X

सपने में खाना खाने के 45 अर्थ sapne me khana khana

आज हम सपने में खाना खाना देखने के बारे में बात कनेंगे, आप सपने में देखते है की आप खाना खा रहे है, लेकिन आपको ये नहीं पता है। आप खाने में क्या क्या खा रहे है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत करता है की आप आने वाले समय में आप एक स्वस्थ जीवन जीने वाले है। अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे है उस स्थिति में आपको यह सपना आ जाता है जिसमे आप खाना खाते हुए दिखाई देते है,इसका अर्थ है की जल्द ही मेहआपको बीमारी से निजात मिलने वाली है । इसके अलावा अगर एक स्वस्थ इंसान को ये सपना आ जाता है जिसमे वह अपने आपको भोजन करते हुए देखता है लेकिन ये नहीं दिखाई देता है की भोजन में क्या खा रहा है तो इसका मतलब है की उसको भविष्य में कोई भी बड़ी बीमारी नहीं लगेगी। अगर सपने में आपको दिखाई देता है की आप क्या खा रहे है तो उसके अलग-अलग अर्थ होते है अगर सपने में खाना खाना देखने के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो पोस्ट को पूरी पढें-

सपने में अकेले खाना खाना देखना sapne me khana khana

सपने में देखते है की आप केवल अकेले ही खाना खाने बैठे है तो ये सपना आपके लिए बुरे संकेतों को दर्शाता है,की जल्द ही आपके जीवन में मामूली सा नुकसान होने वाला है । जिसके चलते आपको असफलता का मूह देखना पड़ सकता है ।

सपने में मेहमानों के साथ भोजन करना देखना Dreaming of eating food with gust

आप सपने में देखते है की आप एक दावत पार्टी में जाये है या कई सारे मेहमानों को आप अपने घर में बुलाते है और बुलाने के बाद आप उंन मेहमानों के साथ बैठकर खाना खाते है,तो ये सपना आपके लिए दुर्भाग्य पूर्ण संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आने वाले है ।

कंपनी में खाना खाते देखना Eating food in a company

आप देखते है की आपके बॉस ने कंपनी में बहुत बड़ी दावत रखी है और आपकी पूरी family को इनवाइट क्या है और आप सभी परिवर्जन कंपनी में खानेया खाने जाते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना ईस बात का संकेत देता है की आपको अचानाक बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है अगर आपका प्यार खोया हुआ है तो वो भी कुछ ही समय मैं आपको मिलने वाला है तो ये सपना ईमानदारी और दोस्ती का प्रतीक माना जाता है ।

सपने में केला देखने का अर्थ जाने click here

सपने में आम खाना देखना शुभ या अशुभ जाने ।

सपने में अंगूर खाना क्या शुभ होता है ।

सपने में स्वाद और बेस्वाद खाना खाना Dreaming of eating some tasty and test less

यदि आप कुछ स्वादिष्ट भोजन खाने का सपना देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है आपके जीवना में बहुत सारी समस्याएँ एक साथ आने वाली है । और कुछ समय बाद सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा ।

इसके विपरीत अगर सपने में आप बेस्वाद खाना खाते है तो ये सपना आपके लिए बुरे संकेत को दर्शाता है की कुछ ही दिनों आप अपने जीवन से निराश होने वाले है। इस प्रकार आप देखते है की खाने में बहुत ज्यादा नमक है। जिसके कारण खाना बेस्वाद हो गया है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपको कोई बीमारी होने वाली है

सपने में भोजन की कमी होना Not having enough food to eat in dream meaning

आप सपने में देखते ही की आप कई दिनों से भूखे है,और आपने कई दिनों से कुछ नही खाया है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ।की आप अपने जीवन में जिस प्रकार का खाना खा रहे है वो आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा नुकशान पहुंचाने वाला है और आपके खाने में पोषक तत्वो की कमी है । वो भोजन आपकी जीभ के स्वाद के लिए अच्छा है लेकिन आपकी सेहत के लिए बहुत ज्यादा खराब है ।

सपने में बहुत ज्यादा खाना खाने का सपना देखना Dreaming of eating a lot of food

आप सपने में देखते है की आप के सामने बहुत बड़े-बड़े खाने के थाल भरे हुए है।और सपने में आप इन सभी थाल को चट कर जाते है। और फिर भी आपकी भूख शांत नहीं होती तो ये सपना अपने आपको नियंत्रण करने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है ।आपके अंदर शक्ती भरी पड़ी है आपके अंगार कामोतेज शक्ती बहुत ज्यादा है।आपको उस कामोशक्ती को नियंत्रण करने की जरूरत है तो ये सपना अपने आप पर नियंत्रण को दर्शाता है की  आपको अपने ऊपर नियनतरण करने की जरूरत है नहीं तो आपको इसका बहुत बड़ा हरजाना भूगत्ना पड़ेगा।

सपने में खाना गले में फंस जाना food stuck in your throat

सपने में देखते है की आपके गले में खाने का टुकड़े फस जाते हे तो ये सपना आपके लिए अपने आप का एनालाइसिस करणे का साकेत देता है। ये बताता है की आपके जीवन में कई सारी ऐसी चीजें है जिनहे आप स्वीकार नहीं करते लेकिन आप उनहे स्वीकार करने का केवल दिखावा कर रहे है । कहने का मतलब है की आपको झूठा दिखावा करने से बचने की जरूयत है आप झूठा दिखावा ना करें।

ये सपना इस बात को दढ़ाता है की जल्द ही अपने आप में बदलाव करे नहीं तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

भोजन के बड़े टुकड़ों को निगलने की कौशिश करना swallow a large chunk of food in dream

सपने में आप देखते है की आप भोजन की थाली पर बैठे है आप जल्दी-जल्दी खाना खा रहे है आप एक रोटी का एक ही निवाला कर रहे है।आपको पता होता है की आप एक रोटी एक साथ नहीं खा सकते है तो ये सपना इस बात का संकेत है की आप अपने जीवने में बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे है और आपके अंदर किसी काम को करने की क्षमता है उससे ज्यादा आप कर रहे है।और आप सही दिशा में काम नहीं कर रहे है तो ये सपना ये भी दर्शाता है की आप अपनी मेहनत को चेक करें और देखते की क्या में सही दिशा में कर रहा हूँ या नहीं ।

सपने में बच्चा हुआ खाना देखना Eating leftover food in dream

सपने में आप देखते है की आपने खाना खा लिया और खाना खाने के बाद बहुत सा खाना बच गया है तो ये सपना आपके जीवन के संबंध में जरूरी निर्णय लेने को दर्शाता है ये सपना दर्शाता है की आगामी जीवन में आप्क अपनी ज़िंदगी के बारे में बहुत बड़े-बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंग,। वो निर्णय आपके आगे के जीवन में खुशी और दुख का कारण बनेंगे ।

सपने में पूरी मेज खाने से भरी हुई देखना full fill table with food in dream

सपने में देखते है की आपके घर में लगी में बहुत सारे गुणवान पकवानो से भरी हुई है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शता है। की आने वाले दिनों में आपके घर में बहुत बड़ी खुसी आने वाली है। जिसके चलते आपके घर में कई important मेहमान आने वाले है वही खुसियों का कारण बनेंगे।

सपने में साँप का काटना क्या होता है ?

