एक साथ बहुत सारे कौवे झुड में बैठे हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता हिय। ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके चारों और नकारात्मक शक्तियाँ घूम रही है। ये आपके नकारात्मक होने का इंतजार कर रही है। जब कभी आप नकारात्मक होंगे आपके अंदर ये शक्ति प्रेवश कर जाएगी। इसके साथ ही आपका मनोबल टूट जाएगा और आप खुद को अकेला महसूस करने लग जाएगे। तो दोस्तों आप इस सपने के बाद अपने इष्ट देव की भक्ति करना प्रारम्भ कर दें ताकी आप पर नकारात्मक शक्ति प्रभावी ना हो ।

सपने में कौवे और कौवी को प्रेम करते देखना

यदि आप को सपने में एक कौवा एक कौवी पेड़ की डाल पर बैठे हुए दिखाई देते है। या आपस में चोंचों लड़ाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपके लिए खतरे का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ये सपना आपको सावधान करने का भी संकेत देता है।

जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप किसी काम को कल के लिए या ताले । जो काम आज संभव है उसे आज ही खतम करने की कौशिश करें। इस सपने के बुरे प्रभाव को खतम करने के लिए भोलेनाथ की पूजा अरचना करणी चाहिए।

सपने में कौवे की आवाज सुनना Sapne mein kauwe ka bolna

सपने में आप देखेते है की बहुत सारे कावे आपकी घर की दीवार पर बेठकर एक-साथ ज़ोरों से कांव-कांव करते हुए दिखी देते है तो ये सपना आपकी बुरी किस्मत को दर्शाता है की आपकी बुरी किस्मत चलने वाली है है यानि आपका समय खराब चलने वाला है लोग किसी संदेह के चलते हुए आपसे धीरे-धिरे दूर होने लगेंगे और आप से नफरत करने लगेंगे

इसके अलावा ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आप किसी एसी महिला के चक्कर में फसने वाले है जिसके इरादे बिलकुल ही गलत होंगे और उसके चक्र में आप अपना सारा पैसा उड़ाने वाले है।

सपने में पेड़ पर कौवा देखना Sapne mein kauwe ko ped par baithe dekhna

कोई काला कौआ  आपके घर के अंदर उगे हुए पेड़ पर बेठा है ज़ोर ज़ोर से कांव-कांव कर रहा है इस प्रकार का सपनो का अर्थ शुभ सही माना जाता है ये सपने आपके लिए अशुभ संकेत को प्रकट करते है ये सपने इस बात को आपको चेतावनी देता है की आने वाले समय में आपकी हालत बहुत खराब होने वाली है और आथिक मंदी आपको इस प्रकार से घेरने वाली है की आपकी मौत भूख और गरीबी की कारण होने वाली है ।

सपने में कौवे का जोड़ा देखना क्या मतलब है ?

दोस्तों अगर आपको सपने में कौवे का जोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस स्पनेके बाद आपके जीवन में एक साथ कई प्रकार की मूषिबत आ सकती है। अगर कौवे का जोड़ा एकदम शांत है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपको अपने जीवन साथ से उतना प्रेम नहीं मिलेगा जीतने की आप चाहत रखते थे। इस सपने के बाद आपके प्रेम में कमी देखने को मिलेगी।

अगर कौवे के जोड़े को कांव –कांव करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको कुछ रिसते सिर्फ परिवार वालों का मान रखने के लिए ही निभाने पड़ सकते है । इसके साथ ये भी बताता है की आपका जीवन साथी बहुत ही ज्यादा चतुर है। वो आपके हर जज़्बात का गलत फाइदा उठनता है। तो इस सपने के बाद आपको अपने शादी सुद्दा जीवन में प्यार भरने के लिए एक दूसरे को अधिक से अधिक समय देना पड़ेगा।

सपने में कौवे को मांस खाते हुए देखना Dream of crow eating mutton

दोस्तों कौवा सभी प्रकार की चीजों को कहता है। कौवा मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का खाना खाता है। अगर दोनों प्रकार का कहना मिलता है तो कौवा पहले मांसाहार को खाना पसंद करेगा। । अगर आप सपने में एक कौवे को अपने घर की छत पर बैठे हुए देखते है। आप छत पर बैठे हुए कौवे को बकरे का मांस खाते हुए देखते है।