सपने में पासता खाना Eating pasta in dream meaning

आप एक सपने में देखते है की आप पासता को भोजन के रूप में खा रहे है तो इसका मलतब है की आपको और अधिक ऊर्जा की आवशकता है ।

अगर आप पासता के आकार पर बात करें तो

अगर कोहनी के आकार के पासता खाते है तो इसका मल्त्ब है की आपको अपनी ज़िंदगी पर खुद को ध्यान देने की जरूरत है ।

अगर screw के आकार के पासता खाने का मतलब है की आपकी ज़िंदगी में अभी कुछ पहलू है जो की आपके नियंत्रण से भी बाहर है ।

अगर पासता का आकार नूडल्स के आकार का होता है तो ये पासता उलझी हुई स्थिति का प्रतीक माना जाता है ।

पैनी आकार के पासता का भोजन करना आपके संकीर्न्ता के दृस्टिकोन को दर्शाता है ।

सपने में अंडे खाना dreaming of eating egg in dream

सपने में अंडे देखने या अंडे खाना का सपना प्रजनन क्षमता जन्म और आपकी रचनात्मक क्षमता का प्रटेक माना जाता है । आप सपने में अंडे को खुरच कर खाते है। तो इसका मतलब है की आप अपने नतीजो को सहन नहीं कर पा रहे है आपको अपने परिणामों के प्रती सहनशील होना जरूरी है ।

आपको सपने में अंडों से भरा हुआ घोसला दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों आपको खूब सारा लाभ मिलने वाला है। अंडे की size सामान्य अंडे से ज्यादा होती है तो इसका मतलब है की आपको मिलने वाला लाभ भी बहुत ज्यादा होने वाला है ।

अगर टूटे हुए अंडे आपकी नाजुक भावनाओं को दर्शाते है ये दर्शाते है की आप दिल से बहुत नरम इंसान है आपको थोड़ा कडक होने की जरूरत है ।

अगर आप एक चमकिल अंडे का सपना देखते है तो ये आपके लिए बहुत ज्यादा खुशी का प्रतीक माना जाता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर में कोई खुशी का महोल बनने वाला है ।

मछली को भोजन के रूप में खाते देखना Eating fish in dream meaning

अगर सपने में आप मछली खा रहे होते है तो ये सपना सामान्य आपकी मान्यताओं ,आद्यात्मिक ज्ञान,पोषण,सकारत्मक और नकारात्मक ऊर्जा व भागी का प्रतीक माना जाता है ।

अगर सपने में आप भोजन को पका रहे है तो इसका मतलब है की आप आदयातमीन भावनाओं और ज्ञान के साथ अपने नये अहसास को सामील कर रहे है ।

आप सपने में मछलियो की हड्डियों की गिनती कर रहे है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही ज्ञान की प्रापती होने वाली है और वो ज्ञान आद्यात्मिक होने वाला है ।

सपने में रोटी खाते देखना dreaming of eat bread in a dream

दोस्तों हम जानते है की जैसे जल जीवन का आधार है उसी प्रकार अन भी जीवन के लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है। अगर सपने में आपको देखते है की आप ताजा रोटी खा रहे है तो इसका मतलब है की आने वाले दिन आपके लिए शुभ साबित होने वाले है यानि कुछ ही दिनों में आपकी सभी इच्छाए पूरी होने वाली है ।

इसके विपरीत अगर आप देखते है की आप रोटी तो खाते है लेकिन आप जब रोटी खाते है तो आप  देखते है की वो रोटी होती है और आपको खाने में बहुत ज्यादा तकलीफ होती है उसको आप पानी के साथ खाते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है, तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके बुरे दिन आने वाले है।

सपने में कोरी रोटी आप अपने गेट के पास बैठकर खाते है। तो ये सपना आपके परिवार में मौत,हानी और आने ले संकटों का संकेत देता है की जल्द ही आपके परिवार में किसी जवान इंसान की मौत होने वाली है ।

सपने में फांसी खाना

सपने में मीट खाते देखना या विपरीत प्रकर्ती का खाना Eating meat in a dream

दोस्तों खाना किसको पसंद नहीं है सभी को है कोई शाकाहारी खाना खाता है तो कोई  मांसाहार खाना खाता है। कई आर्टिकल में हम देखते हे की मांसाहार करना शुभ संकेत होता है लेकिन दोस्तों उस सपने का रेफरेंस अलग होता है शुभ तभी होता है जब कोई व्यक्ती पहले से मांसाहार करता हो। कहने का मलतब है किसी मांसाहारी व्यक्ति को सपना आता है की वह सपने में मीट खा रहा है तो इसका मतलब है की आने वाला समय उस इंसान के लिए उत्तम होने वाला है । इसके विपरीत अगर आप एक शाकाहारी इंसान है माशाहर आपकी भोजन शैली से अलग है और उस स्थिति में आपको सपना आ जाता है की आप मासाहार का सेवन कर रहे है तो इसका मतलब आपके लिय शुभ संकेत नहीं माना जाता है।  शास्त्रों में ये भोजन इंसानी प्रवर्ती के विरुद्ध माना जाता है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप निरोगी से रोगी हो जाएँगे । तो इस प्रकार के सपने आने पर आप अपने आराध्य देव को याद करें और आप उन की मूर्ती पर जल तर्पण करने उनसे पिछले जन्मो के कर्मों के लिए माफी मांगे,और साथ-साथ पक्षियों को दाना खिलाये ताकि आप इन बुरे सपनों से बच सकें या इन बुरे सपनों का प्रभाव कम हो सके ।

सपने में आलू की सब्जी देखना spiritual meaning of potatoes in dreams

दोस्तों अगर सपने में हमको आलू दिखाई देते है तो मिल्लर के अनुसार ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है, ये सपना आपके लिए आने वाले समय में दुख का कारण बनेगा ,की आने वाले समय में आपके जीवन में दुखः दर्द और पीड़ा मिलने वाली है ।

इसके विपरीत सपने में आप आलू से बना हुआ भोजन खा रहे होते है। जैसे आलू की सब्जी,आलू के पराठे,आलू टिकया,आलू छोले,आलू भुजिया,आलू का हलवा आदि खा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होने वाला है की कुछ ही समय में आपकी तकदीर खुलने वाली है । जिसके दौरान आपके द्वारा बनाई बाई future प्लानिंग पुरी होने वाली है।

इसके विपरीत अगर आप सपने में आलू की फसल की खुदाई करते हुए दिखाई देते है। तो ये सपना संकेत देता है की आपके द्वारा बनाई गई सभी योजनायेँ सफल होने वाली है । अगर आपको खुदाई में बहुत बड़े-बड़े आलू मिलते हे तो इसका मतल्ब है की आपको आने वाले समय में व्यापारीक रूप से लाभ होने वाला है और आपका कारोबार पहले के मुक़ाबले कई गुना तक बढ्ने वाला है ।  

सपने में जहरीला खाना खाना देखना Dreaming of eating poisonous food

सपने में आप खाना खाते है और खाना खाते है आपको उल्टी हो जाती है। और बाद में आपको पता चलता है की खाना जहरीला था तो ये सपना आपके जीवन में बहुत सी चीजों से अवगत कनाने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत सारी आदतों का मिश्रण होने वाला है यानि आपकी आदतें ,व्यवहार,और आपके रिसते खराब होने वाले है।

तो दोस्तों ये सपना आपको संभल्ने का मौका देता है ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आप संभाल जाये नहीं तो आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव आ जाएँगे ।

सपने में पूड़ी खाना कैसा होता है Eat puri in dreams

दोस्तों अगर आप सपने में पूरी खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है । जिससे आपकी प्रसनता जुड़ी होगी, यानि सपने में आप खुद पूरी का भोजन खाते है तो इसका मतलब है की आपका भाग्य जागने वाला है और आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले है ।

अगर आप सपने में खीर-पूरी खाते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको आर्थिक लाभ पहुँचने वाला है जिसके चलते आपके आर्थिक जीवने में उनती होने उन्नती होने वाली है ।

सपने में जलेबी खाना देखना शुभ संकेत sapne mein jalebi khana

दोस्तों हमे पता है की जलेबी राष्ट्रीय मिठाई के रूप में जानी जाती है। इस संसार में ऐसा कोई भी नहीं है जिसको मिठाई पसंद नहीं है। जलेबी स्वास्थ्यप्रद होने के कारण बहुत ज्यादा प्रसिद है और ये जयादा महंगी भी नहीं है ।

और जब भी हमारे घर में कोई फंकशन होता है तो जलेबी बनती है । अगर सपने में आप जलेबी को भोजन के रूप में खाते हुए देखते है तो ये आपके लिए बहुत शुभ संकेत माना जाता है । अगर आपके जीवन में लंबे समय से कोई दुख चल रहा होता है तो इस सपने के बाद वो दुख खतम हो जाएगा और आपकी जीवन में खुशिया प्रवेश कर जाएगी ।

अगर सपने में आप जलेबी खाने की वजय देखते है की आपके घर में हलवाई बैठा है और बड़े की कड़ाहे में जलेबी बना रहा है तो इसका मतलब है की आपके घर में कोई बड़ा function होने वाला है ।

सपने में खाना खाना क्या है?

सपने में सलाद खाना शुभ संकेत है dreaming of eating salad

दोस्तों सपने में देखते है की आप भोजन के लिए किसी ढाबे में बैठे है और आपको भोजन के रूप में केवल सलाद ही खाने को मिलती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है ।

इसके अलावा अगर सपने में आप देखते है की आप अपने परिवारजनों के साथ मिलकर भोजन के साथ सलाद का रहे होते है तो इसका मलत्ब है की आने वाले दिनों में आपके कारोबार मे बढ़ोतरी होने वाली है,अगर आप व्यापारी है तो इसका मतलब है की आपके व्यापार में कई गुना इजाफा होने वाला है। और साथ-साथ आपका व्यापार भी बहुत बड़ा फैलने वाला है

सपने में तेरहवीं का खाना देखना

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में जब किसी बुजुर्ग की मौत होती है। तो उसका बारह दिन तक शोक किया जाता है। बारह दिनों तक उसके सारे कर्म कांड किए जाते है। ब्राह्मणों को भोजन करवाया जाता है। और तेरहवे दिन सभी लोगो को भोजन करवाया जाता है। जिसमे तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते है। आपको सपने में तेरहवीं का प्रोग्राम दिखाइ देता है । तो ये सपना आपके आर्थिक नुकसान को बताता है। अगर आप भी तेरहवि के खाने को खाते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसी घरेलू मूषिबत में फंस सकत है। जिसके बारे में आपने कल्पना तक नहीं की थी।

सपने में भंडार या लंगर में खाना खाना sapne me bhandara khana

दोस्तों हम देखते है की जब भी कोई मेला लगता है तो उस मेले में बहुत सारे भंडारे लगते है। जिसमें बहुत से लोग खाना खाते है । और खाना खाने वाले ज़्यादातर गरीब लोग ही होते है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने का ये मतलब नहीं होता होता है की आने वाले दिनों में आप गरीब बन जाओगे ।

दोस्तों इस सपने का मतलब कुछ उल्टा ही होता है ये सपना दर्शाता है की कुछ ही समय मैं आपकी दरिद्रता दूर होने वाली है। आप गरीब से अमीर बनने वाले है । अगर आप पहले से धनवान है तो आने वाले दिनों में आपके धन में कई गुना वर्धी होने वाली है और  आपके व्यापार में भी कई गुना तेजी आने वाली है ।

सपन में शराब पीते देखना Drinking in a dream

दोस्तों आप सपने में एक शराबी की भूमिका निभाते है। आप देखते है की आपके चारों तरह-तरह का खाना लगा हुआ है लेकिन आप खाना नहीं खा रहे हो आपको खाने के साथ शराब भी परोसी  जाती है । सपने में आप अपने चारों और बोतल रख रखी है जिससे आप बारी-बारी पैक बनाकर शराब पी रहे होते है । दो दोस्तो ये इस सपने से ऐसा लगता है की आगे जीवन में एक शराबी बनने वाले है । लेकिन ये बिलकुल ही उल्टा है ये सपना इस आपके लिए अचल संपती दिलाने का संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपको बिना मेहनत किए हुए बहुत सारी संपाती हाथ लाग्ने वाली है

सपने में रोटी गिरना या फेंकना Falling or throwing bread in the dream

हिन्दू धर्म में हर एक अन्न का दाना पूजनीय है हम अन का अपमान कभी नहीं करते है। दोस्तो इसेके चलते आप सपने में देखते है की आप किसी थाली में भोजन कर रहे होते है। अचानक आपके हाथ से थाली फिसल जाती है।  और थाली मेज से नीचे गिर जाती है तो इस सपने का मतलब है की आपको जल्द ही किसी विदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है जो की आपके लिए लाभदायक होगी। यानि अगर आपके हाथों से गलती से भोजन गिर जाता है तो इसका मतलब है की आने दिनों में आपको आर्थिक वर्धी वाली यात्रा करनी पड़ सकती है ।

सपने में अगर जानबूझकर आप खाने से  भारी हुई थाली को अपने हाथों से फेंक देते हो तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है । अगर आप धनवान इनसान है और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आप निर्धन इंसान बनने वाले है यानी सपने में आपने लक्ष्मी का अपमान किया है इसलिए आपको सजा मिलेगी । अगर आप पहले से निर्धन है तो इस सपने का अर्थ है की आप जल्द ही बेरोजगार होने वाले है ।

सपने में छिपकली देखना शुभ होता है जाने क्यों ?