या चोंच में मीट का टुकड़ा लिए हुए देखते है तो ये सपना आपको बहुत ज्यादा परेशान करने वाला है जिसके चलते आप जीवन से बहुत ज्यादा परेशान हो जाएगे । आपको किसी के साथ मजबूरी में रहना पड़ सकता है । अगर कौवा आपके घर के आँगन में बैठकर मीट खा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको किसी मजबूरी के साथ रहना पड़ सकता है ।

अगर सपने में एक कौवा मरे हुए जानवर पर बैठकर उसे नोच-नोचकर खा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में अप किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त हो सकते है। इसके साथ ही ये सपना चिंता में डूबने का संकेत भी देता है।

दोस्तों वैसे कौवे का नाम लेते है हमारे दिमाग में काले रंग का कौवा ही आता है। दोस्तों आपने कई कविताओं और व्यंग्यों में कोयल और कौवे के बारे में खूब सुना होगा। दोस्तों सफ़ेद और नीले और गुलाबी रंग के कौवे भी पाये जाते है। दोस्तों अगर हम कौवे की बात करें तो सीधी से बात है की हम काले कौवे की बात कर रहे है। आप सपने में एक काले कौवे को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना किसी बड़ी अनहोनी होने का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके घर परिवार में किसी को जान का खतरा हो सकता है। अगर आपके सर पर कौवे मंडरा रहे है तो ये सपना आपको खतरों से सावधान करने का काम करता है।

हम श्राद् पक्ष या गर्मियों के दिनों में कौवों के लिए पानी रख देते है। लेकिन सदियों और अनय दिनों में आप कौवों के लिए पानी नहीं रख्ते है। आप सपने में देखते है की एक कौवा आपके घर में आपके आपके पानी के मटके में चोंच डूबा देता है । तो देखने में ये सपना अशुभ प्रतीत होता है। लेकिन ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे दिन देखने को मिलेंगे। जिसके चलते हुए आपके हर काम में सुधार देखने को मिलेगा। आप जो भी नया काम शुरू करेंगे। आपको उस काम में कोई ना कोई नई सफलता देखने को अवशय ही मिलेगी।

आपको सपने में कौवों की लड़ाई दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना परिवार में कलेश बढ्ने का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आपके घर की शांती भंग हो जाएगी। अगर आपके घर में पहले से लड़ाई झगड़ा चल रहा होता है। उस दौरान आपको सपने में कौवों की लड़ाई दिखिया देती है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में किसी की मौत से संबन्धित सूचना सुनने को मिल सकती है।

सपने में घर में कौवा देखना Sapne mein ghar me kauwa aana

मित्रों सपने में आप किसी कौआ  को अपने घर में बेठे हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है हाँ ये अलग बात है की आपको थोड़ा सा कस्ट भी मिलने वाला है ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आपको आंपनी ज़िंदगी में पहले थोड़ा कास्ट करना पड़ेगा और उसके बात आप को सफलता मिल जाएगी और उस सफलता के लिए आप पुरुसकृत होने वाले है, इसके साथ-साथ ये सपना लंबी उम्र,शांति और आनंद आदि प्राप्त करने का संकेत देता है ।

सिर पर कौआ बैठने का सपना देखना

अगर सपने में हम किसी तीखी चोंच वाले कौआ  को अपने खुद के सर पर आराम से बेठे देखते है तो ये सपना आपके लिये सबसे बुरा संकेत माना जाता है ये सपना आपको एकदम लाचार बनाने का संकेत देता है ये सपना आपको ये संकेत देता है की आपको एसी बीमारी लाग्ने वाली है जिसके कारण आप पूरी जिंगी बेड पर लेटकर गुजारने वालें है ।

सपने में कौवा चोंच मारना Sapne mein kauwe ko chonch marte dekhna

आप अपने स्व्पन में देखते है की कई काला कौआ आपके सिर पर उड़ता-उड़ता आपको चोंच से जख्मी करने की कौशिश करता है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने करीबी रिसतेदारों या किस दोस्त से सबक शिखने वाले है जिसके कारण आपका कुछ बुरा  होने से बच्छ जाएगा।

इसके अलावा ये सपना आपको बुरी आदत को छुटाने की याद दिलाता है की आपको बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए नहीं तो आपको बुरा नुकसान हो जाएगा।

कौवे को चोंच में कुछ दबाये हुए देखना

आपके सपने में आप देखते है की एक काला सा कौआ  अचानक आपके दरवाजे पर बेठ जाता है आप देखते है की उस काले कौवे ने अपनी चोंच में कुछ दबा रखा है तो ये सपना किसी बुरी आपदा आने का संकेत करता  है कीकुछ ही पलों में आप पर कोई बुरी आपदा आने वाली है,इस बुरी आपदा के चलते-चलते आपका बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है ।

क्या सपने में सगाई टूटना अशुभ होता है

कौआ को रोड पार करते हुए देखना

आप किसी यात्रा पर जा रहे है और आपने कुछ समय के लियी अपनी गाड़ी थाम दी और अचानक एक कला कौआ  आता है और अचानक पैदल चलकर आपकी गाड़ी को क्रोसा कर जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को लता है ये सपना आपके लिए चेतावनी को दर्शाता है ये इस बात को दर्शाता है की आने वाली कुछ मिंट में आपके साथ कुछ दुर्घटना होने वाली है।

दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपको कुछ सेकंड गाड़ी से नीचे उतरे और फिरसे उस गाड़ी में बेठ जाये जिससे आपकी बुरी घड़ी निकाल जाएगी और वापिश शुभ घड़ी की शुरुआत हो जाएगी।

सपने में कौवे का पंख देखना Sapne mein kauwe ke pankh dekhna

कौआ  का पंख देखना बहुत बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है अगर इस प्रकार का सपना हमको आ जाता है तो ये सपने संदेह की भावना को दर्शाता है संदाह के चलते आपके दोस्त आपको छोड़ सनकते है

आपको दोस्तों को कुछ गलत फहमी हो सकती है जिसके कारण आपेके दोस्त आपसे नफरत करने लग जाएगे , शुभा और अशुभ सावपनशास्त्रों में प्र्तिकात्मक अर्थों पर निर्भर करता है ।

सपने में आधी रात को कौवा दिखाई देना Seeing crow in midnight in dreams

आपको सपना आता है जिसमे आधी रात को काला कौवा दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी गंभीर बीमारी हो सकती है जिसके बारे में आपने विचार तक नहीं किया था । अगर आप स्वस्थ चल रहे है और तभी आपको इस प्क्रर का सपना आता है तो आपको इस सपने से सतर्क हो जाना चाहिए।

ताकी आप बड़ी बीमारी से बच सके। अगर आप को देखकर कौवा कांव-कांव कर रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप लगातार कुसंगती की और जाने लगेंगे। आपके मन मैं ऐसे बुरे विचार आने लग जाएगे जो आपके लिए मादक पदार्थ की तरह काम करेगे। आप करना कुछ और चाहेंगे और हो जाएगा कुछ और। इस प्रकार ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है।

सपने में गर्भवती महिलाओं को कौवा दिखाई देना Pregnant women seeing crow in dreams

यदि सपने में किसी गर्भवती महिला को कौवा दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप को भविष्य में जो भी संतान प्राप्त होने वाली है। को किसी ना किसी रूप में आपके पूर्वज ही हाँगे। यानी आपके पूर्वज ही दूसरा जन्म लेकर आपके घर में होंगे। वैसे ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योकि हम अपने वृदजनों को कभी खोना नहीं चाहते है।

अगर वो फिर से किसी ना किसी रूप में हमारे पासा वापिस आ जाते है। तो हमारी खुशी का क्या ठिकाना है। इस सपने के बाद जो आपका बच्चा होगा वो चालक चतुर अरु राम भक्त होगा। जिसके परिवार में आते है ही आपके पूरे परिवार में नयापन आ जाएगा ।  

अगर एक कौवा गर्भवती महिला के पेट पर चोंच मरने की कौशिश करता है तो इसका अर्थ है की आपको यात्रा से संबन्धित हानी होने वाली है। अगर आप किसी यात्रा के बारे में प्लान बना रहे है तो आपको इस प्रकार के  पालन को निरस्त कर देना चाहिए।

नीम देखना

बर्फी देखना

कुत्ता देखना

सपने में कौवे को आपस में लड़ते हुए देखना Dreaming of crow fighting with each other

यदि आप सपने में एक साथ बहुत सारे कौवों को लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसके चलते आपको जान-माल की हानी होगी। इस सपने के बाद अगर आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने में सफल हो जाते है तो आप बड़े नुसकान से बच सकते है।