खाना बांटने का सपना देखना Sharing food in dreams

अगर आप किसी को खाना देते है तो आप दुनिया के सबसे किस्मत वाले इन्सानो में सामील हो क्योकि भगवान ने आपको खाना देने वालों में शामील क्या है खाना मांगने वालों में नहीं। खाना खिलाने वाला बहुत बड़ा इंसान माना जाता है। इस दुनिया में बहुत से लोग है जिनके पास बहुत सारा धन है लेकिन वो उस धन में और धन जोड़ने में लगे हुए है । वो किसी और को खाना खिला नहीं सकते है क्योकि भगवान ने ये कलेजा सिर्फ आपको ही दिया है। अगर अप अपने वास्तविक जीवन में धनवान इंसान नहीं हो और आपको सपना आ जाता है। की आप एक धनवान आदमी हो और आप गरीबो को खाना बाँट रहे है, तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है ।

अगर आप पहले से ही धनवान आदमी है और आप बहुत की कंजूस है । उस स्थिति में आपको सपना आ जाता है की आप अपने जीवन में इकठ्ठा किया हुआ धन गरीबों को खाना खिलाने में खर्च कर रहे है। तो इसका मतलब ये कदापि नहीं होगा की आपके धन में कमी होने वाली है।  इस सपने का मतलब है की आगामी दिनों में आपके धन में चार गुना वर्धी होने वाली है। और साथ में आपको आध्यात्मिक ज्ञान की भी प्रापती होने वाली है ।

सपने में दाल रोटी खाना sapne mein dal roti khana

दाल विटामिन का सबसे बड़ा स्रोत है सपने में अगर दाल खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना आपके लिए किसी अनहोनी होने का संकेत देता है। अगर सपने में आप दाल पी रहे होते है। तो इसका मतलब है की आपके काम में जल्द ही कोई बड़ी रुकावट पैदा होने वाली है ।

इसके विपरीत अगर सपने में आपके कपड़ों पर दाल गिर जाती है तो ये सपना शुभ संकेत होता है । यानि आपको जल्द ही कोई नई खुश खबरी मिलने वाली है ।

सपने में भोजन में छाछ खाना Eating buttermilk in a dream meal

आप भोजन के रूप में छाछ को सामील करते है, तो आपके लिए शुभ ही होगा की कुछ ही समय में आपको धन लाभ मिलने वाला है ।

अगर आप घी से चुपड़ी हुई रोटी खाते है तो भी शुभ संकेत माना जाता है क्योकि ये भी धन वर्दी का संकेत होता है बस फर्क इतना है की आपके पासा पहले से जो दौलत है उसमे कई गुना इजाफा होने को दर्शाता है ।

सपने में चमगादड़ देखने का क्या मतलब है ?

खाने में आचार का सेवन करना देखना sapne mein achar khana

सपने में आप देखते है की आप भोजन तो करते है लेकिन आप सब्जी की जगह आचार का सेवन करते हे तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है की आगामी दिनों में आपको स्वास्थय से संबंद्धित समस्या होने वाली है। जिसमे आपका सरदर्द और पेटदर्द हो सकता है।

अगर आप आचार को केवल बिना रोटी की खा रहे है, तो आने वाले समय में आपको पाचन तंत्र से संबंद्धित दिकत आ सकती है । हो सकता है की आपके operation तक की जरूरत पड़ सकती है ।

सपने में इमली का आचार खाना sapne me imli ka acgar khana

सपने में आप ऐसा खाना खाते है जिसमे आपको खाने के साथ इमली का आचार परोसा जाता है । तो ये सपना हमारे लिए शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत सारे लोगो का साथ मिलने को दर्शाता है की कुछ ही दिनों में आपके जीवन में ऐसे व्यक्ति आने वाला है जो आपको बहुत ज्यादा सपोट करने वाले है ।

अगर इसके अलावा आप सपने में देखते है की आप किसी बाग में जाते है और आप इमली के पेड़ पर चड्कर आप इमली खाते है तो ये सपना शुभ और अशुभ संकेत दोनों देते है। ये सपना किसी पुरुष को आता है तो उसके लिए ये अशुभ माना जाता है की आगामी जीवन में उनको आर्थिक नुकसान पहुँचने वाला है इसके विपरीत अगर यही सपना किसी महिला को आता है तो उस महिला के लिए ये सपना शुभ संकेत को दर्शाता है की कुछ ही दिनों में आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है ।

सपने में केक खाना देखना eating cake in dream interpretation

केक पश्चिमी सभ्यता का खाना है पश्चिमी सभ्यता में जन्मदिन के अवसर पर मुख्यरूप से cake काटा जाता है और केक काटने के बाद बर्थड़े पार्टी में आए हुए लोग बहुत सारे गिफ्ट लाते है और जिसका  जन्म दिन होता है उसको गिफ्ट भेंट करते है । लेकिन दोस्तों ये जन्मदिन और जन्मदिन पर cake कांटने का चलन धीरे-धीरे भारतीय संस्कृति में भी सामील हो गया है ।

दोस्तो कोई इंसान कहता है की चालों केके लाएँ तो हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है की सायद किसी का जन्मदिन होना चाहिए।

सपने में आप जन्मदिन का cake देखते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपको प्यारी से वस्तु हाथ लाग्ने वाली है। जिसकी कीमत लाखों में हो सकती है जिनमे सोना-चाँदी, हीरे जवाहरात,मनिका, या कई बेसकीमती चीजें हो सकती है ।

इसके अलावा सपने में आप किसी को केक काटते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत मानते है ये सपना यह बताता है की जल्द ही आपको कोई ऐसी सूचना मिलने वाली है जिस सूचना का आप बरशों से इंतजार कर रहे है ।

अगर सपने में आप अपने हाथों से cake काट रहे होते है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाली है । जिससे आपका पूरा जीवन ही बदल जाएगा ।

सपने में गुड रोटी खाना Eating jaggery bread in the dream

सपने में आप खुद को एक किसान के रूप में देखते है आप देखते है की आप अपने खेत में फसल की कटाई के लिए खेत मैं जाते है और जब दोपहर का समय होता है तब आप खाना खाने बैठते है। तो आप के हाथ में सब्जी रोटी होती और उसके साथ आप के हाथ में मिठाई के रूप में गुड होता है। तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में नया बदलाव आने वाला है ।

अगर कोई असफल आदमी को सपना आता है की वो सपने में गुड का रहा है तो इसका  मतलब है जल्द ही उसकी असफलता सफलता में बदलने वाली है । और आप आने वाले दिनों में कामयाब इंसान के रूप में जाने जाओगे ।

सपने में आप एक ऐसी जगह पर हॉते है जहां पर गुड बंता हो आप देखते है की बड़े-बड़े गुड के कड़ाहे आग पर चड़ाए गई है और आप जल्दी-जल्दी उस कड़ाहे में से गर्मा-गर्म गुड़ निकालकर काते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको स्वास्थय से संबंधीत नुकसान पहुंचने वाला है ।

सपने में पँचमेल का भोजन खाना Eating five type food in a dream.