 अगर आप एक विवाहित इंसान है तो आने वाले दिनों में आपका अपने साथी के साथ विवाद हो सकता है । आप किसी की बात मानने से पहले उसकी सत्यता को अवशय परखें। आप बिना आँख के देखे टूसरे की बातें मानते है तो भविष्य में आपका घर उजड जाएगा।

कौआ देखना आकर्षण का रिस्ता

सपने में अगर आप किसी कौआ  को देखते है तो ये सपना आपके किसी के साथ रिस्ता होने के संकेत को दर्शाता है इस इस बात का संकेत करता है की ये रिस्ता केवल आकर्षण पर आधारित होगा इस प्रकार के रिसते में आप माएँ और आपके किसी साथी में भावनाओं का अभाव होने वाला है,जिस प्रकार आप हमारे आस पास बहुत से एसे लोग है जिनके साथ हमारा हाय बाय का रिस्ता नाम मात्र ही होता है।

वो हमारे सामान्य दोस्त होते है हमे उनसे ज्यादा लगाव नहीं होता है उन दोस्तों के प्रती हमारी भावना बिकुल ही नहीं जुड़ी होती है।

दो दोस्तों इस प्रकार सपने में हमे कौआ दिख जाता है तो इसका मतलब है की आनने वाले समय में आपका किसी के साथ रिस्ता बनने वाला है हा इस रिस्ते मे भावनाए नहीं होगी ।

सपने में उड़ता कौवा देखना Sapne mein kauwe ko udte dekhna

सपने में आप देखते है की आप काले कौआ  को उडा रहे है ये सपना आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण महत्व रखता है ये सपना अपने प्रेमी,प्रेमैका,या साथी के रूप में चुनने की इच्छा को संकेत करता है । आप एक एसे वयक्ति से मिलने जा रहे है जो आगामी दिनों में आपका जीवन साथी या आपका प्रेमी बनने वाला है

सपने में कौवे को आपके साथ देखना Dreaming crow with yourself

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागर है हमारे ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है की सपने में कौवे को अपने साथ देखना कैसा होता है। आप सपने में देखते है की अकुवा आपके साथ एक पालतू पक्षी तरह रहता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी सफलता मिलने वली है।

 अगर लंबे समय से आप परेशानी से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी वो परेशानी एकदम से खतम हो जाएगी। अगर आप बेरोजगार है तो इस सपने के बाद आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो रोजगार दिला सकता है।

सपने में कौवे को पानी में भीगते हुए देखना कैसा होता है? Sapne me kauwe ka pani me bhigna

यदि आप सपने में एक कौवे को बारिश में भीगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना गया है। ये सपना तत्काल बारिश होने का संकेत देता है । अगर आप एक किसान है तो इस सपने के बाद आपके खेतों में बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। अगर आप कौवे के साथ पानी में भीग रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले वाले दिनों में आपको सरकारी योजना का लाभ मिलने वाला है।

सपने में कौवे का घोसला तोड़ना Distroying crows nest in dreams

दोस्तों किसी इंसान या जानवर को बिना किसी कारण परेशान करना पाप मना जाता है। अगर कोई पक्षी आपके घर में घोसला डाल लेता है तो आपको उस घोसले को किसी सुरक्शित जगह पर रख देना चाहिए। आप सपने में देखते है की आप किसी कौवे का घोसला जानबूझकर तोड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत होता है।

ये सपना बताता है की जल्द ही आपके छोटे भाई-बहिन या छोटे बच्चों के साथ कुछ गलत होने वाला है। आपको इस सपने के बाद अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर आपने अपने बच्चों को चलाने के लिए साधन दे रखे है तो इस सपने के बाद आप उन पर पूरी नजर रखें ।

अगर आप कोई काम कर रहे है तभी गलती से आपके हाथों से कौवे का घोसला टूट जाता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा हो सकता है। जिसके बारे में आपने सोचा तक नहीं था । हो सकता है की आपको कोई एसी समस्या आ जाये जो किसी को बताने लायक ना हो।

सपने में कौवे का घोसला देखना क्या मतलब है? Dream of crow nest Hindu

अगर आपको सपने में कौवे का घोसला दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए किसी शुभ समाचार से कम नहीं माना जाता है। इसके चलते आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। अगर आप कौवे के घोसले में बच्चे या अंडे देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार में कोई छोटा बच्चा कदम रखा सकता है। अगर यही सपना कोई निःसंतान स्त्री देखती है तो इस सपने के बाद उसे भी अपने पूर्वजों के आशीर्वाद से संतान की प्रापती हो सकती है। इस सपने के बाद आपके पाने पूर्वजों को याद करते हुए उनका स्वागत के लिए विशेष पूजा रखनी चाहिए ।

सपने में कौवे को घर की छत पर देखना

अगर आप सपने में कौए को घर की छत पर डेकथे अहती ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आप उनकी आत्मा से दूर हो गए है। आप उनको लगभग भुला चुके है। तो इस सपने के बाद आप अपने काम के साथ-साथ अपने पित्रों को भी याद करना ताकी उनको वास्तविक खुशियाँ मिलती रहे और आपके पूर्वजों का आप पर आशीर्वाद बना रहे। अगर आपके घर में कलेश जैसी स्थिति बनी रहती है। छोटे बच्चहे बड़ों का कहना नहीं मान रहे है तो इस सपन एके बाद आपको भगवर्न शेरीर राम का पाठ करवाना चाहिए। ताकी आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो सके।

सपने में कौवा आपको देख रहा है Crow Staring you in dreams

आप सपने में देखते है की आप अपने घर में बैठे है और कौवा आपको एक नजर से देख रहा है। जैसे कौवे ने आपको पहचान लिया तो ये सपना आपना बताता है की वर्तमान समय में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपसे सहायता की उम्मीद करेगा है। आप उस व्यक्ति सामने अंजान बनने की कौशिश ना करें । इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आप किसी को झूठे वादे ना करें। हो सकता है की भगवान किसी ना किसी रूप में आकार परीक्षा ले सकते है। अगर आप किसी को कुछ नहीं दे सकते है तो भूलकर किसी जरूरतमन्द का अपमान ना करें। नहीं तो आपके बुरे दिन शुरू हो सकते है । अतः ये सपना हमारे लिए एक चेतावनी का काम करता है ।

कौआ मौत के खिलाफ एक चेतावनी

सपने में आप अगर आप किसी कौआ को देख लेते है तो ये कौआ आपके जीवन में मौत के संकेत की और इशारा करता है की आने वाली समय में आपकी मौत होने वाली है।

इसके अलावा कौआ  का सपना आपकी चालाकी और ज्ञान का प्रतीक भी माना जाता है ये माना जाता है की अगर सपने में आप ने कौआ  को देख लिया तो आप आने वाले दिनों में च्तूर बनने वाले है और आपको कोई भी धोका नहीं दे पाएगा

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में कौआ देखना कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताए और आपको पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भेजें ताकि वह भी अपने स्व्पन के सही अर्थ का पता लगा सके, और दोस्तों आपको भी किसी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स में लिखे धन्यवाद दोस्तों

View Comments (100)

  • Dear@Gajanand Ji Maine Aaj subaha ek sapna dekha ki kauwa mere shir pe baitha tha magar maine aye bhi dekha achanak se kauwa aaya toh maine apne shir pe hath rakhdiya or oh uper se baith gaya pls mujhe is sapne ka matlab bataie or sath sath ish dosh ko kaishe hataiya jaaye pls help me.

    • आपको घबराने की जरूरत नहीं है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आपको संकटों से जल्द ही निजात मिलेगी और आपके ऊपर आने वाले संकट के बादल भी हट गए है ।

  • Hii sir mujhe kauwe ka Sapna dopahar me aaya tha jisme kauwe ka jhund aur ek kauwa baitha tha ..is sapne ka kya mtlb hai??

    • कौए का झुंड आकर आपके घर पर बैठता है तो समझिएगा की घर के मालिक पर विपत्ति आने वाली है।

  • Gajanand ji...
    Maine saoba dekha ki ek kaala kawwa mere bhai ki beti...jo ki 5 saal ki hai uske sir pe baitha hai....fir wo udd gaya....bahut chintaa mei hu...kripya is sapne ka arth bataayein...aaj der se neend khuli...yeh sapna subah lagbhag 7:30 baje ka hai

    • अगर कौआ किसी व्य़क्ति के सर पर बैठ जाता है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का मान-सम्मान खोने वाला है।