अच्छा भोजन वही माना जाता है जिसमे सार जरूरी पोसक तत्व मौजूद हो जिनमे रोटी सब्जी दही , juice, और सलाद सामील और इसके अलावा कई प्रकार के जरूरी भोजन हो सकते है ।

आप सपने में देखते है की आपकी थाली में कई प्रकर के भोजन है ,और आपकी थाली में कई प्रकार की सब्जी मिठाई और सलाद है। तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा समय आने वाला है। जिसके दौरान आपके साथ अच्छा ही अच्छा होने वाला है । अगर आप किसी बुरे काम को करोगे तो वो आपका बुरा काम अच्छे काम के अंदर परिवर्तन हो जाएगा । यानि आपके ऊपर आपके ईस्ट देव की कृपा होने वाली है, यानि आपका ईस्ट देव आपके बुरे कर्मों को अचके कर्मों में बदल देगा।  

दोस्तों एक बाद का ध्यान रखना की इस सपने के बाद आप खराब ये सोचकर शुरू ना करने की हमारे खराब कम अच्छे काम में बादल जाएगा, क्योकि गलती से खुआ खराब काम आपका अच्छा हो सकता है । जानबूझकर किए हुए बुर काम का नतीजा तो बुरा ही होने वाला है ।

सपने में आप अपनी माता के साथ पँचमेल का भोजन का रहे होते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपका भाग्य खुलने वाला है ।

सपने में भोजन दान करना कैसा होता है?

आप सपने में देखते है की आप एक अमीर व्यक्ति और गरीब लोगों क भोजन दान कर रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर पित्रदेवों की कृपा बरसने वाली है। आप जिस काम की सफलता के लिए लंबे समय से प्रतिक्षा कर रहे थे। आपको उस काम में अपार सफलता मिलने वाली है। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए। अगर आप किसी प्रकार का दान नहीं करते है तो इस सपने के बाद आपको अपने बलबूते के अनुसार अपनी कमाई का कुछ हिसा दान करना चाहिए।

सपने में भोजन मांगने का क्या अर्थ होता है?

अगर आप इस प्रकार का सपना देखते है , जिसमे आप भोजन मांग रहे है। तो ये सपना धूरी इच्छा रहने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप किसी चीज को पाने के लिए या फलता के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। तो इस सपने के बाद आपकी सारी मेहनत अधूरी रह जाएगी। इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सारी इच्छाए अधूरी रह जाएगी।  अतः आपको इस सपने के बाद अपने आराध्य देव को याद करने की जरूरत है। अगर आप किसी से खाना मान्नते है और वो आपको खाने के लिए पकवान देता है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का फल जरुरा से ज्यादा ही मिलने वाला है। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।

सपने में दूसरों के लिए खाना पकाते हुए देखने का क्या अर्थ है? स्व्पन विज्ञान के अनसूयर सपने में आप दूसरों के लिए खाना पकाते हुए दिखाइ देते है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने का अर्थ है की आप स्वनी के साथ-साथ दूसरे लोगो के बारे में भी भला सोचते है। आप सभी की भलाई को साथ लेकर चलते है। आपको जब भी कोई लाचार व्यक्ति दिखाइ

बुरे सपनों से बचने के लिए ये उपाय करे click here

सपने में माखन खाते हुए देखना Dreaming of eating butter in a dream

दोस्तों आप सपने में माखन यानि कच्चा घी खाते हुए देखते है जिसेमे आप देखते है। की आपके आँगन के बीच एक माखन का भरा हुआ घड़ा पड़ा होता है। आप टहलते हुए माखन का रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है, ये सपना आपकी प्रसनता का प्रतीक माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है आगामी दिनों में आपके साथ बहुत अच्छा होने वाला है । जिसके कारना आपके चहरे पर हर समय प्रसनता बनी रहेगी ।

अगर आप किसी नन्हें बच्चे को माखान खाते हुए देखते हे तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नही माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके ऊपर ईश्वर की कृपा बरसने वाली है ,यानि आगामी दिनों में वो होगा जो आप चाहोग,यानि आपके ऊपर ईश्वर स्पेसल कृपा बनाई हुई रखनेगे।

सपने में आप माखन बना रहे होते  है आप देखते हे की आप के घर में कई सारे दही के भरे हुए मटके पड़े होते है । जिनसे आप लगातर मखन बना रहे होते है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में कोई अंजान आदमी हैर-फैर कर सकता है ।

सपने में गोबी की सब्जी खाना Eating cabbage vegetable in the dream

सपने में अगर आप गोबी को देखते हे तो इसका मतलब है जी जल्द ही आपके जीवन में बहुत सारी खुशिया  सामील होने वाली है। और इस्क प्रकार की खुशी आपके जीवन को खुशहाली से भर देगी ।

अगर आप गोबी के फूल या गोबी के पत्ते सलाद के रूप में खाते है। तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही सफलता के दर्शन हो सकते है। आप एक विधार्थी है और आप सपने में गोबी के पत्ते खा रहे होते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको आपकी सफलता का अच्छा परिणाम मिलेगा । और आप जिस ग्रेड की इच्छा रखते है,उससे भी अच्छि ग्रेड आपको मिलेगी ।

अगर आप गोबी के फूल को काट रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस आपके जीवन में कलह को निमंत्रण देता है अगर आपके और आपकी पत्नी के बीच घनिस्थ प्रेम है और आपमें से किसी को सपना आता है । जिसमे आप आप गोबी को चाकू से काट रहे होते है तो इसका मतलब है जल्द ही आपके और आपके जीवन साथी के बीच झगड़ा हो जाएगा और वो झगड़ा इतना खतरनाक होगा की बात तलाक तक पहुँच जाएगी।

अगर आप भोजन के रूप में गोबी को खा रहे होते है अरु और आप जब गोबी की सब्जी या फूल को खाते है तो आप देखते है की गोबी एकदम खारी है और जिसको खाने पर आपका मुंड खराब हो जाता है । तो दोस्तो  ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की जलद है आपको एक अच्छी नोकरी मिलने वाली है । अगर आप पहले से किसी अच्छी नौकरी पर है तो जल्द ही आपका parmotion हो जाएगा । और आपके पास जिनते भी पैसे आएगे आप उन पैसो को सही जगह इस्तेमाल कर पाएंगे ।

सपने में अगर आप पत्ता गोभी या फूल गोभी को साफ पानी से धो रहे होते है तो ये सपना आपकी खुशी को कई गुना तक बढ़ाने वाला माना जाता है । अगर आप एक अविवाहित इंसान है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपकी शादी किसी बड़े खानदान में होने वाली है ।

सपने में खुद के लिए भोजन पकाते हुए देखना कैसा होता है?

नमदकार दोस्तों हमे पता है की भोजन हर घर में, हर रोज पकता है। भोजन पकना कोई अशुभ संकेत नहीं देता है। लेकिन आप सपन एमें खुद के घर में खुद के लिए भोजन पकाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है। आप लंबे समय से जिस काम में लगे हुए है। उस काम में आपको जबर्दस्त लाभ मिलने वाला है।

सपने में खुद को सेब खाते देखना कैसा होता है?

अगर आप सपने में खुद को सेव का फल खाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना आर्थिक मजबूती का संकेत देता है। अगर आप एक व्यापरी है तो आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। अगर आप एक किसान है तो इस सपने के बाद आपको अच्छी पैदावार मिलेगी।

सपने में खुद को भोजन करते हुए देखना कैसा होता है?

सपने में खुद को आप भोजन करते हुए हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है। अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी के शिकार चल रहे होते है। तो आपको इस सपने के बाद तुरंत राहत मिल जायाएगी। इसके साथ ही आपके अंदर जो नकारतमकता है। वो नकारात्मकता भी कुछ दिनों में खतम हो जाएगी।

सपने में चावल खाते हुए देखना कैसा होता है?

दोस्तों चावल को भगवान का खाना माना गया है। क्योकि चावल को भात भी कहा जाता है। जब हमारे घर में कोई मेहमान आता है। तो उसे चावल खिलाकर मीठा मुंह किया जाता है। चावल खिलाकर भी मेहमानों के साथ संबंध बनाए जाते है। जब मेहमानों को विद्या किया जाता है तो उसे रोली का टीका लगाया जाता है उसके साथ ही माथे पर चावल चिपकाए जाते है। अगर आप सपने में खुद को चावल खाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना माना गया है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने दिनों में आपको कोई नहीं खुश खबरी मिलने वाली है अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में दलिया खाना Eat porridge in dreams

दोस्तों सपने में आप दलिये के रूप में खिचड़ी खाते है तो ये सपना आपके लिए मूषिबत और उत्साह दोनों का प्रतीक माना जाता है । अगर आप देखते हिए की आपके पास चावल वाली खिचड़ी है तो इसका मलतब है की जल्द ही आपके जीवन में उत्साह आने वाला है। आप देखते है की खिचड़ी मोटे अनाज की है और बहुत ज्यादा चिप-चिपि है । तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में मूषिबत आने वाली है। तो ये सपना आपको मुसीबत के लिए आगाह करता है ।

अगर आप सपने में गेहूं से बना हुआ दलिया खाते है तो आपके स्वास्थय के बारे में चिंता को दर्शाता है की जल्द ही आपका स्वास्थ्य खराब होने वाला है ।

आप अगर दलिया बना रहे है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्दी ही आपको कई सारी योजनाओं का फायदा एक साथ होने वाला है, जिसके चलते आप अपनी आगे की ज़िंदगी बड़े गप-सप के साथ बिताने वाले है ।

आप जौ से बना हुआ दलिया भौजन के रूप में लेते है तो ये सपना आपकी लिए धन में वर्धी करने का संकेत देता है। और ये सपना इस बात को भी दर्शाता है  की जल्द ही आप धनवान होने के साथ-साथ आप एक स्मृध इंसान भी बन जाओगे।

दोस्तों अगर आप चारों और से मुसीबत में फंसे है और आपके पास मुसीबत से निकालने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है और उस समय आपको एक सपना आता है और आप देखते है की आप सूजी से बना हुआ दलिया खा रहे होते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके अच्छे दिन आने वाले है, आपके जीवन में चल रही सारी परेसानी जल्द ही खतम होने वाली है। अगर आपके ऊपर किसी दुश्मन का साया मंडरा रहा है और आपके जीवन बहुत से दुश्मन ही जो की आपको बर्बाद करने की प्लानिंग बना रहे होते है और उस समय में ये सपना ये दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा मित्र आने वाला है जो की आपके सारे कष्टों को दूर कर देगा।

अगर आप गर्म दलिया खाते है तो ये आपके जीवन में सौदाहपूर्वक संबंध को दर्शा है। अगर आप के जीवन में आपके रिस्तों में किसी प्रकार की कड़वाहट पैदा हो गई है और जिसके कारण आपके परिवार्जन और आपके मित्र आपसे नाराज है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, की आपके दोस्त और आपके परिवर्जन आपसे पहले जैसा प्यार करने लग जाएँगे और उनके मन के सारे गीला-सिकवे खतम हो जाएगे । कहने का मतलब ये सपना आपके सम्बन्धों में सुधार को दर्शाता है ।

अगर सपने में आपको शिवलिंग दिख जाये तो समझ लेना ॥

सपने में दूध पीना देखना dreaming of drinking milk

आप सपने में अगर गाय का दूध पीते है तो आपके लिए ये शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत करता है की कुछ ही दिनों में आपके जीवन में धन का योग बनने वाला है और इसके चलते आप एक धनवान व्यक्ति बन जाएगे। और आपके चारों और शुख-सुविधा भी बढ़ जाएगी ,अगर आप का भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है तो इस सपने के बाद आपका तकदीर भी आपका साथ देना शुरू कर देगा । अगर आपके काम लगातार बिगड़ते जा रहे है और इसी समय आप देखते है की आप भोजन के रूप में गाय का दूध पी रहे होते है तो आपके काम उसी समय से बिगड़ने बंद हो जाएँगे।

अगर आप छोटी-छोटी बातों को लेकर जल्द ही विचलित हो जाते है तो गाय का दूध के सपने आने के बाद आपको एक नई हिम्मत मिलेगी जिससे आप बड़ी से बड़ी मुसीबत का सांमना आसानी से कर पाएगे।

आप अपने जीवन में सुखी है या जीवन खुशी से बीता रहे होते है और इसके दौरान आपको सपना आता है की आपने अपने घर में कई जानवर पाल रखे है जिनमे बिल्ली,कुतिया,शेरनी,चीता,आदि। और जब आप शाम के खाने पर बैठते है और भोजन करते समय आप इन जानवरों में किसी किसी जानवर का दूध पीते है तो ये सपना आपके लिए बीमारी को न्यौता देने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है की जल्द ही आपको कोई लाइलाज बीमारी अपनी चपेट में लेने वाली है । और इसके साथ ये सपना धन की हानी को भी दर्शाता है ।

आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है जिसके कारण आपके शरीर में कमजोरी आ जाती है और इस इस कमजोरी के चलते आप देखते है की आप सपने में ऊंटनी के दूध का सेवन कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत करता है की आपके शरीर की सारी कमजोरिया जल्द ही ठीक होने वाली है और आगामी दिनों में आप एक तरोताजा और ताकतवर इन्सानों की गिनती में आने लग जाओगे ।

और सपने में कोई स्त्री दूध का सेवन भोजन के रूप में करती हुई दिखाई देती है तो तो इसका मतलब है की आगाड़ी दिनों में आपके घर में शांती का महोल होने वाला है यानि आपके घर से कलह मिटने वाली है ।

भोजन के रूप में नारियल खाना Eating coconut in dream interpretation

मित्रों सपन में अगर आप नारियल देखते है तो इसका मतलब है। की आपको जल्द ही धन का लाभ होने वाला है । इसके अलावा अगर आप सपने में हरा नारियल देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको अच्छे से भोजन की दावत मिलने वाली है । और इस प्रकार ये सपना किसी सानदार फंकशन को दर्शाता है की जल्द ही आपके घर में कोई function होने वाला है ।

आप सपने में नारियल से बनी हुई मिठाइ खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए धार्मिक अवसर से जुड़ा माना जाता है ये सपना ये दर्शाता है की आपके घर में जल्द ही कोई दारमिक कार्यकर्म का आयोजन होने वाला है ।

सपने में भोजन के रूप में प्रसाद खाते देखना sapne mein prasad khana

सपने में आप देखते है की आप सारे परिवारजन इकठ्ठे होकर अपने कुल देवता के मंदिर में जा रहे होते है । आप देखते है की आप मंदिर में जाकर खाने के रूप में प्रसाद ग्रहण करते है। प्रसाद के रूप  में लाडू,हलवा पुड़ी,और चूरमा खाते है तो इसका मतलब ये नहीं होता की आप धार्मिक कार्यों से जुड़ेंगे। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके ऊपर अपने ईस्ट देव की कृपा बरसने वाली है और आपकी जीवन में जीतने भी दुख-दर्द है वो सब एक साथ मिटने वाले है ।

अगर आप प्रसाद खाने की वजह आप खुद को एक पुजारी के रूप में देखते है आप देखते है की मदिर में बहुत भीड़ है और आप सभी भगतों को खाना प्रसाद बाँट रहे होते है और  साथ-साथ में जातरूओं को आप अपने हाथ से भोजन भी करवा रहे होते है तो  ये सपना आपके लिए प्रसिद्धि  का कारण बनने वाला है ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी इस संसार में स्मृधी और प्रसिद्धि बढ्ने वाली है ।

सपने में दावत पर जाना कैसा होता है। या spane mein dawat khana

दोस्तों मेहमान नवाजी को दावत कहा जाता है। जब किसी के घर में कोई खुशी का कारण होता है। उस मौके पर अपनी खुशी को लोगो में बांटने के लिए दावत रखी जाती है। जिसमे मेहमानों को तरह-तरह के पकवान खिलाये जाते है। दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी पार्टी में सामील हो रहे है। खाने के साथ-साथ आप नाच गाना भी कर हरे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है।

सपने में खुद को खाना परोसते हुए देखना कैसा होता है?

नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अपने हाथ से किसी भंडारे में या अपने घर में खाना परॉस रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई ऐसा मेहमान आने वाला है। जिसका इंतजार आपका पूरा परिवार कर रहा था। हो सकता है की आपके घर में कोई ननहा बच्चा जन्म लेले।

सपने में बहुत सारा भोजन दिखाई देना sanpne mein dher sara bhojan dikhai dena

दोस्तों एक इंसान की लिमिट होती है की वो कितना खाना खाता है। आप सपने में देखते है की आप खाना खाने के लिए बैठे है। आपको एक साथ बहुत सारा भोजन परोसा जाता है। या आपको सपने में भोजन का ढेर दिखाइ देता है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। स्व्पन शास्त्र के अनसूयर आने वाले दिनों में आपको ऐसे महात्मा से वरदान मिलने वाला है। जिसके बाद आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी।

सपने में अपनी दुकान पर खाना खाने का क्या मतलब है?

दोस्तों दुकान हमारी कर्म भूमी मानी जाती है। क्योकि इससे हमे रोजगार मिलता है। जिससे कई लोगों का घर चलता है, जिससे कई लोगो के घर पर खाना बंनता है। अगर आप सपने में खुद की दुकान पर बैठकर खाना खाते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको रोजगार में खूब तरकी देखने को मिल सकती है। हो सकता है की आपको कोई ऐसी खुश खबरी देखने को मिल जाये। जिससे आपका पूरा परिवार नाच उठे। अतः आपको इस सपने को साधारण अर्थ में नहीं लेना चाहिए।

सपने में सड़क पर पड़ा खाना खाना कैसा होता है?

 भगवान ना करें की आपकी जिदंगी में कभी ऐसा दिन आए। जिस दिन आपको सड़क पर पड़ा खाना उठाकर खाना पड़े। लेकिन दोस्तों सपनों का क्या। सपने तो सपने ही होते है। वो आपको किसी प्रकार से दिखाई दे सकते है। आप सपने में देखते है की आप बहुत ज्यादा भूखे है। आपके पास पैसे नहीं है और आप सड़क से उठाकर खाना खाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आप अपना धन फालतू कामों में बर्बाद करने वाले है। हो सकता है की आपको बहुत सारी ऐसी समस्या का सामना भी करना पाड़ सकता है। जो आपसे जुडी हुई ना हो।

सपने में सरसों से बनी सब्जी खाना Eating mustard vegetable in dreams

दोस्तों बात करने पंजाब की तो वहाँ की famous चीज है मक्का से बनी हुई रोटी और सरसों के पत्तों से बनी हुई सब्जी । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने खास करके किसनो को ही आते है क्योकि वो मिट्टी से जुड़े होते है । सपने में आपको केवल सरसों दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आपको व्यापार में लाभ मिलने वाला है और इसके अलावा सपने में देखते है की आप सरसों से बना हुआ साग खाते है तो ये सपना आपके स्वास्थय से जुड़ा होता है ये सपना किसी मरीज को आ जाता है तो इसका मतलब है की उस मरीज की बीमारी जल्दी ही ठीक होने वाली है ।

सपने में चटनी खाना Eat sauce in dreams

स्व्पन विज्ञान के अनुसार अगर सपने में आप खुद को लाल (Red) चटनी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कई प्रकार के कष्ट बढ्ने वाले है। अगर पहले से आप किसी बहुत बड़ी मूषिबत में फंसे है और सपने में खुद को हरी चटनी खाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की जल्द है आपके कष्टों में कई गुना इजाफा होने वाला है। आप सपने में कई प्रकार की चटनी खाते हुए देखते हे तो इसका मतलब है की आपके जीवन में कई सारे कष्ट एक् साथ आने वाले है ।

सपने में होटल में खाना खाते हुए देखना Dream dinner

दोस्तों हम फिल्मों और नाटको में देखते है। की जो अमीर लोग होते है वो होटलो में खाना खाते है और और होटल का कमरा booking करवाकर hotels में ही शादी और समारोह करते है। दोस्तों आप सपने में देखते है की आप बड़े से होटल में खाना खा रहे होते है तो इसका मतलब ये नहीं होता है की आप बड़े आदमी बनने वाले है। इस सपने का अर्थ दिखाये गए दृश्य के बिलकुल ही उल्टा होता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में कुछ ही समय में बहुत बड़ी समस्याएँ आने वाली है। जो की आपके रोजगार से संबंधीत होगी। कहने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी नौकरी छूटने वाली है जिसके कारण आप बेरोजगार हो जाओगे।

इसके विपरीत अगर आप सपने में अपने परिवारजनों के साथ होटल में जाकर खाना खाते है तो इसका मतलब है की कुछ ही दिनों में धन की कमी हो जाएगी और आप निर्धन हो जाओगे ।

सपने में शेर देखना क्या होता है ?

सपने में पकवान बनाना और खाना देखना Cooking and watching food in dreams

सपने में आप देखते है की आप अपने हाथों से अपने घर में पकवान बना रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है। की आने वाले दिनों में आपके दुखों में वर्धी होने वाली है और जो आदमी पहले से ही दुखी हो और उस समय ये सपना आ जाता है तो इसका मलतब है कि आगे की उसकी ज़िंदगी बहुत ज्यादा खराब होने वाली है ।

इसके विपरीत अगर सपने में आप पकवान खाते हुए देखे है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको कोई good news मिलने वाली है। अगर सपने में आप पकवान के ऊपर सूखे मेवे बिखरे हुए देखते है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में ढेर सारी खुशिया बरसने वाली है।

सपने में सड़ा हुआ खाना खाना कैसा होता है?

आप सपने में देखते है की आप बहुत ज्यादा गरीब है। आप जमीन पर पड़ा हुआ खराब खाना या खराब हुए फल को खाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप एक ऐसी गलती कर रहे है। जिसकी तरफ आपका ध्यान बिलकुल नहीं है। आपको अपनी गलती का जीमेदार खुद ही माना जाएगा।

सपने में सब्जी पूड़ी खाना कैसा होता है?

दोस्तों आज का तो पता नहीं, जब भी हमारे घर में कोई बड़ा प्रोग्राम होता था। तो उस समय सब्जी के साथ पूड़ी बनती थी। आप सपने में देखते है ,की आपके घर में सब्जी पूड़ी बन रही है। या सपने में आप खुद को सब्जी पूड़ी खाते हुए देखते है। तो  ये सपना हमारे लिए मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी वो मनोकामना पूर्ण होने वाली है। जिस मनोकामना के लिए आप कई दिनों से मंदिर जा रहे है।  या आपको कोई ऐसे खुश खबरी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण आपके परिवार में खुशियाँ ही खुशियाँ होगी।

सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते हुए देखना कैसा होता है?

आप सपने में देखते है की आपके घर में टेंट बंधा हुआ है। टेंट के नीचे बहुत सारे लोग एक साथ खाना खा रहे है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके परिवार में कोई बड़ा आयोजन होने वाला है। अगर आप सपने में खुद को उस टेंट में खाना खात हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार के साथ अच्छे संबंध बनने वाले है। आपको अपने रिसतेदारों का भरपूर साथ मिलने वाला है। हो सकता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ ढेर सारी खुशियाँ मिल जाये।

सपने में बहुत सारे लोगो को श्राद्ध पक्ष में भोजन करते देखना

आप सपने में देखते की आपके घर में श्राद्ध का प्रोग्राम चल रहा होता है। आपके घर में बैठकर बहुत सारे ब्राह्मण भोजन कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी घटना घटित होने वाली है। जिसके चलते आपकी चिंता पहले की तुलना में और अधिक बढ़ जाएगी। इसके साथ ही आपको आत्मसम्मान की हानी का सामना भी करना पड़ सकता है। अतः आपको ईसी नुकसान से बचने के लिए खुद में बड़े बदलाव करने होंगे।

सपने में मरे हुए व्यक्ति को खाना खाते देखना कैसा होता है?

दोस्तों आप हर किसी का सपना होता है की वह अपने मृत परिवार जन की आखरी इच्छा को पूर्ण करें। उनकी सेवा हेतु श्राद्ध पक्ष में कौवों को खाना खिलाया जाता है। लेकिन दोस्तों आप सपने में खुद उस मृतजन को भोजन करते हुए देखते है। तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की अपने वर्तमान समय में अपने मृत परिवर्जन का दिल दुखया है। हो सकता है की अपने उनकी सबसे प्यारी चीज का अपमान किया हो। या हो सकता है की गलती से आपके हाथों से मृत परिवर्जन का अपमान हो गया हो। इस सपने के बाद आपको एक बार अपनी दिशा को जरूर चेक कर लेना चाहिए की आप जिस दिशा में जा रहे है वो दिशा सही है या गलत।

सपने में खाली और भरी हुई थाली देखना Seeing the empty and filled plate in the dream

दोस्तों आप को और हमको पता है की जिसकी थाली भोजन से भरी होती है वही अमीर इंसान कहलाता है। जिसकी थाली खाली होती है वो याचक या गरीब कहलाता है। दोस्तों ये सपना दिखाए गए दृश्य के बिलकुल ही उल्टा है।

आगर सपने में आप भोजन से भरी हुई थाली देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी मुसीबत में फसने वाले है, इसके विपरीत अगर सपने में आप खाली थाली देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है  की आने वाले समय में आपको कोई बहुत बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है ।

दोस्तों आज हमने सपने में खाना खाना के बारे में बात की हमने देखा की सपने में खाना खाना केवल शुभ संकेत मात्र नहीं देता है ये कई सारे संकेतों को दर्शाता है। बहुत सी साइट केवल इतना ही बताती है की सपने में खाना खाना देखना शुभ सनके होता है लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है, कई सपनो का अर्थ सुभ होता है तो कई सपनों का अर्थ अशुभ भी होता है । मित्रों आपको हमरी ये पोस्ट सपने में खाना खाना कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं, अगर आप को हमारी पोस्ट सपने में खाना खाना अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेर करें ताकि वो भी अपने सपने का सही-सही अर्थ जान सकें। आपको किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर अपने सपने के बारे में हमको पूछ सकते है ,हम आपके गुरुजी से consult करके आपके सपने का सही-सही अर्थ आपको बताने का प्रयतन करनेगे ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (111)

  • Sir sapne maine apni padosi ke ghar maut dekhi Jo sabse adhik umra ke ki Dadi thi.
    Maut ke baad Rona dekha. Ye Sapna raat ke 1 bake ki hai.

    • सपने में मृत पड़ोस की दादी को देखना शुभ संकेत देता है ,ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको यश की प्रापती होने वाली है ।

    • क्योकि आपके तुर्यावस्था का समय 2 बजे के आस-पास है उस समय ना तो पूर्ण रूप में सोये हुए होते है और ना ही आप पूर्ण रूप से जागृत अवस्था में होते है ।

  • Sir mujhe sapne me puran poli aur amti bhat khate hue sapna aaya tha, aur mere sath meri didi bhi kha rahi thi dheere dheere. Aur meri chachi hume paros rahi thi. Iska sapne ka Matlab kya hoga.

    • रिया जी हमे पहले ये बताएं की ये puran poli aur amti bhat क्या है । आप इन शब्दों को फिर से विस्तार से लिखें ताकि हम आपके सपने का अर्थ बता सकें ।